mAh full form क्या है? और इसका उपयोग

mAh full form? क्या आप जानना चाहते हैं कि mAh का फुल फॉर्म क्या होता है, mah full form in battery in hindi क्या है और इसका इस्तेमाल कहां पर किया जाता है, तो हमारे इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़िएगा

आप में से बहुत से लोगों ने यह सवाल Google पर पूछा है कि mAh का फुल फॉर्म क्या होता है, mobile battery mah full form या mAh का उपयोग कहां पर किया जाता है, इसी वजह से हमने आपके लिए यह आर्टिकल लिखा है, जिसमें हम आपको इसके बारे में पूरी जानकारी देंगे।

चलिए शुरू करते हैं।

mAh का full form क्या है?

mAh full form क्या है

mAh का फुल फॉर्म Milliamp Hours होता है। यह होता है mah full form battery. Batteries की इंडस्ट्री में यह एक बहुत ही साधारण टर्म है।

milliAmp Hour (mAh) क्या होता है?

milliAmp Hour

mAh एक पावर को कुछ समय तक measure करता है। MilliAmp- hour का मतलब यह होता है कि एक बैटरी 1 घंटे के अंदर कितना ज्यादा करंट डिस्चार्ज करेगी। अगर वह नंबर ज्यादा ऊंचा है तो उसका मतलब यह होगा कि वह बैटरी लंबे समय तक चल सकती है और उसकी स्टोरेज कैपेसिटी भी high है। 

ज्यादा mAh की रेटिंग होने का मतलब यह नहीं होता कि उसकी चार्ज होने की स्पीड भी बढ़िया होगी, लेकिन उससे यह जरूर पता चल जाता है कि वह कितने समय तक चल सकती है। 

उदाहरण के लिए, एक 2000 mAh का पैक एक घंटे तक 2000 मिली amp (2amp)  तक voltage के लेवल के ऊपर रहेगी और उसके बाद वह उस लेवल के नीचे हो जाएगी, जिसे डिस्चार्ज कहा जाता है। 1700 की एक घंटे तक 1700 mAh (1.7 amp) पर चलेगी, 1000 mAh का मतलब होता है एक Amp Hour (AH) रेटिंग।

इसका इस्तेमाल करके आप यह पता लगा सकते हैं कि कोई भी device कितनी देर तक चल सकता है, जब हम इस बात को constant कर देते हैं कि उससे कितनी पावर खीची जा रही है।

जैसे कि 3000 mAh की एक बैटरी से आप 30 घंटे तक 100 mA निकाल सकते हैं। जबकि अगर कोई device 200 mA निकाल रहा है तो वह केवल 15 घंटे ही चलेगा।

इसे पढ़कर आपको समझ में आ गया होगा कि अगर आप पावर को बढ़ाएंगे तो उसकी वजह से mAh की वैल्यू पर भी फरक पड़ेगा, इसलिए आपको इस बात को समझना होगा कि mAh के हिसाब से कितनी पावर को निकालना चाहिए।

क्या mAh की जरूरत पड़ती है?

जी हां mAh बहुत ज्यादा मैटर करता है। जब बात मोबाइल, पावर बैंक या फिर किसी भी बैटरी से चलने वाली डिवाइस की आती है तो, यह बात mAh ही डिफाइन करता है कि वह कितनी ज्यादा पावर reserve में रख सकता है और आप कितने लंबे समय तक अपने डिवाइस का इस्तेमाल कर सकते हैं।

क्या इस बात से कोई फर्क पड़ता है कि आप कितने mAh की बैटरी का इस्तेमाल करते हैं? 

अगर एक बैटरी के साइज के हिसाब से बताया जाए तो, जितना ज्यादा उस बैटरी का mAh होगा उतनी ज्यादा ही उसकी capacity होगी, तो हां कमा आप यह कह सकते हैं कि mAh से बैटरी पर जरूर फरक पड़ता है।

क्या mAh से बैटरी की पावर पर फरक पड़ता है?

mAh से बैटरी की पावर output पर कोई भी फर्क नहीं पड़ता, लेकिन mAh यह जरूर बताता है कि बैटरी में कितनी energy एकत्रित है। हमारे आर्टिकल के इस section में हमने आपको mah full form in battery के बारे में बताया।

क्या बैटरी stack करने से mAh बढ़ता है? 

अगर आपने बहुत सारी बैटरीज stack कर ली हैं, तो उन stacked बैटरीज का टोटल mAh जरूर बढ़ जाता है। उदाहरण के लिए, बहुत से डिवाइस बहुत सारी स्टैंडर्ड बैटरी का इस्तेमाल करते हैं mAh बढ़ाने के लिए।

क्या mAh से बैटरी की जिंदगी का पता चलता है?

जी हां, आपकी बैटरी के mAh से पता चलता है कि उसमें आप कितनी पावर को स्टोर कर सकते हैं और वह कितने लंबे समय तक चला सकते हैं।  

पावरबैंक के लिए सबसे बढ़िया mAh क्या होता है? 

यह बात आपकी जरूरतों पर डिपेंड करती है, अगर आपके लिए आकार और वजन बिल्कुल भी जरूरी नहीं है, तो आप जितना ज्यादा जितने ज्यादा mAh लेंगे उतनी ज्यादा एनर्जी आपको रिजर्व में मिलेगी। 

ज्यादातर लोग कम वजन और छोटे आकार का पावरबैंक लेना पसंद करते हैं, इसकी वजह से 10,000 mAh या फिर 20,000 mAh के पावरबैंक लोगों द्वारा ज्यादा इस्तेमाल किए जाते हैं। हमारे आर्टिकल के इस भाग में हमने आपको mah full form in power bank के बारे में बताया।

क्या मैं किसी बैटरी को एक ज्यादा बड़े mAh वाली बैटरी से बदल सकता हूं?  

अगर आप उसी तरह की एक बैटरी ढूंढ सकते हैं, जिसका फॉर्म-फैक्टर, वोल्टेज वही है, लेकिन उसका mAh ज्यादा है तो आप उस बैटरी को एक बड़े mAh वाली बैटरी के साथ बदल सकते हैं।

क्या ज्यादा mAh वाली बैटरीज ज्यादा जल्दी चार्ज हो जाती हैं?

mah full form in battery in hindi

जी नहीं ऐसा जरूरी नहीं है कि अगर आपकी बैटरी का mAh ज्यादा है तो वह जल्दी चार्ज होगी।

बैटरी के चार्ज होनी की स्पीड, एक ऐसा function होता है जो बैटरी के चार्ज होते समय होता है, जिसको Watt या Amps में measure किया जाता है। 

अगर परसेंटेज के हिसाब से देखें तो, एक बड़ी बैटरी चार्ज होने में ज्यादा समय लगती है, अगर पावर इनपुट एकसा है तो। हालांकि, चार्ज होने की असली स्पीड को कैपेसिटी या फिर समय के हिसाब से measure करना चाहिए। 

इसको हम ऐसे भी कह सकते हैं कि किसी गाड़ी में तेल हमको गैलंस के हिसाब से भरना है नाकि परसेंटेज के हिसाब से। इस भाग में हमने आपको battery power mah full form के बारे में बताया।

क्या एक कम mAh वाली बैटरी का इस्तेमाल कर सकता हूं?

जैसा कि हमने आपको पहले भी बताया था कि, अगर आप कोई ऐसी बैटरी ढूंढ सकते हैं जो उसी तरह की हो, उसका फॉर्म-फैक्टर, वोल्टेज वही हो, लेकिन उसका mAh कम हो, तो जी हां, आप अपनी बैटरी को एक काम mAh वाली बैटरी के साथ बदल जाते हैं, और वह आपको ज्यादा सस्ती भी पड़ सकती है।

मेरे लैपटॉप की बैटरी कितने mAh की है?

लैपटॉप इंडस्ट्री में बैटरी को Wh या फिर Watt-hours में मेजर किया जाता है अगर आप उसके वोल्टेज के बारे में जानकारी निकल सकते हैं, तो आप इस formula की मदद से अपने लैपटॉप की बैटरी का mAh भी निकल सकते हैं। milliamp-hours (mAh) की वैल्यू: milliamp-hours = 1000 × watt-hours / volts.

मैं अपने फोन को पावर बैंक की मदद से कितनी बार चार्ज कर सकता हूं?

आप अपने फोन, टेबलेट या लैपटॉप को एक पावर बैंक की मदद से जितनी बार चार्ज करते हैं, वह आपकी बैटरी की कैपेसिटी पर निर्भर करता है। 

आप यह बहुत आसानी से समझ सकते हैं, कि आप अपने डिवाइस को एक पावर बैंक की मदद से कितनी बार चार्ज सकते हैं, इसके लिए  आपको अपने पावर बैंक की कैपेसिटी को डिवाइस की कैपेसिटी से divide करना होगा। 

जैसे कि आपके डिवाइस की कैपेसिटी 4000mAh है और पावर बैंक की 12000 mAh, आपको पावरबैंक के mAh को डिवाइस के mAh से डिवाइड करना होगा और आपको जवाब मिल जाएगा, इस उदाहरण में आपका जवाब तीन आएगा। 

क्या मैं अपने iPhone में एक ज्यादा mAh की बैटरी डाल सकता हूं?

अगर आप theory में पूछ रहे हैं, तो जी हां ऐसा करना बिल्कुल मुमकिन है, लेकिन अगर आप सच में ऐसा करना चाहते हैं तो वह यह काम बहुत ही ज्यादा कठिन हो सकता है क्योंकि ज्यादा mAh की बैटरी ढूंढना जो फोन बनाने वाले ने खुद approve की हो और जो आपके मोबाइल में भी चल जाए, बहुत ही ज्यादा कठिन है।

यह फिर mAh से जुड़े हुए आप लोगों के कुछ सवाल जिनका जवाब देने की हमने पूरी कोशिश की। अब आपको बताते हैं कि Amp hour (Ah) क्या होता है।

Ampere hour क्या होता है?

Ampere hour क्या होता है

एक एम्पीयर hour या फिर एंप hour जिसे Ah से denote किया जाता है, यह electric चार्ज की एक यूनिट है, इसके dimensions होते हैं इलेक्ट्रिक चार्ज गुणा समय, जिससे मिलकर यह एक एम्पीयर का एक करंट बन जाता है को एक घंटे तक चलता है।

1 amp hour में कितने mAh होते हैं?

एक एम्पीयर hour या एंप hour में हजार mAh होते हैं। और एक mAh में 1/1000 एंप hour होते हैं।

Ampere hour का इस्तेमाल कहां किया जाता है?

एम्पीयर hour का इस्तेमाल ज्यादातर electro chemical सिस्टम्स, जैसे कि electroplating और बैटरी की capacity को measure करने के लिए किया जाता है, जिसमें ज्यादातर nominal voltage को गिराया जाता है।

Milliampere second X-ray imaging, diagnostic इमेजिंग, और radiation therapy को मेजर करने की एक यूनिट है। यह millicoulomb के बराबर होता है। 

यह quantity पूरी X-ray एनर्जी को निकालता है जो कोई एक्स-रे किसी एक वोल्टेज में बनाती है। यही same डोस अलग- अलग समय पर एक्स-रे के ट्यूब के अंदर डाला जा सकता है लेकिन यह बात tube के अंदर करंट पर डिपेंड करती है। 

एनर्जी को बतलाने के लिए, वोल्टेज के एक precise डाटा को निकालने की जरूरत पड़ती है जो बैटरी के सिस्टम में एम्पीयर hour में चार्ज के रूप में flow करता है।   

उदाहरण के लिए, सही एनर्जी डिलीवर होने की calculation निकालने के लिए हमें जितनी पावर डिलीवर हुई है उसके integration की जरूरत पड़ती है।

ये भी पढ़े…

निष्कर्ष about mAh full form क्या है?

दोस्तों हमारे इस आर्टिकल में हमने आपको मिली एंपियर, mah full form in mobile के बारे में पूरी जानकारी दी, यह क्या होता है, इसे कहां पर इस्तेमाल किया जाता है और इससे जुड़े हुए सारे सवालों के जवाब आपको देने की कोशिश की है। 
उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह आर्टिकल mAh full form क्या है? पसंद आया होगा, इसे पढ़ने के लिए धन्यवाद!

About BloggingCity Editorial Team 244 Articles
BloggingCity.in आप लोगों के साथ Paise Kaise Kamaye, Blogging, SEO, Bussiness Ideas, Share Market, Apps, Gaming और सामान्य ज्ञान से सम्बंधित जानकारी साझा करने के लिए बनाई गयी है! यहाँ पर हम सिर्फ उन्हीं तरीकों के बारे में लिखते है जिन्हे हम खुद आजमाए हुए है की काम करते है या देख रहे है की दूसरे लोग उस काम से पैसे कमा रहे हैं! BloggingCity.in पर आने के लिए आपका दिल से धन्यवाद!

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*