कैप्चा सॉल्व करके पैसे कैसे कमाए (11 Best साइट्स) | Captcha Solve Karke Paise Kaise Kamaye

Captcha solve karke paise kaise kamaye या फिर कैप्चा सॉल्व करके पैसे कैसे कमाए, कॅप्टचा टाइपिंग जॉब इन मोबाइल, मोबाइल से पैसा कैसे कमा सकते हैं, आसानी से पैसा कमाने का तरीका, captcha2cash, टाइप कैप्चा, kolotibablo, कैप्चा टाइप करें, 2captcha, Captchatypers, Captcha typing job daily payment, नेट से पैसा कमाने का तरीका, कैप्चा क्या होता है, CAPTCHA code, मेगाटाइपर्स, Protypers, वर्चुअल बी से पैसे कैसे कमाए, कैप्चा एंट्री में क्या काम करना पड़ता है, Captcha Website से ज्यादा पैसे कैसे कमाए।

क्या आप यह सोच रहे थे कि घर बैठे बैठे कैप्चा सॉल्व करके पैसे कैसे कमाए या फिर कैप्चा solving job कैसे मिलेगी और आप क्या आप कैप्चा से जुड़ी हुई सारी जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं? 

दोस्तों हमारे ब्लॉग के आज के साथ टिकल में हम आपको बताएंगे कि कैप्चा सॉल्व करके पैसे कैसे कमाए या फिर कैप्चा entry job से पैसे कैसे कमाए और साथ ही में हम आपको कैप्चा सॉल्व करके पैसे कमाने के सबसे ज्यादा भरोसेमंद तरीकों के बारे में जानकारी देंगे और यह भी बताएंगे कि आखिर यह कैप्चा या कैप्चा code क्या होता है और कैप्चा सॉल्व करके लोग पैसे कैसे कमाते हैं। 

आप में से हर इंसान जीवन ने कभी ना कभी कैप्चा कोड को सॉल्व जरूर किया होगा, लेकिन 100% से केवल 0.1% लोगों को यह मालूम है कि कैप्चा सॉल्व करके पैसे कैसे कमाए या फिर कैप्चा सॉल्विंग से पैसे कमाने का तरीका क्या होता है। इसी वजह से हम आपको कैप्चा सॉल्व करके पैसे कमाने के सबसे ज्यादा बढ़िया और भरोसेमंद तरीकों के बारे में जानकारी देंगे।

ताकि आप कैप्चा सॉल्विंग से घर बैठे-बैठे एक बढ़िया इनकम कमा सकें और हमारा आपसे यह वादा है कि हमारे ब्लॉग के इस लेख को पढ़ने के बाद आपको कहीं और कैप्चा सॉल्व करके पैसे कैसे कमाए के विषय से जुड़ी हुई जानकारी प्राप्त करने की जरूरत नहीं पड़ेगी, तो क्या आप इस बारे में पूरी जानकारी पाने के लिए तैयार हैं कि कैप्चा सॉल्व करके पैसे कैसे कमाए या फिर कैप्चा (CAPTCHA) से पैसे कैसे कमाए। 

कैप्चा सॉल्व करके पैसे कैसे कमाए?
कैप्चा सॉल्व करके पैसे कैसे कमाए?

Post Contents:

कैप्चा सॉल्व करके पैसे कैसे कमाए? | Captcha Solve Karke Paise Kaise Kamaye

आज के जमाने में हर वेबसाइट पर कैप्चा का इस्तेमाल किया जाता है और आप जब भी किसी चीज को डाउनलोड करते हैं या फिर किसी साइट को access करने के लिए भी आपको कैप्चा सॉल्व करना पड़ता है। लेकिन आपको यह नहीं मालूम होगा कि आप कैप्चा सॉल्व कर के भी पैसे कमाते सकते हैं, लेकिन कैप्चा सॉल्व करके पैसे कमाने का तरीका क्या होता है और आप कैप्चा सॉल्व करके पैसे कैसे कमा सकते हैं।

कैप्चा सॉल्व करके पैसे कमाने के लिए कई वेबसाइट्स होती हैं, जो आपको कैप्चा टाइप करने के लिए पैसे देती हैं और इस काम को कैप्चा एंट्री कहा जाता है। साथ ही में यहां पर कई तरह की fraud websites भी होती हैं, तो आपको ध्यान रखना होगा कि आप किसी भरोसेमंद साइट से ही कैप्चा एंट्री की जॉब करें, जहां पर आपके साथ कोई धोखा ना हो। लेकिन कैप्चा एंट्री जॉब करने के लिए सबसे बढ़िया sites कौन सी हैं?

1. 2Captcha पर Captcha solve करके पैसे कमाए

2captcha.com, कैप्चा सॉल्व करके पैसे कमाने वाली सबसे ज्यादा लोकप्रिय साइट्स में से एक है, जिसका इस्तेमाल करके आप अपने कंप्यूटर या फिर स्मार्टफोन से ही कैप्चा पूरे करके पैसा कमा सकते हैं और 2कैप्चा से पैसे कमाने के लिए आपको केवल यहां पर registration या रजिस्टर करना होगा और फिर आपको कैप्चा सॉल्विंग की ट्रेनिंग दी जाएगी और ट्रेनिंग में आपको यह सिखाया जाएगा कि अलग-अलग तरीकों के कैप्चा कैसे सॉल्व किए जाते हैं और जैसे ही आप की ट्रेनिंग पूरी हो जाएगी।

तो आप कैप्चा सॉल्विंग का काम शुरू कर सकते हैं और जब आप हजार कैप्चा सॉल्व कर देते हैं तो आपको 1 डॉलर इनकम के तौर पर दिए जाते हैं। यह अमाउंट इतना ज्यादा बड़ा नहीं है, लेकिन आप यह काम कहीं पर भी बैठे-बैठे कर सकते हैं और इस काम को करने के लिए आपको कोई भी चीज सीखने की जरूरत नहीं पड़ती है। 

तो ऐसे में अगर आप अपने खाली समय में कुछ पैसे कमाना चाहते हैं या थोड़ी इनकम बनाना चाहते हैं, तो आप 2Captcha की साइट पर जाकर कैप्चा सॉल्व करने की ट्रेनिंग ले सकते हैं और  हजार कैप्चा पूरे करके 1 डॉलर कमा सकते हैं। लेकिन यहां पर अमाउंट को निकलने पर कई limit होती हैं, जैसे कि WebMoney पर आप 0.5 डॉलर निकल सकते हैं, PayPal का मिनिमम अमाउंट 5 डॉलर होता है और Payza का 1 डॉलर।

2. Kolotibablo पर Captcha Solve करके पैसे कमाए

कोलोतिबाब्लो एक ऐसी कैप्चा सॉल्विंग की वेबसाइट है, जहां पर दुनिया भर से बहुत से लोग काम कर रहे हैं और आप भी कर सकते हैं। कोलोतिबाब्लो की साइट का interface बहुत ही ज्यादा आसान है, जिसकी वजह से यह वेबसाइट दुनियाभर में कैप्चा सॉल्व करने के लिए मशहूर है और बहुत से लोग कोलोतिबाब्लो की साइट से हर महीने 150 से 200 डॉलर कमा लेते हैं।

लेकिन यहां पर आपको 1000 कैप्चा सॉल्व करने पर आपको 0.35 डॉलर से लेकर 1 डॉलर दिया जाता है, तो अगर आप सोच रहे थे कि कैप्चा सॉल्विंग में ज्यादा पैसा नहीं है, तो अब शायद आपको पता चल गया होगा कि इस काम में लोग कितना ज्यादा पैसा कमा रहे हैं, वह भी अपने घर पर बैठे-बैठे केवल एक मोबाइल फोन या कंप्यूटर की मदद से। 

लेकिन यहां पर भी आपको काम में कोई गड़बड़ी नहीं करनी है, क्योंकि अगर कोई गलती हो जाती है, तो हो सकता है कि आपका अकाउंट suspend भी हो जाए। जिसके बाद आप आगे इस साइट से पैसा कमा सकें। लेकिन कमाए गए पैसे को आप Payza और WebMoney की मदद से निकाल सकते हैं और अगर आपके पास कोई वेब वॉलेट का अकाउंट नहीं है।

तो आपको वह जल्दी से जल्दी बना लेना चाहिए, ताकि आप कोलोतिबाब्लो साइट से पैसा कमा कर उस वॉलेट में withdraw कर सकें।

3. MegaTypers पर Captcha Solve करके पैसे कमाए

megatypers.com दूसरी कैप्चा टाइपिंग जॉब्स की वेबसाइट की तरह नहीं है, यहां पर आप बहुत ही ज्यादा पैसा कमा सकते हैं। जिसकी वजह से यह साइट भी बहुत ज्यादा पॉपुलर है और megatypers.com की मदद से बहुत से स्टूडेंट्स, रिटायर्ड लोग और महिलाएं पार्ट टाइम इनकम कमा रही हैं और वह भी घर में बैठेकर। यहां पर आप अपना Free में अकाउंट बनाकर, महीने के 150 से 210 डॉलर तक कमा सकते हैं।

लेकिन जब आपके पास कोई एक्सपीरियंस नहीं होता है, तो आपको शुरुआत में हजार कैप्चा सॉल्व करने पर 0.45 डॉलर दिए जाते हैं। लेकिन जब आप एक अनुभवी कैप्चा सॉल्व करने वाले इंसान बन जाते हैं, तो आपको हर हजार कैप्चा सॉल्व करने पर 1.5 डॉलर दिए जाते हैं।

तो ऐसे में यहां पर आपकी  इनकम शुरुआत में थोड़ी कम होती है, लेकिन जैसे ही आप काम सीख जाते हैं, तो दूसरी साइट के मुकाबले यहां पर आपको कैप्चा सॉल्विंग से एक से ज्यादा बड़ा अमाउंट मिल सकता है। 

फिर उसको आप डेबिट कार्ड, बैंक चेक, PayPal, वेबमनी, परफेक्ट मनी, वेस्टर्न यूनियन, Payza में से किसी भी तरीके से ट्रांसफर कर सकते हैं।

4. Captcha2Cash पर Captcha Solve करके पैसे कमाए

कैप्चा टू कैश एक ऐसी वेबसाइट है, जिसकी मदद से बहुत से लोग कैप्चा सॉल्व करके extra या साइड इनकम कमा रहे हैं और यहां पर आपको एक बार अकाउंट बनाना पड़ता है, फिर आपको कैप्चा2कैप्चा का latest software डाउनलोड करना पड़ता है और उसी सॉफ्टवेयर की मदद से आप कैप्चा एंट्री का काम कर पाते हैं और कैप्चाटूकैप्चा की साइट पर आप हजार कैप्चा पूरे करने के बाद 1 डॉलर कमा लेते हैं, जिसे आप बाद में किसी भी ऑनलाइन तरीके से निकाल सकते हैं।

5. ProTypers पर Captcha Solve करके पैसे कमाए

प्रोटाइपर्स एक ऐसी वेबसाइट है जो बहुत हद तक megatypers की तरह है और यहां पर आपको हजार कैप्चा पूरे करने पर 0.45 डॉलर से लेकर 1 डॉलर मिलते हैं, जिसे आप बाद में पेयपाल, Payza और वेस्टर्न यूनियन की मदद से निकाल सकते हैं।

6. VirtualBee (Smart Crowd Lionbridge) से पैसे कमाए

वर्चुअल बी एक बहुत ही पुरानी और इस्तेमाल की जाने वाली कैप्चा सॉल्विंग की वेबसाइट है, जो 2001 से मौजूद हैं और यहां पर आपको कैप्चा टाइपिंग जॉब के अलावा भी ऑनलाइन डाटा एंट्री जॉब्स मिलती हैं, जिनको करके आप एक बढ़िया साइड इनकम बना सकते हैं। लेकिन यहां पर आपको m evaluation test  देना पड़ता है, जिसमें पास होने के बाद ही आप वर्चुअल बी से पैसा कमा पाते हैं।

7. FastTypers पर Captcha Solve करके पैसे कमाए

फास्ट टाइपर्स एक कैप्चा एंट्री की वेबसाइट है, जहां पर आपको हजार कैप्चा पूरे करने पर 1.5 डॉलर मिलते हैं और फास्ट टाइपर्स की वेबसाइट का इस्तेमाल जब आप रात में 12 बजे से लेकर सुबह 5 बजे के बीच में करते हैं, तो आपको कैप्चा सॉल्व करने पर ज्यादा पैसे मिलते हैं और यही फास्ट टाइप से ज्यादा पैसे कमाने का hack है।

8. Qlinkgroup पर Captcha Solve करके पैसे कमाए

Qlink ग्रुप से कैप्चा सॉल्व करके पैसे कमाने के लिए आपको कंप्यूटर या फिर लैपटॉप Qlink ग्रुप के सॉफ्टवेयर को डाउनलोड करके इंस्टॉल करना होगा, फिर उस सॉफ्टवेयर की मदद से आप कैप्चा एंट्री का काम कर सकते हैं और कैप्चा सॉल्व करके पैसे कमाना शुरू कर सकते हैं।

9. CaptchaTypers पर Captcha Solve करके पैसे कमाए

कैप्चाटायपर्स एक ऐसी वेबसाइट है, जिस पर दुनियाभर में बहुत से लोग काम कर रहे हैं और कई लोग कैप्चटाइपर्स की वेबसाइट की मदद से 200 डॉलर से भी ज्यादा की इनकम कमा रहे हैं और कैप्चा टाइपिंग करके एक बढ़िया साइड इनकम बना रहे हैं, यहां पर पैसे कमाने का तरीका बहुत ही ज्यादा सरल है, सबसे पहले आपको कैप्चटाइपर्स की वेबसाइट पर जाकर एक अकाउंट बनाना होगा और लॉगइन करना होगा। 

फिर आप कैप्चा टाइप करके या सॉल्व करके पैसा कमा सकते हैं और साथ ही में आप इनके software की मदद से भी अपने लैपटॉप या फिर कंप्यूटर पर कैप्चा सॉल्व कर सकते हैं। लेकिन यहां पर आपको एक चीज पर ध्यान देना होगा कि कैप्चटाइपर्स में आपको कैप्चा को सॉल्व करके जमा करने के लिए एक fixed टाइम दिया जाता है, जिसके अंदर आपको कैप्चा को समझकर सॉल्व करना पड़ता है और अगर आप यह काम उस टाइम के अंदर नहीं कर पाते हैं।

तो आपका अकाउंट 30 मिनट के लिए बंद या फिर block कर दिया जाता है। तो ऐसे में आपको ध्यान रखना होगा कि अगर आप कैप्चटाइपर्स की वेबसाइट की मदद से पैसा कमाना चाहते हैं, तो आप दिए गए समय के अंदर कैप्चा को पूरा कर लें और कैप्चाटायपर्स पर उसे सबमिट कर दें।

10. Microworkers पर Captcha Solve करके पैसे कमाए

अगर आप छोटे Freelancing से जुड़े हुए काम करना चाहते हैं, तो आप माइक्रोवर्कर्स की वेबसाइट पर जाकर captcha typing job के साथ में दूसरे फ्रीलांसिंग से जुड़े काम कर सकते हैं। माइक्रोवर्कर्स वेबसाइट का सबसे बड़ा फायदा यही है कि आप यहां पर हर दिन छोटे-छोटे काम पूरे करने के बाद महीने के अंत में एक बढ़िया अमाउंट कमा सकते हैं और यहां पर आपको छोटे कामों के लिए भी 0.30, 5 या फिर 10 डॉलर तक मिल सकते हैं। 

जिनको अगर महीने भर के लिए कर दिया जाए तो आप यहां पर 10 हजार रुपए की इनकम कमा सकते हैं और कुछ छोटे कामों के लिए यह इनकम बहुत ही ज्यादा बढ़िया है। साथ ही में माइक्रोवर्कर से कमाए गए पैसे को आप Dwolla, Skrill और PayPal की मदद से निकाल सकते हैं।  

11. Pixprofit पर Captcha Solve करके पैसे कमाए

पिक्सप्रॉफिट भी एक कैप्चा सॉल्व करने वाली या फिर कैप्चा एंट्री की वेबसाइट है, जहां पर आप नया रजिस्ट्रेशन नहीं कर सकते हैं। लेकिन यह वेबसाइट किसी भी इंसान को administration पैनल नहीं देती है और यहां पर आप वैबमनी और परफेक्ट मनी की मदद से पैसा निकाल सकते हैं।

कैप्चा सॉल्व करके पैसे कैसे कमाए के इस भाग में हमने आपको बताया कि कैप्चा सॉल्व करके आप किन वेबसाइट्स की मदद से पैसा कमा सकते हैं और आपको मार्केट में सबसे बढ़िया और भरोसेमंद 11 वेबसाइट के बारे में जानकारी दी है, जहां से आप रोजाना captcha पूरे करके पैसे कमा सकते हैं और महीने की 10 से 15 हजार की इनकम कर सकते हैं, वह भी केवल कैप्चा सॉल्व करके, लेकिन आखिर यह कैप्चा होता क्या है।

Captcha क्या होता है?
Captcha क्या होता है?

Captcha क्या होता है? | Captcha code क्या है?

कैप्चा कोड का मतलब होता है कॉम्प्लीटली ऑटोमेटेड पब्लिक टयूरिंग टेस्ट टू टेल कंप्यूटर्स एंड ह्यूमंस अपार्ट, जिसको कैप्चा कहा जाता है और कैप्चा यह पता लगाने के लिए लगाया जाता है कि जिस चीज ने वह कैप्चा सॉल्व किया है, वह रोबोट है या फिर इंसान। यानी की कैप्चा को रोबोट और इंसानों में फर्क पता लगाने के लिए वेबसाइट द्वारा लगाया जाता है। 

आपने बहुत सी साइट पर देखा होगा कि जब आप कहीं से कुछ डाउनलोड करने की कोशिश करते हैं या फिर कुछ पढ़ने की कोशिश करते हैं, तो आपको एक छोटा सा कैप्चा सॉल्व करना पड़ता है।

जिसमें आपको चित्रों में बाइक ढूंढनी पड़ती है या फिर कोई नाम कीबोर्ड पर टाइप करना पड़ता है, तो ऐसे में उन्हें ही कैप्चा कहा जाता है। जिसकी मदद से साइट को यह पता चल जाता है कि आप एक इंसान हैं और वह आपको सारा कंटेंट दिखा देती है, लेकिन कैप्चा एंट्री के काम में आखिर क्या करना पड़ता है।

Captcha Entry में क्या काम करना पड़ता है?
Captcha Entry में क्या काम करना पड़ता है?

Captcha Entry में क्या काम करना पड़ता है?

कैप्चा एंट्री में आपको कैप्चा सॉल्व या कैप्चा पूरे करने पड़ते हैं और यह एक अच्छा साइड इनकम कमाने का जरिया है, जिसकी मदद से आप बहुत ही आसानी से कहीं पर भी बैठेकर एक बढ़िया इनकम कमा सकते हैं और कैप्चा एंट्री दुनिया के सबसे ज्यादा आसान कामों में से एक है। क्योंकि यह करने के लिए आपको किसी भी प्रकार की कोई नॉलेज नहीं चाहिए पड़ती है।

साथ ही में, आप बहुत ही आसानी से यह करके महीने के पांच से 10 हजार रुपए घर बैठे या फिर कहीं पर भी बैठ कर कमा सकते हैं। जिसकी वजह से कैप्चा एंट्री जॉब इस कोरोना के समय में बहुत ज्यादा चल रही है और बहुत से लोग कैप्चा एंट्री जॉब ढूंढ रहे हैं। जिसकी वजह से यहां पर fraud भी बहुत ज्यादा बढ़ रहा है, इसी वजह से आपको सावधान रहना होगा और हर किसी साइट से कैप्चा एंट्री जॉब नहीं करनी होगी। 

क्योंकि हो सकता है कि कैप्चा वेबसाइट पर अकाउंट बनाने के बाद आप सारा काम कर दें, लेकिन आपको वेतन ना मिले। तो ऐसे में आपको ध्यान रखना होगा कि आप केवल ट्रस्टेड या फिर भरोसेमंद वेबसाइट से ही कैप्चा एंट्री जॉब करें और कुछ सबसे ज्यादा बढ़िया वेबसाइट के बारे में हमने आपको पहले ही बता दिया है, जिनसे आप रोजाना डॉलर में पैसे कमा सकते हैं और एक बढ़िया साइड इनकम बना सकते हैं। 

लेकिन कैप्चा वेबसाइट पर अकाउंट बनाने के बाद आपको क्या करना होगा।

Captcha Websites पर अकाउंट बनाने के बाद क्या करना होगा?
Captcha Websites पर अकाउंट बनाने के बाद क्या करना होगा?

Captcha Websites पर अकाउंट बनाने के बाद क्या करना होगा? | Captcha Entry की वेबसाइट पर क्या काम करना होगा और कैसे?

जैसे ही आप किसी नई कैप्चा वेबसाइट पर अकाउंट बना लें, तो आपको इन स्टेप्स को फॉलो करना होगा।

  • सबसे पहले तो आपको यह देखना होगा कि वेबसाइट आपको कितने कैप्चा पर कितने रुपए दे रही है और लगभग हर कैप्चा एंट्री वाली साइट आपको हजार कैप्चा पर एक से 1.5 डॉलर के आसपास देती है।
  • तो ऐसे में आप यह पता लगा सकते हैं कि वह साइट आपको कैप्चा एंट्री करने पर कितने पैसे देगी और उसी हिसाब से यह देख सकते हैं कि आपको वहां पर काम करना है या नहीं!
  • अगर आप उस captcha website पर काम करना चाहते हैं, तो आपको captcha शुरू करने के बाद ही अलग-अलग कैप्चा में अलग शब्द मिलेंगे, जिसमें चित्र दिखाई जाएंगे और फिर आपको उन्हें सही ढंग से सॉल्व करना होगा। साथ ही में कैप्चा एंट्री की जॉब में कई तरह के कैप्चा होते हैं जैसे कि इमेज वाले कैप्चा, शब्दों को समझकर डालने वाले कैप्चा, आदि।
  • इसी तरह से जब आप हजार कैप्चा कर लेंगे, तो आपको कैप्चा एंट्री करने पर पहला अमाउंट मिल जाएगा, जो कि 1 डॉलर के आसपास होगा, फिर आप उस पैसे को वेब मनी, PayPal या फिर बैंक अकाउंट में निकाल सकते हैं।
  • इसी तरह से आप रोजाना कैप्चा एंट्री की जॉब से आप महीने के पास 5 हजार रुपए के आस-पास कमा सकते हैं। 
  • आप एक ही समय में कई वेबसाइट का इस्तेमाल करके, कैप्चा एंट्री जॉब से ज्यादा अमाउंट भी कमा सकते हैं!

लेकिन आपको ध्यान रखना होगा कि आप केवल ऐसी ही कैप्चा वाली वेबसाइट से कैप्चा एंट्री की जॉब करें, जहां से आपको पैसे मिले और fake वेबसाइट से बचकर रहें, जो आपसे काम पूरा करवा लेती है, लेकिन आपको पैसे नहीं देती हैं। तो ऐसे में आप 2captcha, कोलोतिबाब्लो, megatypers, प्रोटायपर्स, वर्चुअलबी, फास्टटाइपर्स, कैप्चाटाइपर्स, आदि वेबसाइट्स का इस्तेमाल करके। 

रोजाना 3 से 5 घंटे काम करने पर महीने के 10 हजार से लेकर 15 हजार रुपए तक की इनकम कर सकते हैं। वह भी केवल कैप्चा सॉल्व करके, अब आप सोच रहे होंगे कि क्या इससे भी आसान कोई जॉब हो सकती है।

Captcha Solve करके ज्यादा और जल्दी पैसे कैसे कमाए? | Captcha website से ज्यादा पैसे कैसे कमाए?

Captcha solve karke paise kaise kamaye के इस भाग में हम आपको बताएंगे कि आप किसी भी कैप्चा की वेबसाइट से ज्यादा पैसे कैसे कमा सकते हैं।

जैसा कि आपको अभी तक समझ में आ ही गया होगा कि कैप्चा सॉल्विंग साइट्स पर आपको हजार कैप्चा सॉल्व करने पर एक से डेढ़ डॉलर मिलते हैं. लेकिन हम आपको कुछ ऐसी tricks और tips बताएंगे, जिसकी मदद से आप यह काम कम समय में करके ज्यादा पैसे कमा सकेंगे। 

  1. जब भी आप किसी कैप्चा सॉल्विंग साइट का इस्तेमाल करें, तो आपको ध्यान रखना होगा कि आपका internet connection बहुत ही ज्यादा बढ़िया हो और हाई स्पीड कनेक्शन का इस्तेमाल करें। 
  1. जब आप ऑनलाइन जॉब कर रहे हों, तो आपको ध्यान रखना होगा कि आप यह जॉब रात के समय करें, क्योंकि रात के समय में यह साइट्स आपको ज्यादा पैसे देती हैं! 
  1. अगर आप कैप्चा सॉल्व करके ज्यादा पैसा कमाना चाहते हैं, तो आपको अपनी typing speed बढ़िया करनी होगी। क्योंकि जब आपकी टाइपिंग स्पीड बढ़िया होगी, तो आप ज्यादा से ज्यादा काम कर सकेंगे और ज्यादा पैसा कमा सकेंगे।

यह थी वह 3 टिप्स जिनकी मदद से आप कैप्चा solving sites से ज्यादा से ज्यादा पैसा कमा सकते हैं, वह भी कम से कम समय में।

FAQs about Captcha Solve Karke Paise Kaise Kamaye

Captcha टाइप करके पैसे कैसे कमाये? | कैप्चा सॉल्व करके पैसे कैसे कमाए?

कैप्चा सॉल्व करके पैसे कमाने के लिए आप कई वेबसाइट्स का इस्तेमाल कर सकते हैं और वहां पर जाकर आप हजार कैप्चा पूरे करके एक से डेढ़ डॉलर कमा सकते हैं और महीने के डेढ़ सौ से $200 आसानी से कमा सकते हैं।

यह काम आप कहीं पर भी बैठ कर 3 से 4 घंटे के लिए कर सकते हैं और एक बढ़िया साइड income बना सकते हैं, साथ ही में लॉकडाउन के समय से और कोरोना की वजह से बहुत से लोग घर से पैसा कमाने के तरीके ढूंढ रहे हैं और ऐसे में कैप्चा एंट्री जॉब एक बहुत ही बढ़िया ऑप्शन है।

Captcha क्या है? | कैप्चा नंबर क्या है?

जब भी आप किसी साइट पर कोई कंटेंट देखने की कोशिश करते हैं या फिर किसी चीज को डाउनलोड करने की कोशिश करते हैं, तो आपको एक कैप्चा solve करने के लिए दिया जाता है, जिसमें कुछ कीवर्ड्स और इमेजेस होती है।

जिनको आपको fill करना पड़ता है या फिर कुछ वर्ड्स होते हैं, जो आपको कीबोर्ड से टाइप करने पड़ते हैं और यह करने के बाद आपको नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करके सबमिट करना पड़ता है और जब आप यह काम कर देते हैं, तो आपका कैप्चा solved मान लिया जाता है और वह साइट यह समझ जाती है कि आप एक इंसान हैं और इसे ही कैप्चा कहते हैं।

कॅप्टचा एंट्री कैसे करे? | ऑनलाइन डाटा एंट्री से पैसे कैसे कमाए?

कैप्चा एंट्री करने के लिए सबसे पहले तो आपको भरोसेमंद कैप्चा देने वाली साइट्स ढूंढनी होगी जैसे कि 2कैप्चा, वर्चुअल बी, प्रो टाइपर्स, मेगा टाइपर्स, Qlink ग्रुप, आदि। फिर आप किसी भी कैप्चा सॉल्विंग साइट पर जाकर रजिस्टर कर सकते हैं और कैप्चा एंट्री करके महीने के पास से 10 हजार रुपए आसानी से घर बैठे कमा सकते हैं।

कैप्चा का कोड क्या है? | कैप्चा का मतलब क्या है?

कैप्चा कोड एक puzzle की तरह होता है, जो आपको वेबसाइट के कंटेंट को डाउनलोड करने से पहले सॉल्व करना पड़ता है और जिससे वेबसाइट को यह तो जल जाता है कि आप इंसान हैं, रोबोट नहीं और इसे ही CAPTCHA code कहा जाता है।

Captcha भरकर के पैसा कैसे मिलता है?

कैप्चा भरने के बाद आपको कई तरीकों से पैसे मिल सकते हैं, जैसे कि वेब मनी, Payza, पेयपाल, बैंक अकाउंट में ट्रांसफर, आदि और आप कैप्चा भर के महीने के 5 हजार से लेकर 15 हजार रुपए तक कमा सकते हैं, वह भी अपने घर बैठे-बैठे कई कैप्चा भरने वाली साइट की मदद से।

Captcha फिल कर के दिन में अधिकतम कितनी कमाई की जा सकती है?

कैप्चा फिल करके या फिर घर के आप दिन के 5 से 10 डॉलर तक कमा सकते हैं, क्योंकि हर हजार कैप्चर भरने पर आपको एक से डेढ़ डॉलर के आसपास मिलते हैं और अगर आप हजार कैप्चा 5 बाहर या छह बार भर देते हैं तो आपको पांच से 6 डॉलर हर दिन के मिल जाते हैं।

जो कि महीने भर में एक बढ़िया साइड इनकम के तौर पर हो जाती है और इससे आप आसानी से अपनी जरूरतों को पूरा कर सकते हैं और लॉकडाउन में कैप्चा एंट्री करके पैसा कमा सकते हैं।

CAPTCHA सुलझाने वाली कंपनी की कमाई कहां से होती है?

कैप्चर स्कूल जाने वाली कंपनियां दूसरी वेबसाइट पर कैप्चा लगाकर उनसे उस कैप्चा के पैसे लेती है और इसी वजह से वह आपसे कैप्चा सॉल्व करवाती हैं और जब कैप्चा गलत हो जाता है, तो उस वेबसाइट को भी नुकसान होता है और कैप्चा देने वाली कंपनी को भी।

जिसकी वजह से कई कंपनियां कैप्चा गलत होने पर आपका अकाउंट सस्पेंड भी कर देती हैं, जिसकी वजह से आपको कैप्चा एंट्री जॉब में सावधान रहना होगा और हमेशा सही जवाब भरना होगा।

Online फॉर्म भरते टाइम Captcha Code क्यों भरवाया जाता है?

जब आप किसी ऑनलाइन exam का फॉर्म भरते हैं, तो आपसे कैप्चा कोड या फिर कैप्चा इसलिए भरवाया जाता है, क्योंकि वह साइट यह पता करना चाहती है कि आप कोई इंसान है या फिर रोबोट।

क्योंकि जैसा कि आपको मालूम ही होगा कि आजकल ऑनलाइन एग्जाम्स और forms में बहुत ज्यादा चीटिंग होने लगी है, जिसकी वजह से कैप्चा एक बहुत ही बढ़िया उपाय बन जाता है, जिसकी मदद से वेबसाइट यह पता लगा पाती है कि आप एक इंसान हैं या नहीं।

क्या कैपचा हल कर के वास्तव में पैसे कमाए जा सकते हैं?

जी हां, आप कैप्चा हल करके असलियत में पैसा कमा सकते हैं और सो दो सो रुपए नहीं महीने की एक बढ़िया साइड इनकम बना सकते हैं और 5 से 10 हजार रुपए बहुत ही आसानी से घर बैठे बैठे कैसे सॉल्व करके 2Captcha जैसी साइट की मदद से कमा सकते हैं और यह काम बहुत से लोग कर भी रहे हैं, जिसकी वजह से आगे चलकर भी कैप्चा जॉब्स और भी ज्यादा बढ़ जाएंगी।

क्या आप ऑनलाइन पैसा कमाने का कोई तेज और आसान तरीका जानते हैं?

ऑनलाइन पैसा कमाने का सबसे ज्यादा तेज और आसान तरीका होता है कैप्चा सॉल्विंग जॉब्स करना, जहां पर आपको केवल कुछ ही सेकंड में कैप्चा भरने पड़ते हैं और हजार कैप्चा भरने पर आपको एक से 1 डॉलर मिल जाते हैं।

जिनको फिर आप बहुत ही आसानी से वेबसाइट की मदद से ट्रांसफर कर सकते हैं या फिर बैंक अकाउंट पर भी निकाल सकते हैं और महीने के पांच से 10 हजार रुपए घर बैठे कैप्चा सॉल्विंग जॉब से कमा सकते हैं।

घर बैठे मोबाइल से पैसे कैसे कमाएं?

घर बैठे मोबाइल से आप कई तरीकों से पैसा कमा सकते हैं, जैसे कि ब्लॉगिंग यूट्यूब, एफिलिएट मार्केटिंग या फिर आप नए जमाने की captcha सॉल्विंग जॉब कर सकते हैं और कैप्चर करके भर के रोजाना 70 से 100 रुपए कमा सकते हैं।

यह जॉब बहुत ही ज्यादा आसान हैं और यहां आपको डॉलर में पैसे मिलते हैं, मतलब कि 1000 captcha के एक से 1.5 डॉलर, जिसे आप वेब मनी, PayPal, आदि में withdraw कर सकते हैं।

निष्कर्ष

दोस्तों, हमारे ब्लॉग के आज के इस आर्टिकल में हमने आपको बताया कि कैप्चा सॉल्व करके पैसे कैसे कमाए या फिर कैप्चा भरकर पैसे कमाने का तरीका क्या होता है और साथ ही में हमने आपको कैप्चा सॉल्विंग जॉब से जुड़ी हुई सारी जानकारी देने की कोशिश करी है और आपको सबसे बढ़िया कैप्चा सॉल्विंग साइट्स के बारे में बताया है, जहां पर आप कैप्चा टाइप करके पैसा कमा सकते हैं और महीने के 10 हजार रुपए तक भी कमा सकते हैं। 

लेकिन अगर आपके मन में अभी भी कैप्चा सॉल्व करके पैसे कैसे कमाए के विषय से जुड़ा हुआ कोई सवाल या query है तो उसके बारे में हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। ताकि हम आपको उस सवाल या फिर क्वेरी का जवाब दे सकें और आपके लिए कैप्चा सॉल्व करके पैसे कैसे कमाए (Captcha solve karke paise kaise kamaye) का विषय समाप्त हो सके और आप कैप्चा सॉल्व करके एक बढ़िया साइड इनकम कमा सकें।

हमारे ब्लॉग के इस लेख को अंत तक पढ़ने के लिए धन्यवाद!

यह भी पढ़ें…

About BloggingCity Editorial Team 237 Articles
BloggingCity.in आप लोगों के साथ Paise Kaise Kamaye, Blogging, SEO, Bussiness Ideas, Share Market, Apps, Gaming और सामान्य ज्ञान से सम्बंधित जानकारी साझा करने के लिए बनाई गयी है! यहाँ पर हम सिर्फ उन्हीं तरीकों के बारे में लिखते है जिन्हे हम खुद आजमाए हुए है की काम करते है या देख रहे है की दूसरे लोग उस काम से पैसे कमा रहे हैं! BloggingCity.in पर आने के लिए आपका दिल से धन्यवाद!

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*