Entrepreneurship kya hai: दोस्तों, वर्तमान समय में हमें यह देखने को मिल रहा है कि हमारे भारत देश के युवा सरकारी नौकरी प्राइवेट नौकरी इन सभी से हटकर Business करने में ज्यादा रुचि रख रहे हैं। यह हमारे लिए अच्छा भी है। Business को शुरू करने के लिए वह लोग जो अमीर घराने से नहीं है वह Entrepreneurship करना चाहते हैं।
Entrepreneurship का शब्द प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मुखारविंद से भी सुनने को मिला है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि Entrepreneurship क्या है? यदि आप नहीं जानते और जानना चाहते हैं कि Entrepreneurship क्या है और कैसे करें, तो आज के लेख में हमारे साथ अंत तक बने रहिएगा, क्योंकि आज हम आपको यह बताएंगे कि Entrepreneurship क्या है और कैसे करें, Entrepreneurship क्या होता है, Entrepreneurship और Business में क्या अंतर होता है? इन सब के बारे में विस्तार से जानकारी देंगे।
तो चलिए शुरू करते हैं-
Post Contents:
Entrepreneurship क्या होता है? – Entrepreneurship kya hai?
दोस्तों, यदि हम आप को सबसे साधारण शब्दों में Entrepreneurship का मतलब बताएं तो Entrepreneurship एक Business का आईडिया होता है, जिसे Business Startup के रूप में शुरू किया जाता है, और लगातार मेहनत करके, अपने दम पर और अपनी मेहनत के दम पर उस Business आइडिया को एक बड़े Business में कन्वर्ट कर देना Entrepreneurship कहलाता है।
“एक Entrepreneur बनना काफी मुश्किल होता है लेकिन एक बार Entrepreneur बन जाने के बाद आपका दुनिया के व्यवसाय जगत की गहराइयों से सामना होता है, जिन्हें जानकार आप एक बेहतरीन व्यवसाई बन पाते है, जो Entrepreneurship का अंतिम पड़ाव है।”
bloggingcity.com
यह भी पढ़ें – Sweet Box Making Business in Hindi
Entrepreneurship क्या है और कैसे करें?
Entrepreneurship और कुछ भी नहीं बल्कि एक ऐसा Business को स्टार्ट तरीका होता है जो आपके दिमाग में आता है, और आपको ऐसा लगता है कि यह Business idea लोगों तक पहुंचा कर आप अधिक से अधिक पैसे भी कमा सकते हैं, और इसके अंतर्गत आप बड़ी Problem को Solve करते हैं, समाज में लोगों की जरूरत, लोगों की तकलीफ, और देखने के नजरिए को हल करने की क्रिया विधि Entrepreneurship कहलाती है।
इसके के अंतर्गत आमतौर पर कोई भी व्यक्ति एक बड़े Business आइडिया के साथ मार्केट में उतरता है। इसके पश्चात धीरे-धीरे उसे Business के तौर पर समझना शुरू करता है, और अलग-अलग प्रकार की रणनीतियों का इस्तेमाल करते हुए वह उसे एक बड़े Business में कन्वर्ट कर देता है।
यह भी पढ़ें – Best Business Books in Hindi
एंटरप्रेन्योर कौन है? – Who is an Entrepreneur?
Entrepreneur को आमतौर पर उद्यमी भी कहा जाता है। एक उद्यमी अपनी कड़ी मेहनत से पूरा ध्यान लगाकर अपने पूरे ह्रदय से काम करता है, और अपने काम के माध्यम से समाज में लोगों को फायदा पहुंचाने की कोशिश करता है। फायदा पहुंचाने के साथ-साथ वह पैसे कमाने का भी इच्छुक होता है, ताकि वह अपने भविष्य को सुरक्षित कर सके।
हम आपको बता दें कि एक व्यापारी जो कि बड़े स्तर पर व्यापार करता है, वह किसी भी देश को चलाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान देता है। इस बात से चाहे कोई कितना भी किनारा करें, लेकिन देश की अर्थव्यवस्था देश की लोक व्यवस्था में एक Businessman का योगदान बहुत महत्वपूर्ण होता है। यदि आप एक Businessman बनना चाहते हैं तो इसकी शुरुआत आपको उद्यमी बनकर करनी होगी।
यदि आपके पास पैसों का खजाना नहीं है, यदि आपके पिताजी का नाम मुकेश अंबानी, रतन टाटा या कुमार मंगलम बिरला, अन्यथा गौतम अडानी नहीं है तो आपको निश्चित रूप से एक Business को बड़े स्तर पर ले जाने के लिए उद्यमी के तौर पर काम करना होगा, शुरुआत से Business को शुरू करना होगा, और जैसे ही आपका Business नई ऊंचाइयों पर चढ़े लगेगा आपको पता चल जाएगा कि किस प्रकार Business किया जाता है।
हालांकि यह सभी Entrepreneurship से आगे बढ़ जाने के बाद की बात होती है। लेकिन शुरुआती तौर पर आपको एक उद्यमी के तौर पर काम करना होगा, और उद्यमी के तौर पर काम करने का एक फायदा यह भी है कि आपको पता रहता है कि किस प्रकार Business किया जाता है, और Business करने में क्या महत्वपूर्ण होता है, और जिस प्रकार आप को समस्याओं का समाधान ढूंढना पड़ता है।
Entrepreneurship kya hai से सम्बंधित सवाल | जवाब |
Entrepreneurship kya hai | उद्यमी बनकर, व्यवसाय शुरू करने और उसमे सफलता प्राप्त करने की यात्रा को Entrepreneurship कहा जाता है। |
क्या Entrepreneurship फायदेमंद है? | जी हाँ। यह अत्यधिक फायदेमंद है। |
Entrepreneurship से कितना कमा सकते है? | असीमित |
Entrepreneurship की शुरुआत कब हुई? | कोई लिखित तारिख मौजूद नहीं है। |
Entrepreneurship की प्रोसेस – Process of becoming an Entrepreneur
- Entrepreneurship बनने की प्रोसेस काफी आसान होती है, लेकिन इसके सफल होने में कई वर्षों का समय लग सकता है।
- आपको सबसे पहले एक Business आइडिया की आवश्यकता होती है, जिसके माध्यम से आप समाज में लोगों की मदद कर सके, किसी बड़ी दिक्कत को solve कर सके, लोगों को सुविधा उपलब्ध करवा सकें, और ऐसी सुविधा जिसके लिए लोग हंसते-हंसते पैसे देने को राजी हो, उसे एक Business आइडिया कहा जाता है।
- इसके पश्चात आपको अपने Business आइडिया को implement करना होगा और जमीनी स्तर पर अर्थात सबसे छोटे स्तर पर अपने व्यापार को आगे बढ़ाना शुरू करना होगा।
- अपने व्यापार को आगे बढ़ाने के लिए अब आपको इन्वेस्टर्स की आवश्यकता है, जो आपके व्यापार में इन्वेस्ट कर सकें और आपको फंड उपलब्ध करवा सकें।
- इसके लिए शुरुआती तौर पर आपको यह पता होना चाहिए कि इन्वेस्टर्स से कैसे बात की जाती है, इन्वेस्टर से किस प्रकार प्राप्त किया जाता है, और कौन सा इन्वेस्टर आपको फंड दे सकता है।
- इसके पश्चात उस फंड का उपयोग करके आपको अपने बड़े Business आइडिया के साथ अपने छोटे Business को बड़ा करने की ओर ध्यान देना होगा।
- जिसमें आप को और अधिक मैनपावर, मशीनरी, प्रोडक्ट, कच्चा माल इन सब की आवश्यकता पड़ सकती है।
- इसके लिए वह फंड काम आएगा। इसके पश्चात जब आपका Business सुव्यवस्थित हो जाए तब आपको अपने Business को और अधिक ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए उस Business की मार्केटिंग करना शुरू करना है।
- इस प्रकार आप एक Entrepreneur से उद्यमी से व्यवसाई बनने की यात्रा तय कर सकेंगे।
यह भी पढ़ें – Online Business कैसे करे
Entrepreneurship के क्या फायदे हैं
Entrepreneur बनने के अपने आप में कई फायदे होते हैं जैसे कि आप स्वयं के मालिक होते हैं आपको सुरक्षित भविष्य की प्राप्ति होती है आपके पास अनलिमिटेड इनकम का कोर्स होता है आप यह चुनाव कर सकते हैं कि आपको कब और कैसे काम करना है आप वह कार्य कर सकते हैं जिससे आपको लगा है जिससे आपको प्यार है आप अपनी नियत बढ़ोतरी और विकास का उत्तरदायित्व अपने आप को दे सकते हैं आप यह चुनाव कर सकते हैं कि आपको किसके साथ काम करना है आप समाज पर और युवाओं परएक सकारात्मक प्रभाव डाल सकते हैं यह सभी फायदे एक उद्यमी अर्थात Entrepreneur को मिलते हैं
Entrepreneurship kya hai से संबंधित सवाल
Entrepreneur कैसे बने?
यदि आप एक Entrepreneur बनना चाहते हैं तो इसके लिए आपके पास रिस्क लेने की क्षमता होनी चाहिए। आपको खुद पर विश्वास होना चाहिए। आपको लीडरशिप स्किल डेवलप करनी है। आपका विजन बड़ा होना चाहिए। कस्टमर को भी वैल्यू देना है, आपको मजबूत टीम बनानी है, बड़े लक्ष्य के साथ Business आइडिया को धरातल पर कमेंट करता है। स्वयं अपने Business आइडिया पर भरोसा करके आपको अपनी टीम को भी उस आइडिया पर भरोसा करवाना है, और दृढ़ निश्चय के साथ आगे बढ़ते हुए आप Entrepreneur बन सकते हैं।
Entrepreneur और Businessman में क्या अंतर होता है?
Entrepreneur और Businessmanमें वही अंतर होता है जो 1 बच्चे और वयस्क व्यक्ति में होता है। एक Businessman आम तौर पर यदि अपना Business शुरुआत से शुरू करता है तो वह Entrepreneur कहलाता है। लेकिन यदि वह Entrepreneur मेहनत करके अपने Business आइडिया के साथ तरक्की कर लेता है, और सफलता प्राप्त कर लेता है तो वह Businessman बन जाता है।
Businessman बनने में कितने साल लगते हैं?
Businessman बनने में कितने साल लगते हैं यह आमतौर पर प्रत्येक व्यक्ति पर निर्भर करता है। कई लोग मात्र 6 महीने में एक Businessman बन जाते हैं, और कई लोग 20-25 वर्ष एक Businessman बनने में लगाते हैं, और कुछ लोग 2 साल से 10 साल के समय में ही Businessman बन जाते हैं।
यह आपकी दृढ़निश्चयता आत्मविश्वास और आपके Business आइडिया के implementation पर निर्भर करता है कि आपको Business बनने में कितने साल लगते हैं।
मुझे उद्यमी क्यों बनना चाहिए?
यदि आप चाहते हैं कि आपके पास संभावित असीमित आय हो, यदि लोग आपके बारे में अधिक से अधिक जाने, आप एक Businessman की तरह जिंदगी व्यतीत कर सकें, गरीबों को और मिडिल क्लास लोगों को होने वाली कोई भी समस्याएं आपको ना हो, आप अपने व्यापार में स्वयं के बॉस खुद बने, आप किसी की नौकरी ना करें, आप स्वयं चुन सके कि आपको कब और कैसे काम करना है, कहां काम करना है, आप जिस चीज से प्यार करें उसी को अपना Business बना सके, आप निरंतर वृद्धि और विकास की ओर सफलता से आगे बढ़ सके, आप स्वयं यह चुनाव कर सके कि किस प्रकार आपको काम करना है, और किन लोगों के साथ आपको काम करना है, आप समाज पर सकारात्मक प्रभाव बना सके, तो आपको निश्चित रूप से उद्यमी बनना चाहिए क्योंकि एक उद्यमी ही इन सभी श्रेष्ठताओं को प्राप्त कर सकता है।
एक व्यक्ति उद्यमी कैसे बनता है?
उद्यमी बनने के लिए आपको सबसे पहले एक Business आइडिया की आवश्यकता है। एक ऐसा आईडिया जो लोगों की समस्याओं का समाधान कर सके और उस समाधान को प्राप्त करने के लिए लोग हंसते-हंसते पैसे देने को तैयार हो जाए, तो आप आसानी से उस आईडिया को धरातल पर सफलतापूर्वक implement करके उद्यमी बन सकते हैं।
निष्कर्ष: Entrepreneurship kya hai?
दोस्तों, आज के लेख में हमने आपको बताया कि Entrepreneurship kya hai, और कैसे करें। इसके अलावा हमने Entrepreneurship के बारे में आपको और भी कई ऐसी जानकारी उपलब्ध कराई है जो निश्चित रूप से आपके लिए जाना जरूरी है।
हम आशा करते हैं कि आज का हमारा यह लेख पढ़कर आप समझ चुके होंगे कि Entrepreneurship kya hai और कैसे करें। यदि आप कोई सवाल पूछना चाहते हैं तो कमेंट बॉक्स में कमेंट कर सकते हैं।
Leave a Reply