आपका पसंदीदा गाना कौन सा है? | Aapaka Pasandeeda Gaana Kaun sa hai?

आपका पसंदीदा गाना कौन सा है गूगल पर ऐसे बहुत से सवाल हैं। इस article में हम आपके इस सवाल का जवाब देंगे।

दोस्तों क्या आपके साथ भी कभी ऐसा होता है कि आप किसी से मिलते हों और एक दूसरे की favourite चीजों के बारे में जानना चाहते हो, उस समय गानों का इसमें बहुत बड़ा योगदान होता है, क्योंकि गाने सुनने का शौक लगभग हर इंसान को होता है। सब लोग ज्यादातर यही पूछते हैं कि आपका मन पसंदीदा गाना कौन सा है?

यह सवाल बहुत ही ज्यादा पूछा जाता है। इस सवाल को सुनकर बहुत से लोग confuse हो जाते हैं कि उन्हें क्या जवाब देना चाहिए या कौन से गाने का नाम बताना चाहिए, वैसे तो लोग कई तरह के गाने सुनते हैं लेकिन जब हमसे सवाल पूछा जाता है उस समय हमारे दिमाग में बहुत सारे options आते हैं और ज्यादातर लोग इसका जवाब गलत ही दे देते हैं। 

उन्हें यह समझ में नहीं आता कि उन्हें हिंदी गानों का नाम लेना चाहिए या English, कोई नया गाने का या पुराने, और तो और बहुत से लोग तो गाने का नाम तक भूल जाते हैं जो वह सामने वाले इंसान को बताना चाहते हैं, जबकि बहुत से लोग तो यह सोचते हैं कि जो गाना trending में चल रहा है उसे अपना पसंदीदा गाना बता देना चाहिए।

अगर आप भी बहुत से लोगों की तरह अपना पसंदीदा गाना बताते समय confuse हो जाते हैं और इस सोच में पड़ जाते हैं कि किस गाने को अपना पसंदीदा गाना बताएं? तो इस article को पढ़ने के बाद आपको वह सारे तरीके पता चल जाएंगे जिससे आप अपने पसंदीदा गाने को ढूंढ सकते हैं और यह पता लगा सकते हैं कि आपको किस तरह के गाने पसंद आते हैं।

हम आपको कुछ सबसे ज्यादा सुने जाने वाले और अच्छे गानों के नाम बताएंगे जिससे कि आप यह पता लगा सकें कि आपको किस तरह के गाने पसंद आते हैं और जिन्हें आप किसी को भी अपने पसंदीदा गाने के तौर पर बता सकते हैं।

और साथ में यह भी हो सकता है कि अगर आप सामने वाले इंसान के पसंदीदा गाने guess कर रहे हों, तो उनके favourite songs में इनमें से भी कुछ गाने हों। तो चलिए फिर आपको इन गानों के बारे में बताते हैं, और जो playlists बहुत ही ज्यादा इस्तेमाल की जाती हैं उनके बारे में भी आपको बताते हैं।

आपका पसंदीदा गाना कौन सा है: आप इनमें से कोई भी गाना चुन सकते हैं।

आपका पसंदीदा गाना कौन सा है

आपका पसंदीदा गाना कौन सा है: निचे लिस्ट से चुनिए

Trending पर चलने वाले गाने हमेशा ही बदलते रहते हैं, लेकिन वह गाने बहुत ज्यादा लोगों को पसंद आते हैं। ऐसे में अगर आप इन गानों को सुनते हैं तो हो सकता है कि आपको इनमें से कोई गाना पसंद आ जाए फिर जब भी आपसे कोई यह सवाल पूछता है कि आपका पसंदीदा गाना कौन सा है तब आप इनमें से कोई भी गाना बता सकते हैं क्योंकि यह trending पर होते हैं.

इसलिए यह भी हो सकता है कि जो गाना आपको पसंद हो वह सामने वाले को भी अच्छा लगता हो। तो फिर बिना कोई समय जाया किए आपको सबसे पहले trending songs के बारे में ही बताते हैं और यह देखते हैं कि इनमें से आपका पसंदीदा गाना कौन सा हो सकता है या नहीं।

1. बेस्ट गाना कौन सा है? |Trending Romantic Songs list

दोस्तों बेस्ट गाना कौन सा है? or trending songs में सबसे पहले हम बात करते हैं romantic गानों के बारे में। बहुत से लोगों से जब पूछा जाता है कि उनका पसंदीदा गाना क्या है तो वह कोई romantic song ही बताते हैं ऐसा शायद इसलिए भी होता है क्योंकि बहुत से लोगों को soft songs ज्यादा पसंद आते हैं जिनमें ज्यादा bass नहीं होता।

इसलिए उन्हें दूसरे गानों की तुलना में ऐसे गाने ज्यादा पसंद आते हैं। यह गाने आप किसी भी mood में सुन सकते हैं और किसी भी समय। तो फिर चलिए हम पहले कुछ trending romantic songs के बारे में आपको बताते हैं।

(i) Lut Gaye 

YouTube video

Singer: Jubin Nautiyal

(ii) Chhor Denge

Singer: Parampara Tandon

(iii) Pehle Pyaar Ka Pehla Gham

Singer: Tulsi Kumar

(iv) Care Ni Karda 

Singer: Sweetaj Brar, Yo Yo Honey Singh

(v) Toh Aa Gaye Hum

Singer: Jubin Nautiyal

(vi) Taaron Ke Shehar

Singer: Neha Kakkar

(vii) Mehndi Wale Hath

Singer: Guru Randhawa

(viii) Bewafa Tera Masoom Chehra

Singer: Rochak Kohli & Jubin Nautiyal

(ix) Main Jis Din Bhula Du

Singer: Tulsi Kumar & Jubin Nautiyal

(x) Teri Aankhon Mein

Singer: Darshan Raval & Neha

2. Trending Party Songs

अगर आपको romantic songs या soft songs ज्यादा अच्छे नहीं लगते तो आप DJ type के गानों को शायद पसंद करें या आप इन्हे party songs भी कह सकते हैं, यह शायद आपको ज्यादा अच्छे लगें। इसलिए हम आपको कुछ trending party songs के बारे में भी बता देते हैं जो शायद आपको सुनने में अच्छे लगे और इनमें से कोई गाना आपको पसंद भी आ जाए। चलिए फिर आपको कुछ most popular trending party songs के बारे में बताते हैं।

(i) Nadiyon Paar

Singer: Sachin Jigar, Rashmeet Kaur, Shamur

(ii) Burj Khalifa

YouTube video

Singer: Nikhita Gandhi, Dj Khushi‎, Shashi

(iii) Naach Meri Rani

Singer: Guru Randhawa & Nikhita Gandhi

(iv) Baby Girl

Singer: Guru Randhawa & Dhvani Bhanushali

(v) Genda Phool

Singer: Badshah & Payal Dev

(vi) Illegal Weapon 2.0

Singer: Jasmine Sandlas, Garry Sandhu

(vii) Sauda Khara Khara

Singer: Diljit Dosanjh, Sukhbir, Dhvani Bhanushali

(viii) Pyar Tenu Karda Gabru

Singer: Romy

(ix) Shaitan Ka Saala

Singer: Vishal Dadlani

(x) Dus Bahane 2.0

Singer: Vishal & Shekhar

Retro Songs: क्या आपको सदाबहार गानों में से कोई गाना पसंद आता है

पहले के समय में हिंदी गानों में बहुत ही शानदार singers थे जिन्होंने अपनी मधुर या सुरीली आवाज में बहुत से सदाबहार गाने लिखे और गाए हैं जो बहुत से लोगों को पसंद भी आए। यही वजह है कि बहुत से पुराने गाने आज भी लोगों को पसंद आते हैं और लोग नए गानों के मुकाबले उन्हें सुनना ज्यादा पसंद कर देते हैं।

इसी को देखते हुए बहुत सी music companies ने पुराने गानों के remix या remake निकालना शुरू कर दिए हैं। लेकिन बहुत से लोगों को आज भी वही पुराने गीत पसंद आते हैं क्योंकि उन सदाबहार गानों की बात ही अलग होती है।

अगर आप भी उन लोगों में से एक है जो retro songs सुनना पसंद करते हैं तो आपके लिए हमने नीचे कुछ बढ़िया गाने select करे हैं। हमें इन गानों पर इतना  भरोसा है कि हमें यकीन है कि आपको इनमें से कोई ना कोई गाना तो पसंद आ ही जाएगा।

(i) Ye Shaam Mastani

YouTube video

Singer: Kishore Kumar

(ii) O Haseena Zulfon Wali

Singer: Asha Bhosle, Mohammed Rafi

(iii) Aajkal Tere Mere Pyaar Ke Charche

Singer: Mohammad Rafi, Lata Mangeshkar

(iv) Man Kyu Behka

Singer: Lata Mangeshkar

(v) Mere Sapno Ki Rani

Singer: Kishore Kumar

(vi) Gulabi Aankhen

Singer: Mohammed Rafi

(vii) Ek Ajnabee Haseena Se

Singer: Kishore Kumar

(viii) Chura Liya Hai Tumne Jo Dil Ko

Singer: Asha Bhosle, Mohammed Rafi

(ix) Lag Ja Gale Se

Singer: Lata Mangeshkar

(x) Yeh Dosti Hum Nahi Todenge

Singer: Kishore Kumar, Manna Dey

(xi) Chala Jata Hun Kisi Bhi Dhun Mein

Singer: Kishore Kumar

(xii) Bheegi Bheegi Rato Me

Singer: Lata Mangeshkar, Kishore Kumar

(xiii) In Aankho Ki Masti

Singer: Asha Bhosle

(xiv) Chu Kar Mere Man Ko

Singer: Kishore Kumar

(xv) Ek Pyar Ka Nagma

Singer: Lata Mangeshkar

English Songs (अंग्रेजी गाने)

बहुत से लोगों को english songs पसंद आते हैं। हालांकि एक समय India में केवल youth ही english songs सुनने का शौक रखते थे, लेकिन अब तो हर age के लोग english गाने सुनते हैं। ऐसे में अगर आपको भी english गाने पसंद आते हैं, लेकिन आपको यह समझ में नहीं आ रहा है कि आपका पसंदीदा गाना कौन सा है या वह कौन सा गाना है जिसे से आप अपना favourite song बता सकते हैं? तो फिर आप इस english songs की list को एक बार जरूर देख लें।

(i) Senorita

YouTube video

Singer: Shawn Mendes, Camila Cabello

(ii) See You Again

Singer: Wiz Khalifa, Charlie Puth

(iii) Believer

Singer: Imagine Dragons

(iv) Hymn For The Weekend

Singer: Coldplay

(v) Don’t Let Me Down

Singer: The Chainsmokers

(vi) Let Me Love You

Singer: DJ Snake, Justin Bieber

(vii) Blank Space

Singer: Taylor Swift

(viii) Perfect

Singer: Ed Sheeran

(ix) Starboy

Singer: The Weeknd

(x) Havana

Singer: Camila Cabello

तो आपका पसंदीदा गाना कौन सा है वीडियो हमें comment करके जरूर बताएं, अगर वह कोई english गाना है तो।

Regional Songs: दूसरी भाषा के गाने

कभी-कभी ऐसा होता है कि जब आप किसी दूसरी भाषा का कोई गाना सुनते हैं और वह भाषा चाहें आपको आती ना हो, लेकिन उस गाने की धुन इतनी अच्छी होती है कि आपको हाल की हाल वह गाना पसंद आ जाता है और आप बार-बार उस गाने को सुनने लगते हैं।

ऐसा बहुत से लोगों के साथ होता है कि जब उन्हें कोई दूसरी भाषा का गाना सुनाई पड़ता है फिर चाहे उन्हें lyrics समझ ना भी आए, लेकिन वह उस गाने को पसंद करने लगते हैं।

वैसे तो दुनिया में कई तरह की languages है लेकिन इनमें से कुछ languages के गाने हैं जो बहुत ही ज्यादा popular होते हैं, वही गाने हमने आपको अपनी इस regional गानों की list में बताए हैं।

सबसे ज्यादा सुनने वाला गाना कौन सा है?

(i) (Spanish): Despacito

YouTube video

Singer: Luis Fonsi, Daddy Yankee

(ii) (Punjabi): Laung Laachi

Singer: Mannat Noor, Gurmeet Singh

(iii) (Marathi): Zingaat

Singer: Ajay Gogavale & Atul Gogavale

(iv) (Gujarati): Ranglo

Singer: Tanya Jain, Dhaval Kothari

(v) (Kashmiri): KHANMOJ KOOR

Singer: Gulzar Hajam

(vi) (Telugu): Seeti Maar

Singer: Devi Sri Prasad

ऐसे बहुत से भोजपुरी, तमिल, आदि languages के गाने हैं, जो बहुत से लोगों को पसंद आते हैं। अगर आपको भी दूसरी languages के गाने पसंद आते हैं और आप इन गानों को सुनने का शौक रखते हैं तो आप इनके बारे में दूसरों को खोल कर सकते हैं कि यह आपके favourite गाने हैं और उन्हें भी सुना सकते हैं। आपका पसंदीदा क्रिसमस गीत कौन सा है? हमें comment करके जरूर बताएं।

आप ऐसी ही शानदार जानकारी Blogging City पे पढ़ सकते है.

निष्कर्ष abou Aapaka Pasandeeda Gaana Kaun sa hai?

दोस्तों यह थे कुछ गाने जो बहुत से लोगों के पसंदीदा होते हैं। इनमें से आपका पसंदीदा गाना कौन सा है? अगर आपको अभी भी इनमें से कोई गाना पसंद नहीं आया तो आप जिस तरीके के गाने सुनना चाहते हैं उसे YouTube या Spotify पर डालकर सुन सकते हैं और शायद आपको उनमें से कोई गाना पसंद आ जाए।

आप अपने दोस्तों और परिवार के लोगों से भी पूछ सकते हैं कि उनका पसंदीदा गाना कौन सा है और साथ ही में उन्हें इस article के बारे में भी बता सकते हैं, जिससे वह अपना पसंदीदा गाना आसानी से ढूंढ सके।
उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह article पसंद आया होगा। अगर आपका कोई सवाल है तो आप हमसे comment करके पूछ सकते हैं हमें आपको उसका जवाब देने में बड़ी खुशी होगी। धन्यवाद!

About BloggingCity Editorial Team 243 Articles
BloggingCity.in आप लोगों के साथ Paise Kaise Kamaye, Blogging, SEO, Bussiness Ideas, Share Market, Apps, Gaming और सामान्य ज्ञान से सम्बंधित जानकारी साझा करने के लिए बनाई गयी है! यहाँ पर हम सिर्फ उन्हीं तरीकों के बारे में लिखते है जिन्हे हम खुद आजमाए हुए है की काम करते है या देख रहे है की दूसरे लोग उस काम से पैसे कमा रहे हैं! BloggingCity.in पर आने के लिए आपका दिल से धन्यवाद!

2 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*