Post Contents:
Online Business करने के नुकसान
Online Business शुरू करने के फायदे कई सारे होते हैं लेकिन आपने शायद इसके नुकसान के बारे में कहीं पढ़ा होगा। आज हम आपको बताएंगे कि Online Business करने के नुकसान क्या क्या होते हैं। तो चलिए शुरू करते हैं-
- Online Business में आपको ग्राहक सहायता नहीं मिलती। यानी कि ग्राहक आपको जानता नहीं है, और केवल आपके ब्रांड से परिचित होता है। इससे ग्राहक के साथ वह तालमेल नहीं हो पाता जो Offline Business के दौरान होता है।
- Online Business Margin Profit संभावित रूप से Offline Business की तुलना में काफी कम होता है।
- Online Business में Customer Satisfaction कई बार काफी कम पाया जाता है।
- Online Business में प्रतियोगिता काफी अधिक होती है। शारीरिक बातचीत में कमी हो जाती है, नकारात्मक समीक्षा देखने को मिलती है। कई बार Online Business शुरू करने की लागत offline Business की तुलना में ज्यादा हो जाती है।
- Online Business में कई बार काम करने के लिए लोगों की कमी देखी जा सकती है।
- यहां पर भागदौड़ करने की जरूरत नहीं होती। इसलिए कई प्रकार की स्वास्थ्य संबंधी समस्या भी देखी जाती है।
- केवल इंटरनेट ही पैसे कमाने का माध्यम होता है।
- भयंकर Competition का सामना करना पड़ता है।
- यदि Business फेल हो जाता है तो पूरा Business वापस शुरू करना काफी मुश्किल पड़ जाता है।
Online Business Kaise Kare से संबंधित FAQs
Online सबसे अच्छा Business कौन-सा है?
वह Online Business सबसे अच्छा होता है, जिसे आप घर बैठकर कर सकते हैं, तथा जिसके लिए आपको किसी Business इंफ्रास्ट्रक्चर की आवश्यकता नहीं होती। साथ ही साथ उसमे कमाई के तरीके भी काफी अधिक होते हैं।
जैसे कि webinar होस्ट करना, Online Blog/content राइटिंग, Paid Writing, Affiliate Marketing, YouTube Channel बनाना, Reselling का काम करना, Online Website बनाना, एप्लीकेशन स्टोर बनाना, यह सभी कार्य बेहतरीन Online Business साबित होते हैं।
Online Business शुरू कैसे करें?
यदि आप Online Business शुरू करना चाहते हैं तो सबसे पहले आपके पास में व्यापार का एक आइडिया होना चाहिए। जिसके पश्चात आपको Online Business में अपनी Service या Product बेचने का काम करना होगा। इसके लिए आपको एक Website की आवश्यकता होगी और उस Website पर आपको किसी भी प्रकार से ऑर्गेनिक ट्रैफिक प्राप्त करना होगा।
आप ऐसा कर लेते हैं तो अधिक से अधिक लोग आपके Business के बारे में समझ जाएंगे और उसका हिस्सा बनने की कोशिश करेंगे। आपके पास में कस्टमर की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती रहेगी और इसके लिए आप सोशल मीडिया का इस्तेमाल कर सकते हैं और इस प्रकार आप अपने Online Business को स्थापित कर सकते हैं।
घर बैठे कौन कौन से Business कर सकते हैं?
घर बैठे Business करने के कई तरीके होते हैं, जिनमें Online Business करना, चाइनीस आइटम का व्यापार करना, मसालों का व्यापार करना, टिफिन Service शुरू करना, Freelancing का काम करना, ड्रॉपशिपिंग करना, अगरबत्ती का व्यापार करना, चाय पत्ती बेचना, अचार पापड़ का धंधा करना, किराने की दुकान करना, यह सारे काम आप घर बैठे कर सकते हैं।
इसके लिए आपको कहीं भी बाहर जाने की आवश्यकता नहीं है। आप आसानी से घर बैठे कर सकते और हर महीने तकरीबन ₹1,00,000 तक कमा सकते हैं।
कौन सा Business में सबसे ज्यादा पैसा है?
दोस्तों आज के समय कई ऐसे Business है जिनमें सबसे ज्यादा पैसा होता है लेकिन रेस्टोरेंट्स, कैटरीन, रेडीमेड की दुकान, मनोरंजन पार्लर, खेल पार्लर, चाय की दुकान ऐसे Business है जो सबसे ज्यादा पैसा है। यहां पर लोग प्रतिदिन कम से कम ₹3000 से ₹4000 का Business कर लेते हैं।
खुद का रोजगार कैसे करें?
खुद का रोजगार करने की एक पूरी प्रक्रिया होती है।
· इसके अंतर्गत आपको सबसे पहले एक आइडिया के साथ चलना होगा, जिसमें आपको Business प्लान बनाना होगा, और उस Business के लिए मार्केट प्लान भी बनाना होगा।
· इसके पश्चात आपको फंडिंग प्राप्त करनी होगी और अपने Business के लिए एक इंफ्रास्ट्रक्चर बनाना होगा।
· इसके पश्चात आपको अपने Product और कस्टमर को तैयार करना है और Product को कस्टमर को बेचकर पेमेंट प्राप्त करनी है।
· इस प्रकार आप खुद का रोजगार कर सकते हैं।
· खुद का रोजगार करने के बहुत सारे तरीके होते हैं जैसे कपड़े का Business करना, दूध बेचना, Online Business करना, फ्रीलांसिंग का काम करना, अचार पापड़ का Business करना, अगरबत्ती का व्यापार करना, फूड स्टाल खोलना, टिफिन Service ओपन करना, किराने की दुकान चलाना, यह सारे काम खुद के रोजगार के अंतर्गत आते हैं।
निष्कर्ष: Online business kaise kare
आज के लेख में हमने आपको यह जानकारी दी कि Online business kaise kare। इसी के साथ हमें आपको Online Business शुरू करने के तरीके तथा विभिन्न प्रकार के Online Business के बारे में आपको जानकारी प्रदान की है।
हम आशा करते हैं कि आज का यह लेख पढ़ने के पश्चात आपको Online business kaise kare यह जानने के लिए किसी अन्य लेख को पढ़ने की आवश्यकता नहीं होगी। यदि आप कोई सवाल पूछना चाहते हैं तो कमेंट बॉक्स में कमेंट कर सकते हैं।
no problerm its good
Nice project