Free Web Hosting in Hindi | सबसे बढ़िया फ्री Hosting

Free Web Hosting in Hindi, जब भी हम कोई नई website बनाते हैं, तो सबसे पहले हम Free Web Hosting Sites के बारे में ही सोचते हैं। क्योंकि जब हमें फ्री में वैसी ही website मिल रही हो तो कौन पैसे वाली website बनाएगा।

क्योंकि फ्री website में बहुत सी चीजें फ्री मिलती है हालांकि कुछ free web hosting server कुछ चीजों के पैसे जरूर लेते हैं। मैं इसमें आपको फ्री website के बारे में सारी जानकारी दूंगा।

हालांकि free web hosting मैं कुछ कठिनाईयाँ जरूर होती हैं। लेकिन अगर आप पहली बार website बना रहे हों तो अपने पैसे लगाने से पहले आप free web hosting को यूज करके चीजें सीख सकते हैं।

Post Contents:

Quick Comparisons of free hosting sites

Free HostingDisk SpaceBandwidthAd Free
Hostinger30GB100GB✔️
Weebly500MBUnknown✔️
Wix500MB500MB
20i10GB250MB✔️
000webhost1GB10GB✔️
InstaFree10Gb100GB✔️
Freewebhostingarea1.5GBunlimited
Freevirtualservers100MB200MB✔️
Freehostingnoads.net1GB5GB✔️
FreehostingEU200MB4GB✔️
Freehosting.com10GBunlimited✔️
5GBfree5GB20GB✔️
Awardspace1GB5GB✔️
Byethost1GBUnlimited✔️
Dreamnix1GB1GB✔️
Freehostia250MB6GB✔️

लेकिन अगर आपको कुछ जरूरी काम करना हो तो free web hosting सबसे बढ़िया तरीका नहीं है कहने का मतलब यह है की अगर आप इस website को बस टेस्ट करने के लिए बना रहे हैं तो आप free Web hosting sites यूज कर सकते हैं लेकिन अगर आप इस website को किसी जरूरी काम के लिए बनाना चाहते हैं तो आप किसी सस्ते web hosting server का यूज कर सकते हैं। इसमें में आपको कुछ best free web hosting sites के बारे में बताऊंगा।

16 Best Free Website Hosting Services

01 . Hostinger

Hostinger-The-Hosting-Platform-Made-For-You-Go-Online-With-Hostinger

Hostinger एक बहुत ही अच्छा website provider है यह आपने users को बहुत सारी सुविधाएं देता है इसमें Shared Hosting और VPS Hosting भी शामिल है। hostinger free web hosting मैं भी आपको बहुत सारे लाभ देता है।

Hostinger 10 साल से web hosting provider है और इसके users बहुत ज्यादा है। यह 39 देशों में है। इसमें बहुत से प्लान आते हैं जिसमें web hosting free से लेकर advanced VPS cloud infrastructure तक सुविधा रहती है। Hostinger के अब दुनिया में 29 मिलियन users हैं। यह एक website के लिए बहुत बडी बात है, इससे हमें यह भी पता लगता है कि यह कितना अच्छा है और users इसका बहुत ज्यादा इस्तेमाल भी करते हैं।

Features (विशेष बातें)

• इसमें आपकी website बहुत आसानी से बन जाती है।

• Auto Installer (WordPress,Joomla आदि) मतलब इसमें Wordpress आदि auto install हो जाते हैं।

• Email Hosting Account इसमें आपको email hosting account भी मिलता है जो Web hosting की तरह ही होता है।

• इसमें आपको 24 घंटे सातों दिन 365 दिन chat support मिलता है जिसमें आप अपने सारे सवाल पूछ सकते हैं और उसका जवाब बहुत जल्दी मिल जाता है जो 000Webhost जैसे providers के फ्री प्लान में नहीं मिलता। इसलिए इसके इतने users भी हैं।

• इसके इतने users इसलिए भी हैं क्योंकि यह लगभग सारी सुविधाएं मुफ्त में देता है।

Specifications (विशेष विवरण)

•इसमें आपको disk space 30GB ssd मिलती है।

• इसमें आपको 100 GB bandwidth मिलता है।

• इसमें आपको 1 MySQl Database भी मिलता है।

• इसमें आपको control panel मैं hpanel मिलता है।

Hostinger आपको सब कुछ लगभग मुफ्त में ही दे देता है($0.99 प्रति महीने पर)।

Upgrade(बेहतर प्लान)

Hostinger single hosting मुफ्त तो नहीं लेकिन बहुत ज्यादा सस्ता है यह आपको $0.99 में बहुत सी सुविधा देता है जो बहुत सी websites के महंगे वाले प्लान में भी नहीं होती। जिन users को ज्यादा अच्छा प्लान चाहिए हो वह उनका premium (ज्यादा महंगा वाला) प्लान जो $2.89 से शुरू होता है ले सकते हैं जिसमें daily backup अपने आप हो जाता है और आप ज्यादा domain host कर सकते हैं unlimited cron job भी होते हैं। अगर आप Best wordpress hosting के बारे में सोच रहे हैं तो Kinsta web hosting का review पढ़ना चाहिए |

आप सोच रहे होंगे hostinger इतनी सारी चीजें मुफ्त में क्यों देता है आपको इसका इस्तेमाल करना चाहिए या नहीं?

Hostinger का बहुत सस्ता प्लान में कुछ चीजों के आपको पैसे देने पड़ते हैं। उनका single shared hosting फ्री SSL या daily backup नही होता और इनका $0.99 वाले प्लान में आपको 4 साल का प्लान पड़ता है यह महीने दर महीने नहीं चलता जो कि शुरू करने वाले प्लान के मुकाबले ज्यादा है जिनका समय 24 महीने का होता है।

02. Weebly

Weebly Free-Website-Builder-Build-a-Free-Website-or-Online-Store-Weebly

Weebly एक नए जमाने का website builder और webhost है जो बहुत ही ज्यादा अच्छा काम कर रहा है और यह Google Alexa के रैंक में 270 पर है अब। यह इतना अच्छा काम कर रही है की इसके 6,25,000 subscribers हैं, जो उनके पैसों वाला प्लान ले चुके हैं।

Features(विशेष बातें)

•यह आपको फ्री में website बनाने देता है।

• यह आपको फ्री SSL security देता है।

• आपकी site बन जाने के बाद यह आपको इसमें apps का यूज करने देता है।

• यह आपको Ad-free hosting करने देता है।

• यह आपको mobile app बनाने में मदद करता है।

Specifications(विशेष विवरण)

•इसमें आपको disk space 500MB मिलती है

• इसमें आपको database proprietary मिलता है।

• इसमें आपको control panel proprietary मिलता है।

इसको इस्तेमाल करना बहुत आसान है लेकिन जब भी इस्तेमाल करें Weebly.com subdomain में बनेगी।

Weebly एक बहुत अच्छी community का है इसमें आपको email support और live chat support भी मिलता है। यह आपको free web hosting and domain का इस्तेमाल करने देता है।

Reliability(भरोसा) और uptime guarantee

Weebly आपको पैसों वाले प्लान में साधारण सुविधाएं देता है, लेकिन इसके पैसों वाले प्लान में जितनी चीज़ें आप बेचते हैं वह बढ़ जाता है लेकिन अगर आप केवल hosting प्लान देख रहे हैं तो आप ऐसा भी कर सकते हैं इनका प्लान $12 से $25 तक हर महीने होता है।

आप सोच रहे होंगे की Weebly के फ्री hosting प्लान में क्या दिक्कत आ सकती है?

Weebly के free web hosting प्लान में कुछ कमियां है इसमें आपको server side scripting(जैसे कि PHP) और database integration नही चलता। आपकी website भी Weebly.com

subdomain के नाम से बनेगा जो आपके clients को अच्छा नहीं लगेगा जिसमें कि Weebly का नाम बहुत अच्छा है लेकिन फिर आप Weebly के साथ ही रह जाएंगे आपकी website की identity Weebly से ही जुड़ी रहेगी।

03. Wix

compare and Review free web host wix Free Website Builder Create a Free Website Wix com

Wix एक बहुत ही अच्छा hosting provider है और इसका नाम भी website बनाने के बिजनेस में बहुत बड़ा है यह पहले से website बनाने के लिए यूज हो रही है। यह उन लोगों के लिए बढ़िया है जिन्हे अपनी पहली website बनानी हो और इसके ऑफर भी अच्छे है जब तक आप कोई पैसों वाला प्लान नहीं लेते।

Features(विशेष बातें)

•यह आपको फ्री website बनाने देता है।

• इसमें online store भी है।

• इसमें आपको फ्री templates भी मिलते हैं। free web hosting templates html5 आपको यहां मिल जाता है।

• यह आपको अपनी apps का इस्तेमाल भी अपनी website पर करने देता है।

Specifications (विशेष विवरण)

•इसमें आपको disk space 500MB मिलती है।

• इसमें आपको Bandwidth 500MB मिलता है।

• इसमें आपको Database proprietary मिलता है।

• इसमें आपको control panel भी properitiary मिलता है।

यह एक बहुत ही अच्छा web editor है लेकिन इसमें ads आते हैं।

Reliability(भरोसा) और uptime guarantee

आपको यहां सुविधा कुछ खास नहीं मिलती है यहां पर एक extensive knowledge base के अलावा आप इन्हें email करके अपनी किस्मत आजमा सकते हैं जो लोग पैसों वाला प्लान खरीदते हैं उन्हें जवाब जल्दी मिलते हैं।

Upgrade(बेहतर प्लान)

क्योंकि इसके मूल बढ़ने के बाद इसके लाभ भी बढ़ जाते हैं इसलिए wix आपको महंगा पड़ सकता है अगर आप इसके बहुत अच्छे वाले प्लान लें तो इनके दाम बढ़ने के साथ आपको कई सुविधाएं भी मिलती हैं जैसे की form builders,email campaigns और professionals द्वारा site review भी करवा सकते हैं। इसका सबसे सस्ता प्लान $4.50 और इनका महंगा वाला $24.50 तक पढ़ सकता है।

आप सोच रहे होंगे तो इनके फ्री प्लान में क्या कमियां हैं और क्या यह आपकी लिए अच्छा है या नही ?

Wix भी एक proprietary engine है जो आपको रखना चाहेगा किसी भी तरह से। अच्छे बात यह है कि यह बाकी चीजों में Weebly से बेहतर है। इसपर आप Caspio जोकि एक फ्री database platform है वो चला सकते हैं।

Wix ad-free भी नही है अगर आप फ्री प्लान लिए हुए हैं तो wix अपना ad आपकी site पर लगा देगा।

04. 20i

Review and compare free web host 20i WordPress Website and Reseller Hosting-VPS 20i

20i एक uk में बना हुआ web hosting provider है जो कुछ साल पहले ही शुरू हुआ है।

जो इनके फाउंडर हैं वो हालांकि काफी सालों से मौजूद हैं। इस company की एक ठीक ठाक product range है जिसमें गौर करने वाले बात है कि आपको फ्री CDN भी मिलता है।

Features (विशेष बातें)

• इसके apps जल्दी install हो जाते हैं।

• इसमें आपको फ्री wildcard SSL भी मिलता है।

• इसपर आप अपनी website पर ads आदि तरीकों से पैसे भी कमा सकते हैं।

• इसमें आपको SSD storage भी मिलते है।

Specifications (विशेष विवरण)

• इसकी disk space 10GB है जो बाकी websites के मुकाबले ज्यादा भी है।

• इसमें आपको bandwidth 250MB मिलता है।

• इसमें database 1×1GB mySQL का होता है।

• इसका control panel My20i का होता है।

इस website provider पर आप ad-free hosting कर सकते हैं लेकिन इसमें bandwidth कि थोड़ी दिक्कत आती है।

इसके कुछ फायदे हैं जो एक फ्री प्लान के हिसाब से काफी ज्यादा अच्छे हैं।

इस service provider ने बहुत सारी सुविधाएं मुफ्त में दी हैं जो इनके काम पैसों वाले प्लान में हैं। जो बाकी providers ने नहीं दी है, उनके सबसे बढ़िया फायदों में से एक बात यह भी है कि यह आपकी website पर ads नहीं डालते और आपको ad डालने से पैसा भी कमाने देते हैं।

Upgrade(बेहतर प्लान)

इनके मुफ्त प्लान से पैसे वाले प्लान में जाने का सबसे बढ़िया तरीका होगा इसका standard shared hosting लेने का। हालांकि मेरे हिसाब से आपको फ्री प्लान के बाद सीधा ‘premium’ प्लान लेना चाहिए बाकी सस्ते प्लान छोड़ेंगे क्योंकि इसमें आपको बहुत से फायदे हैं जो मैं बयान भी नही कर सकता बाकी websites ke मुकाबले।

आपको यही लग रहा होगा कि फिर इनके फ्री प्लान में क्या बात है ?

20i आपको बाकी सब जगह अच्छी खासी सुविधाएं दे रहा है लेकिन bandwidth इनका कम चलता है जो आपके फ्री प्लान में इस्तेमाल होता है 250MB bandwidth बहुत ही जल्दी उड़ जायेगा आपको पता भी नहीं चलेगा। इसकी कमियों के बावजूद यह top free web hosting में से एक है क्योंकि इसके फायदे बहुत हैं ।

05. 000Webhost

000webhost Free-Web-Hosting-with-PHP-MySQL-and-cPanel-No-Ads

आपको इस के बारे में तो शायद जानकारी होगी ही। यह एक बहुत ही ज्यादा यूज होने वाला Web hosting provider है।

2007 से 000Webhost लोगों को फ्री website यूज करने दे रहा है जिसका पैसा यह आपकी website पर ads डालके निकाल लेते हैं। आप 000WebHost का पूरा reviews यहाँ पढ़ सकते है| Click Here

यह hosting provider पैसों वाले प्लान भी देते हैं जिससे इनके फ्री प्लान के पैसे वसूल हो जाते हैं। इससे उनको भी और users का भी काम चलता रहता है और फ्री users जब चाहें पैसों वाला प्लान ले सकते हैं। यहां पर आपको free unlimited web hosting lifetime मिलती है।

000WebHost से भी बढ़िया Free Hosting Provider है InfinityFree उसका भी Review आप पढ़ सकते है|

Features (खास बातें)

• यह आपको फ्री में website बनाने देता है।

• इसमें wordpress,joomla आदि auto install हो जाते हैं। free web hosting with cpanel wordpress देने वाली websites में यह आती है।

• इसमें बिना ad के hosting करने को मिलती है।

• इसमें आपको PHP और SQL database के लिए सहायता भी मिलती है।

Specifications(खास विवरण)

• इसमें आपको 1GB disk space मिलती है।

• इसमें आपको 10GB bandwidth मिलता है।

• इसमें आपको 2 SQL database भी मिलता है।

• इसमें आपको control panel में cpanel मिलता है।

cpanel php and mysql no ads देने वाली website में यह आती है।

यह hosting provider $0 पर महीने के हिसाब से चलती है लेकिन यह दिन में 1 घंटे के लिए बंद रहती है जिससे आपकी website का काफी नुकसान हो सकता है।?

वैसे तो 99% चलने की गारंटी होती है hosting provider की websites की लेकिन 000Webhost पोस्ट के मामले में 1 घंटे दिन में बंद रहती है। इसका मतलब यह है कि आपका server uptime कुछ 95.83% तक आता है अगर कोई तकनीकी खराबी नहीं आए तो।

Upgrade(बेहतर प्लान)

000Webhost में आप पैसों वाला प्लान खरीद सकते हैं लेकिन वह एक दूसरे provider जिसका नाम hostinger है, जो आपको प्लान दिलाता है। आप इसमें जितने लंबे समय के लिए प्लान लेंगे आपको वह प्लान उतना ही सस्ता पड़ेगा। इनके पैसों वाले प्लान $7.19 से शुरू होते हैं।

000Webhost का इस्तेमाल करना आपके लिए ठीक होगा या नहीं ?

मुफ्त में website यूज करने वालों के लिए सबसे बड़ी दिक्कत यह है कि उनकी website 1 घंटे के लिए बंद रहेगी जिस समय कोई भी इसका इस्तेमाल नहीं कर पाएगा।

06. 5GBFREE

जहां तक web hosting की बात है 5gbfree एक नया provider है उनका कहना है की उनके पास सारे softwares आदि बिल्कुल नए और updated हैं।

जैसे कि technology में cloud linux और equipment hosted US based है, PCI और SAS 70 type 2 certified data centre भी है।

यह भी उन companies में से एक है जो आपको फ्री में account बनाने देते हैं और अगर आप चाहें तो बाद में उसको बदल के पैसों वाली account भी ले सकते हैं या upgrade कर सकते हैं। फ्री accounts जो बनते हैं वो knowledge base पे बनते हैं जो पहले forum base पर बनते थे।

Features(खास बातें)

•Auto installer कुछ websites ke तरह यह भी auto install कर लेता है।

• ad-free hosting इसमें आप अपनी website बिना किसी ad ke चला सकते हैं।

•PHP & MySQL database support भी मिलता है।

Specifications (खास विवरण)

• इसमें आपको 5 GB disk space मिलती है।

• इसमें आपको 20 GB bandwidth (20i यूज करने वाले –?) मिलता है।

• इसमें आपको 3 mySQL के database भी मिलते हैं।

• control panel में आपको cpanel मिलता है।

इसकी एक खास बात यह है कि इसमें आपको storage बहुत ज्यादा मिलती है जो आपके बहुत कम आती है।

Reliability(भरोसा) और uptime guarantee

अभी आपको यह बताते हुए बहुत अफसोस महसूस हो रहा है कि 5gb free ने uptime guarantee का कोई percentage नहीं बताया है।

हालांकि यहां पर आप अपना data और database भी backup कर सकते हैं backend में, जो एक बहुत अच्छी सुविधा है। इसके pro प्लान में भी ऐसा ही है।

Upgrade (बेहतर प्लान)

यहां पर आपके पास upgrade करने का तरीका यह है।

इनके pro प्लान जोकि केवल $2.95 का है। इसमें आपको वह सारी सुविधाएं देता है जो बहुत सी बड़ी sites के premium प्लान में होती हैं। इसलिए इनका pro प्लान आपके लिए बहुत ही ज्यादा फायदेमंद हो सकता है।

अब आप सोच रहे होंगे 5GBfree आपके लिए सही है या नही?

हालांकि इनके फ्री hosting प्लान में बहुत कुछ है बाकी sites कि तरह यह आपको email account नही देते आपके domain के लिए वो आपको pro प्लान में ही मिलता है। और उससे ज्यादा बड़ी बात यह है कि यह आपको Service Level Agreement नहीं देते तो अगर आप signup करे तो अपने फैसले पर करें मैं आपको इस बारे में कोई राय नहीं दूंगा ।?

मार्च 2021 update के मुताबिक 5GbFree अब नहीं चल रहा है कोई official statement नही दिया गया है लेकिन users login नहीं कर पा रहे हैं।?

07. Awardspace

Award Space Free Web Hosting with PHP MySQL Email Sending No Ads AwardSpace-com

AwardSpace site 2004 से Free Web Hosting service दे रही है। यह बहुत लंबे समय से मौजूद है। समय समय पर यह अपनी फ्री website बनाने में कुछ बदलाव करते रहते हैं ताकि यह बाकी providers के बराबरी में रह सकें। पिछले साल ही उन्होंने नया site डाला पूरा बदलाव करके अपनी services को streamlined कर दिया।

Features(खास बातें)

•spam protection इसमें आपकी website पर कोई spamming नहीं कर पाएगा।

• auto installer (Wordpress,joomla आदि)

• ad–free hosting आपकी site पर ads नही आयेंगे।

• आप इसपर फ्री website बना सकते हैं।

Specifications (खास विवरण)

• इसमें आपको 1 GB disk space मिलती है।

• 5 GB bandwidth मिलता है।

• इसमें आपको 1 MySQL database मिलता है।

• इसमें आपको Advanced control panel भी मिलता है जो बहुत कम फ्री websites पर मिलता है जैसा की आपने देखा ही होगा।

इसमें आपको फ्री hosting तो मिलती है लेकिन uptime की कोई guarantee नही मिलती।

Reliability(भरोसा) और uptime guarantee

Awardspace के फ्री प्लान में कोई भी uptime की guarantee नहीं आती उसके लिए आपको उनके paid प्लेन को लेना पड़ेगा क्योंकि उसमें आपको 99.9% service level agreement होती है और आप 30 दिनों में अपने पैसे वापस भी ले सकते हैं अगर आपको service अच्छी नहीं लगी।

Upgrade (बेहतर प्लान)

इसके paid प्लान के बारे में भी बात कर लेते हैं।

Awardspace में आपको 3 प्लान मिलते हैं फ्री वाले के अलावा जो $5.20 से लेकर $10.20 तक होते हैं। अगर आप नया sign up करते हैं तो awardspace आपको 98% discount देता है जो बहुत ही ज्यादा है मतलब आपको लेवल 9 सेंट्स(cents) हर महीने देने होंगे।

क्या awardspace आपके लिए सही है ?

Awardspace में कुछ खास नहीं है फ्री account में वह सब मिलता है जो आपको बाकी companies से मिलेगा।

मुझे लगता है उनके पैसों वाले प्लान के सस्ते होने का कारण यह है कि लोगों से पहले काम पैसे लेकर बाद में मुनाफा कमाना है। उनके सबसे सस्ते वाले और महंगे वाले प्लान में बहुत अंतर है।

08. Byet Host

Byet host जैसा कि आप पढ़ सकते हैं, यह एक ऐसी website है जो यह दावा करती है या मानती है कि उनकी webhost दुनिया में सबसे तेज फ्री webhost है। ऐसा इसलिए भी कहते हैं क्योंकि उनका जो server processing time है उस पर ही सब चलता है और उन्हें time to first byte से कोई मतलब नहीं होता। यह एक hosting provider जिसका नाम iFastNet है उससे मिली हुई है जो आपके लिए बहुत ही फायदेमंद साबित हो सकता है क्योंकि इसका सबसे सस्ता वाला प्लान 6 फ्री domain के साथ आता है। यह फ्री host आपको ऐसी बहुत सी सुविधाएं देता है जो देखने लायक है।

Features (फायदे)

•इस web host मैं आपको 24 घंटे सातों दिन support मिलता है जो उसकी बहुत ही अच्छी बात है जो बहुत कम sites दे रही हैं।

• auto installer (Wordpress, joomla आदि) इस webhost पर wordpress, joomla आदि चीजें अपने आप install हो जाती हैं।

• ad-free hosting, यहां पर आप बिना ad के अपनी website चला सकते हैं।

• PHP & MySQL database support यहां पर आपको PHP और MySQL दोनो के database के लिए support भी मिलता है।

Specifications(खास बातों)

•इस web host पर आपको 5gb डिस्क स्पेस मिलता है।

• इसमें आपको unlimited bandwidth भी मिलता है जो कोई web host शायद ही दे।

• इसमें आपको 5 MySQL के database भी मिलते हैं।

• आखिर में आपको control panel में vistapanel मिलता है।

फ्री vistapanel आपके लिए बहुत ही फायदेमंद साबित हो सकता है।

Reliability(भरोसा) और uptime guarantee

यह बात देखने लायक है कि Byethost 24 घंटे 7 दिन फ्री support देता है मुफ्त के accounts के लिए भी अगर अगर यह कुछ टाइम लेते भी हैं service tickets करने के लिए लेकिन फिर भी आप यह नहीं देखते कि कोई website फ्री अकाउंट्स को 24 घंटे 7 दिन इतना बढ़िया support दे। बाकी website या तो knowledge base होता है या फिर ज्यादा से ज्यादा user forum जहां फ्री account वाले लोग एक दूसरे की मदद करते हैं।

Upgrade(बेहतर प्लान)

आप यह सोच रहे होंगे कि जब यह फ्री account में इतना सब कुछ देते हैं, तो इनके paid प्लान कैसे होंगे और उसमें क्या-क्या होगा,चलिए आपको बताते हैं। आपको SSD-driven performance upgrade मिल जाता है, मुफ्त में domains और चौकाने वाली बात यह है कि आपको एक दूसरा पैनल मिलता है (cpanel)। इनके दाम $4.99 हर महीने से $7.99 हर महीने होते हैं।

अब आप सोच रहे होंगे कि क्या Byethost आपके लिए एक अच्छा webhost है?

Byet host आपको हालांकि बहुत ही अच्छी सुविधाएं दे रहा है लेकिन यह समझदारी होगी कि आप एक बार इनका प्लान विस्तार या ढंग से देख लें। मेरी जानकारी के अनुसार जैसा कि उन्होंने बताया है उसमें से कुछ चीजें वैसी नहीं हैं।

09. Dreamnix

Dreamnix हालांकि एक मुफ्त service नहीं देता लेकिन मेरे हिसाब से इसको हम लगभग मुफ्त ही कह सकते हैं, क्योंकि यह आप को सबसे बढ़िया सुविधाएं देता है कम से कम कमियों के साथ अपने फ्री product में। यह उनके खरीदने से पहले इस्तेमाल करने वाली बात है।

Features(फायदे)

•इसमें आपको SSD-powered servers मिलते हैं।

• auto installer (WordPress) wordpress अपने आप install हो जाती है।

• बिना ad के hosting करने कि सुविधा भी मिलती है।

• इसमें आपको PHP और MySQL database support भी मिलता है।

Specifications(खास विवरण)

•इसमें अपको disk space 1GB मिलती है।

• Bandwidth अपको 1GB ka milta है।

• MySQL ka database भी मिलता है।

• Cpanel का control panel मिलता है।

इसकी सबसे अच्छी बात यह है कि आपको cPanel hosting के साथ SSD storage भी मिलती है।

Reliability(भरोसे) और uptime guarantee

आप ऐसा कह सकते हैं कि यह सही website है, क्यूंकि Dreamnix अपने पैसे वापस करने वाली बात के लिए जानी जाती है और यह आपका credit card का information भी नहीं लेता जब तक आप कोई service ना लें। जैसा कि मैंने आपको पहले बताया था जैसा कि खरीदने से पहले यूज करके देखें!

Upgrade(बेहतर प्लान)

आप अपने फ्री hosting प्लान का यूज कर चुके होते हैं तो upgrade में आपको add-on सुविधा जैसे कि Cron jobs, mailing list आदि मिलते हैं।

साधारण चीजें जैसे कि bandwidth और Disk space unlimited हो जाती है इनके सबसे सस्ते वाले प्लान में भी। इनके प्लान $2 हर महीने से लेकर $4 हर महीने तक होते हैं इनके साल भर के subscription के हिसाब से।

क्या Dreamnix host आपके लिए सही है?

इसमें कोई गड़बड़ी नहीं होनी चाहिए बस Dreamnix के तीन ही जगहों पर data centre हैं। यह अच्छे से दुनियाभर में फैले हुए हैं, तो आपको कोई दिक्कत नहीं होनी चाहिए।

10. Freehostia

Freehostia Free Web Hosting Linux PHP MySQL No Ads Banners by Freehostia-com

Freehostia यह गर्व के साथ कहता है कि वह 10 साल से hosting service कि दुनिया में है और यह बताता है कि ‘Load Balanced Cluster Technology’ के बराबरी में standalone servers कुछ नहीं है। यह एक बड़े पैमाने पर चलने वाला वह बहुत है मतलब की है web hosting के अलावा high end services जैसे कि अलग से servers भी देते हैं। दुख की बात यह है कि इनके data centre location बस chicago में ही मौजूद है।

Features(खास बातें)

•आपको यह आपको मुफ्त में website templates देता है।

• इसमें auto install की सुविधा भी है जिसमें wordpress, joomla आदि अपने आप install हो जाती हैं।

• इस पर आप बिना ad के hosting कर सकते हैं।

• इसमें आपको PHP और MySQL का database support भी मिलता है।

Specifications(खास विवरण)

•इसमें आपको 250MB disk space ही मिलती है।

• इसमें आपको 6GB का bandwidth मिलता है।

• इसमें आपको 1 MySQL database भी मिलता है।

• इसमें आपको control panel Cpanel का मिलता है।

यहां पर आपको फ्री hosting service मिलती है बिना कोई ad के।

Reliability(भरोसा) और uptime guarantee

आपको फ्री होस्ट की अब टाइम का 99.9% दिया गया है जो यह बताता है कि paid प्लान में भरोसा और बढ़ जाता है। दुख कि बात यह है कि paid प्लान के uptime ke बारे में कोई जानकारी नहीं है तो आप वह इस्तेमाल करके पता लगा पाएंगे।

Upgrade(बेहतर प्लान)

Freehostia आपको बहुत से ऑफर देता है। यहां पर storage space पर ज्यादा फायदा मिलता है क्योंकि storage आज के दौर में बहुत ही सस्ते में मिलती है और बाकी Web Hosts उसको मुफ्त में ही दे देते हैं। इसका मूल $14 हर महीने से लेकर $65 हर महीने तक हो सकता है जो मेरे हिसाब से बाकी website के मुकाबले ज्यादा महंगा है।

तो उसको आप क्यों Freehostia का इस्तेमाल करेंगे या नहीं करेंगे?

अगर आपको storage space ही मिलती है उसी पर इनका पूरा जोर है Freehostia मैं इसके अलावा शायद और कुछ ना मिले। 250MB एक Webhost के लिए भी कम है चाहे वह फ्री ही क्यों ना हो।

यहां पर इतने सारे प्रधान है कि आप शायद पता ही नहीं लगा पाए कौन सा प्लान आपके लिए अच्छा है।

11. FreeHosting.com

FreeHosting की सबसे पहली बात आपको इस site पर देखें वह यह होगा कि उन्होंने हर जगह फ्री लिख रखा है। आपके लिए एक अच्छी बात है क्योंकि आप फ्री website का इस्तेमाल ही तो करना चाह रहे हैं। हालांकि जब आप ध्यान से देखेंगे उनकी सुविधाओं पर तब आपको यह पता लगेगा कि उनके बीच में कुछ ऐसी चीजें भी हैं जो फ्री नहीं है वह बस वहां लिखीं है क्योंकि इससे उनकी सुविधाएं ज्यादा लगे बाकी websites से मुकाबले।

Features(फायदे)

•यह आपको एक फ्री website बनाने देते हैं।

• Auto Installer, इसमें wordpress, joomla आदि लाभ अपने आप install हो जाते हैं।

• इस पर आप ना कोई ad के hosting कर सकते हैं मुफ्त में।

• इसमेंं अपको PHP और MySQL का database support भी मिलता है।

Specifications (खास विवरण)

• इसमें आपको 10GB ka disk space मिलती है।

• इसमें आपको unlimited bandwidth भी मिलता है।

• इसमें आपको 1 MySQL Database भी मिलता है।

• इसमें आपको Cpanel का control panel मिलता है।

इसमें आपको मुफ्त web hosting के साथ कम features(सुविधाएं) मिलती हैं।

Reliability(भरोसा) और uptime guarantee

इस साइट पर मैं बार बार देख चुका हूं लेकिन यहां पर कोई uptime guarantee नहीं दी गई है जो थोड़ी डरा देने वाली बात है।30 दिन में पैसा वापस करने की गारंटी की बात भी उन लोगों के लिए है जिन्होंने paid account लिया हुआ है।

Upgrade(मुफ्त से बेहतर) options(प्लान)

Freehosting.com केवल दो ही प्लान देता है–या आप पैसा दे या नहीं। Paid accounts को unlimited storage space और bandwidth मिलती है $7.99 हर महीने देने पर।

क्या Free Hosting site आपके लिए सही है या नहीं?

Free service में तो ऐसा कुछ नहीं है जो मैं आपको बता सकूं लेकिन यहां पर एक caveat है इसके terms of service में है जो यह कहता है की आपकी website shutdown हो सकती है अगर आप इसके कुछ ज्यादा resources इस्तेमाल करेंगे जो कि आपके लिए अच्छी बात नहीं है।

12. Free HostingEU

FreeHostingEU Freehosting.com के साथ नही काम करता यह अलग है। यह हमें Freehostia की याद दिलाता है क्योंकि इसकी services कुछ उससे मिलती-जुलती हैं, यह भी आपको बहुत कम storage space देता है ताकि आप तंग आकर उसका पैसों वाला प्लान खरीद लें। मुझे नहीं पता कि अपने users को तंग करके पैसे कमाने वाली बात कहां से आई लेकिन इससे कंपनियां पैसा जरूर कमा रही हैं। पर पैसा देकर भी फायदा क्या क्योंकि host फ्री website में.eu5.net domain आता है फ्री accounts में।

Features(फायदे)

•यह आपको फ्री website बनाने देता है।

• इसमें auto installer (Wordpress,Joomla आदि) अपने आप install ho जाती हैं।

• इसमें आप बिना ads के hosting कर सकते हैं।

• PHP और MYSQL के database के लिए support भी मिलता है।

Specifications(खास विवरण)

•आपको 200 MB की disk space यहां भी मिलेगी जो बहुत कम पड़ती है।

• 4 GB ka bandwidth मिलता है।

• 1 MySQL database मिलता है।

• Control panel में आपको advanced control panel मिलता है।

इस web hosting का फायदा यह हो सकता है कि इसमें आपको बिना ad के $0 पर hosting करने को मिल सकती है।

Reliability(भरोसा) और uptime guarantee

FreeHostingEU के जितने भी प्लान हैं वह 24 घंटे सातों दिन server monitoring के साथ आते हैं और इनका 99.8% uptime guarantee मिलती है और जहां तक web host के बारे में बात आती है यह उनकी uptime guarantee खराब है। आपकी शांति के लिए में ये बताना चाहता हूं की फ्री और paid दोनो को एक से uptime guarantee आते हैं।

Upgrade(बेहतर प्लान)

FreeHostingEU तीन तरीकों के प्लान में आता है फ्री, BEST और PRO. पैसों वालों प्लान का दाम $6.95 और $11.95 है, और अगर आपको इसका प्लान अच्छा नहीं लगा तो आप 30 दिन में अपने पैसे वापस भी मांग सकते हैं। अगर आप पहली बार signup करें तो आपको discount जरूर मिलता है।

क्या FreeHostingEU आपके लिए अच्छी है ?

पहली बार जब आप इस website को देखेंगे तो लगेगा वाह इसमें कितनी सारी सुविधाएं हैं मुफ्त में है लेकिन आप जैसी उसको अच्छे से पढ़ने लगेंगे तब आपको पता चल जाएगा कि उसमें कितनी सारी बातें छुपी हुई है। जैसे कि आप केवल 10% storage space का यूज कर सकते हैं जिसे 10% image,10% archive आदि। तो असलियत में आपको केवल 20mb image डालने को ही मिलेगी।

13. Free Hosting No Ads

Free Hosting Noads इस लाइन में कुछ 18 सालों से है और यह अपने फ्री मैं बहुत कुछ देता है जो बहुत सी company के paid प्लान में भी नहीं मिलता। मेरे हिसाब से यह इसलिए भी है क्योंकि यह ad से पैसे कमाते हैं। आप उनकी site पर गूगल ads देख सकते हैं। लेकिन यह आपको ads डालने पर जोर नहीं देते अगर आप चाहें तो ads हटा भी सकते हैं।

Features(खासियत,फायदे)

•यहां पर आप फ्री में website बना सकते हैं।

• auto installer (Wordpress, Joomla आदि) इसपर wordpress आदि अपने आप install हो जाते हैं।

• यहां पर आप बिना ad के hosting कर सकते हैं।

• यहां पर आपको PHP और MySQL database support भी मिलता है।

Specifications(सुविधा, खास विवरण)

•आपको उसमें 1GB disk space मिलती है।

• अपको इसमें 5GB bandwidth मिलता है।

• अपको database में 3 MySQL के database मिलते हैं।

• control panel आपको इसमें क्या मिलेगा इसकी जानकारी हमें नहीं है।

इसमें आपको फ्री वेब hosting के साथ 3 MySQL database मिलते हैं।

Reliability(भरोसा) और uptime guarantee

Free hosting NoAds एक ऐसी site है जो uptime guarantee नहीं देती। लेकिन फ्री प्लान वाले users को भी technical support दिया जाता है लेकिन उन्होंने यह नहीं बताया कि यह किस चीज का support देते हैं वह केवल एक knowledge base का रास्ता बता सकते हैं या FAQ(सवाल -जवाब)का।

Upgrade(बेहतर प्लान)

यहां पर आपको पैसों वाले प्लान बहुत आसानी से सस्ते दाम में मिल जाते हैं। यहां का जो सबसे महंगा वाला प्लान है वह आपको केवल $1.99 का पड़ेगा हर महीने और उसमें आपको जो भी आप सोच सकते हैं वह सब मिलेगा, और इस प्लान में आपको $125 के ads credits मिलेंगे!?

आप इसका इस्तेमाल क्यों करें या इसका प्लान इतना सस्ता कैसे है आपके लिए?

Uptime guarantee की जानकारी न देने के बावजूद और technical support के बारे में भी पूरी जानकारी ना दी गई हो तो इससे तो एक ही एक ही बात लगती है कि यह उन लोगों की तरफ देखते हैं जो फ्री या फिर एक सस्ती website चलाना चाह रहे हों। जैसे इन्होंने एक पूरा पेज HTML5 site बनाने को दिया है जो Wix की ओर जाता है तो हम यह कह सकते हैं कि यह उनके affiliated subsidiary या उनसे जुड़े हुए हैं।

14. Free Virtual Servers

Free Virtual Servers एक ऐसी company है जो Easy Internet ने खरीदी हुई है, जो वेब होस्टिंग और SEO services देते हैं। यह भी एक बहुत ही ज्यादा अच्छे provider हैं जो free web hosting से लेकर अलग से server hosting प्लान भी देते हैं। गौर करने वाली बात यह है कि वह अपने hosting प्लान में एक जाने- माने website builder (बनाने वाले) Weebly का इस्तेमाल करते हैं।

Features(फायदे)

•यह आपको फ्री में website बनाने देता है।

• Auto installer इसमें (WordPress, Joomla आदि) अपने आप install हो जाते हैं।

• यह आपको बिना ad के hosting करने देता है।

• आपको इसमें PHP और MySQL के लिए database support भी मिलता है।

Specifications(खास विवरण)

•इसमें आपको 100MB disk space मिलती है।

• इसमें आपको 200MB bandwidth मिलता है।

• इसमें आपको 1 MySQL database भी मिलता है।

• इसमें आपको cpanel का control panel मिलता है।

यहां आपको फ्री में web hosting मिलती है लेकिन कम storage space के साथ।

Reliability और uptime guarantee

FreeVirtualServers आपको 99.9% uptime guarantee देते हैं, और इसके सारे फ्री account को support एक knowledgebase और FAQ से मिलता है। यहां पर tutorial flash videos भी हैं अगर आपको कोई मदद चाहिए हो 24 घंटे सातों दिन का support बस paid accounts को ही मिलता है।

Upgrade(बेहतर प्लान)

मैंने आपको पहले ही बताया था उनकी रेंज बहुत ज्यादा है यह standard shared hosting से dedicated servers तक देते हैं यहां पर आप $6.45 हर महीने से लेकर $155.20( जो एक dedicated server के लिए होते हैं) हर महीने तक प्लान ले सकते हैं। यह बात देखने लायक है कि यह जो company है वह uk में बनी हुई है और इसके server हैं लेकिन इसके दाम पाउंड में भी लिए जाते हैं।

क्या यह host आपके लिए सही है, क्या आप इसका इस्तेमाल कर सकते हैं?

Host ने अच्छा काम किया है हमारे हिसाब से इनके terms और condition में भी कुछ अलग देखने को नहीं मिला, आपको कोई दिक्कत नहीं आनी चाहिए।

15. Free Web Hosting Area

Free Web Hosting Area भी एक पुरानी company है web hosting industry में, Free web hostingarea बहुत ही अच्छी सुविधा देती है अपने फ्री users को भी। इसमें आपको दो अलग control panel देखने को मिलेंगे जिसमें से एक बहुत ही ज़्यादा feature-light है।

Features(फायदों, खासियत)

•यहां पर आप मुफ्त में वेबसाइट बना सकते हैं।

• Auto installer (Wordpress, Joomla आदि) wordpress joomla आदि अपने आप install हो जाती हैं।

• यहां पर शर्तों (conditions) के साथ आपको बिना ad के hosting फ्री में करने को मिल सकती है।

• यहां पर आपको PHP और MySQL के database का support भी मिलता है।

Specifications (विवरण, आपको इसमें क्या मिलेगा)

•यहां आपको 1.5GB disk space मिलती है।

• यहां पर आपको unlimited bandwidth मिलता है।

• यहां आपको 1 MYSQL database भी मिलता है।

• यहां आप FreeWHA Panel / Cpanel दोनो में से एक ले सकते हैं।

आपके फायदे की बात यह है कि आपको यहां फ्री hosting और Wordpress और Joomla auto installer मिल जाता है।

Reliability(भरोसा) uptime guarantee

यहां पर कुछ भी नहीं बताया गया है uptime guarantee या technical support के बारे में। एक forum के बारे में बताया गया है लेकिन वह नहीं है कहीं पर भी। एक cursory search के मुताबिक यह host पर आप भरोसा नही कर सकते।

Upgrade(बेहतर प्लान)

यह हमने पहली बार देखा है कि अलग panel होने की वजह से अलग पैसे लिए जाते हैं। FreeWHA लगता है कि एक proprietary modification है एक open source control panel script का। यहां पर दाम $1 हर महीने से लेकर $6.99 हर महीने तक होते हैं।

आप इसका इस्तेमाल करें या न करें?

यहां पर site बनाने से कोसों दूर रहें मेरे हिसाब से आप यहां पर फ्री account बनाने से पहले भी सोच लें। यहां पर कोई रोक लिखी गई नहीं है लेकिन host के मुताबिक उनके पास वह राइट है जिससे वह आपका account terminate किसी भी deemed infractions के लिए, अगर आपने resources ज्यादा इस्तेमाल किए तो भी। और इससे आप नए users तो बिल्कुल नहीं बना सकते उनका जो बिना ad देने का वादा है वह भी conditional है क्योंकि उन्होंने कहा है कि अगर वह चाहे तो किसी भी site पर एड डाल सकते हैं। मेरे हिसाब से आप इस site का इस्तेमाल न करें।

16. InstaFree

Instafree जो लंबे समय तक website रखना चाहते हैं उनको बहुत अच्छा अनुभव देते हैं। फ्री accounts भी जो host होते हैं वह SSD-based storage के होते हैं और वह बहुत ही अच्छा अनुभव देते हैं अपनी terms और services में भी और features में भी। यहां पर केवल free shared hosting ही नहीं बल्कि reseller hosting और फ्री VPS भी है।

Features (फायदे)

•आप यहां मुफ्त में website बना सकते हैं।

• Auto Installer (Wordpress, Joomla आदि) सब आपने आप install हो जाता है।

• यहां पर आप बिना ad के hosting कर सकते हैं।

• PHP और MySQL का आपको database support भी मिलता है।

Specifications (खास बाते)

•यहां पर 10GB Disk space मिलती है।

• यहां पर आपको 100gb का bandwidth मिलता है।

• यहां आपको 5 MySQL के database भी मिलते हैं।

• यहां पर आपको control panel में Cpanel मिलता है।

यहां पर आपको free web hosting के साथ-साथ ज्यादा storage capacity मिलती है।

Reliability (भरोसा) और uptime guarantee

यहां पर आपको standard (सामान्य) जगहों की तरह 99.9% uptime guarantee और साथ में है relatively active(कभी-कभी ऑनलाइन आने वाले) user community मिलती है forum में। Technical support लिखा है लेकिन केवल जरूरत वाली बातों के लिए है जो सिर्फ hosting service की हों।

Upgrade(बेहतर प्लान)

यहां पर सारे ही फ्री accounts के paid accounts होते हैं पहले से ही तो उसमें आप जब चाहे फ्री account को paid अकाउंट में बदल सकते हैं। इसका मूल्य $1 प्रति महीने से लेकर $5 प्रति महीने तक होता है। Instafree फ्री account के लिए भी website transfer services अगर आप Cpanel यूज कर रहे हों तो।

अब आप सोच रहे होंगे कि आपको Instafree इस्तेमाल करना चाहिए क्या नहीं?

कुछ बातें हैं जो मैं आपको बताना जरूरी समझता हूं कि Instafree ने कुछ कंट्री में से user बैन कर दिए हैं जो कंट्री है चाइना, रसिया, पोलैंड लेकिन अचंभित होने वाली बात यह है कि सिंगापुर भी।

एक बार आप अच्छी होस्टिंग के पेमेंट के लिए तैयार हो तो आप  https://hostadvice.com विजिट कर के बहुत सी अच्छी होस्टिंग के बारे में पढ़ सकते हैं

Free Hosting Platforms के साथ क्या रिस्क हैं में आपको बताना चाहुंगा। Risks With Free Hosting Platforms

किसी भी चीज पर अगर फ्री लिखा हो तो आपका मन उसको इस्तेमाल करने का करता ही है। और यह बात समझ में भी आती है कि जो लोग पहली बार website बनाते हैं वह उन्हें टाइम लगता है सीखने में और मैं उसके लिए free web hosting provider का इस्तेमाल कर सकते हैं पैसे बचाने के लिए।

लेकिन इस दुनिया में ऐसा कुछ भी नहीं है जो फ्री हो।

Free web hosting platform यूज करने का मतलब यह है कि आपको एक भी रुपए नहीं देना पड़ेगा website बनाने और host करने के लिए इसमें बहुत सी दिक्कतें और कठिनाइयां आ सकती हैं यह बात आपको समझनी होगी अगर आप इसका यूज करना चाहें तो। यहां पर हम ऐसे ही 3 बड़े रिस्क की बात करेंगे।

कुछ मुफ्त की सेवाओं का तो कुछ फायदा कुछ नहीं होता यह देखते हुए कि वो कितनी सारी खामियों के साथ आती हैं। अगर आपकी website जरूरी है आपको समझना चाहिए कि यहां पर रिस्क है और किसी अच्छी और किसी भरोसेमंद hosting provider जो सारी सेवाएं देता हो वह इस्तेमाल करना चाहिए। बहुत से अच्छे shared hosting provider फ्री domain name, shared SSL support, email hosting, unlimited data transfer और disk space जैसे बहुत से website की जरूरत के सामान $2–$5 प्रति महीने में देते हैं।

01 .पहला रिस्क होगा Server performance अच्छा न होना।

सबसे पहली जो दिक्कत आती है free web hosting के साथ वह यह होती है कि उसके server की performance अच्छी नही होती।server के जो पैसे लगते हैं वह बचाने के लिए बहुत से providers हजारों websites को एक ही single shared server में डाल देते हैं।

जब आपके पास बहुत सारी websites एक ही server से resources ले रही हूं तो अंत में आपकी website पर बहुत सारे server issues आएंगे जैसे की website बहुत धीरे से खुलेगी और बहुत समय तक बंद भी रहेगी।

000WebHost पहले से ही 1 घंटे बंद रहता है लेकिन कुछ users के feedback से यह पता चला है कि कुछ accounts 24 घंटे में चार बार बंद हो रहे हैं।

कुछ providers users पर अपना ही platform इस्तेमाल करने पर रोक लगा रहे हैं।

000WebHost अपने users पर यह दबाव डालते कि वह देशभर में 1 घंटे site बंद रखे जिससे वह ‘sleep time’ कहते हैं से उनकी server capacity बनी रहती है और उससे यह भी काम हो जाता है कि website 95.8% uptime के ऊपर नहीं जा सकती।

Free Hosting provider के साथ आपको बहुत सी रोक और कम resources (जो आपकी website बहुत जल्दी इस्तेमाल कर लेगी) के साथ शुरू करना पड़ता है जब यह होता है तो आपको पैसों वाला hosting account लेना होगा इसका मतलब यह हुआ कि आपको ज्यादा काम और पैसा देना पड़ेगा आगे बढ़ते हुए।

02. दूसरा रिस्क होगा अचानक से Website Shutdown / Company का business खत्म हो जाना।

जैसा कि मैंने आपको पहले बताया था कि फ्री web hosting platform पर आपको 1 रुपए भी नहीं देना पड़ता इसका मतलब यह होगा कि बहुत से providers आपकी website को जरूरी नहीं समझेंगे।

यह एक बहुत बड़ा रिस्क है जो free web hosting के साथ आता है इसका मतलब यह हुआ कि आपकी website कभी भी बंद की जा सकती है और आपको पता भी ना चले क्यों।

ऐसा बहुत बार हो चुका है कि लोगों ने free web hosting platform का इस्तेमाल करते हुए अपने account गवाए हों या बंद कर दिए गए हो बिना किसी नोटिस या चेतावनी के।

क्योंकि आप उस चीज के पैसे नहीं दे रहे हैं तो बहुत से providers यह बताना भी जरूरी नहीं समझते कि वह आपकी website क्यों बंद कर रहे हैं और आपकी website को फालतू समझ कर हटा देते हैं।

इसकी वजह से बहुत से free web hosting provider अपने terms में यह बता देते हैं कि वह आपकी website कभी भी बंद कर सकते हैं अगर उनके हित में नहीं हुई तो।

और इसी बात का उदाहरण देते हुए रात के बता ना चाहूंगा कि Free Hosting EU जो अपनी storage का 10% ही users को देते हैं जैसे ही user 10% की लिमिट से ज्यादा इस्तेमाल कर लेते हैं वह उनकी website बंद कर देते हैं बिना किसी नोटिस या जानकारी दिए।

03. तीसरा रिस्क हो सकता है आपका data लीक हो जाना

Data एक बहुत ही जरूरी चीज होती है बिजनेस के लिए खासकर अगर आपका e Commerce बिजनेस हो तो।

free web hosting models के साथ आपके साथ यह होना बहुत लाजमी होता है क्योंकि लगभग providers standard और fundamental security practices को नहीं मानते और ना ही इस्तेमाल करते हैं जो जरूरी होता है उनके users का data सुरक्षित रखने के लिए।

फिर से वही बात आती है कि यह providers आपको अपनी services फ्री में दे रहे हैं तो वह इस बात को जरूरी नहीं समझते हैं कि उन्हें सारी security(सुरक्षा) देनी चाहिए आपको और आपके data को।

इसकी वजह से users के डीटेल जैसे username और password hackers चुरा लेते हैं।

मैं पहले भी हो चुका है 000Webhost के साथ बड़े पैमाने पर, जहां पर उन्होंने बार-बार security warning का पालन नहीं किया जो forbes पत्रकारों और researcher ने दी थी उसको हल्के में लिया था 2015 में और अपनी site की security नहीं बढ़ाई थी। इसमें 13.5 मिलियन users के passwords,email address और usernames चुरा लिए गए थे hackers के द्वारा।

FAQs about Free Web Hosting in Hindi

क्या free web hosting सेफ है ?

जैसा की आपको पहले बता दिया है कि free web hosting सेफ नहीं है और इसमें बहुत सी चीजें आपसे छुपाई जाती हैं। प्रधानों की हालांकि सारी फ्री web hosting services में आप upgrade कर सकते हैं paid (पैसों वाला) प्लान में जो आपकी websites फ्री server से निकाल देते हैं जिससे सारे रिस्क खत्म हो जाते हैं।

Free web hosting paid(पैसों वाले) hosting से अलग कैसे है?

जो दो बड़े भेदभाव हैं वह cost(दाम) और server resources, फ्री web hosting में $0 लगते हैं लगभग हर जगह बहुत कम server capacity (कम storage, कम CPU power, etc) होती है। पैसों वाली hosting में आपको बढ़िया web security,advanced functionalities और ज्यादा server के resources मिलते हैं।

सबसे बढ़िया free web hosting कौनसी है ?

बढ़िया का मतलब यह हो सकता है कि जो मेरे लिए अच्छा है वो शायद आपको अच्छा ना लगे। यह बताने के बाद में यह कहना चाहुंगा कि Weebly, Wix, 000Webhost, 5GBfree और Awardspace सबसे बढ़िया फ्री web hosting websites है market में।

क्या कोई ऐसी web hosting है जो free web hosting देती हो बिना ads के?

हां बहुत सी ऐसी website है जो फ्री में web hosting देती है वह भी बिना कोई ads के जैसे कि Weebly, 000Webhost, 5GBfree तीन सबसे बढ़िया हैं, जो हमारे हिसाब से आपको इस्तेमाल करना चाहिए।

क्या मुझे FTP connection मिलेगा free web hosting के साथ?

जी हां बहुत से free web hosting platforms अपने users को file upload करने देते हैं FTP connection का इस्तेमाल करते हुए। 000WebHost जैसे platform आपको एक आसानी से इस्तेमाल करने वाला file manager देते हैं upload और delete(हटाने) करने के लिए webfiles browser पर।

कौनसी फ्री web hosting आती है फ्री domain name के साथ?

Weebly, Wix, 000Webhost, Byethost, FreeHostingEU आदि। कुछ providers हैं जो फ्री web hosting के साथ फ्री domain name भी देते हैं, अगर आपको यही चाहते हैं तो आप की website hosting provider के subdomain के नाम पर आएगी (जैसे कि अपका webनाम.wix.com)।
दूसरा तरीका यह हो सकता है कि आप $12 से कम पर हर साल Hostinger पर फ्री web hosting और domain name ले सकते हैं जिसमें आपको कोई भी दिक्कत नहीं।

मुझे फ्री domain name कैसे मिल सकता है?

फ्री domain name पाने के 2 तरीके हैं– Freenom(registry operator जो incharge है .tk ccTLDs का) या फिर एक web hosting provider जो free domain name देता हो किसी web hosting package (प्लान) के साथ जो वह बेचते हैं।

फ्री Web Hosting नहीं तो फिर आप किस चीज का इस्तेमाल कर सकते हैं।

यह बात आपको बताना बहुत जरूरी है कि बहुत से फ्री hosting provider आपको सबसे जरूरी सामान जो चाहिए पड़ता है अच्छा बिजनेस website चलाने के लिए नहीं दे पाते हैं। अगर आपकी website को लेकर आप सीरियस या जरुरी(आपको लगाता है कि यह चल जाएगी) हैं जैसे कि आप एक ऑनलाइन बिज़नेस चला रहे हों या blogging से पैसा कमाना चाहते हो तो अपनी वेबसाइट को किसी सस्ते shared hosting provider – जो अच्छी service देते हैं कम दाम में उनका इस्तेमाल करें।
Service provider जैसे कि Bluehost, Green Geeks, Hostinger, InMotion Hosting, Interserver, और TMD Hosting आपको 2 साल तक shared hosting देते हैं $100 से भी कम में।

आपको Free Web Hosting in Hindi पढ़ के कैसा लगा निचे Comment में बताएं | अगर आपका कोई सवाल और सुझाव हो तो निचे comment में पुछे|

इस post को पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद!

About BloggingCity Editorial Team 243 Articles
BloggingCity.in आप लोगों के साथ Paise Kaise Kamaye, Blogging, SEO, Bussiness Ideas, Share Market, Apps, Gaming और सामान्य ज्ञान से सम्बंधित जानकारी साझा करने के लिए बनाई गयी है! यहाँ पर हम सिर्फ उन्हीं तरीकों के बारे में लिखते है जिन्हे हम खुद आजमाए हुए है की काम करते है या देख रहे है की दूसरे लोग उस काम से पैसे कमा रहे हैं! BloggingCity.in पर आने के लिए आपका दिल से धन्यवाद!

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*