Cricket Se Paise Kamane Wala Apps – क्रिकेट से पैसे कमाने के टॉप-10 सबसे विश्वसनीय एप्प

Cricket se paise kamane wala Apps कौन सा हैं, और Cricket से पैसे कैसे कमाए। इसी के साथ Cricket se Online Paise Kaise Kamaye, Cricket se paise kaise kamaye hindi me, Cricket me paise kaise lagaye, Cricket App से पैसे कैसे कमाए,  इन सब के बारे में आज हम आपको विस्तार से जानकारी देने वाले हैं।

दोस्तों, आज के समय पूरी दुनिया में Cricket, फुटबॉल के पश्चात दूसरा सबसे ज्यादा खेले जाने वाला खेल बन चुका है। पूरी दुनिया में Cricket के लिए पागलपंती अपनी चरम सीमा पर है। लेकिन हम में से कुछ लोग Cricket को केवल एक जुनून की तरह देखते हैं, और कई लोगों Cricket को पैसे कमाने के तरीके के रूप में देखते हैं।

जी हां ! Cricket se Paise kamaye जा सकते हैं। जल्दी आप चाहे तो घर बैठकर Cricket से पैसे कमा सकते हैं इसके लिए Cricket Se Paise Kamane Wala Apps मौजूद हैं।

यदि आपको नहीं पता कि Cricket Se Paise Kamane Wala Apps कौन-सा हैं, और आप जानना चाहते हैं कि Cricket Se Paise Kamane Wala Apps कौन-से हैं, तो आज हम आपको इसके बारे में पूरी जानकारी देते हुए बताएंगे कि Cricket se paise kaise kamaye और Cricket से पैसे कमाने वाले Application कौन-कौन से हैं।

तो चलिए शुरू करते हैं और जानते हैं कि Cricket से पैसे कैसे कमाए-

Post Contents:

Cricket से घर बैठे पैसे कैसे कमाए (हिंदी में) – Cricket se Ghar baithe Paise kamaye (Hindi Me)

आज हम आपको हिंदी में जानकारी देंगे कि Cricket se Ghar baithe Paise kamaye। इसके लिए आप Cricket से पैसे कमाने वाला ऐप इस्तेमाल कर सकते हैं। इस Application की मदद से आप को Cricket खेलने में भी मजा आएगा Cricket देखने में भी आनंद आएगा। साथ ही आपके पैसे कमा भी पाएंगे। हमने आपको नीचे बिंदुओं के माध्यम से यह समझाया है कि आप कौन से Application का इस्तेमाल करके कैसे पैसे कमा सकते हैं-

ये भी पढ़ें – घर बैठे पैसे कैसे कमाए (21 Best तरीके)

हम आशा करते हैं कि आज का लेख पढ़ने के पश्चात आपको यह जाने के लिए कि Cricket se paise kamane waala Apps कौन सा है, और Cricket से पैसे कैसे कमाए, आपको किसी भी अन्य दूसरी वेबसाइट पर जाने की आवश्यकता नहीं होगी।

आज इसी वेबसाइट के ब्लॉग पर आपको सारी जानकारी प्रदान की जाएगी।

Cricket से पैसे कमाने वाले ऐप – Cricket Se Paise Kamane Wala Apps

दोस्तों Cricket se paise kamane waala Apps काफी सारे हैं, लेकिन हमने उन सभी Application को कुछ मुख्य कार्यकारी भागों में विभक्त करके, 10 ऐसे मुख्य Cricket Se Paise Kamane Wala Apps आपके लिए खोज कर आए हैं जो आपको आसानी से Cricket से पैसे कमा कर देने में सक्षम है-

Cricket Se Paise Kamane Wala Apps

इन सभी Application के नाम कुछ इस प्रकार है-

  1. Ballebazi Application
  2. BatBall 11 Application
  3. Dream11 Application
  4. FanFight Application
  5. Gamezy Application
  6. MPL (Mobile प्रीमीयर लीग) Application
  7. My11Circle Application
  8. MyFab11 Application
  9. MyTeam11 Application
  10. FunMoZo Application

नीचे हमने आपको विस्तार से यह बताया है कि इन Mobile Application के माध्यम से आप किस तरह से Cricket से पैसा कैसे कमा सकते हैं। यह सभी Cricket से पैसे कमाने वाले App है। इन सभी के माध्यम से आप आसानी से घर बैठे Online माध्यम से पैसे कमा सकते हैं।

इन्हे भी पढ़ें – मोबाइल से पैसे कैसे कमाए (23+ बेहतरीन तरीके)

#01. Ballebazi App पर क्रिकेट खेलकर पैसे कमाए

Ballebazi Application एक Fantasy Game Application है, जो काफी लोकप्रिय हैं। इस Application के माध्यम से आप Cricket, Football, Basket Ball, कबड्डी Online माध्यम से भाग ले सकते हैं, और अपनी team बनाकर भी खेल सकते हैं।

यदि आप Match जीत जाते हैं तो आपको काफी बेहतरीन प्राइज भी मिलते हैं। साथ ही साथ आप इसके माध्यम से पैसे भी कमा सकते हैं। BalleBazi Online Application, आपको इसकी ऑफिशियल वेबसाइट के माध्यम से मिल सकती है।

इसमें आप Fantasy Batting और Fantasy Balling भी कर सकते हैं। इसमें Registration करते ही आपको ₹51 मिल जाते हैं, और ₹300 से अधिक पैसे जमा होने पर आप अपने पैसे अपने Bank Account में Transfer कर सकते हैं।

इसमें Instant Withdrawal  के लिए आप PayTm, Mobile Bank, Bank Acc, MobiKwik, और UPI का इस्तेमाल कर सकते हैं। साथ ही यदि आप इस Application को अपने दोस्त को रेफर करते हैं तो आपको ₹50 मिलते हैं।

Cricket से पैसे कमाने वाला App Ballebazi
कितना कमा सकते हैं? ₹500 प्रतिदिन
कैसे कमा सकते हैं? Online Cricket गेम खेलकर, Fantasy Team बनाकर
Payment का तरीका UPI, PayTm, Online Payment, Bank Transfer
कितनी Payment कर सकते है?₹300 (एक बार में)
Referral Amount ₹50

#02. BatBall11 App पर क्रिकेट खेलकर पैसे कमाए

यदि आपको Cricket खेलना पसंद है और आपको Live Cricket देखना भी पसंद है तो BatBall11 Application आपके लिए ही है। इस के माध्यम से आप अपनी Virtual Team यानी कि Fantasy Team बनाकर लाइव ट्रॉफी जीत सकते हैं। साथ ही साथ इसमें Match जीतने पर आपको काफी अच्छी पुरस्कार मिलते हैं।

इस Application के ब्रांड ambessdor भारतीय Cricketer और कमेंटेटर अभिनव मुकुंद है। इसमें आप Cricket Match के द्वारा ही पैसे कमा सकते हैं, और केवल Cricket Match में ही भाग ले सकते हैं।

इस Mobile Application को लॉन्च में काफी समय हो गया है, और काफी लोगों की नजर में इस Application ने बहुत अच्छा काम किया है। लोगों ने इस Application पर भरोसा भी जताया है। यदि आप Cricket में Online पैसा कमाना चाहते हैं तो यह App आपकी इसमें मदद कर सकती है।

इस Application पर रजिस्ट्रेशन करते ही आपको ₹50 मिल जाते हैं। साथ ही इसमें PayTm और Bank Transfer के द्वारा आप जब भी चाहे पैसे निकाल सकते हैं। जब भी आपके पास ₹200 इकट्ठे हो जाते हैं तब आप अपने ₹200 अपने Bank Account में या PayTm Account में Transfer कर सकते हैं। इसी के साथ यदि आप इसमें पैसे डिपाजिट करना चाहते हैं, तो आप नेट बैंकिंग, UPI और कार्ड का इस्तेमाल कर सकते हैं।

साथ ही साथ यदि आप इस Application को अपने किसी मित्र या संबंधी को रेफर करते हैं तो इसमें आपको तुरंत ₹50 मिल जाते हैं।

Cricket से पैसे कमाने वाले ऐप का नाम BatBall11 Application
कितना कमा सकते हैं? 400 से ₹500 प्रतिदिन
कैसे कमा सकते हैं? Cricket Match की Fantasy Team बनाकर
Payment का तरीका Online Transfer, Bank Transfer, PayTm, UPI
कितना Payment कर सकते हैं? ₹200 (एक बार में)
Referral Amount ₹50

और जाने – पैसे कमाने वाला गेम (20 Best ऐप्स और तरीके) 

#03. Dream11 App पर क्रिकेट खेलकर पैसे कमाए

Fantasy Cricket Team के लिए बनाई गई सबसे पहले Application का नाम Dream11 Application है। यह सबसे फेमस Fantasy Application है, जिसके माध्यम से आप पैसे कमा सकते हैं। इस dream11 Application के ब्रांड एंबेसडर का नाम महेंद्र सिंह धोनी, जसप्रीत बुमराह, तथा हार्दिक पांड्या है।

आज के समय पूरे भारत में इसके 12 करोड से भी अधिक user है और तकरीबन हर दिन ₹25 करोड़ से अधिक राशि विजेताओं को इस Application के माध्यम से दी जाती है। इस Application के फाउंडर का नाम भावित सेठ तथा हर्ष जैन है।

इस Mobile Application पर आप अपनी Fantasy Cricket Team बनाकर, Cricket Team के साथ Match जीत कर पैसे कमा सकते हैं। इस ऐप करते हैं आपको ₹500 मिल जाते हैं और यदि आपको अपने पैसे Instantly Withdrawal करने हैं तो आपको अपना Bank Account इस Application के साथ अटैच करना होगा।

जब भी आपके पास ₹50 एकत्र हो जाए तब आप इस Application से अपने ₹50 निकाल सकते हैं

Cricket से पैसे कमाने वाले ऐप का नाम Dream11
कितना कमा सकते हैं? प्रतिदिन ₹500
कैसे कमा सकते हैं? Fantasy Team बनाकर Cricket खेल कर Cricket Match में भाग लेकर
Payment का तरीका Bank Transfer UPI डेबिट कार्ड नेट बैंकिंग
Referral Amount ₹500

विस्तार से जाने – ड्रीम11 से पैसे कैसे कमाए (2 Best तरीके)

YouTube video
Cricket Se Paise Kamane Wala Apps

#04. FanFight App पर क्रिकेट खेलकर पैसे कमाए

FanFight Application मूल रूप से फुटबॉल, बास्केटबॉल, और बेसबॉल जैसे स्पोर्ट्स के लिए बनाई गई एक Application है। लेकिन इस Application पर आज के समय आप Cricket के Match भी खेल सकते हैं।

इस Application के अंतर्गत आप अपनी Fantasy Cricket Team भी बना सकते हैं, और इसमें आपको रोजाना ₹1 करोड़ जीतने का मौका मिलता है।

इस Mobile Application पर रजिस्ट्रेशन करते ही आपको ₹100 मिल जाते हैं, और जब भी आपके पास ₹250 आपके Account में एकत्र हो जाए वापिस अपने Bank में Transfer कर सकते हैं। इसका Payment का जरिया क्रिप्टोकरंसी और डायरेक्ट Bank Transfer है।

Cricket से पैसे कमाने वाले ऐप का नाम फैन फाइट Application
कितना कमा सकते हैं? हर दिन ₹100
कैसे कमा सकते हैं? Cricket Match में भाग लेकर, बैटिंग करके (सट्टा लगाकर)
Payment मेथड डायरेक्ट Bank Transfer क्रिप्टोकरंसी
Referral Amount सो रुपए

#05. Gamezy App पर क्रिकेट खेलकर पैसे कमाए

जब भी भारत में Fantasy Cricket Application का काम होता है, तब Gamezy Application का नाम जरूर लिया जाता है। Gamezy Application एक ऐसा Mobile Application है जो Cricket की दुनिया में थोड़ा नया है, लेकिन काफी लोग इस एप्लीकेशन के द्वारा पैसे कमा रहे है। आज के समय Gamezy एप्लीकेशन के तक़रीबन 10 लाख उपयोगकर्ता है। जो आज के समय एक्टिव है।

इसके  ambassador  का नाम K। L। राहुल है, जो Cricket की दुनिया के जाने-माने खिलाड़ी है। Gamezy Application Cricket के अलावा और भी कई अन्य प्रकार के स्पोर्ट्स के द्वारा पैसे कमाए जा सकते हैं।

इस Application पर साइन अप करते ही आपको ₹100 मिल जाते हैं, और आप अपने Bank Account को अटैच करके जब भी चाहे अपने कलेक्टेड Amount को अपने Bank में Transfer कर सकते हैं, और मिनिमम ₹25 का पेआउट आप Transfer कर सकते हैं।

Cricket से पैसे कमाने वाले ऐप का नाम गेम जी Application
कितना कमा सकते हैं? ₹200 प्रतिदिन
कैसे कमा सकते हैं? Cricket Match खेलकर अन्य स्पोर्ट्स खेल कर
Payment मेथड डायरेक्ट Bank Transfer PayTm UPI तेजू वीजा रुपए नेट बैंकिंग गूगल पर
Referral Amount नॉट मेंशंड

#06. MPL Application पर क्रिकेट खेलकर पैसे कमाए

MPL (Mobile Premier League Application) भारत का सबसे बड़ा और लोकप्रिय गेमिंग Application है, जिसके अंतर्गत Fantasy गेमिंग की जा सकती है। यह आज के समय 60 से भी अधिक भाषाओं में उपलब्ध है, और इसमें फ्री contest में आप भाग ले कर के एक्सपीरियंस प्राप्त कर सकते हैं, और एक्सपीरियंस प्राप्त करके रियल कांटेस्ट में पार्टिसिपेट कर के पैसे कमा सकते हैं।

आज के समय MPL से पैसे कमाने के लिए काफी सारे लोग इस Application का इस्तेमाल करते हैं। इस के ब्रांड एंबेसडर का नाम विराट कोहली है, जिसे Cricket Team के नाम से जाना जाता है। साथ ही आज के समय तकरीबन 8 करोड से भी अधिक लोग एंपियर का इस्तेमाल करते हैं।

इस Application पर Registration करते ही आपको ₹75 का बोनस मिल जाता है, और PayTm Bank, MobiKwik, और UPI जैसे Payment मेथड से आप इंस्टेंट विड्रोल करवा सकते हैं।

Cricket से पैसे कमाने वाले ऐप का नाम Mobile प्रीमीयर लीग
कितना कमा सकते हैं? ₹50 से ₹200
कैसे कमा सकते हैं? गेम खेलकर, Cricket Team बनाकर, अनुभव प्राप्त करके
Payment मेथड PayTm Bank UPI मोबिक्विक
Referral Amount नॉट मेंशंड

#07. My11Circle App पर क्रिकेट खेलकर पैसे कमाए

यदि आप Cricket में किसी भी प्रकार से दिलचस्पी रखते हैं, और Fantasy Cricket खेलना आपको पसंद है, तो My11Circle Application आपके लिए एक बेहतरीन Application के तौर पर साबित हो सकता है।

इस Application के ब्रांड एंबेस्डर का नाम सौरव गांगुली है, जो कि आज के समय भारतीय Cricket कंट्रोल बोर्ड के अध्यक्ष भी है, साथ ही साथ राशिद खान और शेन वॉटसन भी इनके ब्रांड एंबेसडर के तौर पर जाने जाते हैं।

यह एक Fantasy Cricket Application के तौर पर जाने जाने वाला Application है। आज के समय तकरीबन 29 लाख लोग इस एप्लिकेशन के उपयोग करता है, और अब तक इस Application में 500 करोड रुपए से अधिक की जीत की राशि अपने विजेताओं में वितरित की है।

इस पर रजिस्ट्रेशन करते ही आपको ₹500 का Payment मिलता है, और PayTm, PayU,विजा मास्टरकार्ड, नेट बैंकिंग, गूगल पे, UPI इन सभी Payment के द्वारा आपPayment कर सकते हैं, और निकाल भी सकते हैं।

Cricket से पैसे कमाने वाले ऐप का नाम my11circle
कितना कमा सकते हैं? 200 से 500 का डिसीजन
कैसे कमा सकते हैं? Fantasy Cricket Team के द्वारा
Payment मेथड PayTm, PayU, विजा, मास्टरकार्ड, रुपे, इंटरनेट बैंकिंग, गूगल पे, UPI इत्यादि
Referral Amount₹51

#08. MyFab11 App पे क्रिकेट खेलकर पैसे कमाए

MyFab11 Application Application के माध्यम से आप कबड्डी, बास्केटबॉल, वॉलीबॉल, फुटबॉल, हॉकी जैसे खेल Online Application के माध्यम से खेल सकते हैं। इसके ओनर का नाम अनिकेंद्र दास चौधरी, तथा इस के ब्रांड अम्बेसडर का नाम संजू सैमसन है। साथ ही यदि आप इसमें विजेता बनते हैं तो आपको संजू सैमसन से मिलने का मौका भी मिलता है।

Cricket खेल कर पैसे कमाने वाले ऐप का नाम माय फेब 11 Application
कितना कमा सकते हैं? ₹100 से ₹300 प्रति दिन
कैसे कमा सकते हैं? विभिन्न प्रकार के स्पोर्ट्स में भाग लेकर
Payment मेथड UPI और Bank Account, PayTm, मोबिक्विक
Referral Amount ₹100

#09. MyTeam11 App पर क्रिकेट खेलकर पैसे कमाए

MyTeam11 Application  ऐसी  Application अंतर्गत आपको Fantasy Team बनाकर खेलने का मौका मिलता है। आप इसमें अपनी पसंद की Fantasy Team बनाकर किसी भी लाइव Cricket Match में भाग ले सकते हैं, और यदि आप उस Match को जीतते हैं तो आपको काफी अच्छी Amount जीतने को मिलती है, जो कि ₹1 लाख तक हो सकती है।

अन्यथा आप को विभिन्न प्रकार के ऐसे अवसर मिलते हैं जिनसे आप प्रतिदिन ₹100 से ₹200 कमा सकते हैं। यह Application नई Application नहीं है। यह काफी समय से लोगों के द्वारा इस्तेमाल की जा रही है। इसी के साथ यदि आप किस Application पर रजिस्ट्रेशन करते हैं तो आपको तुरंत ₹100 मिल जाते हैं।

जब भी आपके पास ₹100 एकत्र हो जाए तो आप उन्हें अपने Bank Account में या PayTm Account में Transfer कर सकते हैं

Cricket से पैसे कमाने वाले ऐप का नाम माय Team इलेवन
कितना कमा सकते हैं? ₹100 से ₹200 प्रति दिन
कैसे कमा सकते हैं? Fantasy Cricket Team बनाकर
मिनिमम Payment ₹100 का
Payment मेथड Bank Account, Paytm, मोबिक्विक, UPI
Referral Amount ₹100

#10. FunMoZo App पर क्रिकेट खेलकर पैसे कमाए

FunMoZo Application भी मूल रूप से Fantasy Cricket Team के लिए ही बनाई गई Application है। इसका इस्तेमाल करके आप अपनी Fantasy Cricket Team बना सकते हैं, और लाइव Cricket Match में भागीदारी ले सकते हैं।

ऐसा करने पर आपको अच्छे खासे पैसे जीतने का मौका मिलता है, साथ ही साथ कहीं इनाम जीतने के अवसर भी मिलते हैं। इसमें आपको Application को इंस्टॉल करते ही टूर्नामेंट में ज्वाइन करना होता है। ज्वाइन करते ही आप अपने मनपसंद खिलाड़ी के साथ अपनी कितनी भी टीमें बना सकते हैं।

यदि आप एक से लेकर 5 के बीच में आ जाते हैं तो आप जाते हैं और आपको उसी हिसाब से पैसे मिलते हैं।

Cricket खेल कर पैसे कमाने वाले ऐप का नाम फनमोजो Application
कितना कमा सकते हैं? ₹200 से ₹500 प्रति दिन
कैसे कमा सकते हैं? Fantasy Cricket Team बनाकर, Cricket Match में भाग लेकर
Payment मेथड PayTm, UPI, Bank Transfer, गूगल पे
Referral Amount₹100

इन सभी तरीकों के माध्यम से आप घर बैठे Cricket खेल कर पैसे कमा सकते हैं। हम आशा करते हैं कि आप समझ चुके होंगे कि Cricket से पैसे कमाने वाला ऐप कौन सा है, तथा Cricket से पैसे कैसे कमाए। साथ ही हमने आपको यह भी बताया कि Cricket से घर बैठे पैसे कैसे कमाए।

यदि आप इस लेख को पूरा पढेंगे तो निश्चित तौर पर आपको समझ आ जाएगा कि Cricket से पैसे कैसे कमाए।

विस्तारपूर्क पढ़ें – गेम खेलकर पैसे कैसे कमाए (29 Best Game)

निष्कर्ष: Cricket Se Paise Kamane Wala Apps

आज के लेख में हमने आपको बताया कि Cricket Se Paise Kamane Wala Apps कौन सा है। साथ में आपको यह भी बताया कि Cricket से पैसे कैसे कमाए। Cricket से पैसे कमाने को लेकर हमने आपको कई और जानकारियां दी है। हम आशा करते हैं कि आज का यह ले काफी काफी मददगार होगा।

यदि आपको सवाल पूछना चाहते हैं तो कमेंट बॉक्स में कमेंट कर सकते हैं।

Cricket से पैसे कमाने वाला ऐप से संबंधित FAQ

Cricket पर पैसे लगाने वाला ऐप कौन सा है?

Cricket पर पैसा लगाने वाला ऐप, बेटिंग Application होता है। यानी कि सट्टेबाजी वाला Application । ऐसे काफी Application है जो आपको सट्टेबाजी में मदद करते हैं, जैसे कि Betway, MelBet, Live casino Games, 22bet, 1BetX, 20bet, ComeOnI इन सभी के माध्यम से आप Cricket में कैसे लगा सकते हैं और अधिक से अधिक पैसे कमा सकते हैं।

आईपीएल में पैसा कमाने वाला App कौन सा है?

आईपीएल में पैसा कमाने वाला है dream11 Application है, जिसके माध्यम से आप आईपीएल में पैसे लगा सकते हैं, और अधिक से अधिक पैसे कमा सकते हैं।

Cricket खेल कर पैसे कैसे कमाते हैं?

Cricket खेल कर दो तरीकों से पैसे कमा सकते हैं, जिसमें Online तरीका और offline तरीका शामिल है। Online तरीकों में आप बैटिंग करके सट्टा लगा कर, Fantasy Cricket Team बनाकर या Online Cricket गेम खेलकर, और उसे जीत कर पैसे कमा सकते हैं। offline तरीके के अंतर्गत आप शर्त लगाकर, Cricket टूर्नामेंट जीतकर, देश के लिए खेलकर, अपने Cricket बैट पर विभिन्न कंपनियों का प्रमोशन करके पैसे कमा सकते हैं।

महेंद्र सिंह धोनी कैसे कमाते हैं?

महेंद्र सिंह धोनी के पैसे कमाने के पीछे कई तरीके हैं, जैसे कि Cricket, सरकार की तरफ से मिलने वाला पैसा, एडवर्टाइजमेंट से मिलने वाला पैसा, इत्यादि। आज के समय महेंद्र सिंह धोनी कई फिल्मों के केमिओ में आकर के भी पैसे कमाते हैं।

About BloggingCity Editorial Team 243 Articles
BloggingCity.in आप लोगों के साथ Paise Kaise Kamaye, Blogging, SEO, Bussiness Ideas, Share Market, Apps, Gaming और सामान्य ज्ञान से सम्बंधित जानकारी साझा करने के लिए बनाई गयी है! यहाँ पर हम सिर्फ उन्हीं तरीकों के बारे में लिखते है जिन्हे हम खुद आजमाए हुए है की काम करते है या देख रहे है की दूसरे लोग उस काम से पैसे कमा रहे हैं! BloggingCity.in पर आने के लिए आपका दिल से धन्यवाद!

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*