Instagram par last seen Kaise chupaye – Instagram पर Last Seen कैसे छुपाए – Hide Instagram Last seen

Instagram par last seen Kaise chupaye: दोस्तों, Instagram एक ऐसा Social Media Application है जिसका इस्तेमाल आज के समय हम लगभग हर दिन करते हैं। Instagram से आज के समय हमारी सुबह और शाम होती है। Instagram को इस्तेमाल किए बिना हमारा एक दिन भी गुजरता नहीं है। जब से internet हम भारतीयों के मध्य सबसे सस्ती कीमत पर अवेलेबल हुआ है तब से Instagram और ऐसे ही अन्य Social Media Application हमारे मध्य सर्वाधिक प्रचलित हो गए हैं।

लेकिन कई बार हम यह चाहते हैं कि जब हम Instagram का इस्तेमाल कर रहे हो तो लोगों को यह पता ना चले कि हम ऑनलाइन हैं। इसके हम सभी के अलग अलग कारण हो सकते है, क्योंकि कई बार इसकी वजह से लोग हमें बार-बार परेशान करते हैं।

इसीलिए लोग यह जानना चाहते हैं कि Instagram par last seen Kaise chupaye या Instagram पर Last Seen Kaise Hide Kare। यदि आप भी यह जानना चाहते हैं तो आज हम आपको इसके बारे में सारी जानकारी देंगे।

चलिए शुरू करते हैं –

Instagram क्या है? – What is Instagram?

Instagram एक Social Media Application है। इस Application को आप प्ले स्टोर से डाउनलोड करके अपने मोबाइल फोन में इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके पश्चात यह Application आपको नए नए फीचर्स उपलब्ध कराती है। Instagram मूल रूप से एक Photo Sharing & Video Sharing Application है।

आप Instagram पर अपनी तस्वीर या वीडियो पोस्ट कर सकते हैं। यदि आप चाहें तो Short Videos Post कर सकते हैं, और Instagram पर आप IGTV के माध्यम से कितना भी बड़ा वीडियो अपलोड कर सकते हैं। सामान्यतौर पर Instagram पर आप 1 मिनट का वीडियो अपलोड कर सकते हैं। यदि आप चाहें तो Instagram स्टोरी का उपयोग करके आप 15 सेकंड से लेकर के 1 मिनट तक की स्टोरी अपलोड कर सकते हैं।

स्टोरी का मतलब यहां पर शार्ट वीडियो से होता है और यदि आप चाहें तो स्टोरी के अंतर्गत तस्वीर भी अपलोड कर सकते हैं। Instagram आज के समय ऑनलाइन Social Media सर्विस जैसे कि Photo Sharing तथा Video Sharinh के साथ साथ Chatting, Live Video Broadcasting जैसे फीचर भी उपलब्ध कराता है, जो इस Application को काफी एडवांस बनाती है।

आने वाले समय में यह Application Artificial Intelligence के साथ में Tie-Up करके लोगों को और अधिक सुविधाएं उपलब्ध कराने के प्रति समर्पित होगा। Instagram  का उपयोग करके हजारों   लोग पैसे भी कमाते हैं। क्योंकि यह एक मोस्ट इनफ्लुएंशल प्लेटफार्म है। जहां पर बहुत सारे Social Media इनफ्लुएंसर अलग-अलग प्रकार के Brands का प्रमोशन करके पैसे कमाते हैं।

“Instagram सिर्फ एक भ्रम है। वास्तविक जिन्दगी इन्स्ताग्राम जैसी soft नहीं होती है। Instagram पर जिन्दगी सीधी होती है, लेकिन वास्तविक जिन्दगी के उतार चढ़ाव ही असली है, बाकी भ्रम नकली है

www.bloggingcity.in

यह भी पढ़ें – Instagram reels से पैसे कैसे कमाएं 

Instagram की शुरुआत कैसे हुई?

Instagram Last seen के बारे मे जानने से पहले Instagram के बारे में समझते है। Instagram की शुरुआत 6 अक्टूबर 2010 को हुई थी। यानि कि  आज से तकरीबन 12 वर्ष पूर्व Instagram की शुरुआत हुई थी। यह Application के केविन सिस्ट्रोम तथा माइक क्रिगैर के द्वारा लांच किया गया था, यानी बनाया गया था। इस Application के डेवलपर का डाटा प्लेटफार्म से यह Application एंड्राइड वर्जन के लिए मात्र 50 MB में अवेलेबल है, और iOS प्लेटफार्म के लिए 231 MB में अवेलेबल है।

Instagram की शुरुआत कैसे हुई?

आज के समय यह प्लेटफॉर्म Chinese, English, Hindi, Greek, German, Italian। Japanese, Korean। Polish, Portuguese, Russian, Spanish, Swedish, Thai, Turkey, Ukrainian, Vietnam तथा और भी कई भाषाओं में लोगों को अपना यह Application इस्तेमाल करने की सुविधा प्रदान करता है। यह Application आज के समय फोटोग्राफी फिल्ट,र वीडियो, Instagram डायरेक्ट, Instagram स्टोरी, एडवर्टाइजमेंट स्टैंडअलोन Application, थर्ड पार्टी सर्विस, हेयर स्टाइल, एक्सप्लोरर, एल्गोरिथम डिजाइन, चेंज इन सभी के लिए फेमस है।

Instagram पर Last Seen कैसे छुपाये 
Instagram क्या है?Social Media Application
Instagram कब लांच हुआ?6 अक्टूबर 2010
Instagram किसने लांच किया?केविन सिस्ट्रोम तथा माइक क्रिगैर
Instagram के compititor कौन है?Facebook, Snapchat, Tumblr, Glass, Visco, Pinterest, Squadcom
Instagram क्या सर्विस देता है?Chatting, Video Sharing, Photo Sharing, Link Sharing, Story Feature, IGTV, Video/Photo Filters, Advertisement, Explorer

Instagram पर अकाउंट कैसे बनाएं? – How to make Account on Instagram?

Instagram प्लेटफार्म पर अकाउंट बनाना काफी आसान है।

  • यदि आप भी Instagram प्लेटफार्म पर अकाउंट बनाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको सबसे पहले प्ले स्टोर से Instagram का Application डाउनलोड करना है।
  • इसके पश्चात आपको यह Application ओपन करके रजिस्ट्रेशन अर्थात साइन अप के बटन पर क्लिक करना है।
  • जिसके पश्चात आपको अपना ईमेल आईडी एंटर करना होगा।
  • ईमेल आईडी enter करने के पश्चात आपको अपना नेम और सरनेम एंटर करना है।
  • इसके पश्चात आपको अपना मोबाइल नंबर ऐड करना होगा।
  • मोबाइल नंबर इंटर करते ही आपको मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी भेजा जाएगा।
  • वह ओटीपी आपको अपने मोबाइल स्क्रीन पर एक्टर करके अपना मोबाइल नंबर वेरीफाई करना होगा।
  • इसके पश्चात आपका Instagram अकाउंट लगभग तैयार हो जाएगा अपने आप को कम से कम पांच 5 लोगों को फॉलो करना है।
  • अब आपका अकाउंट तैयार है इसका इस्तेमाल आप साधारण Instagram अकाउंट की तरहकर सकते हैं।

यह भी पढ़ें – Call Recording वाली Warning कैसे बंद करें?

Instagram पर Last Seen कैसे छुपाए? – Instagram par last seen Kaise chupaye

Instagram पर Last Seen छुपाना काफी आसान है। चलिये समझते है की Instagram par last seen Kaise chupaye?

Instagram पर Last Seen कैसे छुपाए?
  • सबसे पहले अपना Instagram Application ओपन करना होगा।
  • Application ओपन करने के पश्चात आपको अपनी प्रोफाइल पर जाना होगा।
  • प्रोफाइल पर जो टॉप पर 3 लाइन है उन पर क्लिक करना होगा।
  • तीन लाइन पर क्लिक करते ही आपको अन्य फीचर्स और ऑप्शन नजर आएंगे, जिसमें से आपको सेटिंग पर क्लिक करना है।
  • सेटिंग पर क्लिक करते ही आपको प्राइवेसी का ऑप्शन नजर आएगा जिस पर आपको क्लिक करना होगा प्राइवेसी की ऑप्शन पर क्लिक करने के पश्चात आप यह देख पाएंगे, कि थोड़ा सा scroll करने पर आपको एक्टिविटी स्टेटस नाम का ऑप्शन नजर आएगा।
  • जिस पर आपको क्लिक कर देना है।
  • अब आपको जो एक्टिविटी स्टेटस पर क्लिक करके उसे बंद कर हॉगा।
  • Last Seen अपने आप hide हो जाएगा।
  • इस प्रकार आप Instagram Last Seen हाइड कर सकते हैं।

Instagram par last seen Kaise chupaye से संबंधित FAQ’s

इंस्टा पर ऑफलाइन कैसे दिखे?

यदि आप Instagram पर ऑफलाइन दिखना चाहते हैं तो यह काफी आसान है। इसके लिए आपको अपना Last Seen hide करना होगा। इसके लिए आप अपनी Settings के अंतर्गत Privacy पर क्लिक करके अपना Activity Status Hide कर सकते हैं, जिससे आपका Last Seen नजर नहीं आएगा और आप सदैव offline ही नजर आएंगे।

मैं बिना मैसेज किए Instagram पर आखिरी बार कैसे देख सकता हूं?

प्रत्येक व्यक्ति के प्रोफाइल चित्र के समक्ष आप यह देख सकते हैं कि वह व्यक्ति पिछली बार कब सक्रिय था। Instagram पर यह देखना अवेलेबल है, और आप आसानी से देख सकते हैं। यदि कोई व्यक्ति ऑनलाइन होगा तो उसके प्रोफाइल तस्वीर पर नीचे की ओर हरे रंग का बिंदु दिखाई देगा। वह हरे रंग का बिंदु व्यक्ति के ऑनलाइन होने का संकेत है ,जो आप बिना व्यक्ति को मैसेज किए बिना भी आसानी से देख सकते हैं।
 

क्या कोई Instagram पर अपना Last Seen छुपा सकता है?

अपना Activity Status छुपाकर कोई भी व्यक्ति अपना Instagram का Last Seen छुपा सकता है। ऐसा करना काफी आसान है।
 

Instagram का पासवर्ड कैसे बदले?

यदि आप Instagram का पासवर्ड बदलना चाहते हैं तो इसके लिए आपको
1.   सबसे पहले अपना Instagram Application ओपन करना होगा।
2.   इसके पश्चात आपको Instagram की सेटिंग्स को ओपन करना होगा।
3.   अब आपको Instagram की Settings के अंतर्गत security नाम का option नजर आएगा, जिस पर क्लिक करके आप password नाम का Option सबसे ऊपर देख पाएंगे।
4.   उस Option पर क्लिक करके जाने की पासवर्ड पर क्लिक करके आप अपना पुराना पासवर्ड डाल सकती है।
5.   नीचे आप नया पासवर्ड डालकर और कंफर्म पासवर्ड एंटर करके अपना पासवर्ड बदल सकती है।
6.   यदि किसी कारणवश आप अपना Instagram का पासवर्ड भूल चुके हैं तो फॉरवर्ड पासवर्ड पर क्लिक करके आप नया पासवर्ड जनरेट कर सकते हैं।
 

Instagram पर 1000 फॉलोअर्स कैसे प्राप्त करें?

यदि आप Instagram पर असली 1000 फॉलोअर्स प्राप्त करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको कुछ नियमों का पालन करना होगा और कुछ प्रोसेस दोहरानी होगी। जैसे कि –
·    आपको लगातार अपने Instagram अकाउंट पर एक्टिव रहना होगा।
·    आपको यह देखना होगा कि Instagram पर किस समय क्या चीजें ट्रेनिंग पर चल रही है, और उससे संबंधित चीजें अपने Instagram अकाउंट पर डाल दी होगी।
·    इसके पश्चात आपको लगातार Instagram पर लोगों के साथ कनेक्ट रहना होगा और कभी-कभी Instagram लाइव पर आकर लोगों के साथ डायरेक्ट इंटरेक्शन करना होगा।
·    यदि आप यह समय समय पर करते रहते हैं तो मात्र 1 महीने के अंदर आपके स्टाग्राम अकाउंट पर 1000 फॉलोअर्स हो जाएंगे।

निष्कर्ष: Instagram par last seen Kaise chupaye?

दोस्तों, आज के लेख में हमने आपको बताया कि Instagram par last seen Kaise chupaye इसके अलावा हमने आपको यह भी बताया कि Instagram क्या है, इसकी शुरुआत कैसे हुई, तथा इस पर अकाउंट कैसे बना सकते हैं।

Instagram के बारे में हमने आपको कुछ महत्वपूर्ण जानकारी उपलब्ध कराई है। हम आशा करते हैं कि आज का हमारा ये लेख पढ़ने के पश्चात आप जान पाएंगे कि Instagram par last seen Kaise chupaye

यदि आप कोई सवाल पूछना चाहते हैं तो कमेंट बॉक्स में कमेंट कर सकते हैं।

About BloggingCity Editorial Team 243 Articles
BloggingCity.in आप लोगों के साथ Paise Kaise Kamaye, Blogging, SEO, Bussiness Ideas, Share Market, Apps, Gaming और सामान्य ज्ञान से सम्बंधित जानकारी साझा करने के लिए बनाई गयी है! यहाँ पर हम सिर्फ उन्हीं तरीकों के बारे में लिखते है जिन्हे हम खुद आजमाए हुए है की काम करते है या देख रहे है की दूसरे लोग उस काम से पैसे कमा रहे हैं! BloggingCity.in पर आने के लिए आपका दिल से धन्यवाद!

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*