1 मीटर में कितने सेंटीमीटर होते हैं? | 1 Metre mein kitne Centimetre hote hain?

क्या आप जानना चाहते हैं कि 1 मीटर में कितने सेंटीमीटर होते हैं? या 1 metre barabar kitna centimetre होते हैं? तो हमारा यह article अंत तक जरूर पढ़ें।

अगर आप measurements कर रहे हैं और इस बात से परेशान है कि measurement की एक unit को दूसरी unit में convert कैसे किया जाए, तो यह article आपके लिए सही होगा। इसको पढ़ने के बाद आपकी सारी measurements की  problems दूर हो जाएगी। 

इसमें सबसे बड़ा सवाल यह होता है कि 1 मीटर में कितने सेंटीमीटर होते हैं? या 1 metre mein kitne centimetre hote hain bataen? हम आपके सवाल का जवाब इस article की मदद से देंगे और साथ में आपको इससे जुड़े हुए topics के बारे में पूरी जानकारी भी देंगे, जिससे कि आप यह समझ पाएं कि meter को centimeters में convert कैसे करना है।

तो चलिए शुरू करते हैं।

एक Meter में कितने Centimeters होते हैं?

1 Metre mein kitne Centimetre hote hain

इससे पहले कि हम आगे बढ़ते हुए आपको यह बताएं कि 1 मीटर में कितने सेंटीमीटर होते हैं, हम आपको यह बताना चाहेंगे कि एक METRE length की measurement के लिए एक basic unit है units के modern system और measurements में।

एक मीटर असल में जो distance travel करती है light vacuum में वह भी एक second में उसका measurement होता है। 1 सेंटीमीटर इसी length या distance का सौंवा भाग होता है। 

इसका मतलब यह हुआ कि 1 meter में 100 centimeters होते हैं, तो यह रहा आपके सवाल का जवाब, अब आगे बढ़ते हुए आपको इसके बारे में पूरी जानकारी भी देंते हैं।

तो अगर आपसे कोई सवाल पूछता है कि 1 metre mein kitne centimetre hote hain uttar bataiye?

तो आप उसे बता सकते हैं कि 1 meter में 100 centimeters होते हैं।

Meter क्या होता है?

Meter क्या होता है

Meter length की SI unit होती है। इसे “m” की मदद से abbreviate किया जाता है। United States में जिस metric unit का इस्तेमाल किया जाता है उसे “United States Customary Units (USCS)” कहते हैं। उदाहरण: Car के tyre का Diameter, किसी object की length आदि।

Length को और भी दूसरी units में express किया जा सकता है जैसे कि, centimeters, inches, feet, और yards। जिनको बाद में meter में convert किया जा सकता है। 

हालांकि meters और inches length की ही units हैं, लेकिन इनकी values differ करती हैं। इस article में हम आपको meter, centimeter, millimeter, inches, feet और yards के relation के बारे में पूरी जानकारी देंगे और आपको यह भी बताएंगे की 1 मीटर कितना लंबा होता है।

तो जैसा कि हमने आपको बताया कि एक Metre में 100 centimeters होते हैं।

1 m = 100 cm या 100 cm = 1 m

एक centimetre एक metre का सौंवा भाग होता है। इसलिए, अगर आप मीटर में कोई भी measurement निकालेंगे तो वह centimeter की measurement में 100 गुना ज्यादा होगी length, height या width में मीटर की measurement के मुकाबले।

ये भी पढ़े…

Meter को Centimeters में बदलने का क्या Formula है?

Meter को Centimeters में बदलने का क्या Formula है

यहां पर जो measurement है वह थोड़ा ज्यादा आसान है। अगर आप यह जानना चाहते हैं कि किसी भी स मीटर की value में कितने centimeters होते हैं, तो आप इस formula का इस्तेमाल कर सकते हैं:

[cm] = [m] × 100

मान लीजिए कि हमारी value 5 meters है। तो, इस value में कितने centimeters होंगे? 

आपको केवल उस formula का इस्तेमाल करना है जो मैंने आपको ऊपर बताया है। 

मतलब की 5 × 100 = 500 centimeters.

इस बारे में बहुत से सवाल Google पर पूछे जाते हैं तो सभी सवालों का यही जवाब होगा कि, अगर आपको मीटर को centimeters में convert करना है तो आप उस value को 100 से multiply कर दें। 

आप शायद मीटर की दूसरी units के बारे में भी समझना चाहे, जिससे कि आप उनमें आसानी से किसी भी value को convert कर पाएं। लेकिन उससे पहले हम आपको यह बताना चाहते हैं कि Centimeter क्या होता है ताकि अगर आपसे यह सवाल कोई पूछे तो आपके पास उसका जवाब हो।

Centimeter क्या होता है?

Centimeter क्या होता है

Centimeter शब्द 18th century के French शब्द – centimetre से originate हुआ था। इस शब्द का origin Latin root centum से हुआ है जिसका मतलब Hundred होता है। 

इस शब्द के दूसरा भाग का origin Greek के शब्द metron से हुआ है। जिसका मतलब measure होता है। 

18th century में metre को length measurement के लिए एक standard बना था। French origin में ही units के metric system को भी बनाया गया था और फिर इसे पूरी दुनिया में फेला दिया गया था। असलियत में metric system का इस्तेमाल 19th century में किया गया और फिर 19th century के दूसरे भाग में यह अपने आप में एक unique measuring unit बन गया था।

Meter के conversions

Meter के conversions

किसी भी दी गई length को मीटर से किसी दूसरी unit में convert करने के लिए आपको मीटर और उस दूसरी unit के बीच का relation मालूम होना बहुत ज्यादा जरूरी होता है। 

इसलिए, जब भी आप  required length conversions कर रहे हों तब उन relations का इस्तेमाल किया जा सकता है और उन lengths को मीटर से required units में आसानी से convert किया जा सकता है।

Meter को Centimeter में

मीटर की तरह ही सेंटीमीटर भी distance की एक unit है। इसे “cm” से abbreviate किया जाता है। मीटर को सेंटीमीटर के terms में इस तरह से express किया जा सकता है, 1 मीटर = 100 सेंटीमीटर।

Meter को Millimeter में

Millimeter को “mm” से abbreviate किया जाता है। 1 centimetre = 10 Millimeters होते हैं, Meter को Millimeter के terms में भी express किया जाता है, 1 m में 1000 mm होते हैं।

Meter का इस्तेमाल length की दूसरी units जैसे कि inches, feet, और yards को measure करने के लिए भी किया जा सकता है।

Meter को Inches में

Inches एक USCS unit है जिसका इस्तेमाल ज्यादातर length को indicate करने के लिए किया जाता है। इसे “in” से abbreviate किया जाता है। Meters और inches के बीच का relation कुछ इस तरह से होता है,1 metre barabar कितने inches होता है? 

एक meter में 39.37 inches होते हैं।

क्या आप जानना चाहते हैं कि 1 decimeter me kitne centimetre hote hain?

हम आपको बताना चाहते हैं कि एक decimeter में 10 centimeters होते हैं।

Meter को Feet में

इस section में हम आपके सवाल 1 metre barabar kitna feet होता है, का जवाब देंगे।

Feet भी एक USCS unit है जिसका इस्तेमाल भी ज्यादातर length को indicate करने के लिए किया जाता है। इसे “ft” से abbreviate किया जाता है। 

Meters और feet के बीच में relation कुछ इस तरह का है, 1 m = 3.28 ft. अगर आप सोच रहे थे कि 1 metre mein kitna feet होता है तो आपको आपका जवाब मिल गया होगा।

क्या आपको पता है कि 1 feet mein kitne centimetre hote hain?

हम आपको इस सवाल का जवाब देंगे लेकिन इससे पहले यह बताना चाहते है कि feet और foot दोनों एक ही होते हैं। Foot feet का एक छोटा रूप होता है जब हम कोई value लेते हैं तो feet का इस्तेमाल करते हैं। एक feet में 30.48 centimeters होते हैं।

Meter को Yards में

Yard एक USCS unit है जिसे “yd” से represent किया जाता है। Meters और yards का relation कुछ इस तरह से होता है, 1 m = 1.094 yd.

दूसरी USCS units का Conversion Meter में

1 cm = 0.01 m

1 mm = 0.001 m

1 km = 1000 m

1 in = 0.0254 m

1 ft = 0.3048 m

1 yd = 0.9144 m

1 mi = 1609.34 m

Square Centimeters को Square Meters में convert कैसे करते हैं?

अब जबकि हमें यह समझ में आ गया है कि centimeters को मीटर में कैसे convert करना है या मीटर को centimeter में कैसे convert करना है, तो हम यह बात समझ सकते हैं कि square meters को square centimeters में कैसे convert करना है या vice versa? Centimeter को मीटर में convert करना या इसका विपरीत करना आसान होना चाहिए, लेकिन यही काम square centimeters के साथ करना बहुत ही ज्यादा कठिन हो जाता है।

हालाकि, असलियत में यह काम इतना ज्यादा कठिन नहीं है, लेकिन यह थोड़ा परेशान कर देने वाला जरूर है। हालांकि, अगर आप conversion की जड़ तक पहुंच जाए तो यह बहुत ही ज्यादा आसान हो जाता है।

जैसा कि हमें मालूम है कि 1 मीटर में 100 सेंटीमीटर होते हैं।

अब, square meter का मतलब 1 m × 1 m हो जाता है, तो इसका मतलब यह होता है कि 2 square meters का मतलब 100 cm ×  100 cm = 10,000 square centimeters या 104 Square centimeters निकल जाता है।

चलिए इसे आपको एक उदाहरण की मदद से समझते हैं।

Example – 70,000 Square centimeters में कितने Square meters होते हैं?

1 Square meter में 10,000 square centimeters होते हैं।

ऐसे ही 1 square centimeters में 1/10,000 square meters होते हैं।

इसलिए, 70,000 square centimeters = 70,000/10,000 = 7 Square meters हमारा जवाब आ जाता है।

निष्कर्ष – 1 मीटर में कितने सेंटीमीटर होते हैं

इस article में हमने आपके सवाल 1 metre mein kitne centimetre hote hain answer दिया है और आपको वह सारी बातें बता दी हैं, जिनकी आपको meters और centimeters की length की measurement करते समय जरूरत पड़ेगी।

इसके साथ ही में जो discussion हमने ऊपर किया उसकी मदद से आपको वह जवाब या उपाय भी मिल गए होंगे, जो आप ढूंढ रहे थे जैसे कि मीटर को सेंटीमीटर में कैसे convert कर सकते हैं। 

अगर आपको अभी भी कोई सवाल है तो आप YouTube पर 1 metre me kitne centimetre hote hain video देख सकते हैं।

हमने आपको यह समझाया कि centimeter को meter में या मीटर को सेंटीमीटर में कैसे बदलना है, हमने आपको वह तरीके भी बताए जिससे आप square meters को square centimeters में आसानी से बदल सकते हैं। 

जिसकी मदद से आपको इतनी जानकारी मिल गई होगी, जितनी जानकारी की जरूरत आपको मीटर को सेंटीमीटर या सेंटीमीटर को मीटर में convert करते समय जरूरत पड़ेगी।
दोस्तों इस article 1 Metre mein kitne Centimetre hote hain or 1 मीटर में कितने सेंटीमीटर होते हैं में हमने आपको बताया कि एक meter में कितने centimeters होते हैं, इससे जुड़े हुए सारे सवालों के भी जवाब दिए और इसके बारे में पूरी जानकारी भी दी आप लोगों को। आशा करते हैं कि आपको हमारा यह article अच्छा लगा होगा। हमारा यह आर्टिकल पढ़ने के लिए धन्यवाद!

About BloggingCity Editorial Team 243 Articles
BloggingCity.in आप लोगों के साथ Paise Kaise Kamaye, Blogging, SEO, Bussiness Ideas, Share Market, Apps, Gaming और सामान्य ज्ञान से सम्बंधित जानकारी साझा करने के लिए बनाई गयी है! यहाँ पर हम सिर्फ उन्हीं तरीकों के बारे में लिखते है जिन्हे हम खुद आजमाए हुए है की काम करते है या देख रहे है की दूसरे लोग उस काम से पैसे कमा रहे हैं! BloggingCity.in पर आने के लिए आपका दिल से धन्यवाद!

1 Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*