Moj App Se Paise Kaise Kamaye – 10 Best तरीके 

moj app, moj app download, moj app video download, मौज ऐप कैसे डाउनलोड करें, मौज ऐप कैसे डाउनलोड करते हैं

हमारे आज के इस आर्टिकल Moj App Se Paise Kaise Kamaye मे हम आपको moj app download कैसे करे, मौज ऐप ओपन, मोज ऐप आनलाईन, मौज ऐप कैसे डाउनलोड करें, moj app video download कैसे करे के बारे मे सारी जरूरी जानकारी देंगे।

इसलिए अगर आप भी सोच रहे थे की Moj App Se Paise Kaise Kamaye या moj app video download कैसे करे तो हमारे इस आर्टिकल Moj App Se Paise Kaise Kamaye को पूरा पढ़े ताकि आपको Moj app से जुड़े सारे जरूरी जवाप मिल सके। तो चलिए बिना समय जाया किए जानते है, की moj app क्या है और अपने खाली टाइम मे moj app से पैसे कैसे कमाए।

Moj App Se Paise Kaise Kamaye
Moj App Se Paise Kaise Kamaye

Post Contents:

Moj App Se Paise Kaise Kamaye

Moj App Se Paise Kaise Kamaye यह जानने से पहले चलिए जानते है, की Moj app है, क्या? TikTok ban हो जाने के बाद बहुत लोग जो अपनी वीडियोस के जरिए पैसे कमाते थे उनका रोजगार खतम हो जाने की वजह से इंडिया ने अपना एक app बनाया जिसको नाम दिया गया Moj app.

Moj App tik tok की तरह ही है, जेसे पहले लोग tik tok पर अपनी वीडियोस अपलोड करते थे वैसे ही आप moj app पर अपनी वीडियोस अपलोड कर सकते है।

बहुत लोग शायद पहले से ही Moj app के बारे मे जानते होंगे पर अगर आप नही जानते की Moj App क्या है और इसका इस्तेमाल कैसे करते है, तो चिंता करने की कोई बात नही क्योंकि हम आपको moj app से जुडी सारी जरूरी जानकारी देंगे जिसके बाद शायद ही आपको कोई और आर्टिकल पढ़ना पढ़े।

Moj App से पैसे कमाने के कई सारे तरीके है, जेसे की Refer And Earn, Content Writing, Affiliate Marketing आदि जिनके बारे मे आगे विस्तार से जानेंगे।

Moj App क्या है
Moj App क्या है

Moj App क्या है

Moj App India का वीडियो शेयरिंग प्लेटफॉर्म है, जहा पर लोग अपनी 15 sec से 1 मिनट तक की वीडियोस अपलोड करते है। Moj App बैंगलोर मे बेस्ड Mohalla Tech Pvt Ltd द्वारा owned किया गया है। 

Moj app मे कई तरह की वीडियोस अपलोड कर सकते है, जेसे की comedy, travelling, signseeing, art, dance, singing, acting, daily life routine आदि और उनमे special effects, emotions, stickers का इस्तेमाल करके उन्हे और अच्छा बना सकते है।

Moj App 16 language मे अवेलेबल है, हिंदी, बंगाली, गुजराती, मराठी, कनाडा, ओड़िया, पंजाबी, इंग्लिश, राजस्थानी, तमिल, तेलुगु, assamese, हरायनवी आदि और moj app से आप वीडियोस देखने के अलावा इन्हे डाउनलोड भी कर सकते है। 

6 month मे moj app के 100 million से भी ज्यादा डाउनलोड हुए है। Moj app को आप अपने android और IOS मे आसानी से download कर सकते हैं।

Moj App Download कैसे करे

  • Moj App download करना बहुत ही आसान है, अगर आप moj app अपने android phone मे डाउनलोड करना चाहते है, तो इसके लिए आपको अपने फोन मे play store पर जाना होगा।
  • Play store open करने के बाद वहां पर Moj app को सर्च करके moj app को अपने फोन मे इंस्टॉल कर ले।

Moj App Par Account kaise Banaye

  • Moj App download करने के बाद moj app को अपने फोन मे ओपन करे और उसमे अपनी language choice करले।
  • ओपन करने के बाद उसमे अपना phone number या e-mail address डालकर registered हो जाए।
  • फिर आपको एक OTP आयेगा उसे fill करके verify हो जाए।
  • अंत मे इसमे अपनी profile picture और name डालकर registered हो जाए।
  • आप बाद मे भी edit profile मे जाकर अपनी profile picture, name, Phone Number, और email change कर सकते हैं।
Moj App पर Video कैसे बनाए और डाउनलोड करे
Moj App पर Video कैसे बनाए और डाउनलोड करे

Moj App पर Video कैसे बनाए और डाउनलोड करे

Moj App पर वीडियोस बनाना बहुत ही आसान है, इसके लिए सबसे पहले तो आपको अपने फोन मे moj app को ओपन करना होगा उसके बाद आपको यह पता होना चाहिए की आप किस बारे मे वीडियो बना रहे है, जेसे की Comedy, Art, Musi, Dancing आदि।

फिर आपको moj app मे बीच मे एक प्लस का ऑप्शन मिलता है, उसपर क्लिक करना है, क्लिक करते ही आपको camera open करने की permission देनी है और फिर उसमे Effects, Filters, Flash, Speed, Beauty यूज कर सकते है।

Moj App पर Video बनाने के लिए आपको recording button पर click करना होगा और वीडियो रिकॉर्ड करने के बाद उसमे आप tags और title चुनकर अपनी वीडियो को पोस्ट कर सकते है, tag use करने से आपको ज्यादा व्यूज मिलने के चांसेस बाढ़ जाते है। 

इसलिए tags का इस्तेमाल जरूर करे ताकि जब कोई वह tag search करे तो उसे आपकी पोस्ट भी दिखाई दे। 

Moj App पर Affiliate Marketing करके पैसे कैसे कमाए
Moj App पर Affiliate Marketing करके पैसे कैसे कमाए

1. Moj App पर Affiliate Marketing करके पैसे कैसे कमाए

अभी हमने जाना की Moj app download कैसे करें, Moj app video download कैसे करें, मौज ऐप कैसे डाउनलोड करते हैं? चालिए अब जानते है, की Moj App के जरिए घर बैठे अच्छे पैसे कैसे कमा सकते है।

इसके लिए आपको सबसे पहले यह पता होना जरूरी है, की Affiliate Marketing क्या है? अगर आपको यह नही पता की Affiliate Marketing क्या है, तो कोई बात नही हमारे इस टॉपिक मे हम आपको बताएंगे की Affiliate Marketing क्या है, तो चलिए जानते है, की आप moj app पर Affiliate Marketing करके के पैसे कैसे कमा सकते है।

Affiliate Marketing क्या है? Affiliate Marketing मे आप दूसरी कंपनी के प्रोडक्ट्स पर ट्रैफिक भेजकर उनके प्रोडक्ट्स की बिक्री बढ़ाते है, जिसके लिए आपको कंपनी कमीशन भी देती है और सबसे बढ़ी बात इसमे आपको कोई investment की जरूरी नही होती है। 

अब जानते है, की Moj app पर Affiliate Marketing करके आप पैसे कैसे कमा सकते है।

इसके लिए आपको सबसे पहले अपना एक Moj App पर account बनाना होगा और अपने फॉलोअर्स बढ़ाने पर ध्यान देना होगा Moj App पर Affiliate Marketing सुरू करने के आपके account पर कम से कम 20,000 से 30,000 तक फॉलोअर्स होने चाइए और हर पोस्ट पर 10,000 लाइक होने चाइए।

फिर आपके सारे फॉलोअर्स एक्टिव होने चाइए इसके लिए आपको अपने अकाउंट पर रोज कुछ न कुछ पोस्ट करते रहना होगा ताकि आपके फॉलोअर्स आपको unfollow न करे। 

फिर जब आपके अच्छे फॉलोअर्स हो जाएंगे तो कंपनी आपको अपने प्रोडक्ट्स स्पॉन्सर करने को देगी जिसके आपको पैसे मिलते है, इसमे आपको एक वीडियो बनानी होगी जिसमे आप अपने फॉलोअर्स को उन products के फायदे और नुकसान बता सकते है और आपको वह प्रोडक्ट कैसा लगा अपने फॉलोअर्स को अपनी वीडियो मे बता सकते हैं और उसकी link अपने description मे डाल सकते है।

ताकी लोग उस product को आसानी से buy कर सके और ध्यान रखे की पैसे के लिए आप अपने followers को गलत review न दे और उन्हे बेकार चीज न बेचे नही तो आपके followers आपको unfollow कर देंगे और बादमे आपकी बताई हुए कोई चीज नही खरीदेंगे इसलिए अपने followers का ट्रस्ट बनाए रखे।

Affiliate Marketing Site Join करके Moj App से पैसे कमाए

Moj App से Affiliate marketing करने के लिए कुछ ऐसे साइट्स है, जिनको आप ज्वाइन करके moj app से पैसे कमाना सुरू कर सकते है, जिनमे से कुछ है, Shopsy, Snapdeal, eBay, Flipkart Reseller, Amazon आदि। इनको आप आसानी से अपने फोन मे Play Store या गूगल से डाउनलोड कर सकते है।

Moj App पर अपने Products Sell करके पैसे कैसे कमाए
Moj App पर अपने Products Sell करके पैसे कैसे कमाए

2. Moj App पर अपने Products Sell करके पैसे कैसे कमाए

अगर अपका खुदका एक business है, तो आप उसको Moj App पर प्रमोट करके और ज्यादा पैसे कमा सकते है, इसके लिए आपको अपने products और Business की डिटेल अपने अकाउंट पर upload सकते है और अपना एक business Email भी upload करे, ताकि आपके कस्टमर्स आपको email करके products के बारे में और जानकारी पा सके। 

आप अपने कस्टमर्स को online courier services भी प्रोवाइड कर सकते है, इससे आपको ज्यादा कस्टमर्स मिलेंगे और आप ज्यादा पैसे भी कमा लेंगे।

Moj App पर ब्रांड Collaboration करके पैसे कमाए
Moj App पर ब्रांड Collaboration करके पैसे कमाए

3. Moj App पर ब्रांड Collaboration करके पैसे कमाए

Moj App से brand collaboration करके पैसे कैसे कमाए यह जानने से पहले यह जानना बहुत जरूरी है, brand collaboration आखिर होता क्या है? brand collaboration उसे कहते है।

जब आप किसी कंपनी के संग जुडकर उनके प्रोडक्ट्स और ब्रांड्स को प्रमोट करते है, जिसके लिए आपको काफी अच्छे पैसे मिलते है, तो अब आपको पता चल गया होगा की brand collaboration किसे कहते है, चलिए अब जानते है, की यह काम आप moj app से करके पैसे कैसे कमा सकते है।

Moj App से brand collaboration करके पैसे कमाने के लिए सबसे पहले तो आपके followers अच्छे होने चाहिए यानी की आप बहुत फेमस हो और आपकी काफी अच्छी fan following हो इसके लिए आपको moj App पर अपना टैलेंट दिखाना होगा जिससे ज्यादा लोग आपको जानेंगे जेसे की अगर आप makeup मे अच्छे है, तो आप moj app पर अपनी मेकअप की वीडियोस upload कर सकते है।

फिर जब आपके अच्छे फॉलोअर्स हो जाएंगे तो makeup brands की कंपनिया अपने अपने ब्रांड प्रमोट करने के लिए ऑफर्स आपको देंगी जिनको आपको अपनी वीडियोस मे promote करना होगा और उन प्रोडक्ट्स के फायदे के बारे मे बताना होगा और आपको वह प्रोडक्ट कैसा लगा जिसके आपको ब्रांड की तरफ से पैसे भी मिलते है।

4. Sponsorship करके Moj App से पैसे कमाए

Sponsorship मे आपको दूसरो के products और ब्रांड्स या channel को अपनी वीडियोस मे प्रमोट करना होता है, जिसके आप उनसे पैसे चार्ज कर सकते है। जेसे Youtube और spotify जेसे प्रसिद एप्स पर ads डाले होते है, वैसे ही आपको दूसरे के channel, videos, और ब्रांड्स के प्रोडक्ट्स को अपनी वीडियो के माध्यम से लोगो तक स्पॉन्सर करना होता है।

इसके लिए भी आपके followers अच्छे होने चाइए कम से कम moj app के अकाउंट पर 50,000 active फॉलोअर्स होने चाहिए तभी अपका अकाउंट स्पॉन्सर साइट्स की नजर मे आयेगा और वह आपको sponsorship देंगे। 

इसलिए सबसे पहले तो आप अपने अकाउंट के फॉलोअर्स और व्यूज बढ़ाने पर ध्यान दे इसके लिए आपको रोज अपने चैनल पर वीडियोस upload करनी होगी चाहे तो आप इसके लिए कई increase followers app का इस्तेमाल भी कर सकते है।

5. अपने ब्लॉग पर ट्रैफिक भेज कर पैसे कमाए

अगर आपको आर्टिकल्स लिखने मे रुचि है, यह आप आर्टिकल्स लिखते रहते है, तो आप अपने ब्लॉग की साइट का लिंक अपने फॉलोअर्स के संग अपनी पोस्ट मे शेयर कर सकते है, यह फिर आप रोज आर्टिकल की लिंक जो भी आप पोस्ट कर रहे है, अपनी wordpress की साइट पर उसे अपने moj App के फॉलोअर्स के संग शेयर कर सकते है।

इससे आपको ज्यादा व्यूज मिलेंगे आपकी पोस्ट पर जब भी कोई आपकी लिंक पर क्लिक करेगा साथ ही जब आपके अच्छे फॉलोअर्स बन जाए तो आप अपनी साइट पर google ads का इस्तेमाल कर सकते है, जब भी कोई आपकी साइट पर आकर उसमे upload ads देखेगा तो आपको उसके पैसे मिलेंगे।

लेकिन अगर आपका wordpress account नही है, पर आपको content writing और ब्लोगिंग करना पसंद है, या आपको लिखना अच्छा लगता है, तो आप आसानी से फ्री मे अपना एक wordpress account ओपन कर सकते है।

इसके लिए आपको ज्यादा कुछ नही करना होता बस आपको गूगल पर Wordpress search करना है, आप चाहे तो play store से भी wordpress का app download कर सकते हैं और उसमे अपने email से आसानी से रजिस्टर्ड हो सकते है।

इसके बाद आपको इसमे रोज एक आर्टिकल पब्लिश करना होगा आप चाहे तो Youtube से भी आर्टिकल लिखना सीख सकते है, फिर अपने आर्टिकल्स की लिंक moj app पर शेयर कर सकते है और ऐसा करके आप moj app से काफी अच्छे पैसे कमा सकते है।

6. Moj App पर Refer And Earn यूज करके पैसे कमाए

Moj App मे आपको Refer and Earn का ऑप्शन भी मिल जाता है, जिससे समय समय पर आप काफी अच्छे पैसे कमा सकते है, इसके लिए आपको अपने moj app पर सेटिंग मे इन्वाइट फ्रेंड्स पर क्लिक करना होगा फिर एक लिंक क्रिएट होगी जिसे आप अपने दोस्तो और फैमिली के संग शेयर कर सकते है।

जब भी कोई आपकी भेजी हुई लिंक से moj app पर अपना अकाउंट बनाएगा और अपका invite code यूज करेगा तो आपको उसके बदले कुछ पैसे मिलेंगे जिनको आप बाद मे आसानी से अपनी bank account मे ट्रांसफर कर सकते है। Moj App मे आपको हर refer के कम से कम 20 से 50 rupee तक मिल जाते है।

7. Moj App पर अपनी Services बेचकर पैसे कमाए

Moj app download कैसे करें, moj app video download कैसे करें, मौज ऐप ओपन कैसे करे, मौज ऐप कैसे डाउनलोड करते हैं, के साथ साथ चलिए जानते है, की Moj App पर अपनी Services बेचकर पैसे कैसे कमा सकते है।

Moj App पर आप अपनी सर्विसेज बेचकर भी पैसे कमा सकते है, अगर आपको किसी चीज मे रुचि है और आप उसमे बहुत माहिर है, या अपका कोई बिजनेस है, जेसे की अगर आप एक makeup artist है और आपको मेकअप करना बहुत अच्छा आता है, तो सुरुआत मे आप अपनी कुछ makeup की tutorial videos upload करके फॉलोअर्स gain कर सकते है।

जेसे लोगो को अपका काम अच्छा लगने लगेगा तो आप उनको अपना business email प्रोवाइड कर सकते है, जिसमे आप उनको अपनी सर्विसेज के बारे मे और अच्छे से बता सकते है और अपनी services के Charges के बारे मे भी बात कर सकते है, तो ऐसा करके भी आप moj app के जरिए काफी अच्छे पैसे कमा सकते है।

8. Moj App से अपने Youtube Channel पर Traffic भेजकर पैसे कमाए

अगर अपका कोई YouTube channel है और आप उसमे रोज वीडियोस अपलोड करते रहते है और आप अपने Subscribers और views और ज्यादा बढ़ाना चाहते हैं, तो आप अपना channel moj app पर promote कर सकते हैं।

ऐसा करने के लिए आपको अपनी वीडियोस की शॉर्ट वीडियो बनाकर अपने moj app के अकाउंट पर अपलोड करनी होगी और पूरी वीडियो देखने के लिए आप description मे उसका लिंक दल सकते है।

जब भी कोई आपकी वीडियोस को देखेगा तो आपको व्यूज मिलेंगे साथ ही अगर उनको आपकी वीडियो अच्छी लगी तो वह आपको subscribe भी करेंगे इसी के साथ अपनी वीडियोस मे tag का इस्तेमाल जरूर करे ताकि आपकी वीडियो किस बारे मे है, viewers आसानी से जन सके।

अगर अपका YouTube channel नही है और आप अपना एक Youtube channel खोलना चाहते है, तो आप अपना एक Youtube Channel आसानी से खोल सकते है, इसके लिए आपको YouTube मे अपने एक email से sign up होना होगा और अपने channel का एक अच्छा सा नाम रखना होगा फिर आपको यह देखना है, की आपकी वीडियोस किस बारे मे है।

जेसे की आप इसमे makeup की वीडियोस, मेहदी, crafts, arts, gaming किसी भी बारे मे वीडियो अपलोड कर सकते है, आपको जिसमे रुचि हो फिर आपको उसमे रोज एक वीडियो अपलोड करनी होगी आप चाहे तो अपनी वीडियोस को और अच्छा बनाने के लिए video editing app का इस्तेमाल भी कर सकते हैं।

9. दूसरे Channel Promote करके Moj App से पैसे कमाए

अगर आपके Moj App पर काफी अच्छे followers है और आप बहुत फेमस है, तो आप दूसरो के चैनल और Id को अपने चैनल और वीडियोस के जरिए प्रमोट कर सकते है, जिसके लिए आप उनसे पैसे charge कर सकते हैं।

इसे बहुत सारे लोग होते है, जो अपने फॉलोअर्स बढ़ाना चाहते है, जिसके लिए वह पैसे देने को भी तयार रहते है, आपको बस अपने फॉलोअर्स को उनकी Id recommend करनी है, या फिर आप उनके संग collab और साथ मे कोई विडियोज बना सकते है, जिसके बदले आप उनसे पहले ही पैसे के charge के बारे मे बात कर सकते है।

Moj App के जरिए आसानी से पैसे कमाने का यह बहुत अच्छा तरीका है, अगर आपके moj App पर काफी अच्छे फॉलोअर्स है, तो आप दूसरे के channel promote करके भी moj app से काफी अच्छे पैसे कमा सकते है। 

हमारे इस टॉपिक मे हमने moj app download कैसे करे, moj app video download कैसे करे, मौज ऐप ओपन कैसे करे, मौज ऐप कैसे डाउनलोड करते हैं, के साथ साथ हमने जाना की कैसे आप moj app पर दूसरो के चैनल को प्रमोट करके घर बैठे अच्छे पैसे कमा सकते है, असा है, आपको हमारा यह टॉपिक अच्छे से समाज आ गया होगा।

10. Moj App पर गैमर बनकर पैसे कैसे कमाए

अगर आप एक gamer रहे हैं और अपको गेम खेलना बहुत अच्छे से आता हैं तो आप इससे भी moj app ऐप के जरिए काफी अच्छे पैसे कमा सकते हैं।

इसके लिए आपको अपने गेम की शार्ट वीडियो बनाकर अपने moj app पर अपलोड करनी होगी ताकि इससे आपको से ज्यादा व्यूज ऑफ followers मिल सके साथ ही आप अपने गेम के प्लेटफार्म जहां पर भी आप गेमिंग करते हैं।

जैसे कि अगर आपका यूट्यूब पर गेमिंग चैनल है तो आप जब भी अपने यूट्यूब पर गेमिंग live stream करे या कोई भी गेमिंग वीडियो अपलोड करें तो उसकी लिंक अपने वायवर्स के संग शेयर कर दें ताकि उससे आपको ज्यादा व्यूज और सब्सक्राइबर्स मिल सके साथ ही अगर आपका कोई और केबिन प्लेटफार्म है।

वहां पर आप गेमिंग करते है और वहां पर आप लाइफ़स्ट्रीम करते हैं तो उसका लिंक भी अपने moj app के फॉलोवर्स के साथ शेयर कर सकते हैं और ऐसा करके मौज ऐप के जरिए gaming करके ज्यादा पैसे कमा सकते हैं।

Best Suitableकोई भी
Investment required0 investment
टाइम रिक्वायर्ड1 से 2 hours
Salary20 से 50 हजार तक

Moj App Video Download कैसे करे

दोस्तो moj app पर आप वीडियोस देखने के साथ साथ उन्हे download भी कर सकते है। Moj App पर आपको कई सारी funny, comedy, dancing, singing और अलग अलग talent की वीडियोस मिल जाती है, जिनको आप आसानी से अपने phone मे download भी कर सकते हैं। तो चलिए जानते है, की moj app पर video download कैसे करें।

  • इसके लिए आपको अपने फोन मे एक moj App video downloader install करना होगा। आप चाहे तो इसे Play Store से भी download कर सकते हैं।
  • उसके बाद अपने फोन मे moj app ओपन करे।
  • और वहा पर जो भी वीडियो आपको डाउनलोड करनी है, उसको ओपन करे।
  • फिर आपको उस वीडियो कुछ ऑप्शंस कूट है, जेसे like, comment, share का उसमे से आपको शेयर वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • Share पर क्लिक करते ही आपको कई शेयरिंग एप आ जायेंगे उसमे आपको copy link पर क्लिक करके लिंक को कॉपी कर लेना है।
  • Last step मे आपको जो अपने moj app video downloader अपने फोन मे डाउनलोड किया था उसे ओपन करना है और वहा पे सर्च बॉक्स मे लिंक तो पेस्ट करके सर्च करना होगा और वीडियो आ जायेगी।
  • इसके बाद आपको download video पर click करना है और आपकी वीडियो download होकर आपके फोन मे आजाएगी। इसे ही आप कोई सी वीडियो का लिंक moj app से कॉपी करके download कर सकते हैं।

FAQS About Moj App Se Paise Kaise Kamaye

मौजे पर कितने फॉलोअर्स होने पर पैसे मिलते हैं?

Moj App पर आपके कम से कम 50,000 तक फॉलोअर्स होने चाहिए फिर आप उसमे reselling, Affiliate marketing, YouTube channel प्रमोट करके, ब्लोगिंग आदि करके पैसे कमाना सुरू कर सकते है।

मौज पर कितने पैसे मिलते हैं?

Moj App पर आप अपने हुनर के हिसाब से कितने भी पैसे कमा सकते हैं, यह कोई फिक्स नहीं है।

मौज पर वीडियो बनाने से क्या होता है?

Moj App पर वीडियोस आप अपने एंटेनमेट के लिए बनाते है, इसमे आपको जिस चीज मे इंटरेस्ट है, उसको दूसरो को अपना टैलेंट दिखा कर views और फॉलोअर्स कमा सकते है, जिससे आपको और ज्यादा लोग आपके टैलेंट की वजह से जानते है, साथ ही जब आपके इसमे अच्छे followers हो जाए तो आप moj app से पैसे भी कमा सकते है।

Conclusion about Moj App Se Paise Kaise Kamaye 

हमारे इस आर्टिकल Moj App Se Paise Kaise Kamaye मे हमने आपको moj app download कैसे करें? या मौज ऐप कैसे डाउनलोड करें? और moj app से जुडी सारी जरूरी जानकारी देने की कोशिश की है।

इसलिए अगर आपको हमारा यह आर्टिकल Moj App Se Paise Kaise Kamaye अच्छा लगा हो और इससे अपको कोई सहायता मिली हो तो इसे अपनी family, friends और जन पहेचान वाले लोगो के संग जरूर शेयर करे ताकि वह भी moj app से पैसे कमाने के तरीको के बारे मे जान पाए।

और अगर आपको Moj App Se Paise Kaise Kamaye से जुड़े कोई भी सवाल हो तो उन्हे हमे comment box मे comment करके जरूर पूछे हम अपके सारे सवाल के जवाप देने की पूरी कोशिश करेंगे साथ ही बताए की आपको हमारा यह article कैसा लगा असा करते है की अपका दिन शुभ हो हमारे इस article को अंत तक पढ़ने के लिए अपका धन्यवाद!

यह भी पढ़ें…

Paise Kamane Wala Games

बिना पैसे के जल्दी अमीर कैसे बने?

Roz Dhan App Se Paise Kaise Kamaye

व्हाट्सएप्प से पैसे कमाए (18+ धांसू तरीके)

About BloggingCity Editorial Team 243 Articles
BloggingCity.in आप लोगों के साथ Paise Kaise Kamaye, Blogging, SEO, Bussiness Ideas, Share Market, Apps, Gaming और सामान्य ज्ञान से सम्बंधित जानकारी साझा करने के लिए बनाई गयी है! यहाँ पर हम सिर्फ उन्हीं तरीकों के बारे में लिखते है जिन्हे हम खुद आजमाए हुए है की काम करते है या देख रहे है की दूसरे लोग उस काम से पैसे कमा रहे हैं! BloggingCity.in पर आने के लिए आपका दिल से धन्यवाद!

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*