नया सवेरा नयी किरण के साथ, नया दिन एक प्यारी सी मुस्कान के साथ, आपको नया साल मुबारक हो ढेर सारी दुआओं के साथ.... नव वर्ष की मंगल कामना...!!!
नव वर्ष की पवन बेला में, है यही शुभ सन्देश, हर दिन आये आपके जीवन में, लेकर खुशियाँ विशेष! नव वर्ष 2022 की हार्दिक शुभकामना..
आप को ज़िन्दगी का नया साल मुबारक़ हो। नयी आशाएं और नयी चुनौतियां। इश्वर आप को ख़ुशी, कामयाबी अता करे और हमेशा अपनी हिफाज़त में रखे।
आखों में No Tear दिल में No Fear Forget Everything and Enjoy Dear मेरे दोस्त आपको दिल से हैप्पी न्यू ईयर
इस रिश्ते को यूं ही बनाए रखना, दिल में यादों के चिरागों को जलाए रखना, बहुत प्यारा सफर रहा 2021 का, बस ऐसा ही साथ 2022 में भी बनाए रखना!! Happy New Year
जो गुजरे साल हुआ इस साल ना हो, उन का इकरार हो इनकार ना हो, मेरी बाहों मे उनकी बाहें हो, खुदा कुछ ऐसा ही नया साल हो।.. HAPPY NEW YEAR 2022!!
फ़िर न सिमटेगी मोहब्बत जो बिकर जायगी, जिन्दगी जुल्फें नहीं जो फिर से संवर जायगी, नए साल में थाम लो हाथ उसका जो प्यार करे तुमसे, ये जिन्दगी ठहरेगी नहीं जो गुजर जायेगी..
नए साल में धन की कमी ना आये। आप खूब सारा कमाएं। पॉकेट में भरे तो पॉकेट फट जाये। लूट के भिखारी हमको दे जाए।।
सबके लिए हो मंगलमय, नए वर्ष का एक-एक पल, भविष्य स्वर्णिम और सुखद हो, सबके लिए हो उज्जवल कल.. नव वर्ष 2022 की हार्दिक शुभकामनाएं..