क्या आप जानना चाहते हैं कि visheshan ke kitne bhed hote hain? (विशेषण (Adjectives) के कितने भेद होते हैं?) तो हमारा यह article अंत तक जरूर पढ़ें।
हमारी हिंदी व्याकरण (Hindi Language) में हिंदी लिखने और बोलने के लिए कुछ जरूरी rules का पालन किया जाता है। हम आपको इन्हीं जरूरी नियमों से जुड़े हुए एक topic विशेषण के बारे में पूरी जानकारी देंगे। इस article में हम आपको visheshan in hindi बताएंगे।
चलिए शुरू करते हैं…
विशेषण क्या होते है, और विशेषण के कितने प्रकार होते हैं। इसे कहां और कैसे इस्तेमाल करना चाहिए, हम आपको इसके बारे में सब कुछ बताएंगे।
जब हम कोई वाक्य (sentence) लिखते या बोलते हैं तो उसके अंदर बहुत से शब्द (words) होते हैं। और हर शब्द का एक अलग मतलब होता है। इसी कारण शब्दों को वाक्य में प्रयोग किया जाता है।
जैसे कि संज्ञा (noun), सर्वनाम (pronoun), क्रिया (verb), क्रिया विशेषण (adverb) आदि। विशेषण (adjective) का एक sentence में बहुत ही बड़ा role होता है। किसी भी sentence को समझने के लिए adjective का एक बहुत बड़ा योगदान होता है क्योंकि इसके बिना sentence का कोई भी meaning नहीं बनेगा, इसलिए adjectives को समझना बहुत जरूरी है।
Post Contents:
विशेषण किसे कहते हैं? — visheshan kise kahate hain?
Sentence में जो शब्द संज्ञा या सर्वनाम शब्दों के साथ जोड़कर उनकी विशेषताओं को बताते हैं, उन्हें विशेषण या adjectives कहा जाता है। यह थी visheshan meaning in hindi. Adjectives विकारी शब्द (verifiable words) होते हैं, अथवा विशेषण शब्दों के रूप को sentence में इस्तेमाल करने पर उनका मतलब बदल जाता है।
विशेषण के examples क्या होते हैं?
विशेषण के उदाहरण कुछ इस तरह से होते हैं:
बड़ा, लंबा, अच्छा बुरा आदि।
जैसे: राजेश एक अच्छा इंसान है।
ऊपर बताए गए sentence में इंसान एक व्यक्ति वाचक संज्ञा है और अच्छा शब्द इस संज्ञा की पहचान बता रहा है कि वह एक अच्छा इंसान है। अंत में ‘अच्छा’ शब्द इस वाक्य में विशेषण है।
विशेषण के कितने भेद होते है (visheshan ke bhed) – Adjectives कितने type के होते हैं?
visheshan ke kitne bhed hai?
विशेषण (Adjectives) के आठ भेद होते हैं:
- गुणवाचक विशेषण (Qualitative Adjective)
- संख्यावाचक विशेषण (Numerals Adjective)
- परिणामवाचक विशेषण (Quantitative Adjective)
- व्यक्तिवाचक विशेषण (Proper Adjective)
- सम्बन्धवाचक विशेषण (Possessive Adjective)
- तुलनाबोधक विशेषण (Comparative Adjective)
- प्रश्नवाचक विशेषण (Interrogative Adjective)
- सार्वनामिक विशेषण (Demonstrative Adjective)
ऊपर हमने आपको visheshan ke prakar बताए। अब हम आपको इन सबके बारे में बताएंगे।
अगर आपके exams में आता है कि visheshan ke kitne bhed hote hain unke naam batao या visheshan ke kitne bhed hote hain unke naam likhe तो आप ऊपर दी गए definition और बताए गए types लिख सकते हैं।
1. गुणवाचक विशेषण (Qualitative Adjective)
गुणवाचक विशेषण वह विशेषण होता है जिसमें किसी sentence के noun या pronoun के गुण को बताया जाता है।
Qualitative Adjective के examples: कड़वा, अच्छा, छोटा, काला, खारा आदि।
Qualitative adjective के sentences:
- उस नदी में काला पानी है।
- यह एक बहुत छोटी building है।
ऊपर दिए गए sentences में काला, छोटी शब्द संज्ञा या सर्वनाम के गुणों को बता रहा है। अंत में हम यह कह सकते हैं कि यह शब्द गुणवाचक विशेषण का उदाहरण है।
अगर आपके exams में आता है कि visheshan ke kitne bhed hote hain udaharan sahit likhiye तो आप ये सब भेद examples सहित लिख सकते हैं।
2. संख्यावाचक विशेषण (Numerals Adjective)
किसी sentence में मौजूद वह वह शब्द जो उस sentence में included noun या pronoun की संख्या का के बारे में हमें बताता है। उन sentences को numerals adjective कहा जाता है।
Numerals Adjective के examples: चार, पांच, तीन आदि।
अगर आपसे पूछ जाए कि visheshan ke kitne bhed hote hain udharan sahit likhiye तो आप definition और examples सब कुछ जरूर बताएं।
Numerals Adjective के sentences:
- वहां पर चार लड़कियां खड़ी है।
- इस गांव में पांच ही बच्चे हैं।
इन sentences में चार, पांच शब्द numbers हैं। तथा इस sentence में noun या pronoun की गिनती बताई जा रही है। इस तरह के sentences numerals adjective में आते हैं।
ये भी पढ़े…
3. परिणामवाचक विशेषण (Quantitative Adjective)
किसी sentence में दिए गए ऐसे words जो किसी चीज की मात्रा बताए, उन्हें Quantitative Adjective कहते हैं।
Quantitative adjective के examples: दो किलो, दस ग्राम, तीस लीटर आदि।
Quantitative adjective के sentences:
- राम दो किलो चावल लेकर आया था।
- राजा ने बीस किलो अनाज अपनी जनता को किया।
इन sentences में दो किलो और बीस किलो किसी चीज का weight बता रहे हैं। इसलिए यह quantitative adjective में आते हैं।
4. व्यक्तिवाचक विशेषण (Proper Adjective)
व्यक्तिवाचक शब्दों से बने हुए वह शब्द जो sentence में noun या pronoun की विशेषता बताते हैं उन्हें proper Adjective कहते हैं।
Proper adjective के examples: नेपाली, भारतीय, बनारसी आदि।
Proper adjective के sentences:
- राजेश अपनी शादी में जोधपुरी सूट पहनकर आएगा।
- मेघा कल रात बनारसी साड़ी पहन कर आई थी।
ऊपर दिए गए दोनों ही sentences में जोधपुरी और बनारसी शब्द जोधपुर और बनारस शब्दों से बने हैं जो proper noun है। इसीलिए जोधपुरी और बनारसी शब्द proper adjective हैं।
5. सम्बन्धवाचक विशेषण
(Possessive Adjective)
Possessive Adjective शब्द वह शब्द होते हैं जो किसी sentence में दो objects या humans के बीच में relation को बताते हैं।
Possessive adjectives के examples: भीतरी, आखरी, बाहरी आदि।
Possessive adjective के sentences:
- यह सब बाहरी बातें हैं रमेश के पास बहुत पैसा है।
इस sentence में बाहरी शब्द बाहर शब्द से बना है। यह शब्द बता रहा है कि बातें बाहरी हैं इसलिए यह proper adjective में आता है।
6. तुलनाबोधक विशेषण (Comparative Adjective)
Sentence मैं जब दो या दो से अधिक चीजों या इंसानों कि तुलना की जाती है तब इन शब्दों की सहायता ली जाती है। इन्हें comparative adjectives कहा जाता है।
Comparative adjectives के examples: सबसे सुंदर, ज्यादा तेज, बहुत असरदार आदि।
Comparative adjectives के sentences:
- हमारा यह तरीका बहुत असरदार है।
इस sentence में बहुत असरदार word यह बता रहा है कि उसका तरीका कितना ज्यादा अच्छा है। इसलिए यह comparative adjectives में आता है।
7. प्रश्नवाचक विशेषण (Interrogative Adjective)
Sentences जिनमें words के जरिए noun या pronoun के बारे में सवाल पूछे जाते हैं उन्हें interrogative adjectives कहते हैं।
Interrogative adjectives के examples: क्या, कब, कौन, कहां आदि।
Interrogative adjectives के sentences:
- तुम कहां जा रहे हो?
- क्या रमेश ने ही तुम्हें यह बात बताई है?
ऊपर दिए गए दोनों ही sentences में कहां और क्या शब्द noun या pronoun के बारे में हमें जानकारी देने के लिए सवाल पूछ रहे हैं। इसलिए इसे Interrogative adjectives कहते हैं।
8. सार्वनामिक विशेषण (Demonstrative Adjective)
किसी sentence में जब कोई pronoun या noun शब्द से पहले आता है और ना उनकी विशेषता को बताता है, तब उस शब्द को demonstrative adjective बोलते हैं।
Demonstrative Adjective के examples: वह, इस, हमारा, मेरा, तेरा आदि।
Demonstrative Adjective के sentences:
- वह लड़का बहुत ही ज्यादा चालाक है।
- यह बुक मेरी है।
इन sentences में वह और यह शब्द pronoun है। लेकिन sentence में noun के पहले उनका इस्तेमाल हो रहा है और वह noun की विशेषता बता रहे हैं। इसलिए यह demonstrative adjective शब्द कहलाते हैं।
निष्कर्ष : visheshan ke kitne bhed hote hain
इस article में हमने आपको बताया कि विशेषण के कितने भेद होते हैं (visheshan ke kitne bhed hote hain hindi mein) – विशेषण कितने type के होते हैं – विशेषण की definition को हमने इसलिए लिखा क्योंकि उससे आप विशेषण और उसके भेदों के बारे में आसानी से समझ पाएंगे।
यह जानकारी आपके लिए बहुत ही ज्यादा जरूरी हो सकती है। यह जानकारी बहुत से exams में काम में आती है। इसमें हमने आपको बताया कि visheshan ke kitne bhed hote hain aur kaun kaun.
अगर आपके exams में आए कि visheshan ke kitne bhed hote hain naam bataiye तो आप adjective की definition और types लिख दें आपको पूरे नंबर मिलने चाहिए।
उम्मीद करता हूं कि आपको हमारा यह article visheshan ke kitne bhed hote hain पसंद आया होगा। इस आर्टिकल को पढ़ने के लिए हृदय की गहराई से आपका धन्यवाद!☺️
Leave a Reply