फूलों सा चेहरा तेरा मेकअप की दूकान है। नए साल में तो धो लेना वरना पुरानी ही पहचान है।
sir 2020 की मेरिट लिस्ट में शामिल अपना फेस है writing अपनी मसाला दिमाग गैस है। 2021 के Exam में बनेगे नये नये पकवान marks आये अच्छे देना ईनाम, वरना करना taste है।
हे आते हुए नए साल खोल देना फूटी किस्मत तु प्यारे हमारी वरना कसम से हमें आती है हर नए को पुराना बनाने की कलाकारी
नए साल में धन की कमी ना आये। आप खूब सारा कमाएं। पॉकेट में भरे तो पॉकेट फट जाये। लूट के भिखारी हमको दे जाए।।
नए साल में खुशियों के फूल ना बरसे बरसे खुशियों के फूलों का गमला। भूल जायें पिछले साल की करीना, कैटरीना मिले इस साल रमा विमला कमला।।
पुराना प्यार हवा हो गया दिल में नए की खोज जारी। 1 जनवरी को टिका लगवाके दूर करे यह बिमारी।।
दिखी 1 जनवरी को बड़ी ही हॉट और नए साल की ब्यूटी क़्वीन पता चला बाद में हमको यह था पुराने मेकअप का नया सीन
नए साल की वह थी बड़ी प्यारी बना लिया अपना थी ऐसी अदाकारी हम ने भी कर ली लूट जाने की तैयारी पता चला फिर मैं अब तक 5 वां भिखारी
तुम हो प्राणों से प्यारी, प्राण हमारी जिंदगी में बनके आयी मेहमान हमारी और धीरे धीरे जिंदगी हो गई गुलाम तुम्हारी नए साल में भी मिलेगी सेवा शुभकामना हमारी