FastComet Review in Hindi | क्या ये बेस्ट Cloud Shared होस्टिंग है Industry मे?

क्या आप किसी ऐसे web hosting की तलाश कर रहे है जिसकी मार्केट में top ranking हो और जिसमें बाकी सबसे अच्छे plan हो और वो दूसरी web hosting से कुछ अलग और ज्यादा plan offer करती हो ? तो चलिए हम आपको यहाँ इस article की मदद से अच्छी और आपके लिए best hosting चुनाव करने में मदद करेंगे।

आज के समय मे web hosting industry मे बहुत से loopholes है, और कही कही poor quality भी देखने को मिल जाती है। कई प्रकार की company आ जाने से ये समझ पाना बहुत ही मुश्किल हो जाता है की किस वेब hosting पर भरोसा किया जाये या नही।

आज हम अपने इस article में fastcomet जो की एक वेब hosting site है,के बारे मे पूरी जानकारी देंगे जिससे आप अपने लिए बेहतर चुन सकते है।

Overview of fastcomet review

FastComet Managed Cloud Hosting with 24-7 Support

Fastcomet एक hosting company है जो मार्केट मे नई आई है। इसलिये लोग इसके बारे में जानना चाहते है की इसको खरीदना उचित रहेगा या नहीं।

बात जब fastcomet की हो तो यह कहना गलत नही होगा की इसके feature अन्य किसी भी कंपनी से reliable service देने वाले होते है।

System administration मे आने पर fastcomet ने cloud hosting से अपना business 2013 में शुरू किया था। वो शायद other hosting company की तरह उतनी popular नही हो पाई, किंतु उनकी service quality से उन्होंने एक बहुत अच्छा स्थान मार्केट मे आते ही बना लिया।

Fastcomet छोटे से लेकर बड़े businessman तक को अपनी सर्विस प्रोवाइड करता है। fastcomet के द्वारा सभी को एक से प्लान ऑफर किए जाते है। fastcomet free trial भी अपने users को provide करवाता है।

एक छोटे से businessmen से लेकर एक e-commerce store तक के लिए ये अच्छी कीमत पर पूरी तरह से अपनी सारी services प्रोवाइड करने का वादा करता है।

Fastcomet में बाकी कंपनी की तरह आपको shared hosting, VPS hosting और wordpress hosting के सभी प्लान मिल जाते है। यहाँ आपको होस्टिंग के साथ फ्री डोमेन भी दिया जाता है। और इसके साथ साथ अगर आपके पास डोमेन है तो आप उनको फ्री में ट्रांसफर कर सकते है।

A full spectrum of hosting option

Fastcomet को इसलेय notable बोला जा सकता है, क्योकि यह सभी type की hosting provide करता है जिसकी आपको ज़रूरत होती है।

Fastcomet के कुछ specialized option wordpress, joomla आदि होते है। इनके अलावा भी इनके कई features होते है। ऑर इन सभी की price standard hosting plan के समान ही होती है।

लेकिन केवल उनके लिए जो की अपनी website के लिए standard solution की तलाश कर रहे है, अपनी website के size के हिसाब से तो आप अपने लिए ये 3 big साइट का चुनाव कर सकते है, shared, VPS, and dedicated hosting.

Full Feature-packed shared hosting Fastcomet

FastComet Review in Hindi

हम एक नज़र यहा देखे तो ऐसा समझ आएगा की web hosting साइट one ऑफ the best bargin market दिखाई देता है। mostly सभी hosting site एक साल के लिए domain free प्रोवाइड करती है। लेकिन अगर fastcomet को देखा जाये तो यह web hosting site domain registration हमेशा के लिए फ्री प्रोवाइड करती है। और इसके साथ साथ अगर आपके पास डोमेन है तो आप उनको फ्री में ट्रांसफर कर सकते है।

यहा हम कुछ fastcomet shared hosting के feature को देखते है जो की निम्न दिखाई देता है।

  1. cPanel hosting
  2. softaculous 1 click installer for apps like WordPress and Joomla
  3. 4/7 support and access to step-by-step tutorials
  4. 45 days money return policy
  5. Drag and drop site builder
  6. Free domain transfer
  7. Site transfer
  8. Fixed renewable fee
  9. Daily backups
  10. SSL certificate
  11. Cloudflare CDN
  12. Unmetered traffic
  13. Fastcomet free trial
  14. Fastcomet coupon

Fastcomet इनके अलावा भी कई अन्य ऑर ज्यादा मात्रा मे services offer करता है। जो इसे और बेहतर बनाता है।

Fastcomet यह दावा करता है की उसकी hosting services godaddy, bluehost, और hostgator से ज्यादा बेहतर services प्रोवाइड करती है।

Fastcomet की कोई भी service लेने पर unmetered traffic services मिलती है। इसमे कुछ नया नहीं है, लेकिन ये सर्विस फ्री सभी के लिए होती है किसी भी तरह के प्लान लेने पर।

FastComet Shared hosting plans:

Plans-and-Pricing shared cloud hosting FastComet
Plans-and-Pricing shared cloud hosting FastComet

बाकी सबके comparison मे देखा जाये तो यह एक बहुत ही सस्ता प्लान है। इसमें और ज्यादा option लेने के लिए चार्ज भी ज्यादा देना होता है जिसमें ज्यादा SSD (solid-state drive) space, ऑर advanced add-ons like ज्यादा RAM and unlimited domains के plans दिये जाते है।

इन सबके अलावा भी fastcomet hosting बहुत सारे प्लान ऑफर करता है जिससे वो अपने ग्राहकों को अपनी service लेने के लिए बाध्य करते है।

Fully managed VPS and dedicated hosting FastComet

Fastcomet उनके लिए dedicated hosting plan के option ऑर cloud vps plans के option ऑफर करती है, जो की ऐसे hosting plans की तलाश कर रहे है जिसमे ज्यादा resource intensive website ऑर higher level ऑफ traffic दोनों उपलब्ध हो।

दोनों तरह की hosting site fully managed होती है। अगर आप किसी aap को खुद के लिए install करना चाहते है, और बहुत उत्सुक है system को administration करने के लिए, तो आप रिलैक्स होकर बैठ सकते है। और ये सब fastcomet web hosting आपके लिए खुद से handle करेगा। और आप इस पर भरोसा कर सकते है।

Overall देखा जाये तो fastcomet hosting मे वे सभी area के features उपलब्ध नहीं होते है जो की shared plan में उपलब्ध होते है। लेकिन फिर भी हम कह सकते है, की mid range price मे fastcomet hosting काफी अच्छा विकल्प साबित हो सकता है।

cloud vps and dedicated hosting दोनों ही 7 days मे money back की guarantee का feature उपलब्ध होता है।

अगर देखा जाये तो फ्री domain पूरी life आपकी सारी services के लिए ऑर

Cloudflare CDN, जैसे services fastcomet की कुछ extra प्रोवाइड करती है। जिससे हम यह मान सकते है, की fastcomet hosting मे पैसे लगाने मे कोई बुराई नही है, बल्कि ये सर्विसेस उसे इस लायक बनती है की उन्हें खरीदा जा सके।

Fast Comet Cloud VPS hosting

Plans and Pricing Cloud VPS Hosting FastComet

Fastcomet vps hosting plan काफी कुछ वेसे नहीं लगते जैसे कि उनके shared hosting plan है, लेकिन फिर भी ये medium traffic website के लिए एक बहुत अच्छा ऑप्शन साबित हो सकता है।

इन hosting प्लान का price बहुत ही reasonable होता है, न बहुत ही कम न बहुत ज्यादा। कोई भी आसानी से इन को खरीद सकता है। और उनके plans बहुत ही कम होने के बाद भी बहुत अच्छी सर्विस और ज्यादा plan offer करते है।

सभी प्रकार के fastcomet vps plan के साथ ssd (solid state drive) मिलते है। जो कि traditional HDD drives से ज्यादा speed की service प्रोवाइड करता है। और जब business की बात होती है तो hosting मार्केट में speed सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण मानी जाती है।

इतने ज्यादा fully managed plans होने के बावजूद भी, आप उसे खुद से access कर सकते है, जो की administrative task होगा आपके लिए। (लेकिन अगर आप ऐसा करने में interested नहीं है, तो ये आपके ऊपर depend करता है। आप चाहे तो ऐसा नहीं भी करे तो भी कोई problem नहीं है। )

Fastcomet 4 अलग अलग प्रकार के vps hosting plan प्रोवाइड करते है, जिसमे से आप किसी को भी choose कर सकते है। इसका हर एक plan मे cpu मे number of CPU core होते है जिनहे vary करता है , bandwidth ओर RAM को allocate करता है तथा इसके साथ ही disk space जिसकी आपको जितनी ज़रूरत होती है उसे प्रोवाइड करता है। इसके चारो plan मे ये feature होते है।

Fastcomet vps server पर मिनटों में प्रावधान करता है, जिससे कि आप अपनी website पर किसी भी कंपनी के साथ signup करने के बाद तुरंत ही work करना शुरू कर सकते है।

इस प्रकार से हम कह सकते है कि fastcomet के पास bundles ऑफ features होते है किसी भी या कहा जाए तो हर प्रकार की vps hosting packages के लिए। जिससे कि आप अपनी website पर अच्छे से काम कर सकते है। vps hosting packages के features को हम निम्न रूप से देख सकते है।

  • cPanel control panel
  • Rapid scalability
  • Free backups restoration, ओर snapshots

ये कुछ typical assets plan है vps hosting के। लेकिन कुछ provider इन प्लान को देने के लिए कुछ पैसे भी अलग से लेते है।

Fast Comet Dedicated hosting plans

Plans and Pricing Dedicated Server Hosting FastComet

Dedicated Hosting एक ऐसी hosting होती है जहाँ पर आपको एक पूरा सर्वर दे दिया जाता है। जिसका मतलब यह हुआ की वह server केवल आपकी वेबसाइट ही host करेगा।

Dedicated Hosting एक सबसे महँगी प्रकार की web hosting होती है। इस प्रकार की web hosting सामान्यतः high traffic websites के लिए अच्छी होती है। इस प्रकार की होस्टिंग मे आपको बहुत सारे dedicated resource मिल जाते हैं। आप 16 Free web होस्टिंग के बारे में यहाँ पढ़ सकते है|

इसमें कोई user आपके server पर काम नहीं कर सकता है और साथ ही सबसे बेहतरीन प्राइवेसी मिलती है।

अगर हम fastcomet web hosting की बात करें तो dedicated hosting, vps hosting के जैसे ही काम करता है। या यूं कहें कि इसके कुछ फीचर vps होस्टिंग के जैसे होते हैं।

इसमे चार अलग-अलग प्रकार के server प्रोवाइड कराए जाते हैं जिनमें से आप किसी भी प्रकार का server choose कर सकते हैं।

इसमे हर एक सर्वर cpu मे number ऑफ core वेरी करता है, RAM ओर bandwidth को allocate करता है, इसके साथ ही यह disk space भी प्रोवाइड कराता है।

Fastcomet service के साथ के साथ आपको एक हार्डवेयर प्रदान किया जाता है जो कि deal में नहीं दिया जाता है। एक बहुत ही reasonable प्राइस पर आपको ये service प्रोवाइड कराई जाती है। देखा जाए तो दूसरे डीलर इसे बहुत ही कम फ्री मे प्रोवाइड कराते है या फिर फ्री प्रोवाइड नहीं कराते हैं जैसा कि fastcomet वेबसाइट कराती है।

WordPress hosting

उनके लिए जो अपनी वेबसाइट को wordpress इको सिस्टम के द्वारा आगे बढ़ाना चाहते हैं उनके लिए fastcomet wordpress hosting एक बहुत ही अच्छा विकल्प साबित हो सकती है।

अगर आप wordpress के जरिये अपनी वैबसाइट को आगे बढ़ाना चाहते है तो ये आपको बहुत अच्छी सर्विस प्रोवाइड करवाती है।

cloud-based, WordPress-specific hosting के साथ बहुत सारे plan भी मिलते हैं जिन्हें हम निम्न रूप में देख सकते हैं

  • Free domain name – fastcomet जिंदगी भर के लिए फ्री डाउनलोड नेम प्रोवाइड करता है जिसके लिए आपको कोई अलग से फीस चार्ज नहीं करनी पड़ती है। जैसे कि बाकी सब other website मे चार्ज किया जाता है। बाकी वेबसाइट ट्रेफिक केवल 1 साल के लिए ही domain name फ्री प्रोवाइड करती हैं।
  • Easy one-click WordPress installation- एक क्लिक पर wordpress में सभी एप्स इंस्टॉल हो जाते हैं इसके लिए आपको खुद से कोई अलग से मेहनत नहीं करनी पड़ती है।
  • SSD drives (solid-state drives) – जो कि किसी भी HDD drives से ज्यादा फास्ट सर्विस प्रोवाइड करता है। तथा इसके अलावा यह किसी भी wordpress की साइट की performance को 300% से ज्यादा इनक्रीस कर सकता है
  • cloudflare CDN – इसकी मदद से आप अपने website और server को एक लोकेशन से दूसरे लोकेशन में जो भी आपके पास मे हो वहां cache कर सकते है।
  • cPanel Control Panel – cPanel एक unix आधारित वेब होस्टिंग कंट्रोल पैनल है, जो की एक वेब साइट की hosting की प्रोसेस को आसान बनाने के लिए डिज़ाइन किया गया एक ग्राफिकल इंटरफ़ेस और ऑटोमेटिक टूल प्रदान करता है।
  • इसलिए, यह उपयोगकर्ताओं को बहुत user-friendly इंटरफेस प्रदान करता है ताकि वे आसानी से इसका उपयोग कर सकें।
  • Daily and weekly backups – fast comet की WordPress hosting मे daily and weekly backups भी प्रोवाइड करवाए जाते है।
  • Support from WordPress experts – fastcomet इसके लिए wordpress experts भी प्रोवाइड करता है जिससे उसके users को किसी भी तरह की कोई परेशानी ना हो जो भी कोई परेशानी है उसे एक्सपर्ट के द्वारा उन्हें सॉल्व किया जा सके।
  • Virus scan and malware removal – fastcomet की wordpress hosting मे ये feature भी provide कराया जाता है।
  • Fixed price renewable – fastcomet की wordpress hosting मे price fix कराया जाता है उनकी सर्विस को renew करने के लिए।

तो अगर आप sure नहीं है, की fastcomet service की wordpress hosting आपके लिए है, तो आप एक बार यहा इस बात पर गौर कीजिए की उनकी service आपकी कंपनी को 45 days की money back guarantee भी प्रोवाइड करती है।

तो इसको एक बार use करने मे कोई problem नहीं है इससे आपकी कंपनी को कोई harm नहीं पहुँचता है। इसे use किया जा सकता है।

Does FastComet Hosting Offer Extra Services?

Fastcomet हमे बहुत सारी services provide करता है जिसे हम निम्न तरीके से देख सकते है।

Domain services

Fastcomet जैसे की हम पहले ही बता चुके है की यह domain registration किसी भी site के लिए free प्रोवाइड करता है। और बाकी दूसरी साइट इसके लिए अलग से चार्ज करती है। लेकिन fastcomet इसके लिए कोई price नहीं लेता है।

Fastcomet साइट अपने customer को second-level domains, new extensions, country codes, तथा इसके अलावा भी कई प्लान ऑफर करता है।

इस प्रकार हम fastcomet की डोमेन सर्विस को बहुत ही अच्छा मान सकते है जो की इतने कम price पर हमें इतनी अच्छी सर्विस प्रोवाइड करता है।

Need a Website? Try the DIY Site Builder

Fastcomet आपको site builder का offer भी provide करता है। जो की shared hosting के साथ ही आपको खरीदने पर मिलता है। इसमे template बहुत ही अच्छे ओर modern होते है, जिसमे वो large image ओर white space के साथ प्रोवाइड किए जाते है,नही तो ये standard drag-and-drop builder की तरह दिखाई देता है।

Free SSL Certificates

SSL एक encryption protocol होता है जो इंटरनेट में इस्तेमाल किया जाता है। ये protocol internet browser और websites के बीच एक सुरक्षित संपर्क प्रदान करता है जो Internet users को अनुमति देता है की वो अपने private data को दूसरे website के साथ अदला बदली सुरक्षित रूप से कर सके।

तो आखिरकार ये भी ssl certificate की services प्रोवाइड करता है। इसमे सभी plan free प्रोवाइड होते है। लेकिन इसके अलावा भी अगर आप इसमें कुछ ओर add करना चाहते है तो आप इसके लिए ज्यादा पैसे देकर costly certificate भी ले सकते है।

फिर भी यह अभी तक क्लियर नही है की $70 personal SSL certificate ज्यादा better क्यूं है? जबकि सभी मे same feature होते है।

इसके अलावा best certificate सभी sub-domains को भी cover करता है। हालांकि ये बहुत ही कम price मे fastcomet के द्वारा प्रोवाइड करवाए जाते है।

What are FastComet’s Drawbacks?

इस fastcomet hosting के बारे मे drawback बताना काफी hard है। क्यूकी इसमे drawbacks काफी कम है, या कहा जाये तो न के बराबर ही है। तो कुछ drawback के कारण इसके बारे मे न लेने का भी सोचना थोड़ा difficult हो सकता है।

फिर भी हम इसके बारे मे थोड़ी चर्चा करते है जिससे आपको सही review मिले व आपको सही चुनाव करने मे मदद मिले।

Minor Security Issues

इनके बारे मे जब search किया तो कम से कम 20 pages scroll करे तब जाकर ये negative review मिल पाया है।

इसमे हमे कुछ technical issues देखने को मिलते है। जैसे की Downtime, DDoS attacks, and spam blacklisting ये भी सिर्फ कुछ ही जगह पर देखने मिलते है।

ये issue हमे बहुत ज्यादा नहीं दिखाई देते है। जब बहुत दूर तक देखा जाता है तब ये issues सामने निकाल कर आते है। वैसे भी देखा जाए तो कोई भी host किसी भी प्रकार के spam attack को या हर प्रकार के attack को block करके prevent नही कर सकता है। इस बात को ध्यान मे रखकर ही किसी का चुनाव करना सही रहेगा।

Uptime and Service Level Agreement

Fastcomet किसी भी प्रकार की uptime और किसी भी प्रकार की service level agreement की availability के बारे मे information provide नहीं करता है।

अगर आपको uptime ओर service level agreement की बहुत ज्यादा ज़रूरत होती है तो आप किसी दूसरी host website को consider कर सकते है।

It’s Not the Cheapest Web Hosting

अगर हम यहां बात करे fastcomet web hosting price की के क्या ये सबसे cheapest hosting site है? तो नही ये न तो बहुत ज्यादा cheapest है और न ही इसकी price इतनी ज्यादा है कि कोई और इसे खरीद ही न सके।

Fastcomet price को हमेशा cheapest plan से compare करना सही नहीं होगा भले ही ये कई services अपने प्लान के साथ फ्री प्रोवाइड कराते है लेकिन इसके extra प्लान की price कई कई जगह high देखने मिलती है। कुछ ही प्लान ऐसे होते है, जिनकी price cheapest देखने मिलती है।

Odd Technical Support Policy

Fastcomet की support policy 24/7 की support provide करने का वादा करती है

लेकिन उनकी यह service मे कुछ कठोरता देखने को मिलती है।

fastcomet की support policy मे काही न कही कमी देखने को मिली है। जो की इसका एक बड़ा drawback साबित होता है।

Get Help via Phone and Email

अगर आप fastcomet की service लेते है या फिर उसके बाद कुछ काम होता है या कोई जानकारी चाहिए तो आप उनको phone करके थोड़ा परेशान हो सकते है क्यूकी वे कई बार फोन लगाने पर भी नही उठाते है कभी कभी।

Do the Benefits Outweigh the Cons of Fastcomet?

Award receive by Fastcomet web hosting
Award receive by Fastcomet web hosting

fastcomet के बारे मे negative के बाद कुछ अच्छा बताना काफी easy रहेगा जिससे आप अपने सारे doubts clear कर सकते है ओर fastcomet के reviews के बारे मे आपको जानकर बहुत मदद मिलेगी अपनी hosting site choose करने मे।

बहुत सी कंपनी से पता चला है की उन्हें fastcomet की service लेकर बहुत लाभ हुआ है। ओर fastcomet ने अपनी services के साथ पूरा न्याय किया है ओर अपने costumers को बेहतर service provide कराई है। ओर उन्होने अपने आपको best hosting site prove किया है।

Free, Quality Extras

आपको मुझे ये बताते हुये बहुत अच्छा लग रहा है की इनकी hosting site के feature बहुत ही awesome है। इनकी फ्री domain name पूरी लाइफ प्रोवाइड करने से लेकर cPanel, backups, or a CDN for free है। लेकिन 1 बार मे 1 तीनों एक बार में नहीं। ये सभी worth it है । fastcomet को purchased करने पर आप बहुत ही अच्छी डील के साथ रहेंगे।

इनकी cloud hosting service बहुत ही अच्छी है , इनका server भी बहुत reliable and fast

है। इनके plans के packages भी काफी अच्छी price मे मिल जाते है।

Extremely High Ratings

ऐसा बहुत ही कम देखने को मिलता है, जब किसी की rating and reviews इतने solid हो। fastcomet rating 9.8 ओर fastcomet reviews 400 के आस पास देखने को मिल जाते है।

ज़्यादातर लोगों के reviews and comment मे complaints देखने को मिल जाते है।

लेकिन ऐसा बहुत ही कम देखने को मिलता है की किसी hosting company के rating and reviews इतने अच्छे हो।

इससे ये साबित होता है की fastcomet सभी तरह की कंपनी को suit करता है चाहे वो की चोटी हो या फिर बड़ी। costumer के एकोर्डिंग ये अपनी सर्विसेस को ओर फास्ट बनती है। ओर य best host है।

Great Tech Support

हाँ हम fastcomet के support system के बारे मे फले बता चुके है। लेकिन इसमे कुछ postive reviews भी देखने मिलते है। fastcomet reviews मे इनकी 24/7 avalibility के काफी अच्छे review देखने मिल जाते है। इंका user friendly ओर polite behaviour बहुत अच्छा है। इससे ज्यादा आपको क्या चाहिए?

fastcomet negative reviews का भी reply देते है, ओर उनसे जानते है की किस प्रकार की परेशानी का सामना करना पड़ रहा है जिससे वे अपनी services को ओर बेहतर कर सके। और उन्हें उनकी परेशानी का समाधान भी प्रोवाइड करते है।

FastComet Data Center located in india

FastComet Data Center located in india
FastComet Data Center located in india

fastcomet india मे उतनी ज्यादा तो लोकप्रिय नही है। लेकिन बाकी अन्य countries मे इसकी बहुत ज्ज्यादा लोकप्रियता है। यकीन मानिए अगर आप india मे रहकर भी ये site purchase कर सकते है जिससे आपको बहुत ही ज्यादा फायदा होगा ओर इसको खरीदकर आप किसी नुकसान मे नही रहेंगे।

Awesome Hosting for Everyone

Honest, quick, and quality ये fastcomet के main feature है। अगर छोटे रूप मे कहा जाये तो fastcomet छोटे से लेकर बड़े सभी ग्राहकों को अपनी services provide करती है तथा बहुत ही resonable price पर बहुत अच्छी quality ओर फास्ट service provide करती है।

तो अगर आप इसकी hosting खरीदते है तो मेरे अनुसार आपका सही फेसला रहेगा क्योंकि इनकी होस्टिंग इतने कम price में इतनी अच्छी होस्टिंग शायद ही कहीं मिलेगी और बहुत सारे बड़े बड़े ब्लॉगर इनकी होस्टिंग में शिफ्ट हो रहे है।

FastComet comparison with other web hosting services
FastComet comparison with other web hosting services

Siteground vs Fastcomet अगर आप इसमें Comparison करेंगे तो fastcomet के बहुत सारे Additional Feature देखने को मिल जायेंगे और price में भी difference देखने को मिल जायेगा और सिक्योरिटी और speed की बात करे तो उसमे भी fastcomet आगे ही है।

hopefully मैंने आपको fastcomet के बारे मे सही और अच्छी तरह से जानकारी दी होगी और मेरे द्वारा दिये गए fastcomet review आपको hosting site का चुनाव करने में मदद करेंगे।

FastComet Hosting Frequently Asked Questions

यहां पर कुछ कॉमन पूछे जाने वाले question के बारे मे बताया जा रहा है। जो की इस प्रकार है।

क्या fastcomet मे cPanel hosting use की जाती है?

तो हाँ fastcomet cPanel hosting का offer प्रोवाइड करती है। cPanel hosting बहुत सारे web hosting industry के द्वारा use की जाती है। ये बहुत ही अच्छा विकल्प सामने आता है। अगर इससे पहले आपने cPanel को कभी use नही किया है तो इसकी सर्विसेस आपको user friendly बना देती है।

क्या fastcomet का web hosting plan wordpress के लिए best है?

Fastcomet wordpress hosting का offer भी प्रोवाइड करता है। wordpress hosting एक solid feature के साथ apne plan ओर fastcomet coupon का बहुत ही अच्छा पैकेज offer करता है।
Fast comet Cloudflare CDN की सहायता से WordPress hosting site की speed को control करता है। WordPress hosting plan advanced security features and access to expert support का feature भी provide करते है।

Fastcomet के vps hosting plans के क्या options है ?

Fastcomet बहुत से vps hosting plan करवाता है। ओर ये plan CPU, RAM, Bandwidth and SSD space के साथ लेने पर बहुत ही expensive होते है।
सभी vps plans cPanel hosting use करते है। ओर सभी प्रकार की unlimited websites को support करते है। और आप shared hosting plan के feature जैसे की फ्री site transfer को करने और domain name जो की depend होता है उस business site पर जिससे आप belong करते है को access करता है।

Read Also:

About BloggingCity Editorial Team 243 Articles
BloggingCity.in आप लोगों के साथ Paise Kaise Kamaye, Blogging, SEO, Bussiness Ideas, Share Market, Apps, Gaming और सामान्य ज्ञान से सम्बंधित जानकारी साझा करने के लिए बनाई गयी है! यहाँ पर हम सिर्फ उन्हीं तरीकों के बारे में लिखते है जिन्हे हम खुद आजमाए हुए है की काम करते है या देख रहे है की दूसरे लोग उस काम से पैसे कमा रहे हैं! BloggingCity.in पर आने के लिए आपका दिल से धन्यवाद!

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*