Bina Video Banaye YouTube se paise kaise kamaye – बिना विडियो रिकॉर्ड करे YouTube से पैसे कमाने के तरीके

Post Contents:

बिना Video बनाएं YouTube से पैसे कमाने के तरीके

ऊपर बताए गए बिना Video के YouTube से पैसे कमाने के तरीकों को हमने यहां पर विस्तार से बताया है। यह आप जानेंगे कि वह क्या प्रोसेस होगी जिसके द्वारा Bina Video banaye YouTube se paise कमाए जा सकेंगे। हमने आपको पूरा Explain करके बताया है कि किस प्रकार आप बिना Video बड़ा YouTube से पैसे कमा सकते हैं।

बिना Video बनाएं YouTube से पैसे कमाने के तरीके

#01. Affiliate Marketing से बिना Video बनाएं YouTube से पैसे कमाए

Affiliate Marketing के द्वारा आप YouTube पर बिना Video Upload करें पैसे कमा सकते हैं। इसके लिए आप किसी Affiliate Website के साथ Affiliate program में जुड़ सकते है। इसके बाद अपनी Affiliate link को किसी भी Video के Comment section में डाल सकते हैं, या Creative Commons के Video Upload करके और अपना YouTube Channel थोड़ा ग्रो करके Video के Caption में अपनी Affiliate link डाल कर उसका Promotion कर सकते हैं।

जब जब लोग आपकी Affiliate link पर क्लिक करके किसी विशेष Product को खरीद लेंगे, तब हर बार उस Product के लिए जो कमीशन निर्धारित किया गया है, वह आपके बैंक खाते में सीधा ट्रांसफर कर दिया जाएगा।

#02. Video Promotion से बिना Video बनाएं YouTube से पैसे कमाए

Video Promotion से YouTube पर पैसे कमाना काफी आसान है। किसी अन्य YouTube Creator के Video को अपने Channel पर प्रमोट करके बिना Video बनाएं आप YouTube से पैसे कमा सकते हैं। इसके लिए आपको एक ऐसे YouTube Channel की आवश्यकता होगी जिस पर तकरीबन 10 हजार से अधिक सब्सक्राइबर्स है। यदि आपका Channel भी ग्रो किया हुआ है, तब लोग आपके Channel पर अपने Video को प्रमोट करने के लिए आपको अच्छा पैसा देंगे।

#03. Channel Promotion से बिना Video बनाएं YouTube से पैसे कमाए

Channel Promotion के अंतर्गत अपने YouTube Channel पर अपने Story के द्वारा अर्थात Short Videos और Video में Channel Links लगाकर किसी YouTube Channel का Promotion करके आप हजारों रुपए कमा सकते हैं। आज के समय में लोग अपने YouTube Channel का Promotion करने के लिए हजारों रुपए देने के लिए तैयार रहते हैं।

इस मौके का फायदा उठाकर आप भी आज ही YouTube Channel पर लोगों के YouTube Channel को प्रमोट करने के लिए Available रह सकते हैं, और बिजनेस के लिए Email ID अपने About Section में डाल सकते हैं। इससे लोग आपके YouTube Channel पर आकर अपना Channel प्रमोट कराने के लिए आपको संपर्क कर पाएंगे।

यह भी पढ़ें – Video Dekhkar Paise Kamane Wala Apps

#04. Brand Promotion से बिना Video बनाएं YouTube से पैसे कमाए

Brand Promotion के अंतर्गत YouTube Channel पर Brand की Promotion करके या किसी कंपनी के Product की Promotion करके, Product के Brand का Promotion करके आप YouTube पर बिना Video बनाएं भी पैसे कमा सकते हैं।

लेकिन ऐसा करने के लिए भी आपको एक ऐसे YouTube Channel की आवश्यकता होगी जिसमें पहले से ही तकरीबन 20 हजार से अधिक Subscribers Available है। इसके पश्चात कंपनियां अपने Brand का Promotion कराने के लिए आपको कांटेक्ट करेंगी।

#05. Content Promotion से बिना Video बनाएं YouTube से पैसे कमाए

Content Promotion के अंतर्गत आप अपने Short Video में या फनी Video में या फिर Slider Video में किसी अन्य YouTube Creator के Video का एक छोटा सा पार्ट कट करके लगा सकते हैं। ऐसा करने पर आप Automatically Content Promotion का काम करेंगे, जिसमें आप किसी अन्य व्यक्ति के द्वारा बनाए गए Content को अपने YouTube Channel पर प्रमोट करेंगे।

#06. Product Promotion से बिना Video बनाएं YouTube से पैसे कमाए

Product Promotion के अंतर्गत यदि आपके पास कोई ऐसा Product है जिसे आप बेचना चाहते हैं या कोई कंपनी अपना Product भी कमाने के लिए आपको पैसे देकर उसका Promotion आपके YouTube Channel पर करवाना चाहती है, तो आप अपने YouTube Channel पर किसी भी Physical Product का Promotion करके उसे खरीदने के लिए लोगों से गुजारिश कर सकते हैं, जैसे कि – शैंपू, साबुन, खाने का सामान, सजावट का सामान, मेकअप का सामान इत्यादि।

यह भी पढ़ें – YouTube Shorts se Paise Kaise Kamaye?

#07. Search Engine Optimization से बिना Video बनाएं YouTube से पैसे कमाए

Search Engine Optimization के द्वारा बिना Video बना YouTube से पैसे कमाए जा सकते हैं। हालांकि इसके अंतर्गत आपको किसी भी प्रकार से YouTube पर Video Upload करने की आवश्यकता ही नहीं है।

लेकिन आपने Search Engine Optimization Technique या Skill के द्वारा आप किसी भी व्यक्ति के YouTube Channel को प्रमोट कर सकते हैं, और लोगों तक किसी भी व्यक्ति को YouTube Channel की पहुंच को आसान बना सकते हैं।

ऐसा करने पर कोई भी व्यक्ति आपको अपने Channel के लिए ₹10,000 तक की धनराशि Search Engine Optimization के लिए देने को तैयार रहेगा।

#08. Virtual Assistant बनकर बिना Video बनाएं YouTube से पैसे कमाए

Virtual Assistant बनकर आप आसानी से बिना Video बनाये YouTube से पैसे कमा सकते हैं। बस आपको किसी भी अन्य व्यक्ति के YouTube Channel को YouTube मैनेजर बनकर संभालने का काम करना होगा, जिसमें कमेंट का रिप्लाई करना, कमेंट को चेक करना, YouTube Channel में कमियों को दूर करना, Video Upload करना, Video को करना और Video की गाइडलाइंस के अनुसार अवेलेबिलिटी भी चेक करना, यह सारा काम YouTube मैनेजर का होता है जो आप वर्चुअल असिस्टेंट बनकर कर सकते हैं।

#09. Sponsored Video Upload करके बिना Video बनाएं YouTube से पैसे कमाए

Sponsored Video अपने YouTube Channel पर प्रमोट करके आप आसानी से YouTube से पैसे कमा सकते हैं/ यह पैसा कमाने का एक आसान तरीका है, जिसमें कोई क्लाइंट आपको किसी भी संबंधित Video तो अपने YouTube Channel पर प्रमोट करने के लिए कह सकता है। जिसके पश्चात आप आसानी से Sponsored Video अपने YouTube Channel पर Upload करके बिना Video बनाई YouTube से पैसे कमा सकते हैं।

यह भी पढ़ें – Sponsorship करके YouTube पर पैसे कैसे कमाए

2 of 3

About BloggingCity Editorial Team 243 Articles
BloggingCity.in आप लोगों के साथ Paise Kaise Kamaye, Blogging, SEO, Bussiness Ideas, Share Market, Apps, Gaming और सामान्य ज्ञान से सम्बंधित जानकारी साझा करने के लिए बनाई गयी है! यहाँ पर हम सिर्फ उन्हीं तरीकों के बारे में लिखते है जिन्हे हम खुद आजमाए हुए है की काम करते है या देख रहे है की दूसरे लोग उस काम से पैसे कमा रहे हैं! BloggingCity.in पर आने के लिए आपका दिल से धन्यवाद!

1 Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*