Instagram reels से पैसे कैसे कमाएं (धांसू 5 तरीके)-Instagram Reels Se Paise Kaise Kamaye

Instagram Reels se paise kaise kamaye, Instagram Reels Se Paise Kamaye, Instagram time limit, Instagram Reels se paise kamaye in hindi, Instagram se paise kamaye app, Reels se paise kaise kamaye, Instagram se paise kamane ke tarike, Instagram se paise kamane ki process, Instagram se paise kamaye, Instagram se paise kaise kamaye, Instagram se paise kaise kamate hai

Instagram par paise kaise kamaye jaate hai, Instagram se paise kamane ka best tarika, Instagram download karke paise kamaye, Instagram se free me paise kamaye Instagram kya hai, Instagram se online paise kaise kamaye, Google Instagram se paise kamaye, Instagram se paise kamane ka saral tarika, आज के लेख में हम आपको इन सब के बारे में जानकारी देंगे।

Instagram Reels से पैसे कमाना आज के समय काफी आसान हो चुका है। Instagram से पैसे कमाने के काफी तरीके होते हैं, लेकिन आज इस लेख में हम आपको Instagram se paise kamane ke tarike बताएंगे, जिनसे आप आसानी से Instagram reels se paise kaise kamaye

Instagram में Reels का feature काफी आकर्षक है। इसकी मदद से आज के समय कई Social Media influencer उभर कर सामने आए हैं, जो आकर्षक Social Media Reels या Instagram Reels बनाकर काफी अधिक पैसा कमा रहे हैं, साथ ही साथ नाम भी कमा रहे हैं।

यदि आप भी यह जानना चाहते हैं कि Instagram reels se paise kaise kamaye जाते हैं तो आज हम आपको विस्तार से यह बताएंगे कि Instagram reels से पैसे कैसे कमाएं आज हम आपको Instagram से पैसे कमाने के Top 5 तरीके बताएंगे तो चलिए शुरू करते हैं, और जानते हैं कि Instagram reels se paise kamane ka tarika kya hai-

Instagram क्या है? – Instagram kya hai?

Instagram Reels से पैसे कमाने के लिए यह जरूरी है, कि आप Instagram को सही ढंग से जान ले। Instagram आज के समय एक विशेष और काफी Famous Social Media Platform है। इस Platform के माध्यम से लोग अपने दैनिक दिनचर्या की बातें अपने मित्रों तक या अपने followers तक पहुंचाने की कोशिश करते हैं। इसके लिए वे Photo Upload, Video Upload करने का काम करते हैं।

साथ ही साथ वह Instagram Story Feature से अधिक से अधिक लोगों तक अपनी बातें और अपनी जानकारी पहुंचाने की कोशिश करते हैं। Instagram पर लोग हमेशा Positivity को ज्यादा प्रमोट करते हैं। Instagram पर लोगों को आपके बारे में जानने की काफी दिलचस्पी भी होती है। Instagram Platform, आज के समय एक Best Social Media Platform है, जिसका इस्तेमाल लोग पैसे कमाने के लिए भी करते हैं। पैसे कमाने के लिए Instagram पर विभिन्न प्रकार के तरीके उपलब्ध हैं।

यदि आप जानना चाहते हैं कि Instagram Reels Se Paise Kaise Kamaye, तो इसकी जानकारी हमने आपको नीचे विस्तार से दी है-

Instagram Reels क्या है? – What is Instagram Reels?

Instagram Reels instagram का ही एक Video Making Feature है। Instagram Reels के अंतर्गत कोई भी व्यक्ति 5 सेकंड से लेकर 1 मिनट तक का Video Upload कर सकते है। यह Story नहीं होती है ना ही यह पूरा Video होता है, बल्कि कम समय में अधिक जानकारी देने वाला एक Instagram का Video type होता है।

आज के समय Instagram की तरह ही कई अन्य Social Media platforms ने इन short Videos के features जारी किए हैं, जैसे कि Facebook, Google, YouTube, Twitter, Snapchat इत्यादि।

हालांकि Short Video से संबंधित फीचर Snapchat पर पहले से उपलब्ध था। Instagram Reels से आप 5 सेकंड से लेकर 1 मिनट तक की Video बना सकते हैं। आमतौर पर यह 15 सेकंड के Video होते हैं, जो Default Mode में बनते हैं। लोग आमतौर पर किसी भी लंबे Video को देखने के बजाय Short Video देखना ज्यादा पसंद करते हैं, और यही कारण है कि Instagram Reels से पैसे कमाना काफी आसान हो चुका है।

Instagram Reels se Paise Kaise Kamaye – Instagram Reels se Paise Kamane Ke Tarike in Hindi

Instagram Reels se Paise Kamane Ke Tarike in Hindi

Instagram Reels से पैसे कमाना काफी आसान है। इसके लिए आपको Quality Content Upload करना होता है लेकिन इसके पश्चात आप तकरीबन Top 5 तरीकों से Instagram से पैसे कमा सकते हैं यह तो 5 तरीके कुछ इस प्रकार है-

Instagram Reels se paise kamane ke tarikeKitna kama skte hai?
Funny Video बनाकर Instagram Reels से पैसे कमाए।20 हजार रुपये प्रतिमाह
Educational Video बनाकर Instagram Reels से पैसे कमाए।40 हजार रुपये प्रतिमाह
Affiliate Marketing से Instagram Reels से पैसे कमाए।1 लाख रुपये प्रतिमाह
Product बेचकर Instagram Reels से पैसे कमाए।1 लाख रुपये प्रतिमाह
दूसरे Creators के साथ Collaborate करके Instagram Reels से पैसे कमाए।50 हजार रुपये प्रतिमाह

इन सभी तरीकों से आप Instagram se paise kama सकते हैं

ये भी पढ़े:Ads देखकर पैसे कमाने का तरीका

“आपकी Creativity आपकी हर समस्या का समाधान अपने आप निकाल लेती है। Social Media से पैसा कमाना आपकी Creativity पर निर्भर करता है। जितना ज्यादा Creative आप होंगे उतने ज्यादा पैसे आपको Social Media से मिल पाएंगे।”

BloggingCity.in

Instagram Reels से पैसे कमाने के धांसू 5 तरीके

Instagram से पैसे कमाने के Top 5 तरीके हमने आपको नीचे विस्तार में बताएं हैं। हम आशा करते हैं कि आज का यह लेख पढ़ने के पश्चात आप यह जान पाएंगे कि Instagram reels se paise kaise kamaye

#01. Funny Video बनाकर Instagram Reels से पैसे कमाए

Funny Video बनाकर Instagram से पैसे कमाना काफी आसान तरीका है। यदि आप Funny Video बना सकते हैं और लोगों को हंसा सकते हैं, तो Instagram से पैसे कमाना काफी आसान है। Instagram से पैसे कमाने के लिए Funny Video बनाकर काफी लोग पैसे कमा रहे हैं।

Funny Video बनाकर Instagram Reels से पैसे कमाए

इसका एक व्यवस्थित तरीका है कि किस प्रकार Funny Video बनाकर Instagram reels से पैसे कमाए जाते हैं। हमने आपको नीचे वह तरीके Step by Step बताएं हैं-

  • सबसे पहले आपको Orignal Content के तौर पर Instagram पर Funny Video अर्थात Funny Instagram Reels Upload करनी होगी।
  • आपको हर दिन तकरीबन 1-2 ऐसी Funny Instagram Reels Upload करनी होगी।
  • इसके पश्चात आपको लगातार यह काम करते रहना होगा, जब तक कि आप तकरीबन 200 से 300 Reels Upload ना कर चुके हो।
  • इसके पश्चात आपको अपना एक कैरेक्टर बनाना होगा जिसे लोग पहचान सके।
  • जिस प्रकार भुवन बाम, कैरी मीनाटी और अन्य कई Social Media के stars के अपने खुद के करैक्टर हैं उसी प्रकार आपको भी अपनी एक पहचान बनानी होगी।
  • एक बार आप का करैक्टर बन जाने के पश्चात आपके पास Promotions के offer आने लगेंगे।
  • इसके पश्चात आप अपने Funny Video में कभी-कभी किसी Product का Promotion करके या गेमिंग एप्लीकेशन का Promotion करके Product से खूब सारे पैसे कमा सकते हैं।
  • Instagram Reels से पैसे कमाने के लिए Funny Video बनाकर इस प्रकार पैसे कमाए जा सकते हैं।

Instagram Reels पर Funny Video बनाने का काम आप कई तरीकों से कर सकते हैं। जैसे कि आप खुद का मजाक बना सकते हैं, आपने खुद का एक कैरेक्टर बनाकर उसका मजाक बना सकते हैं। किसी का रोस्ट कर सकते हैं, किसी बुक में कमी निकाल सकते हैं। किसी मूवी का रिव्यू दे सकते हैं। या फिर अन्य कई तरीकों से आप लोगों को हंसाने के तरीके ढूंढ सकते हैं।

आज के समय यदि आप एक Cringe Video भी Upload करते हैं तो भी आपके Followers बढ़ना शुरू हो जाते हैं।

ये भी पढ़े:वीडियो एडिटिंग से पैसे कैसे कमाए

#02. Educational Reels बनाकर Instagram Reels से पैसे कमाए

Educational Reels बनाकर Instagram से पैसे कमाना पैसे कमाने का सबसे आसान तरीका माना जाता है। हालांकि इसके लिए आपके पास में एक Related Educational Niche होने आवश्यक है। यदि किसी चीज पर ज्ञान दे रहे हैं तो उस विशेष विषय के बारे में आपको विस्तार से जानकारी होना आवश्यक है, अन्यथा आप की जानकारी को seriously नहीं लिया जाता है, अर्थात आपके ज्ञान को ढकोसला बता दिया जाता है।

यदि आप Instagram पर Educational Video बनाकर पैसे कमाना चाहते हैं या Short Educational Reels बनाकर पैसे कमाना चाहते हैं तो यह आपके लिए काफी आसान होने वाला है, क्योंकि इसके प्रोसेस हमने आपको नीचे बताई है-

  • सबसे पहले आपको एक ऐसा विषय चुनना होगा जो आपको सर्वाधिक प्रिय है।
  • इसके पश्चात आपको उस विषय के बारे में सारी जानकारी प्राप्त कर लेनी है। सारी नहीं तो कम से कम इतनी जानकारी प्राप्त कर लेनी है कि आप अन्य लोगों को इसके बारे में ज्ञान दे सकें।
  • इसके पश्चात आपको Instagram Reels फीचर का इस्तेमाल करते हुए Short Video बनाना शुरु कर देना है।
  • उस Short Video में आपको अधिक से अधिक जानकारी देने का प्रयास करना है।
  • आपको कोशिश करनी है कि आप ओरिजिनल जानकारी दे सके।
  • अब आपको तकरीबन 300 से 500 ऐसी Instagram Reels बनाकर Upload करनी होगी जिसमें आप बेहतरीन ज्ञान दे रहे हो, अर्थात आपको 300 से 500 Educational Reels Upload करनी होंगी।
  • यह काम आपको प्रतिदिन 1-2 Video Upload करके करना होगा।
  • जब आपके followers आपको सही ढंग से पहचानने लगे, तब आपको Automatically Instagram पर Promotions के offers आने लगेंगे।
  • इसके पश्चात आप धीरे-धीरे अपने Instagram Reels में लोगों के Product या Service को Mention करके और लोगों को उसके बारे में जानकारी देकर पैसे कमाना शुरू कर सकते हैं।
  • Instagram पर Educational Reels बनाकर आप Affiliate Marketing भी कर सकते हैं।।

इस प्रकार आप Instagram Reels से पैसे कमा सकते हैं।

#03. Affiliate Marketing से Instagram Reels से पैसे कमाए

कई लोग ऐसा सोच रहे होंगे की Affiliate marketing से Instagram reels से पैसे कैसे कमाएंAffiliate Marketing से पैसा कमाना काफी आसान है। इसके लिए आपको कुछ Affiliate Product ढूंढने होते हैं, और Instagram बनाकर उस रील में आपको उस Affiliate Product की Promotion करनी होती है। Instagram Reels बनाकर उससे Affiliate Marketing करना पैसे कमाने का best तरीका है। Instagram Reels से पैसे कमाने के लिए Affiliate Marketing किस प्रकार कर सकते हैं इसकी पूरी प्रोसेस हमने आपको नीचे बताई है-

  • सबसे पहले आपको किसी भी ट्रेंडिंग niche को फॉलो करके, उस पर Instagram Reels बनाने शुरू करनी होगी।
  • इसके पश्चात जैसे ही आपके पहुंच बढ़ने लगे, और आपके followers से बढ़ने लगे, आपको 1 दिन में कम से कम 2 से 3 reels Upload करना शुरू कर देना है।
  • जहां तक हो सके आपको verity of niche भी रखनी है।
  • इसके पश्चात जहां तक हो सके वह आपको ओरिजिनल Content ही पोस्ट करना है।
  • इसके पश्चात जब आप के followers तकरीबन 50K हो जाए तब आपको Affiliate Marketing करना शुरू कर देना है।
  • Affiliate Marketing के अंतर्गत आप किसी भी Affiliate Product को चुनकर उसका Promotion करना शुरू कर सकते हैं।
  • इसके अंतर्गत यदि कोई व्यक्ति आपकी affiliate Link से  किसी Product को ऑनलाइन खरीद लेता है, या उसका आर्डर बुक कर देता है तो उसका कुछ प्रतिशत कमीशन आपको तुरंत ट्रांसफर कर दिया जाता है।
  • इस प्रकार आप Instagram Reels से पैसा कमाना शुरू कर सकते हैं।
  • Affiliate Marketing के अंतर्गत आप किसी भी Affiliate Product का चुनाव कर सकते हैं, लेकिन आप को ध्यान में रखना है कि वह Product किसी ना किसी प्रकार से आप की niche से संबंधित हो।

इस प्रकार आप Instagram Reels बनाकर Affiliate Marketing से पैसे कमा सकते हैं।

ये भी पढ़े:एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कैसे कमाए

#04. Product बेचकर Instagram Reels से पैसे कमाए

Product बेचकर Instagram Reels से पैसा कमाना, आज के समय काफी आसान हो चुका है। इसके लिए आपको Instagram posts, Photo, Video इन सभीके माध्यम से किसी Product का Promotion करना होता है। Product का Promotion करने के पश्चात जैसे-जैसे आपके Product बिकना शुरू होते हैं, वैसे वैसे आपकी कमाई बढ़ना शुरू हो जाती है।

Instagram Reels बनाकर आप किस प्रकार अपना Product बेच सकते हैं।

इसकी पूरी प्रोसेस हमने आपको नीचे बताई है। इस प्रोसेस का पालन करके आप Instagram Reels से पैसे कमा सकते हैं-

  • सबसे पहले आपको किसी भी एक नीच का पालन करके अपने Instagram अकाउंट पर Instagram Reels Upload करना शुरू कर देना है।
  • कुछ समय पश्चात जब आपके Instagram पर तकरीबन 300 से 500 Instagram Reels Upload हो जाती है, तो आपको किसी न किसी एक नई Video में अपने किसी Product का Promotion कर देना है।
  • उसके पश्चात आपको अपनी reels के caption में Online stor की link डाल देनी है।
  • आपको मुख्य तौर पर उसे Product की link डालने की आवश्यकता नहीं है।
  • इसके पश्चात आपका Video देख कर जितने लोग apke online store se आपके Product को खरीदेंगे, उतनी ज्यादा कमाई आपको होने लगेगी।

इस प्रकार आप Instagram Reels पर Product का Promotion करके और ऑनलाइन अपना Product बेचकर पैसे कमा सकते हैं।

आज के समय तकरीबन 20 लाख से अधिक लोग Instagram पर अपने Product बेच रहे हैं, और उन Product को खरीदने के लिए Target Audience की संख्या तकरीबन 100 करोड़ से अधिक है।

#05. Creators के साथ Collaborate करके Instagram Reels से पैसे कमाए

Creators के साथ collab कर के भी आप instagram reels से पैसे कमा सकते हैं। यदि आप दूसरे Creators के साथ में कोलैबोरेट करते हैं तो आपके Instagram अकाउंट की पहुंच अधिक से अधिक लोगों तक बढ़ती है। जब ऐसा होता है तब आपके पास followers की संख्या दिन प्रतिदिन 1000 से अधिक की गति से बढ़ती है।

यानी कि आपको प्रतिदिन 1000 से अधिक लोग फॉलो करना शुरू कर देते हैं। जल्दी ही आपके पास लाखों की संख्या में followers हो जाते हैं, जिसके पश्चात Affiliate Marketing, Online Product Selling, Online Promotion, Product Promotion, इन सभी के माध्यम से आप आराम से पैसा कमाना शुरू कर सकते हैं।

Instagram पर Creators के साथ में कोलैबोरेट करने के लिए कुछ तरीके हैं जिनके माध्यम से आप Instagram पर अपने अकाउंट की पहुंच बढ़ा सकते हैं-

  • आप अपने अकाउंट को फेमस बनाकर या अधिक फॉलोअर्स प्राप्त करके एक फेमस चेहरा बन सकते हैं। जिसके बाद कोई भी दूसरा क्रिएटर Creators के साथ में कोलैबोरेट करने के लिए इच्छुक होगा।
  • आप का Instagram अकाउंट यदि छोटा है, अर्थात उस पर फॉलोअर्स की संख्या तकरीबन 200 से 500 है, तो आप किसी भी instagram influencer को मैसेज करके request कर सकते हैं कि वह आपके Video के साथ कोलैबोरेट करें।
  • लगातार किसी Instagram influencer के Video पर ड्युएट करके उस Instagram influencer की नजर में आ सकते हैं। इसके पश्चात यदि आप उसे मैसेज करेंगे तो वह निश्चित रूप से आपके मैसेज का रिप्लाई करके आपके साथ कोलैबोरेट करेगी या करेगा।
  • अगला तरीका यह है कि आपको सबसे पहले अपने Instagram अकाउंट पर काफी अच्छे अच्छे reels से बना लेने हैं। जिसके पश्चात आपको कुछ समय निकालकर Instagram पर उपस्थित आपके सबसे फेवरेट influencers की list बना लेनी है।
  • उसके पश्चात उन सभी के Instagram अकाउंट पर जाकर उनकी ईमेल आईडी निकाल देनी है, और बाद में एक-एक करके उन सभी को ईमेल करना है।
  • यह काम आपको तकरीबन प्रतिदिन करना है, और उन सभी के ईमेल आईडी पर तकरीबन एक दिन में एक बार मैसेज जरूर करना है।
  • याद रहे वह मैसेज आपके हाथों से टाइप किया हुआ होना चाहिए, अन्यथा आपका मेल स्पाम में चला जाएगा।

इन तरीकों से आप Instagram Influencers के साथ Collaborate करके Instagram से पैसे कमा सकते हैं।

हम आशा करते है कि आप समझ चुके होंगे कि Instagram यूजर से पैसे कमाने के तरीके कौन से हैं। इन सभी तरीकों से आपका ग्राम से पैसा कमा सकते हैं।

Youtube Video: Instagram Reels se Paise Kaise Kamaye

https://youtu.be/mQeCiOdHz3Q

Instagram Reels Se Paise Kaise Kamaye से सम्बंधित FAQs

Instagram पर कब पैसे मिलते हैं?

Instagram पर कई तरीकों से पैसे मिलते हैं। हालांकि जब तक आपके पास मिलियंस में फॉलोअर्स नहीं होते, तब तक आपको Instagram से कुछ भी नहीं मिलता। लेकिन और अन्य कई तरीकों से आप Instagram से पैसे कमा सकते हैं।
Instagram पर एफिलिएट मार्केटिंग  करके आप ऑनलाइन पैसे कमा सकते हैं। Instagram पर Product बेचकर, सर्विस बेचकर, और अन्य कई प्रकार की बिक्री करके आप Instagram पर पैसे कमा सकते हैं।

Instagram पर कितने followers होने पर पैसे मिलते हैं?

Instagram पर पैसे कमाने के लिए आपको 500 बार भी काफी होते हैं, लेकिन लगातार और काफी अधिक मात्रा में पैसे कमाने के लिए आपके पास एक लाख से 10 लाख Instagram फॉलोअर्स होना आवश्यक है।

Instagram पर Video बनाने पर क्या मिलता है?

Instagram पर Video बनाने से आपको fame प्राप्त होता है, अर्थात लोग आपको जानने लगते हैं। आप लोगों के बीच काफी फेमस होने लगते हैं। यदि आप फेमस नहीं होते तो आपका Instagram अकाउंट काफी फेमस हो जाता है।
यदि आप Instagram पर लगातार Video Upload करते रहते हैं, तो आपको जल्दी ही काफी फॉलोअर्स से प्राप्त हो जाते हैं, जिसके पश्चात आपको Instagram पर Video बनाने पर पैसे भी मिलने लगते हैं।

Instagram 1 दिन में कितनी कमाई करता है?

जैसा कि हम जानते हैं कि करोड़ों लोग Instagram को इस्तेमाल करते हैं, और Instagram 1 दिन में करोड़ों रुपए कमाता भी है। आज के समय instagram 1 दिन में 50 मिलियन अमेरिकी डॉलर से ज्यादा की कमाई करता है।

Instagram पर 1k followers पर कैसे बढ़ाएं?

Instagram पर 1000 फॉलोअर्स बढ़ाने के लिए आपको कुछ प्रोसेस का पालन करना होगा, जैसे कि
1) सबसे पहले आपको अपना अकाउंट एक प्रोफेशनल अकाउंट में बदलना होगा।
2) जिसके पश्चात आपको अपने Instagram पोस्ट को एडवर्टाइजमेंट से कई सारे लोगों तक पहुंचाना होगा।
3) एडवर्टाइजमेंट आप मात्र ₹200 में भी कर सकते हैं।
4) इसके पश्चात यदि आपके Instagram अकाउंट पर काफी अच्छा Content विद्यमान है, और काफी आकर्षक और इमर्जिंग Video आप Upload करते हैं, तो निश्चित रूप से ही लोग आपकी Video को देखकर आप को फॉलो करना शुरू कर देंगे।
5) जल्दी ही आपके Instagram पर आप के 1000 followers पूरे हो जाएंगे।

निष्कर्ष: Instagram Reels Se Paise Kaise Kamaye

आज के लेख में हमने जाना Instagram Reels Se Paise Kaise Kamaye जाते हैं। इसी के साथ-साथ हमने आप को Insta Reels से पैसे कमाने के संबंध में कई अन्य मुद्दों पर भी जानकारी दी है, और हमने आपको Instagram reels से पैसे कमाने के तरीके बताए हैं।

हम आशा करते हैं कि आज का यह लेख आपके लिए काफी ज्ञानवर्धक रहा होगा। यदि आप Instagram Reels Se Paise Kaise Kamaye के बारे में कोई सवाल पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करें। धन्यवाद

About BloggingCity Editorial Team 243 Articles
BloggingCity.in आप लोगों के साथ Paise Kaise Kamaye, Blogging, SEO, Bussiness Ideas, Share Market, Apps, Gaming और सामान्य ज्ञान से सम्बंधित जानकारी साझा करने के लिए बनाई गयी है! यहाँ पर हम सिर्फ उन्हीं तरीकों के बारे में लिखते है जिन्हे हम खुद आजमाए हुए है की काम करते है या देख रहे है की दूसरे लोग उस काम से पैसे कमा रहे हैं! BloggingCity.in पर आने के लिए आपका दिल से धन्यवाद!

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*