Paytm se paise Kaise kamaye? अगर आप भी यही खोज रहे है तो आप बिलकुल सही है 20 FREE Paytm से पैसे कमाने के तरीको को आज हम देखेंगे!
हेलो दोस्तों, आज के टाइम में जहाँ महंगाई दिन ब दिन बढ़ती जा रही है। कोई भी आज इससे अछूता नहीं है। खास तौर पर एक middle class आम परिवार के लिए अपने घर का खर्चा चलना भी बहुत ही मुश्किल होता जा रहा है।
परिवार छोटा हो या बड़ा ये महंगाई की मार सबको झेलनी पड़ रही है,बाकि तबाही इस कोरोना काल में आपने देख ही ली है।
आज एक ही जॉब से गुजारा करना काफी मुश्किल हो गया है। कई लोगों को तो जॉब ढूंढने पे भी नहीं मिल रही है वो भी एक कष्ट भरी समस्या है।
इस मुश्किल घडी में आज इंटरनेट (internet) दुनिया में बहुत ही ताकतवर हथियार के तौर पर उभर कर आया है।
आज इसके इस्तेमाल से आप जहां एक और भारत में बैठ कर विदेश में भी बात कर सकते है,वहां की news सुन सकते है ,वहां के मौसम के बारे में जान सकते है वहीँ आप इसी इंटरनेट का इस्तेमाल करके बहुत सारा पैसा भी कमा सकते है।
आज हम आपको बताने वाले है -Paytm se paise Kaise kamaye.
ये एक ऐसा एप्लीकेशन यानि app है जिसका इस्तेमाल करके आप भी घर बैठे online पैसे कमा सकते है।
जिस app के बारे में आज हम आपको बता रहे है वो एक इतना ज़्यादा popular app है के शायद आपने भी इसका नाम सुना होगा और हो सकता है आपके mobile में ये पहले से ही हो।
तो चलिए बिना वक़्त गवाए जानते है इस अप्प के बारे में जिसका नाम है – paytm, जी है आपने सही सुना।
आजकल ये app digital(डिजिटल) लेंन देन का पर्याय ही बन चूका है।एक बात और ये app इस्तेमाल करने में भी बहुत ही आसान है। साथ ही साथ इसमें आपका data (डाटा ) भी सुरक्षित रहता है।
तो आइये जानते है के आप कैसे paytm से पैसे कमा सकते है 2021 में वो भी घर पर बैठे बैठे।
देखिए paytm से पैसे कैसे कमाए जाते है इसके बारे में आपको यहाँ 20 तरीके बताये जाएंगे। जिनका प्रयोग करके आप भी अपने फ़ोन से unlimited पैसे कमा सकते है।
Paytm से पैसे कैसे कामये जाते है ये जानने से पहले हमे ये जानन बहुत जरुरी है के आखिर ये काम कैसे करता है। क्यूंकि हो सकता है कई लोग इसके बारे में पहली बार ही सुन रहे हों, तो चलिए जानते है।
Post Contents:
Paytm क्या है?। What is paytm?
Paytm एक भारतीय इ-कॉमर्स (e -commerce)पेमेंट system और financial technology company है। ये कंपनी noida, uttar pradesh में 2009 में स्थापित की गयी थी।
इसके संस्थापक है विजय शेखर शर्मा।
आपको ये जाकर हैरानी होगी के इतने काम समय में ही आज इस company का शुद्ध लाभ 3281 करोड़ रुपये का हो चूका है।
Paytm आपके क्या काम आ सकता है?
देखिये ये एक online payment और money ट्रांसफर app है जो आपके –
Recharge करने, payment करने ,पैसे ट्रांसफर करने, बिल जमा करवाने, टिकट बुक करवाने और इनके अलावा भी बहुत सारे तरीको से काम का है।
Paytm का उपयोग कैसे करें?
Paytm से पैसे कामने के लिए पहले app डाउनलोड करना होगा। जिसे आप फ्री में google playstore से download कर सकते है।
अगर अभी तक किसी ने डाउनलोड नहीं किया हो तो आज ही डाउनलोड करे और paytm से unlimited पैसे कमाए।
Download करने के बाद इसे अपने स्मार्ट फ़ोन में install कर लें और अपना नाम व दूसरी details fill कर दें।
Paytm KYC karwaye
ये बताने से पहले के paytm se paise kaise kamaye jate hai ।
आपको paytm kyc को भी अपडेट करना होगा जिसके लिए आपको आपके नज़दीक ही किसी paytm स्टोर पर जाना होगा ये काम आपको सिर्फ 1 ही बार करना होगा।
इसमें कोई घबराने की बात नहीं है के आपके personal data leak न हो जाए क्यूंकि paytm सबको आजकल बैंकिंग सुविधा भी देता है और जैसे बैंक में account खुलवाने के लिए हमे kyc करना होता है ये भी बिलकुल वैसा ही है
आपका data बिलकुल सुरक्षित रहता है।
Paytm se paise kaise kamaye 20 Tarike? | How to earn money from Paytm?
अब बिना किसी देरी के हम जान लेते है के paytm से आप किस तरह अलग अलग तरीकों की मदत से इतना पैसा कमा सकते है के शायद आपको कोई जॉब करनी ही न पड़े।
हालाँकि ये सुनने में थोड़ी impossible बात लग रही होगी मगर ये सच है जिसे आप धीरे धीरे कई लोगों की कहानिया सुनकर पता भी कर सकते है।
कई लोगों ने इसकी मदत से काफी पैसे कमाए है आप और भी Online पैसे कमाने के तरीके यहाँ सीख सकते है।
1. Paytm Referral Program ka use karke paytm se paise kamaye
Paytm से पैसे कैसे कमाए जाते है उसमे सबसे पहला तरीका आता है paytm के Referral प्रोग्राम का।
जैसे ही आप Paytm download कर लेते है उसके बाद जब आप app में आएंगे तो वहाँ नीचे Refer and Earn का ऑप्शन आता है।
इसमें आप जब भी अपने किसी फ्रेंड को पेटम app refer करेंगे यानि इस app का link शेयर करेंगे और वो जब भी अपनी कोई भी पहली पेमेंट करेगा तो आपको भी अपने paytm wallet में rs 100 मिलेंगे।
अब अगर आप इसके ज़रिये जल्दी से जल्दी व ज़्यादा पैसे earn करना चाहते है तो आप अपने whatsapp ग्रुप, facebook ग्रुप में अपने friends सर्किल में इसको प्रमोट कर सकते है ताकि ज़्यादा से ज़्यादा लोग paytm इनस्टॉल करे आपके Referral code का use करके और आप घर बैठे ज़्यादा से ज़्यादा पैसे कमा सकें।
है न मज़ेदार…
मगर इसमें सिर्फ एक ही कंडीशन(condition) है वो ये है के जिसको भी आप ये app refer कर रहे है ये app उसने पहले कभी भी अपने mobile में install (इनस्टॉल) न किया हो (इससे पहले)।
बस यही बात ध्यान रखनी है आपको क्यूंकि Paytm आपको new user add करने की लिए paise देगा न की एक ही व्यक्ति द्वारा बार बार app इनस्टॉल करने पर।
2. Cashback ke zariye Paytm cashback kamaye
जैसा के हमने आपको पहले बताया के paytm एक digital payment एप्लीकेशन है जहाँ आप हज़ारों तरीके के online payment कर सकते हो जैसे की Mobile recharge, DTH recharge, Post paid mobile पेमेंट,किसी बिल का भुगतान, movie टिकट, बस टिकट इत्यादि।
अब जब आप ऊपर बताये गए किसी भी पेमेंट को करने वाले हो तो उसे करने से पहले एक बार cashback offers के ऑप्शन पर क्लिक करके ये देख ले के कौन कौन से ऑफर्स आपको मिल सकते है।
कई बार कैशबैक ऑफर्स इतने बढ़िया होते है के आप उनके जरिये rs 200 या उससे भी ज़्यादा cashback कमा सकते हो।
अब क्यूंकि इसका नाम ही cashback है तो इसका मतलब यही है के ऐसा करने से आपको जो भी कैशबैक मिलेगा वो सीधे आपके paytm wallet में जाएगा।
3. Promo code ke zariye Paytm se paise kamaye
Paytm त्योहारी (festive)सीजन में अलग अलग तरह के प्रमोशनल ऑफर्स लेके आता है जिसका उपयोग करके भी आप बहुत सारा cashback earn कर सकते हो।
ज़्यादातर लोग त्योहारी सीजन में कुछ न कुछ आर्डर तो करते ही है, तो आप भी जब भी कुछ मंगवाए तो आर्डर करने से पहले एक बार ये promocode जरूर देख ले ताकि आप ज़्यादा कैशबैक कमा सके।
अब जो भी cashback अपने earn किया होगा वो सीधे आपके paytm wallet में आएगा।
4. Paytm के Products ko resell karke Paytm par paise kamaye
आप Paytm के प्रोडक्ट्स बेच कर भी Paytm ke jariye unlimited paise kama सकते है। ये एक तरह का reselling का काम होता है। जहाँ पर आप paytm के प्रोडक्ट्स को promote करके पैसे कमा सकते है।
अब ये होगा कैसे?
तो इसके लिए आपको कोई प्रोडक्ट सेलेक्ट करना होगा जो भी आपको अच्छा लगे या आपको लगता है के आपके friends circle में किसी को इस चीज़ की ज़रूरत है, अब जब आपने प्रोडक्ट सेलेक्ट कर लिया तो आप उसमे अपना commission जोड़कर उसके link को अपने फ्रेंड्स सर्किल में शेयर कर दे, अब जब भी आपके लिंक का उसे करके कोई उस प्रोडक्ट को खरीदेगा तो आपको आपका कमीशन सीधे आपके wallet में मिल जाएगा।
इसके ज़रिये ज़्यादा कमाने के लिए एक बात ध्यान रखनी है आपको के आप जो भी प्रोडक्ट बेचना चाहते हो वो थोड़े ज़्यादा price का हो, अब ज़्यादा से मेरा मतलब है कम से कम भी वो 500 रुपये से ज़्यादा का होगा तो आपको अच्छा कमीशन मिलेगा।
यहाँ प्रोडक्ट के price के अनुसार आपका कमीशन फिक्स होता है तो ज़्यादा प्राइस मतलब ज़्यादा कमीशन।
इस तरीके से अगर आप 1 महीने में 3 से 4 महंगे प्रोडक्ट्स भी बेच पते है तो भी आपको paytm se achi kamai ho सकती है।
5. Khud ke products Paytm par bech kar paise kamaye
अगर आप व्यापारी है अब यहाँ इस बात से कोई मतलब नहीं है के आप कितने छोटे या बड़े लेवल पर काम करते है।
आप भी paytm के साथ जुड़कर अपने प्रोडक्ट्स को online बेचकर पैसा कमा सकते है। इसके लिए आपको paytm के seller partner program को ज्वाइन करना होगा।
अपने business की सारी details fill करके आप ये program join कर सकते है और अपने प्रोडक्ट्स को app में upload करके, ऑनलाइन बेचकर paytm se kafi sare paise bana सकते है ।
6. Paytm mein game khelkar paise kamaye
Paytm ने paytm first games नाम से एक प्रोग्रम launch किया है।
आज चाहे बच्चा हो या फिर बड़ा मोबाइल में games खेलने का शौक हर किसी को होता है।
आप भी अपने free टाइम में अगर game खेलते हो तो क्यों न उसे भी paytm se paise kamane ka zariya बना लिया जाए।
इस प्रोग्राम के तहत यूजर को paytm first games में जाकर वहाँ जो games उपलब्ध है उसे खेलना होता है उसमे आपको जीतने पर पैसे paytm wallet में मिल जाते है।
तो फ्री टाइम में paytm se games khelkar paise kamao
7. Paytm mein gold se paise kamaye
जी हाँ, अब आप paytm में गोल्ड रखकर भी पैसा कमा सकते है वो भी घर बैठे।
Paytm अब अपने users को digital gold खरीदने का ऑप्शन देता है वो भी बिलकुल मुफ्त में।
इसके जरिये आप भी digital गोल्ड को खरीद और स्टोर कर सकते हो।
जब इसके दाम बढ़ जाए तो इसे बेचकर पैसे भी कमा सकते हो।
इसके अलावा भी paytm अभी इसको प्रमोट करने के लिए कई बार cashback और earn extra gold जैसे offers भी लता रहता है जिसके जरिये भी आप paytm mein digital gold se paise kama sakte हो।
8. Paytm bank interest ke zariye paise kamaye
दोस्तों paytm ने भी अपना paytm payment bank लांच किया है इसमें दूसरे बैंको की तरह किसी भी प्रकार का minimum बैलेंस नहीं रखना पड़ता, न ही बैलेंस काम होने पर कोई चार्ज देना पड़ता है।
कई लोग paytm से इतने transaction करते थे के उनका पैसा ज़्यादातर समय paytm wallet में ही रखा रहता था जहाँ पर कोई interest नहीं मिलता था।
लेकिन अब जब पेटम ने अपना paytm digital payment bank launch कर ही दिया है तो ग्राहकों को भी ये सुविधा है के वो पेटम बैंक में भी अपने पैसे पे इंटरेस्ट कमा सकते है।
अभी paytm saving account पर जो interest देता है वो है 4 % जबकि fixed deposit (fd ) की interest रेट है 7 % ये दोनों रेट्स साल भर की है।
9. Petrol bhawarkar Paytm se paise kamaye
क्या आपने कभी सोचा था के पेट्रोल भरवाते हुए भी आप पैसे कमा सकते हो।
ये सुनकर आपको बड़ी हैरानी होगी मगर ये बिलकुल सही है paytm से अगर आप petrol के पेमेंट का भुगतान करते हो तो भी आपको इसका सीधा सीधा cashback मिलता है जिसे आप कहीं भी use कर सकते हो।
ये ज़रूरी नहीं है के आपको जो कैशबैक मिले वो आप फिर से इसमें लगाओ। आप उसको use करने के लिए बिलकुल फ्री हो।
तो है न अच्छा idea अब जब भी पेट्रोल भरवाना हो paytm ज़रूर चेक कर लेना और paytm se petrol भरवाते time bhi paise kamayein.
10. Other apps का use karke paytm cash kaise earn kare
आजकल हर किसी को आगे बढ़ने क लिए advertisment की जरुरत होती है।
क्यूंकि आजकल paytm एक brand बनकर उभर रहा है इसलिए आजकल कई सारे दूसरे apps भी paytm का नाम इस्तेमाल करके अपने app को प्रमोट करते है।
यहाँ पर दोनों के लिए यानि app makers और customers के लिए कमाई का एक नया तरीका निकलता है।
इसमें नए app को प्रमोट करने के लिए मेकर्स कस्टमर को paytm cashback का लालच देते है, users उसको डाउनलोड करते है और उन्हें अपना paytm cashback मिल जाता है।
11. Paytm से बिल का भुगतान करने पर। Paytm se bill ka bhugtan karne par bhi cashback earn karein
आप Paytm पर बिल का भुगतान करके भी पैसे कमा सकते है। इसका सबसे बढ़िया उदाहरण है -आपका electricity बिल जिसका भुगतान करने पर भी आप paytm से अच्छा खासा पैसा कमा सकते है।
Paytm कई बार काफी अच्छे प्रतिशत का cashback ऑफर करता है अगर आप इसका use करके बिजली बिल भरते हो तो आपको ये कैशबैक सीधे सीधे आपके wallet में मिलता है ये पूरी तरह से इस बात पर निर्भर करता है के आपका बिजली का बिल कितने amount का है।
अगर आप इसके जरिये और भी ज़्यादा कामना चाहते हो तो उसके लिए आप अपने आस पास पड़ोसियों से भी पूछ सकते हो अगर 3 से 4 लोग भी हर महीने आपके जरिये बिल भरने लगेंगे तो भी आपको अपना अच्छा खासा commission मिल जाएगा।
ये भी पढ़े…
- Whatsapp से पैसे कैसे कमाए
- Instagram से पैसे कैसे कमाए
- Meesho App से पैसे कैसे कमाए
- 81+ ऑनलाइन पैसे कमाने के तरीके
- Google से आसानी से पैसे कमाए
12. DTH recharge karne par Paytm se kamaye
Paytm से आप अगर DTH रिचार्ज करवाते हो तब भी आपको कुछ reduction या cashback मिलता है। तो इसमें भी कमाई का अच्छा तरीका है काम से काम पहले cable operator को कॅश में payment देने पर वो तो आपको कोई discount नहीं देगा मगर paytm के जरिये पेमेंट करने पर paytm आपको कोई न कोई लाभ ज़रूर देगा।
13. Online food order karte time paytm se kamai karein
आप लोग भी आजकल ऑनलाइन food delivery app जैसे- swiggy, zomato, dominos etc का use करते ही होगे।
हालाँकि इसमें cash on delivery का option भी होता है मगर अगर आप paytm se aur bhi kamana चाहते है तो इनका paytm payment wallet वाला option चुने इससे आपको डिस्काउंट भी मिल जाएगा और paytm कभी कभी कुछ stickers भी issue करता है जिसका इस्तेमाल आप अपने recharge या bill भुगतान में कर सकते हो।
14. Ticket booking karne par Paytm rewards payein
Paytm पर टिकट बुकिंग करके भी आप rewards या stickers earn हो जो आपकी आगे होने वाली पेमेंट्स में काम आएगा।
Paytm पर आप bus, railway, flights के टिकट भी बुक करवा सकते हो और cashbacks और रिवार्ड्स भी जीत सकते हो।
15. Paytm se cab book karke paise kaise kamaye
Paytm se aap aur bhi paise cab बुक करके भी कमा सकते हो।
बहुत से cab booking sites से भी paytm जुड़ा हुआ है जैसे -ola,uber etc. इसमें जब भी आप paytm का use करके इनको payment करते हो तो भी कुछ rewards, points, stickers या फिर cashback earn करते हो।
ऊपर दिए गए इन 15 ways to earn from paytm (paytm se paise kamane ke 15 tarike) के अलावा भी आजकल और भी कई सरे apps है जो paytm cashback offer करते है।
तो आइये उनके बारे में भी जान लेते है ताकि आप भी paytm को prayog करके paise kamaye वो भी घर बैठे online बिना ज़्यादा मेहनत के।
16. Task complete karke paytm se paise kese payen
आजकल मार्केट में कई सारे नए नए apps आते रहते है जिनको डाउनलोड करके या फिर उनमे बताये गए tasks को complete करके भी आप paytm cashback पा सकते है।
इसके लिए आपको वो app google playstore पर जा कर download करके install करना होता है, उसके बाद उसने जो जो भी tasks बताये है उन्हे कम्पलीट करना होता है फिर कम्पलीट करने के बाद वो आपको paytm cashback देते है।
कुछ apps जो paytm cashback ऑफर करते है वो है – cashboss, panel station, data buddy etc.
17. Video dekh kar paytm cash kaise earn kare
इन apps को watch and earn applications कहा जाता है।
जैसा इनका नाम है वैसा ही इनका काम भी होता है यानि आपको इन्हे भी google play store पर जाकर इन्हे डाउनलोड फिर install करना होता है।
इनमे आपको videos देखने होते है। हर वीडियो देखने के बाद ये कुछ reward points आपको देते है, और जब ये पॉइंट्स एक लिमिट पर पहुँचते है जैसी की इनकी conditions पर निर्भर करता है तो आप उनको paytm wallet में transfer कर सकते हो।
18. Dusre apps par game khel kar paytm cash earn karein
अब हम जानेगे के आप कैसे paytm se paise games khel kar कैसे कमा सकेंगे।
आप दूसरे apps में games खेलकर भी paytm से पैसे कमा सकते हो।
इसके लिए कई सारे apps है वो ये scheme offer करते है के आप उनमे कमाया हुआ पैसा कैसे paytm में ट्रांसफर कर सकते हो।
इसके लिए बस आपको उन gaming apps को google playstore से download करना है कर गेम्स में जीतने पर वो पैसा मिलेगा वो आप आसानी से अपने वॉलेट में ट्रांसफर कर सकते हो।
कुछ gaming ऐप्प्स जो paytm cashback offer करते है वो है –
Dream 11, Rummy circle, MPL, Top quiz etc. आप गूगल से bhi paise kma sakte hai.
इन सभी gaming apps पर आप बहुत से तरीकों से paytm cash earn कर सकते हो।
यह apps sign up करने पर भी bonus देते है ,उसके आलावा इन apps को आप refer करके भी paytm पर cash kama सकते हो।
19. Adds dekhkar Paytm se paise kamaye
बहुत सारे apps ऐसे भी होते है जिन्हे डाउनलोड करने के बाद हमे बस उनके कुछ adds देखने होते है।
जैसे – कोई app आपने डाउनलोड किया अब उसमे ये कंडीशन है के आपको 5 adds देखने पर कुछ पॉइंट्स मिलेंगे अब वो सरे adds देख लोगे तो ये आपको कुछ पॉइंट्स देंगे जो एक limit पर जब पहुँच जाते है जैसे 100 या 200 तक तो ये आपको आपका amount paytm पर ट्रांसफर करने की सुविधा देते है।
तो इस तरह आप भी फ्री टाइम में घर पर बैठके sirf adds dekhkar paytm se कमा सकते हो।
ऐसे कुछ apps है – Slide up, Ladoo, Cash panda, Instacash etc.
20. Local products kharid ke paytm pe paise kamaye
आप कुछ प्रोडक्ट्स अपने घर के पास की किसी भी दुकान पर जब खरीदने जाते हो, तो payment करने से पहले एक बार paytm जरूर check कर ले क्यूंकि paytm से अगर आप local products की payment करोगे तो भी आपको कैशबैक मिलेगा।
इसके आपको सिर्फ दुकान के paytm payment नंबर को स्कैन करना होगा और आपके बिल के हिसाब से आपको cashback मिलेगा।
तो देखा आपने हमने आपको 20 tarike bataye hai जिनके जरिये आप ghar baithe paytm से online paise kama सकते हैं और अपनी income बढ़ा सकते है।
निष्कर्ष (conclusion)
मुझे उम्मीद है आपको ये पोस्ट “paytm se paise kaise kamaye ” काम की भी लगी होगी और पसंद भी आयी होगी।
आप घर पर ही थोड़ा बहुत ध्यान देके rs 15000 से rs 20000 तक ही नहीं बल्कि paytm se unlimited paise kama sakte hai।
Paytm Kaise paise kamane ka एक नया ज़रिया बनकर निकला है।
इसमें न तो आपको ऑफिस जाने की टेंशन होगी, न ही बॉस की टेशन, आप अपने स्वयं के मालिक होंगे, आप कब और कितना टाइम काम को देना चाहते है वो भी आप पर ही निर्भर करता है।
आप बहुत ही आसानी से अपने jio phone से भी paytm mein paise kama sakte hai.
Paytm app का use करके कोई भी व्यक्ति paise kama सकता है किसी प्रकार की स्पेशल क्वालिफिकेशन की ज़रूरत नहीं है।
खास तौर पर जो लोग अभी घर पर फ्री है उनके लिए ये 20 tips के ज़रिये paytm se paise kamana काफी अच्छा व उपयोगी साबित हो सकता है।
कोई सवाल और सुझाव हो तो निचे कमेंट कमेंट करें।
आशा करते है आपको Paytm se paise Kaise kamaye पोस्ट अच्छा लगा होगा और पैसे कमाने की पूरी जानकारी मिली होगी।
Leave a Reply