बिना पैसे के पैसे कैसे कमाए (40 तरीके) – Bina Paise ke Paise Kaise Kamaye

बिना पैसे के पैसे कैसे कमाए, बिना पूंजी के पैसे कैसे कमाए, Bina Paise ke Paise Kaise Kamaye, Bina Investment ke Online Paise kaise kamaye, Ghar baithe online paise kaise kamaye in Hindi, ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए बिना इन्वेस्टमेंट के, घर बैठे बिना इन्वेस्टमेंट के कैसे कमाए, Bina Job ke kaise kamaye, Paise ka investment kahan Karen, Bina investment ke Business in Hindi

मित्रों, आज के समय जहां हमारा देश अंतरराष्ट्रीय स्तर पर तरक्की करता जा रहा है, वहीं पर हमारे देश में आज भी कई लोग ऐसे हैं जो शिक्षित होने के बावजूद भी रोजगार प्राप्त नहीं कर पा रहे हैं। सरकार के लिए भी यह लगभग असंभव हो चुका है कि इतनी बड़ी आबादी को सरकारी नौकरी प्रदान कर सकें।

इसलिए हम और आप जैसे लोगों को ही इस समस्या का समाधान सुलझाना होगा। हमारे लिए आज की सबसे बड़ी समस्या यह है कि Bina Paise ke Paise Kaise Kamaye jaate hai, या Bina Investment ke paise kaise kamaye जाते हैं? क्योंकि जिसके पास पैसे होते हैं उन्हें पैसे कमाने के बारे में और अधिक तरीके मालूम होते हैं। लेकिन शुरुआत में पैसा कमाना काफी मुश्किल होता है।

इसीलिए आज हम आपको इस लेख में विभिन्न प्रकार के मुद्दों पर जानकारी देने वाले हैं जो free में पैसा कमाने से संबंधित है। तो चलिए शुरू करते है और जानते है कि फ्री में पैसे कैसे कमाए

और जानें – फ्री में पैसे कैसे कमाए

हम आशा करते हैं कि हमारा आज का यह लेख पढ़ लेने के बाद आपको पैसे कमाने की जानकारी प्राप्त करने के लिए अन्य किसी आर्टिकल को पढ़ने की आवश्यकता नहीं होगी।

Post Contents:

Bina Paise ke Paise Kaise Kamaye इन हिंदी

बिना इन्वेस्टमेंट के पैसा कमाना मुश्किल काम नहीं है। बस इसके लिए आपको उन तरीकों के बारे में पता होना आवश्यक है जो हम आपको आज नीचे बताने वाले हैं। उन तरीकों को जानलेने  के पश्चात आप यह समझ पाएंगे कि Bina Paise ke Paise Kaise Kamaye

इस सवाल का जवाब काफी सरल है और बिना इन्वेस्टमेंट के पैसे कमाना भी मुश्किल नहीं है। शुरुआत में पैसा कमाने में थोड़ी मेहनत ज्यादा करनी होती है, लेकिन एक बार सीमित मात्रा में पैसा आने के पश्चात आप उस पैसे को इन्वेस्ट करके और अधिक मात्रा में पैसा कमा सकते हैं और ओर जल्दी पैसा कमा सकते हैं।

बिना पैसे के पैसे कमाने के 40 तरीके

दोस्तों, हमने आपको नीचे बिंदुओं के माध्यम से बताया है कि Bina paise ke paise kaise kamaye। इन सभी तरीकों को हमने नीचे वाले block में विस्तार से Explain भी किया है।

Bina Investment ke paise kamane ke tarike

बिना पैसे के पैसे कमाने के तरीके

निचे दिए गए सभी तरीकों में हमने आपको यह बताया है कि किस प्रकार आप इन तरीकों से बिना पैसे लगाये पैसे कमा सकते हैं, तथा इन सब के लिए Best Platform कौन सा रहेगा और एक माह में आप कितने रुपए इन सभी तरीकों से कमा सकते हैं।

नीचे दिए गए तरीकों का पूरा फायदा उठाने के लिए अंत तक साथ बने रहे।

  1. Online Teaching से बिना पैसे के पैसे कमाए
  2. दीवारों पर पेंट करने का काम करके बिना पैसे के पैसे कमाए
  3. प्रॉपर्टी ब्रोकर बन कर बिना पैसे के पैसे कमाए
  4. Event Management करके बिना पैसे के पैसे कमाए
  5. Freelance काम करके बिना पैसे के पैसे कमाए
  6. Data Entry से बिना पैसे के पैसे कमाए
  7. Graphic Designing से बिना पैसे के पैसे कमाए
  8. Web Development से बिना पैसे के पैसे कमाए
  9. Content Writing से बिना पैसे के पैसे कमाए
  10. Content Development से बिना पैसे के पैसे कमाए
  11. Web Designing से बिना पैसे के पैसे कमाए
  12. Transcription करके बिना पैसे के पैसे कमाए
  13. Search Engine Optimization करके बिना पैसे के पैसे कमाए
  14. Content Marketing करके बिना पैसे के पैसे कमाए
  15. Web Development का Course बेचकर बिना पैसे के पैसे कमाए
  16. Video Editing से बिना पैसे के पैसे कमाए
  17. Freelancer Training या Coaching करके बिना पैसे के पैसे कमाए
  18. Social Media Manager बन कर बिना पैसे के पैसे कमाए
  19. Photographer – Videographer बनकर बिना पैसे के पैसे कमाए
  20. Dta Analyst बन कर बिना पैसे के पैसे कमाए
  21. Programming से बिना पैसे के पैसे कमाए
  22. Virtual Accountant बन कर बिना पैसे के पैसे कमाए
  23. Virtual Assistant बन कर बिना पैसे के पैसे कमाए
  24. Copywriter बन कर बिना पैसे के पैसे कमाए
  25. Photoshpp se बिना पैसे के पैसे कमाए
  26. Editor बन कर बिना पैसे के पैसे कमाए
  27. Online Tutor बन कर बिना पैसे के पैसे कमाए
  28. Marketing Specialist बन कर बिना पैसे के पैसे कमाए
  29. Financial Consultant बन कर बिना पैसे के पैसे कमाए
  30. Captcha Solve करके बिना पैसे के पैसे कमाए
  31. Affiliate Marketing से पैसे कमाए
  32. Digital Marketing से बिना पैसे के पैसे कमाए
  33. E-Book लिख कर बिना पैसे के पैसे कमाए
  34. Online Earning Application से बिना पैसे के पैसे कमाए
  35. YouTube से बिना पैसे के पैसे कमाए
  36. Online Photo बेच कर बिना पैसे के पैसे कमाए
  37. Social Media Influencer कर बिना पैसे के पैसे कमाए
  38. Coachingऔर Tutionसे बिना पैसे के पैसे कमाए
  39. Survey करके बिना पैसे के पैसे कमाए
  40. Digital Marketing Agency बनाकर बिना पैसे के पैसे कमाए

#01. Online Teaching से बिना पैसे के पैसे कमाए

Online Teaching के द्वारा पैसा कमाना काफी आसान है। इसके लिए आपको विभिन्न प्रकार की Online platforms, जैसे कि Zoom, Skype, Google के By products जैसे कि Google duo, Google Meet, इन सभी प्लेटफार्म का इस्तेमाल करते हुए आप अपने स्टूडेंट्स को Online Teaching करवा सकते हैं। साथ ही किसी भी मुद्दे पर आप विद्यार्थियों को Online Education प्रदान करके पैसे कमा सकते हैं।

यह Bina paise ke paise kamane ka behtarin tarika है।

Best PlatformGoogle Duo, Google Meet, Skype, Zoom
कितना कमा सकते हैं?₹10 हजार से ₹ 1 लाख प्रति माह
आवश्यकताMobile Phone और Internet की

#02. दीवारों पर पेंट करके बिना पैसे के पैसे कमाए

दीवारों पर पेंट करने का काम करके या दीवारों पर विभिन्न प्रकार के चित्रकारी का काम करके भी आप आसानी से बिना पैसे लगाए पैसे कमा सकते हैं। यह बिना पैसे लगाए पैसे कमाने का एक अच्छा तरीका है, जिसमें आप अपने टैलेंट का इस्तेमाल करते हुए पैसा कमाते हैं।

यह काम आप विभिन्न प्रकार के स्कूल कॉलेज या फिर अन्य संस्थानों से प्राप्त कर सकते हैं, जो अपने व्यवसाय का प्रमोशन करने के लिए दीवारों पर पेंट कराने का काम करते हैं। आमतौर पर यह काम, स्कूल, कॉलेज, शिक्षण संस्थान, हॉस्पिटल, इंस्टिट्यूट यह सब करवाते हैं।

Best Platformस्कूल कॉलेज इंस्टीट्यूट हॉस्पिटल
कितना कमा सकते हैं?महीने के ₹15 हजार से ₹50 हजार तक
आवश्यकतापेंटिंग स्किल्स की और एक Mobile Phone की
इन्वेस्टमेंट की आवश्यकताबिल्कुल नहीं है।

#03. Property Broker बनकर बिना पैसे के पैसे कमाए

आज के समय प्रॉपर्टी ब्रोकर बनना एक आम बात हो गई है। लेकिन प्रॉपर्टी ब्रोकर का काम जो भी व्यक्ति सही ढंग से करता है, वह व्यक्ति इस क्षेत्र में लाखों रुपए कमा सकता है।

क्योंकि एक प्रॉपर्टी ब्रोकर किसी प्रॉपर्टी के बिकवाली के ऊपर कुछ प्रतिशत कमीशन प्राप्त करता है, और आज के समय जिस प्रकार जमीनों के भाव हो रहे हैं उस हिसाब से 1% भी कई बार 1,00,00,000 रुपए तक चला जाता है।

इसलिए यह कहना गलत नहीं होगा कि बिना पैसे लगाए पैसे कमाने का तरीका प्रॉपर्टी ब्रोकर बनकर प्राप्त किया जा सकता है।

Best Platform Online  लोकेटिंग वेबसाइट
कितना कमा सकते हैं?₹1 लाख से ₹1 करोड़ प्रति माह तक
इन्वेस्टमेंट की आवश्यकतानहीं है।
आवश्यकताMobile Phone और Internet की

इन्हे भी पढ़ें – फ्री में ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए 

#04. Event Management करके बिना पैसे के पैसे कमाए

Event Management के द्वारा आज के समय हजारों लोग बिना पैसा लगाए पैसे कमा रहे हैं। यदि आप भी event Management कर सकते हैं जैसे की शादी, फेस्टिवल, या बर्थडे पार्टी में, या अन्य डांस पार्टी का आप Event Management कर सकते हैं, तो आपको Event Manager बनकर इसका फायदा उठाना चाहिए।

Event Management का काम इतना आसान भी नहीं है लेकिन काफी मुश्किल भी नहीं है। इसीलिए यह काम काफी सारे लोग  नहीं करते हैं और इसका फायदा कम लोग उठाते हैं। आपके पास इस्सका फायदा उठाने का पूरा मौका है।

Best PlatformEvent Management वेबसाइट
कितना कमा सकते हैं?₹50 हजार से 10 लाख रुपए प्रतिमाह
आवश्यकताEvent Management स्किल्स की
इन्वेस्टमेंट की आवश्यकतानहीं है।

#05. Freelance काम करके बिना पैसे के पैसे कमाए

आज के समय पूरी दुनिया में यदि सबसे ज्यादा पैसे कमाए जा रहे हैं, तो वह केवल और केवल Freelancing के काम के द्वारा कमाए जा रहे हैं।

Freelance काम करके बिना पैसे के पैसे कमाए

Freelancing की इंडस्ट्री पूरी दुनिया में आईटी इंडस्ट्री का तकरीबन 50% हिस्सा कवर करती है, और पूरी दुनिया में Freelancer की प्रति व्यक्ति कमाई तकरीबन ₹1,00,000 से अधिक हो सकती है।

हमने आपको नीचे Freelancing के कुछ ऐसे मुख्य फील्ड बताए हैं जिनका फॉलोअप करके आप पैसे कमा सकते हैं। Freelancing 1 तरीके से Online पैसे कमाने का बेहतरीन तरीका है, और इसके Field कुछ इस प्रकार है-

विस्तारपूर्क पढ़ें – फ्रीलांसिंग से पैसे कैसे कमाए

#06. Data Entry से बिना पैसे के पैसे कमाए

डाटा एंट्री आज के समय सबसे आसान काम माना जाता है। इसके अंतर्गत आपको विभिन्न प्रकार की डाटा को सॉफ्ट फॉर्मेट में, किसी कंप्यूटर के अंतर्गत या सिस्टम के अंतर्गत सेट करना होता है, जो कि आमतौर पर स्प्रेडशीट या एक्सल शीट के नाम से जानी जाती है। डाटा एंट्री करके आज के समय लाखों लोग अपना परिवार चलाने की कोशिश कर रहे हैं। यह सबसे आसान काम है और इसे लगभग कोई भी कर सकता है

Best PlatformFreelancer, Upwork, PeoplePerHour, fiverr.com, LinkedIn, Facebook, Corporate Companies, Government Companies
कितना कमा सकते हैं?₹10 हजार से ₹20 हजार प्रति माह
आवश्यकताMobile Phone Internet और डाटा एंट्री स्किल की
इन्वेस्टमेंट की आवश्यकताबिल्कुल नहीं है।

#07. Graphic Designing से बिना पैसे के पैसे कमाए

ग्राफिक डिजाइनिंग के द्वारा आज के समय लोग अपनी वेबसाइट को और अधिक आकर्षक और Interactive बनाने की कोशिश करते हैं।

ग्राफिक डिजाइनिंग की डिमांड, आज के समय डिजिटल मार्केटिंग की दुनिया में सर्वाधिक है। यदि आप Freelancing का काम करना चाहते हैं तो आपको ग्राफिक डिजाइनिंग जरूर सीखनी चाहिए क्योंकि इसका स्कोप भविष्य में और भी अधिक है तथा इस फील्ड में पैसा और मनोरंजन भी ज्यादा है।

Best PlatformFreelancer, Upwork, PeoplePerHour, fiverr.com, LinkedIn, Facebook, Corporate Companies, Government Companies
कितना कमा सकते हैं?₹50 हजार से ₹1 लाख प्रति माह
आवश्यकताMobile Phone Internet और ग्राफिक डिजाइनिंग स्किल की
इन्वेस्टमेंट की आवश्यकतासीखने के अलावा बिल्कुल नहीं है।

#08. Web Development से बिना पैसे के पैसे कमाए

आज के समय में विभिन्न प्रकार की वेबसाइट रेडीमेड वेबसाइट बनाने का काम करती है। जी हां, वेबसाइट स्वयं वेबसाइट बनाने का काम कर देती है। लेकिन लोगों को कस्टमाइज वेबसाइट बनाने के लिए developers की आवश्यकता होती है, और किसी भी वेबसाइट में त्रुटियों को दूर करने के लिए वेब डेवलपर से अच्छा व्यक्ति दूसरा नहीं मिल सकता है।

इसीलिए Freelancing की दुनिया में वेब डेवलपमेंट की डिमांड अत्यधिक है। वेबसाइट बनाने की कला को वेब डेवलपमेंट कहा जाता है।

Best PlatformFreelancer, Upwork, PeoplePerHour, fiverr.com, LinkedIn, Facebook, Corporate Companies, Government Companies
कितना कमा सकते हैं?₹30 हजार से ₹60 हजार प्रति माह
आवश्यकताMobile Phone Internet और वेब डेवलपमेंट स्किल की
इन्वेस्टमेंट की आवश्यकताबिल्कुल नहीं है।

#09. Content Writing से बिना पैसे के पैसे कमाए

कंटेंट राइटिंग के द्वारा आज के समय लोग काफी अधिक पैसा कमा रहे हैं। जब तक Web Development और Content Marketing का बिजनेस चलता रहेगा, तब तक कंटेंट राइटिंग का बिजनेस कभी भी ठप नहीं होगा। इसी कारण कंटेंट राइटर काफी अधिक पैसे कमा पाते हैं।

यह बिना इन्वेस्टमेंट कार्य पैसे कमाने का अच्छा तरीका है। यदि आप “बिना इन्वेस्टमेंट के Online पैसे कैसे कमाए” इस सवाल का जवाब जानना चाहते हैं तो आपको इसका जवाब भी कंटेंट राइटिंग ही होगा, जो आप घर बैठे भी कर सकते हैं।

Best PlatformFreelancer, Upwork, PeoplePerHour, fiverr.com, LinkedIn, Facebook, Corporate Companies, Government Companies
कितना कमा सकते हैं?₹30 हजार से ₹90 हजार प्रति माह
आवश्यकताMobile Phone Internet और कंटेंट राइटिंग स्किल की
इन्वेस्टमेंट की आवश्यकताबिल्कुल नहीं है।

और पढ़ें – आर्टिकल राइटिंग से पैसे कैसे कमाए

#10. Content Development से बिना पैसे के पैसे कमाए

कंटेंट राइटिंग और कंटेंट डेवलपमेंट दोनों अलग-अलग चीजें हैं। कंटेंट राइटिंग में आपको मात्र किसी स्थापित कंटेंट को अलग तरीके से लिखना होता है, जबकि कंटेंट अंडर डेवलपमेंट मैं आपको एक पूरा नया कंटेंट तैयार करना होता है, जिसमें संदर्भ तथा कंटेंट का मोनोलॉग दोनों ही पूर्ण रूप से भिन्न होते हैं।

Best PlatformFreelancer, Upwork, PeoplePerHour, fiverr.com, LinkedIn, Facebook, Corporate Companies, Government Companies
कितना कमा सकते हैं?₹40 हजार से ₹70 हजार प्रति माह
आवश्यकताMobile Phone, Internet और कंटेंट डेवलपमेंट स्किल की
इन्वेस्टमेंट की आवश्यकताबिल्कुल नहीं है।

#11. Web Designing से बिना पैसे के पैसे कमाए

वेब डिजाइनिंग एक प्रकार से किसी भी वेबसाइट का प्रारूप तैयार करने का काम होता है। इसी के साथ-साथ वेब डिजाइनिंग के अंतर्गत किसी भी वेबसाइट का फ्रंट-एंड तैयार किया जाता है।

किसी भी वेबसाइट के दो भाग होते हैं, जिसे फ्रंट-एंड और बैक-एंड कहा जाता है। फ्रंट-एंड पर सभी क्रियात्मक प्रतिक्रिया होती हुई नजर आती है, और बैक-ऐंड में कोई भी प्रोसेस चलती हुई नजर नहीं आती है।

वेब डिजाइनिंग डिजिटल मार्केटिंग का एक बहुत बड़ा हिस्सा है।

Best PlatformFreelancer, Upwork, PeoplePerHour, fiverr.com, LinkedIn, Facebook, Corporate Companies, Government Companies
कितना कमा सकते हैं?₹20 हजार से ₹80 हजार प्रति माह
आवश्यकताMobile Phone, Internet और वेब डिजाइनिंग स्किल की
इन्वेस्टमेंट की आवश्यकताबिल्कुल नहीं है।

#12. Transcription करके बिना पैसे के पैसे कमाए

ट्रांसक्रिप्शन का मतलब यह होता है कि किसी भी ध्वनि को शब्दों में परिवर्तित करना, जैसे की कॉल रिकॉर्डिंग, विडियो का ऑडियो इत्यादि को लिखित रूप में परिवर्तित करना ट्रांसक्रिप्शन कहलाता है। ट्रांसक्रिप्शन का इस्तेमाल प्रूफ के तौर पर किया जाता है, या सुरक्षा प्रणाली को मजबूत करने के लिए किया जाता है।

आज के समय डिजिटल मार्केटिंग की दुनिया में ट्रांसक्रिप्शन का उपयोग काफी अधिक होता है, और आईटी इंडस्ट्री में भी ट्रांसक्रिप्शन अपना एक अलग स्थान रखता है। Freelancing की दुनिया में कई लोग ट्रांसक्रिप्शन का काम करवाते हैं।

Best Freelancing PlatformFreelancer, Upwork, PeoplePerHour, fiverr.com, LinkedIn, Facebook, Corporate Companies, Government Companies
कितना कमा सकते हैं?₹25 हजार से ₹50 हजार प्रति माह
आवश्यकताMobile Phone, Internet और मल्टी लैंग्वेज ट्रांसक्रिप्शन स्किल की
इन्वेस्टमेंट की आवश्यकताबिल्कुल नहीं है।

#13. Search Engine Optimization करके बिना पैसे के पैसे कमाए

Search Engine Optimization के द्वारा पैसे कमाना काफी आसान है। इसके अंतर्गत आपको विभिन्न प्रकार के प्लेटफार्म को विभिन्न प्रकार के सर्च इंजंस के अंतर्गत ऑप्टिमाइज करना होता है, ताकि किसी भी संबंधित टॉपिक से रिलेटेड यदि कोई कीवर्ड सर्च किया जाए तो उनके रिजल्ट के अंतर्गत केवल क्लाइंट के ही मुख्य वेबसाइट, एप्लीकेशन या ब्लॉक सबसे पहले नजर आ सके।

किसी भी वेबसाइट को पहले पेज के 10 स्थानों में से किसी एक स्थान पर ला पाने की कला को ही सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन कहा जाता है, और ऐसा करके लोग हर महीने लाखों रुपए कमाते हैं।

Best Freelancing PlatformFreelancer, Upwork, PeoplePerHour, fiverr.com, LinkedIn, Facebook, Corporate Companies, Government Companies
कितना कमा सकते हैं?₹50 हजार से ₹2 लाख प्रति माह
आवश्यकताMobile Phone, Internet और सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन स्किल की
इन्वेस्टमेंट की आवश्यकताबिल्कुल नहीं है।

#14. Content Marketing से बिना पैसे के पैसे कमाए

कंटेंट मार्केटिंग मूल रूप से किसी कंटेंट के द्वारा किसी प्रोडक्ट की मार्केटिंग करने की कला को कहा जाता है। यदि आप ऐसा कर सकते हैं तो कंटेंट मार्केटिंग आपको अमीर भी बना सकती है। Freelancing में कंटेंट मार्केटिंग का बहुत स्कोप है।

Best Freelancing PlatformFreelancer, Upwork, PeoplePerHour, fiverr.com, LinkedIn, Facebook, Corporate Companies, Government Companies
कितना कमा सकते हैं?₹25 हजार से ₹50 हजार प्रति माह
आवश्यकताMobile Phone, Internet और कंटेंट मार्केटिंग स्किल की
इन्वेस्टमेंट की आवश्यकताबिल्कुल नहीं है।

#15. Web Development का Course बेचकर बिना पैसे के पैसे कमाए

यदि आपको वेब डेवलपमेंट फुल स्टैक डेवलपमेंट और वेब डिजाइनिंग आती है, तो इसके पश्चात आप वेब डेवलपमेंट कोर्स आसानी से बना सकते हैं। एक बार कोर्स तैयार होने के पश्चात आप इसे विभिन्न प्लेटफार्म पर बेचने का काम कर सकते हैं।

इसके लिए आप किसी भी प्लेटफार्म का इस्तेमाल कर सकते हैं, जो Online कोर्स बेचने के लिए अवेलेबल है। Udemy भी एक अच्छा प्लेटफार्म है जहां Online Platform पर कोई भी Online कोर्स बेचकर पैसा कमा सकते है।

यह बिना इन्वेस्टमेंट के घर बैठे पैसे कमाने का काफी अच्छा तरीका है।

Best Freelancing PlatformFreelancer, Upwork, PeoplePerHour, fiverr.com, LinkedIn, Facebook, Corporate Companies, Government Companies
कितना कमा सकते हैं?₹50 हजार से ₹5 लाख प्रति माह
आवश्यकताMobile Phone, Internet और कोर्स डेवलपमेंट स्किल की
इन्वेस्टमेंट की आवश्यकताथोड़ी बहुत है।

#16. Video Editing से बिना पैसे के पैसे कमाए

यदि आपको वीडियो एडिटिंग आती है, तो दुनिया में न केवल फ्रीलांसिंग के लिए, बल्कि मूवीस, एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री, तथा अन्य कई फील्ड के अंतर्गत आपको एक परमानेंट जॉब मिलने की संभावना भी हो जाती है। और वहां आप महीने के लाखों रुपए कमा सकते हैं।

यह काम बिल्कुल भी बोरिंग नहीं है, क्योंकि वीडियो एडिटिंग का काम काफी इंटरेस्टिंग माना जाता है, जिसे लोग बड़े शौक से करते हैं।

Best Freelancing PlatformFreelancer, Upwork, PeoplePerHour, fiverr.com, LinkedIn, Facebook, Corporate Companies, Government Companies
कितना कमा सकते हैं?₹30 हजार से ₹80 हजार प्रति माह
आवश्यकताMobile Phone, Internet और वीडियो एडिटिंग स्किल की
इन्वेस्टमेंट की आवश्यकताबिल्कुल नहीं है।

और जानेंवीडियो एडिटिंग से पैसे कैसे कमाए

#17. Freelancer ट्रेनिंग या कोचिंग करके बिना इन्वेस्टमेंट के पैसे कमाए

यदि आप किसी भी क्षेत्र में ट्रेनिंग या कोचिंग करवाना चाहते हैं, या करवा सकते हैं, तो घर बैठे बिना इन्वेस्टमेंट के पैसा कमाने का यह तरीका आपके लिए सबसे बेहतरीन है।

क्योंकि इसके अंतर्गत आपको ₹1 भी किसी को देने की आवश्यकता नहीं है, और अपने स्टूडेंट्स के द्वारा या सीखने की इच्छा रखने वाले लोगों के द्वारा आप Online माध्यम से ऑनलाइन पैसा कमा सकते हैं।

Best Freelancing PlatformFreelancer, Upwork, PeoplePerHour, fiverr.com, LinkedIn, Facebook, Corporate Companies, Government Companies
कितना कमा सकते हैं?₹20 हजार से ₹1 लाख प्रति माह
आवश्यकताMobile Phone, Internet और Teaching स्किल की
इन्वेस्टमेंट की आवश्यकताबिल्कुल नहीं है।

#18. Social Media Manager बन कर बिना इन्वेस्टमेंट के पैसे कमाए

आज के समय लोगों के पास मल्टीपल सोशल मीडिया अकाउंट और हेंडल होते हैं, जिन्हें कंट्रोल करना या मैनेज करना मुश्किल होता है जिसके लिए लोग सोशल मीडिया मैनेजर अप्वॉइंट करते हैं, ताकि विभिन्न प्रकार की सोशल मीडिया से जुड़े हुए कार्यों को हैंडल किया जा सके।

जैसे कि पोस्ट करना, इमेज-वीडियो अपलोड करना, लोगों को रिप्लाई करना, पेज को हैंडल करना, और followers या सब्सक्राइबर को बनाए रखना। साथ ही साथ सोशल मीडिया पर किए जाने वाले कार्यों को सही ढंग से इंप्लीमेंट करना एक सोशल मीडिया मैनेजर का काम भी होता है।

Best Freelancing PlatformFreelancer, Upwork, PeoplePerHour, fiverr.com, LinkedIn, Facebook, Corporate Companies, Government Companies
कितना कमा सकते हैं?₹50 हजार से ₹80 हजार प्रति माह
आवश्यकताMobile Phone, Internet और सोशल मीडिया मैनेजमेंट स्किल की
इन्वेस्टमेंट की आवश्यकताबिल्कुल नहीं है।

#19. Photographer – Videographer बनकर बिना इन्वेस्टमेंट के पैसे कमाए

यदि आपको फोटोग्राफी या वीडियोग्राफी की स्किल से आती है, तो आप पूरी दुनिया में कहीं पर भी पैसा कमा सकते हैं। क्योंकि पूरी दुनिया में फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी का क्रेज चरम पर है, लोगों को हाई डेफिनेशन फोटो क्लिक करना तथा हाई डेफिनेशन वीडियो शूट करना काफी पसंद है।

इसके लिए वे कई बार मुंह मांगी कीमत देने को तैयार होते हैं। इसके लिए आपको एक बेहतरीन कैमरे की आवश्यकता होती है। इसके अलावा आपको किसी भी प्रकार की कोई इन्वेस्टमेंट करना जरूरी नहीं होता है।

Best Freelancing PlatformFreelancer, Upwork, PeoplePerHour, fiverr.com, LinkedIn, Facebook, Corporate Companies, Government Companies लोकल सिविलियंस
कितना कमा सकते हैं?₹50 हजार से ₹5 लाख प्रति माह
आवश्यकताMobile Phone, Internet और वीडियोग्राफी तथा फोटोग्राफी स्किल की
इन्वेस्टमेंट की आवश्यकताबिल्कुल नहीं है।

#20. Data Analyst बन कर बिना इन्वेस्टमेंट के पैसे कमाए

आज के समय डाटा एनालिस्ट डाटा साइंटिस्ट की जॉब मिलना काफी आसान है, लेकिन अच्छा डाटा एनालिस्ट और डाटा साइंटिस्ट मिलना बहुत मुश्किल है।

यदि आपको डाटा एनालिस्ट या डाटा साइंटिस्ट का काम आता है, तो आप घर बैठे भी यह काम कर सकते हैं, जिसके अंतर्गत आपको मल्टीपल डाटा को एनालाइज करके आवश्यक जानकारियों की सूची बनानी होती है, और आवश्यकता पड़ने पर जानकारी को संबंधित डिपार्टमेंट के साथ शेयर करना होता है।

यह जानकारी आपको विभिन्न प्रकार के स्कैटर्ड इंफॉर्मेशन सेट से प्राप्त करनी होती है।

Best Freelancing PlatformFreelancer, Upwork, PeoplePerHour, fiverr.com, LinkedIn, Facebook, Corporate Companies, Government Companies
कितना कमा सकते हैं?₹2 लाख से ₹8 लाख प्रति माह
आवश्यकताMobile Phone, Internet और डाटा एनालिस्ट स्किल की
इन्वेस्टमेंट की आवश्यकताबिल्कुल नहीं है।

#21. Programming से बिना इन्वेस्टमेंट के पैसे कमाए

आज के समय विभिन्न प्रकार के प्लेटफार्म पर प्रोग्रामिंग करी जाती है, जिसके द्वारा डेवलपर अलग-अलग प्रकार की सॉफ्टवेयर तैयार कर पाते हैं। उनके माध्यम से वे कई बार अच्छे गेम डेवलपमेंट सकते हैं, तथा कुछ प्रोग्राम और शानदार बैक-एंड मोबाइल एप्लीकेशन को डेवलप कर पाते हैं।

एक अच्छा मोबाइल एप्लीकेशन develop  करने के पश्चात उसे बेचकर करोड़ों रुपए कमाए जा सकते हैं।

लेकिन इसके लिए एक बेहतरीन एक्सपीरियंस की आवश्यकता भी होती है, और प्रोग्रामिंग के द्वारा कोई भी व्यक्ति अपने आप को अमीर बना सकने में सक्षम होता है।

Best Freelancing PlatformFreelancer, Upwork, PeoplePerHour, fiverr.com, LinkedIn, Facebook, Corporate Companies, Government Companies
कितना कमा सकते हैं?₹40 हजार से ₹4 लाख प्रति माह
आवश्यकताMobile Phone, Internet और प्रोग्रामिंग स्किल की
इन्वेस्टमेंट की आवश्यकताबिल्कुल नहीं है।

#22. Virtual Assistant बन कर बिना इन्वेस्टमेंट के पैसे कमाए

वर्चुअल असिस्टेंट की जॉब प्राप्त कर पाना आज के समय Freelancing प्लेटफार्म पर काफी आसान है। यदि आप जानना चाहते हैं कि घर बैठे पैसे कैसे कमाए या बिना पैसे लगाए पैसे कैसे कमाए तो वर्चुअल असिस्टेंट की जॉब इस सवाल का जवाब साबित हो सकता है। यदि आपको वर्चुअल असिस्टेंट का काम आता है तो घर बैठे पैसे कमा सकते हैं, और वर्चुअल असिस्टेंट की जॉब के द्वारा आपको आसानी से ₹40000 की जॉब मिल सकती है।

Best Freelancing PlatformFreelancer, Upwork, PeoplePerHour, fiverr.com, LinkedIn, Facebook, Corporate Companies, Government Companies
कितना कमा सकते हैं?₹60 हजार से ₹80 हजार प्रति माह
आवश्यकताMobile Phone, Internet और वर्चुअल असिस्टेंस स्किल की
इन्वेस्टमेंट की आवश्यकताबिल्कुल नहीं है।

#23. Copywriter बन कर बिना इन्वेस्टमेंट के पैसे कमाए

कॉपी राइटर की जॉब प्राप्त करना Freelanceर पर काफी आसान है। यदि आप घर जाते हैं तो कॉपीराइटर की जॉब आपके लिए एक अच्छी जॉब साबित हो सकती है। यह फ्रीलांसिंग की एक काफी अच्छी जॉब है।

Best Freelancing PlatformFreelancer, Upwork, PeoplePerHour, fiverr.com, LinkedIn, Facebook, Corporate Companies, Government Companies
कितना कमा सकते हैं?₹20 हजार से ₹50 हजार प्रति माह
आवश्यकताMobile Phone, Internet और कॉपीराइटिंग स्किल की
इन्वेस्टमेंट की आवश्यकताबिल्कुल नहीं है।

#24. Photoshop द्वारा बिना इन्वेस्टमेंट के पैसे कमाए

आज के समय फोटोशॉप की डिमांड पूरी दुनिया में अधिक है। यदि आपको फोटोशॉप करना आता है तो Freelance की दुनिया आपके लिए है। Freelancing के फील्ड में फोटोशॉप करवाने वाले लोगों की भरमार है, और जो भी व्यक्ति सबसे बेहतरीन फोटोशॉप करता है उसे सर्वाधिक काम मिलता है।

हालाँकि फोटोशॉप की जॉब परमानेंट नहीं होती है लेकिन Freelancing की जॉब उन्हें फुर्सत से बैठने का मौका ही नहीं देती है। इसी कारण इसमें काफी अधिक पैसा कमाया जा सकता है।

Best Freelancing PlatformFreelancer, Upwork, PeoplePerHour, fiverr.com, LinkedIn, Facebook, Corporate Companies, Government Companies
कितना कमा सकते हैं?₹30 हजार से ₹2 लाख प्रति माह
आवश्यकताMobile Phone, Internet और फोटोशॉप स्किल की
इन्वेस्टमेंट की आवश्यकताबिल्कुल नहीं है।

#25. Virtual Accountant बन कर बिना इन्वेस्टमेंट के पैसे कमाए

वर्चुअल अकाउंटेंट मूल रूप से वही काम करता है जो एक साधारण अकाउंटेंट करता है। लेकिन वर्चुअल अकाउंटेंट उसी काम को किसी दूसरे स्थान पर बैठे हुए वर्चुअल ही कर देता है, और उसे किसी मुख्य दुकान ऑफिस या स्थान पर उपस्थित रहने की आवश्यकता नहीं होती। वर्चुअल अकाउंटेंट की जॉब फ्रीलांसिंग की दुनिया में नई नहीं है, लेकिन वर्चुअल अकाउंटेंट काफी कम पाए जाते हैं।

Best Freelancing PlatformFreelancer, Upwork, PeoplePerHour, fiverr.com, LinkedIn, Facebook, Corporate Companies, Government Companies
कितना कमा सकते हैं?₹30 हजार से ₹50 हजार प्रति माह
आवश्यकताMobile Phone, Internet और अकाउंटेंट स्किल की
इन्वेस्टमेंट की आवश्यकताबिल्कुल नहीं है।
YouTube video

#26. Editor बन कर बिना इन्वेस्टमेंट के पैसे कमाए

यहां पर एडिटर का मतलब किसी कंटेंट को एडिट करने वाला या किसी लेख को एडिट करने वाला व्यक्ति नहीं है। यहां पर समाचार पत्रों के बड़े और विशाल लेखों को एडिट करने वाले और संपादकीय को एडिट करने वाले व्यक्ति के बारे में बात की जा रही है।

किसी भी बड़े मुद्दे पर दी जाने वाली समाचारिक जानकारी को एक एडिटर इस प्रकार का बना सकता है जैसा जनता सुनना चाहती है, और उसमें सत्यता बरकरार रखता है। ऐसी कला को प्रोफेशनल एडिटिंग कहा जाता है, Freelancer की दुनिया में प्रोफेशनल एडिटर काफी महंगे साबित होते हैं।

Best Freelancing PlatformFreelancer, Upwork, PeoplePerHour, fiverr.com, LinkedIn, Facebook, Corporate Companies, Government Companies
कितना कमा सकते हैं?₹30 हजार से ₹1 लाख प्रति माह
आवश्यकताMobile Phone, Internet और एडिटिंग स्किल की
इन्वेस्टमेंट की आवश्यकताबिल्कुल नहीं है।

#27. Online Tutor बनकर बिना इन्वेस्टमेंट के पैसे कमाए

Online ट्यूटर किसी भी सब्जेक्ट से संबंधित हो सकता है। इसका आशय यह है कि यदि आप Online माध्यम से ट्यूशन पढ़ाना जानते हैं तो आप एक Online ट्यूटर बनकर किसी भी रिस्पेक्टिव सब्जेक्ट को पढ़ाने का काम कर सकते हैं।

किसी भी संस्था के द्वारा या इंडिविजुअली भी विद्यार्थियों को एकत्रित करके आप Online ट्यूटर बंद कर काफी पैसे कमा सकते हैं।

आमतौर पर एक Online ट्यूटर 50 बच्चों को एक साथ पढ़ाता है, जिसमें यदि एक बच्चे से ₹2000 की फीस भी लेता है तो ₹1,00,000 उसकी मासिक इनकम हो जाती है।

Best Freelancing PlatformFreelancer, Upwork, PeoplePerHour, fiverr.com, LinkedIn, Facebook, कॉरपोरेट इंस्टिट्यूशन
कितना कमा सकते हैं?₹50 हजार से ₹5 लाख प्रति माह प्रति माह
आवश्यकताMobile Phone, Internet और Teaching स्किल की
इन्वेस्टमेंट की आवश्यकताबिल्कुल नहीं है।

#28. Marketing Specialist बनकर बिना इन्वेस्टमेंट के पैसे कमाए

आज के समय लोगों को मार्केटिंग स्पेशलिस्ट की आवश्यकता सर्वाधिक है। कोई भी व्यक्ति जो किसी भी प्रोडक्ट या सर्विस की मार्केटिंग कर सकता है, वह किसी भी बिजनेस को नई ऊंचाइयों पर ले जाने में सक्षम होता है।

ऐसे व्यक्ति की आवश्यकता हर क्षेत्र को होती है और मार्केटिंग स्पेशलिस्ट की जॉब आने वाले भविष्य में और अधिक ख्याति प्राप्त करने वाली है।

यदि आप एक मार्केटिंग स्पेशलिस्ट तो आपका भविष्य काफी उज्जवल है, और Freelanceर की दुनिया में आपका बहुत स्कोप है।

Best Freelancing PlatformFreelancer, Upwork, PeoplePerHour, fiverr.com, LinkedIn, Facebook, Corporate Companies, Government Companies
कितना कमा सकते हैं?₹1 लाख से ₹10 लाख प्रति माह
आवश्यकताMobile Phone, Internet और मार्केटिंग स्किल की
इन्वेस्टमेंट की आवश्यकताबिल्कुल नहीं है।

#29. Financial Consultant बनकर बिना इन्वेस्टमेंट के पैसे कमाए

किसी व्यापार को संगत तरीके से आगे बढ़ने के लिए यह आवश्यक होता है कि वह अपने खर्चों पर और कमाई पर सही ढंग से नजर बनाया जाए। और इसके लिए यह भी आवश्यक होता है कि एक व्यापार अपने द्वारा कमाई जाने वाले पैसों को सही जगह इन्वेस्ट कर सके।

इन्वेस्टमेंट के लिए तथा फाइनेंस से जुड़े मुद्दों को सही ढंग से निपटाने के लिए एक फाइनेंशियल एक्सपर्ट, जिसे फाइनेंशियल कंसलटेंट भी कहा जाता है की अधिक आवश्यकता होती है।

आज के समय लोग फाइनेंशियल कंसलटेंट को Freelancer वेबसाइट से भी हायर करने का काम करते हैं।

Best Freelancing PlatformFreelancer, Upwork, PeoplePerHour, fiverr.com, LinkedIn, Facebook, Corporate Companies, Government Companies
कितना कमा सकते हैं?₹40 हजार से ₹1 लाख प्रति माह
आवश्यकताMobile Phone, Internet और फाइनेंशियल कंसलटेंसी स्किल की
इन्वेस्टमेंट की आवश्यकताबिल्कुल नहीं है।

Quote:

“पैसे से बिस्तर मिल सकता है, नींद नहीं। पैसे से खाना मिल सकता है, भूख नहीं। पैसे से कपडे मिल जाते है, चरित्र नहीं। पैसा आराम दे सकता है सूकून नहीं – यदि आप जीवन में सफल होना चाहते है तो ऐसी बाते करने वाले लोगों से दूर रहे।”

#30. Captcha Solve करके बिना पूंजी के पैसे कमाए

केप्चा सॉल्व करके पैसे कमाने का तरीका नया नहीं है। क्योंकि लगभग 10 वर्षों से भी अधिक समय से लोग केप्चा सॉल्व करके पैसे कमाते आ रहे हैं। हालांकि इसमें कमाई अधिक नहीं होती है, लेकिन फिर भी लोग पार्ट टाइम जॉब की तरह से करते हैं। साथ ही यह बिना पैसे लगाए पैसे कमाने का ठीक-ठाक तरीका है।

Best Platformमल्टीपल कैप्चा सॉल्विंग वेबसाइट
कितना कमा सकते हैं?₹2000 से ₹8000 प्रति माह प्रति माह
आवश्यकताMobile Phone, Internet की
इन्वेस्टमेंट की आवश्यकताबिल्कुल नहीं है।

#31. Affiliate Marketing से बिना पूंजी के पैसे कमाए

एफिलिएट मार्केटिंग के अंतर्गत आप किसी भी अन्य कंपनी के प्रोडक्ट को खुद बेचते हैं, और इसके बदले में आपको उस कंपनी की तरफ से उस प्रोडक्ट पर हुए मुनाफे का एक हिस्सा कमीशन के तौर पर प्रदान किया जाता है। यह हिस्सा कितना भी बड़ा हो सकता है।

Best Platformई-कॉमर्स वेबसाइट टेक्नोलॉजिकल वेबसाइट
कितना कमा सकते हैं?₹10 हजार से 10 लाख रुपए प्रति माह
आवश्यकताMobile Phone, Internet और एफिलिएट मार्केटिंग स्किल की
इन्वेस्टमेंट की आवश्यकताबिल्कुल नहीं है।

#32. Digital Marketing से बिना पूंजी के पैसे कमाए

डिजिटल मार्केटिंग की दुनिया काफी बड़ी है। लेकिन यदि आप बिना पैसे लगाए पैसे कमाना चाहते हैं तो डिजिटल मार्केटिंग की फील्ड बिल्कुल सही है। इसके अंतर्गत आप आसानी से घर बैठे पैसे कमा सकते हैं। यदि आप डिजिटल मार्केटिंग में महारत हासिल कर लेते हैं तो आपको अमीर होने से भी कोई नहीं रोक सकता।

इसके अंतर्गत सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन, सोशल मीडिया ऑप्टिमाइजेशन, वेब डेवलपमेंट, फुल स्टैक डेवलपमेंट, वेब डिजाइनिंग, ग्राफिक डिजाइनिंग, कंटेंट राइटिंग, कंटेंट डेवलपमेंट, ट्रांसलेशन, ट्रांसक्रिप्शन, इत्यादि काफी सारे कार्य आते हैं जो डिजिटल मार्केटिंग को एक व्यापक फील्ड बनाता है।

Best Freelancing PlatformFreelancer, Upwork, PeoplePerHour, fiverr.com, LinkedIn, Facebook, Corporate Companies, Government Companies
कितना कमा सकते हैं?₹30 हजार से ₹3 लाख प्रति माह प्रति माह
आवश्यकताMobile Phone, Internet और डिजिटल मार्केटिंग स्किल की
इन्वेस्टमेंट की आवश्यकताबिल्कुल नहीं है।
1

#33. E-Book लिख कर बिना पूंजी के पैसे कमाए

यदि आपको लिखने का शौक है, और आप किताब लिख सकते हैं तो आपको ई-बुक जरूर लिखनी चाहिए आज के समय विश्व में ऐसे मल्टीपल प्लेटफार्म है। जहां आप अपनी ही ई-बुक Online भेज सकते हैं, और ई-बुक बेच कर या ई-बुक लिखकर आप Online पैसे कमा सकते हैं।

हालांकि Freelancing की दुनिया में भी बहुत से लोग e-book लिखवाने का कार्य करवाते हैं। आप वहां से भी पैसे कमा सकते हैं।

Best Freelancing PlatformFreelancer, Upwork, PeoplePerHour, fiverr.com, LinkedIn, Facebook, Corporate Companies
कितना कमा सकते हैं?₹50 हजार से ₹2 लाख प्रति माह
आवश्यकताMobile Phone, Internet और राइटिंग स्किल की
इन्वेस्टमेंट की आवश्यकताबिल्कुल नहीं है।

#34. Earning Application से बिना पूंजी के पैसे कमाए

आज के समय बहुत सारे ऐसे Online अर्निंग एप्लीकेशन है जहां लोग काफी सारे पैसे कमाते हैं। इन एप्लीकेशन के अंतर्गत लोग पूरे करके गेम खेलकर एप्लीकेशन डाउनलोड करके Online गेम खेल के मल्टीपल क्विज सॉल्व करके Online पैसे कमाते हैं।

आपने हमसे पूछा था कि बिना पैसे का बिजनेस बताइए और अर्निंग एप्लीकेशन से पैसा कमाना बिना पैसे का बिजनेस ही है।

Best PlatformOnline Earning Applications
कितना कमा सकते हैं?₹10 हजार से ₹20 हजार प्रति माह प्रति माह
आवश्यकताMobile Phone और Internet
इन्वेस्टमेंट की आवश्यकताबिल्कुल नहीं है।

#35. YouTube से बिना पूंजी के पैसे कमाए

यदि आप जानना चाहते हैं कि एक रुपए लगाए बिना भी बिजनेस कैसे करें या बिना पूंजी के पैसे कैसे कमाए तो इसके लिए यूट्यूब सबसे बड़ा उदाहरण उभरकर सामने आता है। आज के समय करोड़ों लोग पूरी दुनिया में यूट्यूब के माध्यम से करोड़ों रुपए कमाते हैं।

यूट्यूब Google ऐडसेंस की मोनेटाइजेशन स्कीम के द्वारा लोगों को पैसे प्रदान करता है। साथ ही साथ एफिलिएट मार्केटिंग, Online प्रमोशन, डायरेक्ट प्रमोशन इन सभी के माध्यम से यूट्यूब से पैसे कमाना काफी आसान है।

Best Platformयूट्यूब
कितना कमा सकते हैं?₹10 हजार से ₹1 करोड़ प्रति माह
आवश्यकताMobile Phone और Internet
इन्वेस्टमेंट की आवश्यकताबिल्कुल नहीं है।

#36. Online फोटो बेच करके बिना पूंजी के पैसे कमाए

यदि आप फोटो क्लिक करने के शौकीन है तो आप Online फोटो बेच कर भी पैसे कमा सकते हैं। इसके लिए आपको Google पर काफी सारी ऐसी वेबसाइट या प्लेटफार्म मिल जाएंगे, जहां आप Online फोटो भेज कर पैसे कमा सकते हैं।

Best PlatformAdobe Stock, Canva, Crestock, Deposit photos, Dreamstime, Fotolia, Freepik, Getty Images
कितना कमा सकते हैं?₹10 हजार से ₹50 हजार प्रति माह
आवश्यकताMobile Phone और Internet और कैमरा की
इन्वेस्टमेंट की आवश्यकताबिल्कुल नहीं है।

#37. Social Media Influencer बनकर पैसे कमाए

सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर आज के समय काफी सारा पैसा कमाते हैं, और इसके लिए भी सोशल मीडिया एप्लीकेशंस का सहारा लेते हैं, जैसे Facebook, Twitter, Instagram, TikTok, YouTube इन सभी के माध्यम से लोग ख्याति प्राप्त करते हैं, और अपने सोशल मीडिया Platform से किसी भी बड़े मास को इनफ्लुएंस करने की क्षमता रखते हैं।

इसके कारण उन्हें इसी कारण उन्हें सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर कहा जाता है, और सोशल मीडिया से ही वह लाखों करोड़ों रुपए भी कमाते हैं।

Best PlatformFacebook, Twitter, Instagram, TikTok, YouTube
कितना कमा सकते हैं?₹50 हजार से ₹50 लाख प्रति माह
आवश्यकताMobile Phone और Internet
इन्वेस्टमेंट की आवश्यकताबिल्कुल नहीं है।

#38. Coaching और Tuition से बिना पूंजी के पैसे कमाए

यदि आपको Teaching करना पसंद है या फिर लोगों को पढ़ाना आपको अच्छा लगता है तो आप कोचिंग और ट्यूशन कर के भी पैसे कमा सकते हैं। ट्यूशन और कोचिंग के द्वारा पैसे कमाना घर बैठे पैसे कमाने का एक अच्छा तरीका साबित हो सकता है। इसे आप Online और ऑफलाइन दोनों माध्यम से कर सकते हैं।

Best Platformस्कूल कॉलेज इंस्टिट्यूशन
कितना कमा सकते हैं?₹50 हजार से ₹1 लाख प्रति माह
आवश्यकताMobile Phone और Internet
इन्वेस्टमेंट की आवश्यकताबिल्कुल नहीं है।

#39. Survey करके बिना पूंजी के पैसे कमाए

आज के समय बहुत सारे ऐसे Online सर्वे करवाए जाते हैं जहां लोग विभिन्न प्रकार की जानकारियां प्राप्त करने को इच्छुक होते हैं। इसी कारण लोग सर्वे करने के पैसे भी देते हैं। आप उन्हीं सर्वे को करके थोड़े बहुत पैसे कमा सकते हैं। हालांकि यह आपको अमीर या फाइनेंशली इंडिपेंडेंट नहीं बना सकता। लेकिन एक पार्ट टाइम जॉब की तरह यह भी एक अच्छा काम है जो बिना इन्वेस्ट के पैसे कैसे कमाए सवाल का जवाब हो सकता है।

Best PlatformOnline सर्वे प्लेटफार्म
कितना कमा सकते हैं?₹5000 से ₹8000 प्रति माह
आवश्यकताMobile Phone और Internet
इन्वेस्टमेंट की आवश्यकताबिल्कुल नहीं है।

#40. Digital Marketing Agency बनाकर बिना पूंजी के पैसे कमाए

जैसा कि हमने आपको बताया कि डिजिटल मार्केटिंग की फील्ड काफी बड़ी है। इसलिए यदि आप अपनी खुद की डिजिटल मार्केटिंग एजेंसी भी बना लेते हैं, और उसमें लोगों को काम पर रख लेते हैं तो आप अमीर बनने के करीब हो सकते हैं।

Best Platformडिजिटल मार्केटिंग एजेंसी
कितना कमा सकते हैं?₹50 हजार से ₹10 लाख प्रति माह
आवश्यकताMobile Phone और Internet
इन्वेस्टमेंट की आवश्यकताबिल्कुल नहीं है।

Bina Paise ke Paise Kaise Kamaye से सम्बंधित FAQs

₹1000 रोज कैसे कमाए?

आज के समय कई ऐसे तरीके हैं जिनके द्वारा आप हर दिन के ₹1000 कमा सकते हैं, जैसे कि- अपना खुद का ब्लॉक शुरू करके, गूगल ऐडसेंस के द्वारा, यूट्यूब वीडियो के द्वारा, एडवर्टाइजमेंट के द्वारा, डिजिटल मार्केटिंग के द्वारा, कंटेंट राइटिंग के द्वारा, या फिर ट्रेडिंग के माध्यम से आप प्रतिदिन ₹1000 कमा सकते हैं।

1 दिन में 5000 कैसे कमाए?

यदि आप 1 दिन में ₹5000 कमाना चाहते हैं तो आपको इसके लिए कुछ बड़े काम करने होंगे, जैसे कि- आपको बिजनेस करना होगा। या फिर ट्रेनिंग के माध्यम से आप 1 दिन में ₹5000 कमा सकते हैं। इसके अलावा डिजिटल मार्केटिंग या यूट्यूब वीडियो के माध्यम से भी आप प्रतिदिन ₹5000 कमा सकते हैं। इसके अलावा एफिलिएट मार्केटिंग के द्वारा भी आप 1 दिन में ₹5000 कमा सकते हैं।

गूगल से घर बैठे पैसे कैसे कमाए?

यदि आप गूगल से घर बैठे पैसे कमाना चाहते हैं तो इसके बहुत सारे तरीके आज हमारे पास उपलब्ध है। जैसे कि- blogger.com के माध्यम से, यूट्यूब के द्वारा, गूगल ट्रांसलेट के द्वारा,  फ्रीलांसर बनकर, या फिर अन्य कई तरीकों से भी आप गूगल से घर बैठे पैसे कमा सकते हैं।

ऐसा कौन सा काम करें जिससे पैसा आए?

यदि आप जानना चाहते हैं कि ‘ऐसा कौन सा काम करें जिससे पैसा आए?’ तो आप यही जानना चाहते हैं कि “पैसा कमाने के लिए कौन सा काम करें?” जिसका जवाब दिया जा सकता है कि पैसे कमाने के काफी तरीके होते हैं, जिन्हें Onlineऔर Offline तरीके के आधार पर किसी भी काम को बांटा जा सकता है।

दोनों ही माध्यम से आप ऐसे काम कर सकते हैं जिससे पैसे आए।
जैसे कि Online माध्यम में डिजिटल मार्केटिंग, कंटेंट राइटिंग, ब्लॉगिंग, यूट्यूब वीडियो के द्वारा, सर्वे करके पैसे कमाना, यह सब काम आप Online माध्यम से कर सकते हैं।
जबकि किराने का सामान बेचना, इंश्योरेंस पॉलिसी बेचना, लोगो को सेवाएं उपलब्ध करवाना, साड़ी की दुकान पर साड़ी बेचना, फास्ट फूड स्टॉल लगाना, यह सारे करके आप offline पैसे माध्यम से कमा सकते हैं।

निष्कर्ष: Bina Paise ke Paise Kaise Kamaye

आज के लेख में हमने जाना कि Online पैसे कैसे कमाए, Bina Paise ke Paise Kaise Kamaye, बिना पैसे लगाए पैसे कैसे कमाए, और बिना पैसे के बिजनेस कैसे शुरू करें हम आशा करते हैं कि आप समझ चुके होंगे कि बिना पूंजी के पैसे कैसे कमाए। हमने आपको इन सभी मुद्दों से जुड़े हुए लगभग सभी तथ्यों के ऊपर जानकारी दी है।

यदि आप आज का लेख सही ढंग से पढ़ चुके हैं तो आपको “ बिना पैसे लगाए पैसे कैसे कमाए” or Bina Paise ke Paise Kaise Kamaye, यह जानने के लिए कोई अन्य लेख पढ़ने की आवश्यकता नहीं होगी। यदि आपको एक सवाल पूछना चाहते तो कमेंट बॉक्स में कमेंट कर सकते हैं।

About BloggingCity Editorial Team 243 Articles
BloggingCity.in आप लोगों के साथ Paise Kaise Kamaye, Blogging, SEO, Bussiness Ideas, Share Market, Apps, Gaming और सामान्य ज्ञान से सम्बंधित जानकारी साझा करने के लिए बनाई गयी है! यहाँ पर हम सिर्फ उन्हीं तरीकों के बारे में लिखते है जिन्हे हम खुद आजमाए हुए है की काम करते है या देख रहे है की दूसरे लोग उस काम से पैसे कमा रहे हैं! BloggingCity.in पर आने के लिए आपका दिल से धन्यवाद!

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*