PTC sites se paise kaise kamaye या फिर PTC साइट्स से पैसे कैसे कमाए, ptc sites, ptc site se paise kaise kamaye, website se paise kaise kamaye, Best PTC Website, PTC sites क्या है, तुरंत पैसा कैसे कमाए, पीटीसी साइट्स से ज्यादा पैसे कैसे कमाए, पीटीसी साइट कर काम करने के लिए किन चीजों की आवश्कता होगी, सबसे बढ़िया पीटीसी साइट कौन सी है, ClixSense, नियोबक्स, प्राइजरिबेल, SwagBucks, PaidVerts, जीपीटी प्लानेट, फैमिली क्लिक्स, आदि से पैसे कैसे कमाए।
दोस्तों, हमारे ब्लॉग के आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि पीटीसी साइट्स से पैसे कैसे कमाए या फिर पीटीसी साइट्स से पैसे कमाने का तरीका क्या होता है और साथ ही में हम आपको पीटीसी साइट्स से पैसे कैसे कमाए के विषय से जुड़ी हुई सारी जानकारी देंगे। आपको केवल हमारे ब्लॉग के इस लेख को पूरा पढ़ना होगा।
फिर हमारा आपसे यह वादा है कि हमारे ब्लॉग के इस लेख को पढ़ने के बाद, आपको कहीं और पीटीसी साइट्स से पैसे कैसे कमाए के विषय से जुड़ी हुई जानकारी पाने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
तो क्या आप इस बारे में पूरी जानकारी प्राप्त करने के लिए तैयार हैं, कि पीटीसी साइट्स से पैसे कैसे कमाए।
Post Contents:
PTC साइट्स से पैसे कैसे कमाए? | PTC Website Se Paise Kaise Kamaye
आप में से बहुत से लोगों ने यह सवाल पूछा है कि पीटीसी साइट्स से पैसे कैसे कमाए, तो हम आपके इस सवाल का जवाब देना चाहते हैं कि पीटीसी वेबसाइट से पैसे कमाने के 4 तरीके हैं।
1. Ads देखकर पैसे कमाए
आप बहुत ही आसानी से पीटीसी साइट्स पर रोजाना एड्स देखकर पैसे कमा सकते हैं, यहां पर आपको केवल 10 से 30 सेकंड का ऐड देखना पड़ता है और आप घर बैठे ही पीटीसी साइट से पैसा कमा लेते हैं।
2. Survey करके पैसे कमाए
पीटीसी साइट्स को ज्वाइन करने के बाद आपको सर्वे भरने के लिए कुछ फॉर्म मिलेंगे, जिनको अगर आप ढंग से भरकर सबमिट कर देंगे। तो आपको पैसे मिलते हैं और यह फॉर्म भरने में आपको 10 से 15 मिनट लग सकते हैं, लेकिन इस तरीके में आप ऐड देखने के मुकाबले ज्यादा पैसा कमाते हैं।
3. Refer करके पैसे कमाए
पीटीसी साइट्स में आप रेफरल की मदद से भी पैसा कमा सकते हैं और आप अपने दोस्तों को रेफर करके एक बढ़िया इनकम कमा सकते हैं। साथ ही में बहुत से लोग पीटीसी साइट्स की वजह से रेफर करके ही एक साइड इनकम कमा लेते हैं, क्योंकि यहां पर किसी को रेफर करने पर आपको एक बढ़िया अमाउंट मिलता है और आप लाइफटाइम इनकम कमाते रहते हैं।
4. Games खेलकर पैसे कमाए
आप पीटीसी वेबसाइट्स पर गेम्स खेलकर भी पैसा कमा सकते हैं और ऐसी कई पीटीसी साइट्स हैं, जहां पर आप रोजाना गेम्स खेलकर एक बढ़िया अमाउंट कमा सकते हैं।
साथ ही में एक पीटीसी वेबसाइट से पैसा कमाने के लिए आप दिन में 20 मिनट से लेकर 3 घंटे तक काम कर सकते हैं और आप इन steps को फॉलो करके एक पीटीसी वेबसाइट से पैसा कमा सकते हैं।
- सबसे पहले तो आपको किसी trusted पीटीसी साइट को ज्वाइन करना होगा, जिनके बारे में हम आपको आगे बताएंगे।
- उसके बाद आपको पूछी गई जानकारी देनी होगी और उस पीटीसी साइट पर साइन अप करने के साथ में नाम, ईमेल, यूजर नेम और पासवर्ड डालना होगा।
- फिर आपके साइन अप करने के बाद confirmation mail आएगा, जिस पर क्लिक करने के बाद आपका ईमेल वेरीफायर हो जाएगा।
- उसके बाद आप रोजाना दिन में दो-तीन घंटे काम करके किसी भी ट्रस्टेड और पॉपुलर पीटीसी वेबसाइट की मदद से पैसा कमा सकते हैं और एक साइड इनकम कमा सकते हैं।
पीटीसी साइट्स से पैसे कैसे कमाए के इस भाग में हमने आपको बताया कि आप पीटीसी साइट्स की मदद से किन तरीकों के से पैसा कमा सकते हैं और पीटीसी साइट्स से पैसा कमाने के तरीके क्या होते हैं। लेकिन सबसे बढ़िया और ट्रस्टेड पीटीसी पीटीसी साइट कौन सी हैं, जिनकी मदद से आप रोजाना काम करके पैसा कमा सकते हैं और जहां पर आपके साथ कोई भी फ्रॉड ना हो।
Best PTC Site कौन सी है? | बेस्ट पीटीसी वेबसाइट
बहुत से लोग पीटीसी वेबसाइट की मदद से पैसा कमाना चाहते हैं, लेकिन वह नहीं कमा पाते हैं। क्योंकि आजकल बहुत सी बी टी सी वेबसाइट fraud बन गई है और कई वेबसाइट लोगों से काम करवा लेती हैं, लेकिन उन्हें उस काम के पैसे नहीं देती हैं। तो ऐसे में हम आपको कुछ सबसे बढ़िया और ट्रस्टेड पीटीसी वेबसाइट के बारे में जानकारी देंगे।
जहां पर आप रोजाना दो से 3 घंटे काम करके एक बढ़िया इनकम कमा सकते हैं और यह पीटीसी वेबसाइट सबसे ज्यादा ट्रस्टेड और पॉपुलर हैं, जहां पर आपके अलावा भी कई लोग काम कर रहे हैं और रोजाना पैसे भी कमा रहे हैं।
1. ClixSense (ySense) पर Tasks पूरे करके पैसे कमाए
क्लिक्सेंस की वेबसाइट के बारे में बहुत लोगों को मालूम होगा, क्योंकि यह वेबसाइट बहुत ही ज्यादा पुरानी है और यहां पर 9 मिलियन से भी ज्यादा मेंबर्स हैं, जिन्होंने 35 मिलियन से भी ज्यादा रुपए डॉलर में कमा लिए हैं। ऐसा में, इस वेबसाइट का नाम बदलकर अब वाइसेंस हो गया है। लेकिन आप अभी भी यहां पर रोजाना दो से तीन काम घंटे काम करके एक बढ़िया साइड इनकम कमा सकते हैं।
क्लिक्सेंस पर पैसा कमाने की बिल्कुल भी लिमिट नहीं है, यह साइट ऑनलाइन रिवॉर्डज वेबसाइट्स में से एक है, जहां पर आप रोजाना surveys और ऑनलाइन tasks कंप्लीट करके, दूसरे ऑफर्स को पूरा करके महीने के 10 हजार रुपए घर बैठे कमा सकते हैं।
लेकिन क्लिक्सेंस से पैसे कैसे कमाए?
- सबसे पहले तो आपको क्लिक्सेंस की है वेबसाइट पर साइन अप करना होगा, जोकि 100% Free है।
- फिर आपको लॉग इन करने के बाद टास्क पूरे करने होंगे और ऑनलाइन काम और सर्वे करने होंगे, जिसके लिए आप को पैसे दिए जाएंगे।
- उसके बाद आप कमाए गए पैसे को withdraw करके सीधे अपने बैंक अकाउंट या फिर PayPal में भी निकाल सकते हैं।
इन steps को फॉलो करके आप बहुत ही आसानी से क्लिक्सेंस की वेबसाइट से रोजाना दो से 3 घंटे काम करके महीने के पास 10 हजार रुपए से भी ज्यादा कमा सकते हैं, वह भी अपने घर पर बैठे-बैठे। तो अगर आप सोच रहे थे कि घर बैठे पैसे कैसे कमाए या फिर वेबसाइट से पैसे कैसे कमाए, तो आप क्लिक्सेंस की वेबसाइट से रोजाना पैसे कमा सकते हैं।
इन्हीं फायदों की वजह से क्लिक्सेंस हमारी बेस्ट पीटीसी वेबसाइट 2022 की लिस्ट में सबसे ऊपर है।
2. NeoBux पर रोजाना पैसे कमाए
न्यू बक्स एक ट्रस्टेड और 100% असली पैसा देने वाली पीटीसी साइट है, जिसे आप बहुत ही आसानी से फ्री में ज्वाइन कर सकते हैं और यहां पर आप अपना लेवल upgrade करके या बढ़ाकर ज्यादा पैसा भी कमा सकते हैं। न्यू बक्स की साइट 2008 में लॉन्च हुई थी और साथ ही में न्यू बक्स की पॉलिसी बहुत ही ज्यादा strict है, तो अगर आप कोई भी रूल वायलेट करते हैं या तोड़ते हैं।
तो आपका अकाउंट सीधे block कर दिया जाता है, साथ ही में आपको ध्यान रखना होगा कि आप न्यू बक्स पर रोजाना दो से तीन बार जरूर लॉगिन करें। क्योंकि अगर आप 2 से ज्यादा बार इस साइट पर लॉगिन करते हैं, तो आपको एड्स और रेफरल मिलने के ज्यादा चांसेस होते हैं। जिनसे आप ज्यादा पैसा कमा सकते हैं।
साथ ही में यहां पर आप हर क्लिक पर 0.02 डॉलर कमा सकते हैं और फिर कमाए गए पैसों को मिलाकर जब आप 2 डॉलर तक कर लेते हैं, तो आप उसे PayPal, Skrill, Payza या फिर नेटलर की मदद से निकाल सकते हैं। Neobux की साइट की पॉलिसी थोड़ी strict जरूर है, लेकिन अगर आप यह सोच रहे थे कि पीटीसी साइट्स से पैसे कैसे कमाए।
तो आप न्यू बॉक्स की साइट को बिल्कुल भी नजरअंदाज नहीं कर सकते हैं, क्योंकि यहां पर आप बहुत आसानी से घर बैठे महीने के पांच से 7 हजार रुपए कमा सकते हैं।
3. PrizeRebel से पैसे कमाए
प्राइज रिबेल की वेबसाइट के बारे में आप में से बहुत से लोग जानते होंगे, क्योंकि यह एक बहुत ही ज्यादा पॉपुलर और highest paid पीटीसी साइट्स में से एक है और यहां पर आप 3 तरीकों से पैसा कमा सकते हैं।
- अलग-अलग तरीकों के सर्वे पूरे करके प्राइज रिबेल पर पैसा कमा सकते हैं, आपको हर सर्वे पूरे करने पर 1 डॉलर या फिर उससे ज्यादा दिए जाते हैं।
- आप प्राइस रिबेल की ऑफर वॉल को पूरा करके भी पैसा कमा सकते हैं।
- प्राइस रिबेल पर आप अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को रेफर करके भी एक लाइफ टाइम इनकम कमा सकते हैं और प्राइज रिबेल पर जब वह कमाते हैं, तो उसमें से कुछ हिस्सा आपको भी दिया जाता है।
प्राइज रिबेल में आप कई तरीकों से contest जीतकर भी पैसे कमा सकते हैं और कई लोग तो contest में 5 से 10 डॉलर या फिर उससे भी ज्यादा जीत जाते हैं। अगर आप प्राइज रिबेल पर रोजाना एक्टिव रहते हैं, तो आपको उसके लिए पैसा भी दिया जाता है और यहां पर आप अपनी कमाई को points system की मदद से कैलकुलेट कर सकते हैं।
यानी कि 100 पॉइंट के बदले आपको 1 डॉलर दिया जाता है, तो अगर आप प्राइज रिबेल पर 500 पॉइंट कमा लेते हैं, तो आप अपने PayPal अकाउंट में 5 डॉलर सीधे-सीधे निकाल सकते हैं और केवल इतना ही नहीं, प्राइज रिबेल पर आप अमेजॉन, Book My Show, फ्लिपकार्ट और कई दूसरी merchant वेबसाइट के gift cards भी जीत सकते हैं।
तो अगर आप बेस्ट पीटीसी वेबसाइट 2022 के बारे में जानकारी ढूंढ रहे हैं, तो प्राइस रिबेल एक बहुत ही बढ़िया विकल्प है। जहां पर आप बहुत ज्यादा कमा सकते हैं और यहां पर कमने की कोई भी limit नहीं है, जिसकी वजह से आप प्राइस रिबेल से आज ही पैसा कमाना शुरू कर सकते हैं और इन्ही फायदों की वजह से प्राइज रिबेल हमारी बेस्ट पीटीसी वेबसाइट 2022 की इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर है।
क्योंकि अगर आप घर बैठे-बैठे सबसे बढ़िया पीटीसी वेबसाइट से एक साइड इनकम कमाना चाहते हैं, तो प्राइस रिबेल का नाम उस लिस्ट में जरूर होना चाहिए।
4. SwagBucks से पैसे कमाए
पीटीसी एडवरटाइजमेंट साइट्स की जब बात आती है, तो स्वैग बक्स की site को कौन नहीं जानता और यह वेबसाइट एक बहुत ही बढ़िया साइट है, जहां पर आप आसपास में आए नए प्रोडक्ट और सेवाओं के बारे में भी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
साथ ही में स्वैग बक्स की वेबसाइट के अलावा आप स्वैग बक्स के मोबाइल ऐप को भी डाउनलोड कर सकते हैं, जो कि एंड्रॉयड और iOS दोनों पर ही मौजूद है।
जिसकी वजह से स्वैग बक्स की वेबसाइट और ऐप का इस्तेमाल कई लोग करने लगे हैं और यह एक पॉपुलर पीटीसी वेबसाइट बन गई है। जहां पर लोग पॉइंट्स कमाते हैं और फिर इन पॉइंट्स का उपयोग करके अमेजॉन जैसी बड़ी e-commerce वेबसाइट पर शॉपिंग भी करते हैं या फिर उन पॉइंट्स को कैश में बदलकर withdraw कर लेते हैं।
5. PaidVerts से पैसे कमाए
पैड वर्ट्स एक तरह का ऑनलाइन बिजनेस एडवरटाइजिंग प्लेटफॉर्म है, जिस पर आप एड्स देखकर रोजाना पैसे कामा सकते हैं और आप अपनी कमाई गई इनकम से ही अपने बिजनेस को इस वेबसाइट पर प्रमोट कर सकते हैं। तो यह आपके लिए एक बहुत ही बढ़िया फायदे का सौदा बन सकता है, मतलब कि अगर आप अपना खुद का बिजनेस चलाते हैं और आप एडवरटाइजिंग पर खर्चा नहीं करना चाहते हैं।
तो आप पैड वर्ट्स की साइट पर ही पैसा कमा कर उस पैसे की मदद से अपने बिजनेस को दूसरे लोगों तक पहुंचा सकते हैं और दूसरे देश के लोगों से भी बातचीत कर सकते हैं। यहां पर आप हर क्लिप पर 0.01 डॉलर तक की कमाई कर सकते हैं। पैड वर्ट्स एक पीटीसी साइट है जो 2014 में लांच हुई थी और आप इसे बिल्कुल मुफ्त में हाल की हाल ज्वाइन कर सकते हैं।
साथ ही में यहां पर आपको ज्वाइन करने पर 1500 BAP (Bonus Ad Point) दिए जाते हैं और फिर आपको हर ऐड देखने पर 1500 से लेकर 1800 BAP तक मिल सकते हैं, इतना ही नहीं आप पैड वर्ट्स पर दूसरों को रेफर करके भी पैसा कमा सकते हैं और यहां पर जब भी आप रेफर करते हैं, तो आपको 10% एड buy और 5% क्लिक earning की कमाई में से दिया जाता है।
तो आप जितना ज्यादा रेफर करेंगे आप पैड वर्ट्स की साइट से उतना ही ज्यादा पैसा कमा सकेंगे। यहां पर मिनिमम पेआउट 10 डॉलर का है जिसे आप Bitcoin, Payza, Skrill, आदि की मदद से निकाल सकते हैं।
6. GPTPlanet से पैसे कमाए
जीपीटी प्लानेट भी ट्रस्टेड और पॉपुलर पीटीसी साइट है और जीपीटी प्लानेट 2010 में लॉन्च हुई थी और यहां पर अभी तक 5 लाख से भी ज्यादा लोग काम कर रहे हैं और जीपीटी प्लानेटलोगों को 1,24,024 डॉलर का पेमेंट भी दिया है। आप यहां पर रोजाना सिंपल टास्क पूरे करके जैसे कि एड्स देखकर, नए मेंबर्स को रेफर करके और ऑफर्स पूरे करके भी पैसा कमा सकते हैं।
जीपीटी प्लानेट एक फ्री वेबसाइट है, जहां पर आपको हर क्लिक पर 0.01 डॉलर मिलते हैं। साथ ही में यहां का मिनिमम पेआउट भी केवल 1 डॉलर का है, जिसे आप परफेक्ट मनी, बिटकॉइन, Payza, आदि की मदद से आसानी से निकाल सकते हैं। जीपीटी प्लानेट पर आप रेफर कर के 100% तक का कमीशन कमा सकते हैं।
तो अगर आप मुफ्त में एक बढ़िया पीटीसी साइट की मदद से पैसा कमाना चाहते हैं, तो जीपीटी प्लानेट एक बहुत ही बढ़िया सुझाव है।
7. Family Clix से पैसे कमाए
फैमिली क्लिक्स भी एक बढ़िया और भरोसेमंद पीटीसी वेबसाइट है, जहां पर आप 2 डॉलर की कमाई करने के बाद, उसे आसानी से PayPal की मदद से अपने बैंक खाते में निकाल सकते हैं। साथ ही में यहां पर आप रोजाना 30 मिनिट से लेकर 2 घंटे तक काम कर सकते हैं और एक बढ़िया कमाई करके उसे सीधे अपने बैंक खाते में निकाल सकते हैं।
8. Adsplz पर Ads देखकर पैसे कमाए
एड्स प्लीज की वेबसाइट से कमाए गए पैसे को आप सीधे अपने बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते हैं या फिर आप यहां से अपना रिचार्ज भी कर सकते हैं और अगर आप किसी ऐसी पीटीसी वेबसाइट ढूंढ रहे थे, जहां पर आप रोजाना थोड़ा बहुत काम करके अपना महीने का रिचार्ज कर सकते हैं। तो एड्स प्लीज एक बहुत ही बढ़िया choice है और मोबाइल रिचार्ज करना ही एड्स प्लीज की साइट की खासियत है।
9. BuxP से पैसे कमाए
बक्स पी एक बहुत ही पुरानी पीटीसी वेबसाइट है, जोकि 2008 में लॉन्च हुई थी और यहां पर आप प्रीमियम मेंबरशिप लेकर और भी ज्यादा पैसा कमा सकते हैं। लेकिन अगर आप शुरुआत में प्रीमियम मेंबरशिप के पैसे नहीं देना चाहते हैं, तो भी आप बक्स पी की वेबसाइट से पैसे कमा करके, उसे सीधे अपने बैंक खाते में निकाल सकते हैं।
10. Cliquesteria पर Click करके पैसे कमाए
Cliquesteria पर आप रोजाना एड्स या विज्ञापन पर क्लिक करके पैसा कमा सकते हैं और यहां पर आपको हर ऐड पर क्लिक करने के 0.02 डॉलर दिए जाते हैं। साथ ही में, यह बात इस चीज पर भी निर्भर करती है कि आप कौन सा विज्ञापन देख रहे हैं और उसी के हिसाब से आपको पैसे मिलते हैं, जिसे आप बाद में अपने PayPal की मदद से बैंक खाते में निकाल सकते हैं।
11. Clixten से पैसे कमाए
क्लिक्सटन भी एक बढ़िया और भरोसेमंद पीटीसी वेबसाइट है, जहां पर आप ऑनलाइन काम कर सकते हैं और पैसा कमा सकते हैं। यहां पर आप एड्स पर क्लिक करके भी पैसा कमा सकते हैं और इस वेबसाइट पर आप टास्क कंप्लीट करके भी पैसा कमा सकते हैं। साथ ही में, क्लिक्सटन पर आप कमीशन से भी पैसा कमा सकते हैं और यहां पर आपको रेफरल करने पर भी कमीशन मिलता है।
जो पैसा आपके रेफर किए गए लोग कमाते हैं, उसमें से कुछ ऐसा हिस्सा आपको भी दिया जा सकता जाता है, जिसकी वजह से क्लिक्सटन एक बहुत ही बढ़िया पीटीसी वेबसाइट बनती जा रही है।
12. Scarlet-Clicks से पैसे कमाए
स्कारलेट क्लिक्स की वेबसाइट के बारे में बहुत ही कम लोगों को जानकारी है, लेकिन यह भी एक बहुत ही बढ़िया पीटीसी वेबसाइट है, जो बहुत ही तेजी से लोगों के बीच में पॉपुलर हो रही है और अब कई लोग इस वेबसाइट से अच्छा खासा पैसा कमा रहे हैं और स्कारलेट क्लिक्स ने अभी तक 44 लाख से भी ज्यादा लोगों को एक बढ़िया इनकम दी है और साथ ही में इस वेबसाइट की मदद से लोग रोजाना पैसे कमा रहे हैं।
जिसकी वजह से स्कारलेट क्लिक्स एक बहुत ही ट्रस्टेड वेबसाइट बन गई है और यहां पर कोई भी फ्रॉड काम नहीं होता है। साथ ही में स्कारलेट क्लिक्स की वेबसाइट पर आपको हर एक क्लिक पर 0.01 डॉलर मिलते हैं और यहां का मिनिमम पेआउट 2 डॉलर का है।
जिसे आप बाद में PayPal और Payza की मदद से सीधे अपने बैंक खाते में निकाल सकते हैं और यहां पर आप दूसरे लोगों को ज्वाइन करवाकर भी पैसा कमा सकते हैं।
क्योंकि यहां पर आपको जॉइनिंग करवाने पर भी कमीशन मिलता है और आप जितने ज्यादा लोग स्कारलेट क्लिक्स पर ज्वाइन करवाते हैं, यहां पर आपका कमीशन उतना ही ज्यादा बढ़ जाता है, तो ऐसे में स्कारलेट क्लिक्स एक बहुत ही बढ़िया पीटीसी वेबसाइट बनती जा रही है।
13. Buxvertise से पैसे कमाए
बक्सवर्टाइज एक पीटीसी वेबसाइट है और यह सबसे बढ़िया पीटीसी वेबसाइट में से एक है और बक्सवर्टाइज एक बहुत ही ज्यादा पॉपुलर पीटीसी साइट भी है और अभी तक 3,80,672 लोगों ने इस साइट को ज्वाइन करके पैसा कमाना शुरू कर दिया है और वह बक्सवर्टाइज की वेबसाइट की मदद से दूसरों को रेफर करके भी पैसा कमा रहे हैं।
यह साइट कुछ समय पहले ही शुरू हुई है, लेकिन बक्सवर्टाइज ने एक बहुत ही बढ़िया growth देखी है और इस कामयाबी का कारण है कि वर्क बक्सवर्टाइज ने लोगों को 8,83,998 डॉलर का पेआउट दिया है। जो कि एक बहुत ही बड़ा अमाउंट है और बहुत से लोगों ने बक्सवर्टाइज की वेबसाइट से रोजाना पैसे कमाना शुरू कर दिया है और आप भी कमा सकते हैं।
साथ ही में आप बक्सवर्टाइज की वेबसाइट से कई तरीकों से पैसा कमा सकते हैं, जैसे कि रेफर करके, एड्स देखकर, आदि। तो अगर आप यह सोच रहे थे कि पीटीसी वेबसाइट से पैसे कैसे कमाए या पीटीसी साइट्स से पैसे कैसे कमाए, तो बक्सवर्टाइज एक बहुत ही बढ़िया सुझाव है।
14. Twickerz से पैसे कमाए
ट्विकर्ज एक पॉपुलर पीटीसी वेबसाइट है और यह एक नए तरीके की पीटीसी वेबसाइट है, जहां पर आप ऑनलाइन काम करके पैसा कमा सकते हैं और ट्विकर्ज पर आप लोगों को ज्वाइन करवाके, विज्ञापन देखकर भी पैसा कमा सकते हैं और यहां पर आप हर क्लिक पर 0.04 डॉलर की कमाई करते हैं। जो कि बाकी पीटीसी वेबसाइट के मुकाबले ज्यादा है।
आप दूसरों को रेफर करके भी ट्विकर्ज पर पैसा कमा सकते हैं। साथ ही में ट्विकर्ज का मिनिमम पेआउट भी बहुत ज्यादा कम है। जिसकी वजह से 4,06,251 लोगों से भी ज्यादा ने इस वेबसाइट को ज्वाइन कर लिया है और अभी तक ट्विकर्ज ने लोगों को 6,11,052 डॉलर तक का पेआउट दे दिया है। जिसकी वजह से ट्विकर्ज एक ट्रस्टेड वेबसाइट बन जाती है।
जहां पर आपको अपने काम करने के हिसाब से पैसा मिलता है और ट्विकर्ज की वेबसाइट समय-समय पर अपने यूजर्स को पैसे देती रहती है। जिसकी वजह से यह कोई Fake वेबसाइट नहीं है और यहां पर आप ऑनलाइन दो-तीन घंटे काम करके रोजाना एक बढ़िया इनकम कमा सकते हैं।
अगर आप किसी असली और trusted ऑनलाइन पीटीसी वेबसाइट पर काम करना चाहते हैं, तो ट्विकर्ज वेबसाइट एक बढ़िया ऑप्शन है।
15. EasyHits4u पर Ads देखकर पैसे कमाए
EasyHits4u भी एक बहुत ही बढ़िया पीटीसी वेबसाइट है और यह वेबसाइट 2003 में शुरू हुई थी। साथ ही में, इस वेबसाइट ने लोगों को एक बढ़िया पेआउट भी दिया है और अगर आप किसी पीटीसी वेबसाइट पर पार्ट टाइम काम करके पैसा कमाना चाहते हैं, तो यह एक बहुत ही बढ़िया विकल्प है।
जहां पर आप अपने हिसाब से समय निकालकर काम कर सकते हैं और उसी हिसाब से पैसा भी कमा सकते हैं। जिसकी वजह से यह हमारी बेस्ट पीटीसी साइट्स 2022 की लिस्ट में है, तो अगर आप ऑनलाइन पीटीसी साइट पर काम करके एक इनकम कमाना चाहते हैं, तो EasyHits4u को चेक आउट जरूर करें।
16. GetPaid से पैसे कमाए
गेट पैड पर दुनिया भर से लोग रजिस्टर कर रहे हैं और यह एक बढ़िया पीटीसी वेबसाइट है, जहां पर आप कई तरीकों से पैसा कमा सकते हैं। जैसे कि surveys पूरे करके, गेम खेलकर, वीडियोस देखकर और एड्स देखकर। साथ ही में आप यहां पर दूसरों को रेफर कर के भी पैसे कमा सकते हैं।
तो अगर आप पीटीसी वेबसाइट से पैसा कमाना चाहते हैं, तो यह आपके लिए बेस्ट Pay Per Click प्रोग्राम बन सकती है। यहां पर आप रोजाना दिए गए एड लिंक पर क्लिक करके पैसा कमा सकते हैं और गेट पैड की वेबसाइट से कमाए गए पैसे को आप PayPal, वेब मनी और Skrill की मदद से निकाल सकते हैं।
17. Ojooo से पैसे कमाए
ओजोओ एक बहुत ही ज्यादा पॉपुलर पीटीसी वेबसाइट है और इस साइट का स्लोगन है ‘गेट पैड to क्लिक अनलिमिटेड एड्स’, मतलब की आप जितने चाहे उतने एड्स देखकर पैसा कमा सकते हैं। साथ ही में ओजोओ की वेबसाइट पर 28 मिलियन से भी ज्यादा यूजर्स मौजूद हैं और यह संख्या दिन पर दिन बढ़ती ही जा रही है।
क्योंकि ओजोओ भारत की 100% असली और legit पीटीसी साइट्स में से एक है। जहां पर आपको बहुत ही ज्यादा बढ़िया इनकम मिलती है और ओजोओ कि कोई भी मिनिमम पेआउट की पॉलिसी नहीं है। मतलब कि आप जितना चाहे उतना पैसा निकाल सकते हैं और यहां पर आपको हर ऐड देखने पर 0.04 डॉलर दिए जाते हैं।
लेकिन केवल इतना ही नहीं, आप ओजोओ की वेबसाइट से वीडियो देखकर, OfferWall पर डले हुए टास्क पूरे करके और ऑफर्स कंप्लीट करके भी पैसा कमा सकते हैं। साथ ही में जब भी आप ojooo की वेबसाइट को किसी को रेफर करते हैं, तो आपको 20 डॉलर तक का रेफरल बोनस भी दिया जाता है, जिसकी मदद से अब अपना अकाउंट अपग्रेड भी कर सकते हैं या फिर जिसे आप निकाल भी सकते हैं।
इन फायदों की वजह से ही ओजोओ की वेबसाइट हमारी बेस्ट पीटीसी वेबसाइट 2022 में मौजूद है और आप भी बढ़िया PTC साइट से आज से ही पैसा कमाना शुरू कर सकते हैं।
18. Offer Nation पर Tasks पूरे करके पैसे कमाए
ऑफ़रनेशन एक बहुत ही ज्यादा फेमस और बढ़िया वेबसाइट है, जो बहुत ही लंबे समय से अपने यूजर्स को नियमित तरीके से पैसे दे रही है और यह एक ट्रस्टेड वेबसाइट है। जहां पर आप कई तरीकों से पैसा कमा सकते हैं, यहां पर आप एड्स पर क्लिक करने के साथ में और भी कई तरीकों से पैसा कमा सकते हैं। जैसे कि surveys पूरे करके, टास्क कंप्लीट करके, वीडियोस देखकर, गेम्स खेल, आदि।
इन सब फायदों के अलावा आप रेफरल की मदद से भी ऑफ़रनेशन से पैसा कमा सकते हैं और आप लोगों को रेफर करके उनके पैसा कमाने पर भी पैसा कमा सकते हैं, मतलब की लाइफ टाइम रनिंग कर सकते हैं। साथ ही में, ऑफ़रनेशन की वेबसाइट पर आप जो भी पैसा कमाते हैं वह points के रूप में दिखाया जाता है, जिसे आप बाद में currency में बदल कर निकाल सकते हैं।
जब आप ऑफ़रनेशन की वेबसाइट पर 1 डॉलर कमा लेंगे, तो आप उसे बिटकॉइन, पेयपाल या फिर Skrill की मदद से अपने बैंक के खाते में निकाल सकते हैं।
19. Inbox Dollar से पैसे कमाए
इनबॉक्स डॉलर एक बहुत फेमस पीटीसी वेबसाइट है, जहां पर दुनिया भर से लोग काम करते हैं और इस वेबसाइट पर भी आप surveys में भाग लेकर और टास्क कंप्लीट करने के साथ में और भी कई तरीकों से पैसा कमा सकते हैं। साथ ही में यहां पर आप लोगों को रेफर करके भी पैसा कमा सकते हैं और एक लाइफटाइम इनकम शुरू कर सकते हैं।
इनबॉक्स डॉलर की वेबसाइट पर काम करते समय, आप सर्वे में भाग ले सकते हैं और ज्यादा से ज्यादा सर्वे पूरे करने की कोशिश कर सकते हैं, क्योंकि आप जितने ज्यादा सर्वे करेंगे, यहां पर आपको सर्वे मिलने के चांसेस उतने ही ज्यादा बढ़ जाएंगे और आप इनबॉक्स डॉलर्स की वेबसाइट से प्रीमियम membership लेकर भी ज्यादा पैसा कमा सकते हैं और यह एक बहुत ही बड़ा पैसा कमाने का सोर्स है।
जहां से आप रोजाना 15 से 20 मिनट काम करके महीने के 100 से 200 डॉलर कमा सकते हैं और इनबॉक्स डॉलर से कमाए गए पैसों को आप सीधे Payza, पेयपाल, Payoneer या फिर Skrill की मदद से अपने बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते हैं।
साथ ही में, इनबॉक्स डॉलर की वेबसाइट एक बहुत ही ज्यादा भरोसेमंद पीटीसी साइट है और इस बात का पता आप वेबसाइट के यूजर्स द्वारा दिए गए Feedback को पढ़कर ही पता लगा सकते हैं।
इनबॉक्स डॉलर की वेबसाइट को बहुत ही ज्यादा लोग पसंद कर रहे हैं और इनबॉक्स डॉलर्स की साइट को लोगों ने positive response दिया है।
20. RewardingWays पर Surveys करके पैसे कमाए
रिवार्डिंग वेज एक बहुत ही बढ़िया पीटीसी वेबसाइट है, जहां पर आप ऑनलाइन सर्वे में भाग लेकर और टास्क पूरे करके पैसा कमा सकते हैं, यह एक असली और ट्रस्टेड पीटीसी वेबसाइट है। रिवार्डिंग वेज ने लोगों को अब तक 7 लाख 34 हजार डॉलर का payout दिया है और यहां पर 3 लाख 20 हजार से भी active users है।
जो रोजाना surveys और tasks complete करके और वीडियोस देखकर, रिवार्डिंग वेज से पैसे कमाते हैं और आप भी कमा सकते हैं।
PTC sites se paise kaise kamaye के इस भाग में हमने आपको बताया कि सबसे बढ़िया पीटीसी साइट कौन सी हैं और बेस्ट पीटीसी वेबसाइट 2022 कौन सी होगी, जिसकी मदद से आप रोजाना पैसे कमा सकते हैं और साथ ही में हमने आपको 20 सबसे बढ़िया पीटीसी वेबसाइट के बारे में बताया है।
जहां पर आप रोजाना टास्क पूरे करके, ऑफर्स कंप्लीट करके, लोगों को रेफर करके एक बढ़िया साइड इनकम कमा सकते हैं और फिर कमाए गए पैसे को पेयपाल, बिटकॉइन, Skrill या फिर Pioneer की मदद से सीधे अपने बैंक अकाउंट में निकाल सकते हैं।
लेकिन आपको हमारी यह बेस्ट पीटीसी वेबसाइट 2022 की टॉप 20 की लिस्ट कैसी लगी और आप इन पीटीसी वेबसाइट्स में से किन वेबसाइट से पैसे कमाएंगे और आपको कौन सी वेबसाइट पसंद आई, हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।
लेकिन यह पीटीसी साइट आखिर होती क्या है।
PTC Sites क्या होती हैं? | PTC Website से पैसे कैसे कमाए
आज के समय में बहुत से लोग घर बैठे पैसे कमा रहे हैं और कई लोग वर्क फ्रॉम होम जॉब्स करके भी पैसे कमा रहे हैं। लेकिन बहुत ही कम लोगों को इस बारे में जानकारी है कि पीटीसी वेबसाइट क्या होती है या फिर पीटीसी वेबसाइट का फुल फॉर्म क्या होता है। PTC का फुल फॉर्म होता है, Paid To Click, मतलब कि आपको क्लिक करने के पैसे दिए जाते हैं और यहां पर आप कई तरीकों से पैसा कमा सकते हैं।
जैसे कि किसी पीटीसी वेबसाइट पर ऐड देखकर या फिर वीडियोस देखकर, साथ ही में पीटीसी वेबसाइट एक पैसा कमाने का जरिया होता है। जहां से आप कई तरीकों से पैसा कमा सकते हैं, जैसे कि लोगों को रेफर करके लाइफ टाइम इनकम बना सकते हैं या फिर टास्क पूरी करके और surveys भरके एक बढ़िया साइड इनकम कमा सकते हैं।
केवल इतना ही नहीं पीटीसी साइट पर आपको हर क्लिक के पैसे मिलते हैं और हर एड पर क्लिक करने के बाद वह कंपनी आपको अलग-अलग कीमत देती है। हो सकता है कि किसी एक ad पर क्लिक करने पे आपको 0.01 डॉलर मिलें, तो ऐसे ही आप कई तरह के एड्स देखकर और टास्क पूरे करके महीने भर में एक बढ़िया इनकम कमा सकते हैं और आप किसी पीटीसी वेबसाइट पर गेम खेलकर भी पैसा कमा सकते हैं।
तो मतलब कि आप खेल-खेल में यहां पर पैसा कमा लेते हैं और आपको यहां पर कोई ज्यादा बड़ा काम करने की भी जरूरत नहीं पड़ती है। तो ऐसे में अगर आप यह सोच रहे थे कि आसानी से पैसे कैसे कमाए, तो आप पीटीसी वेबसाइट की मदद से बहुत ही आसानी से घर बैठे पैसा कमा सकते हैं।
लेकिन किसी पीटीसी वेबसाइट पर काम करने के लिए आपको किन चीजों की जरूरत पड़ती है।
PTC Sites पर काम करने के लिए क्या Requirement होती है?
अगर आप यह सोच रहे थे कि पीटीसी साइट्स से पैसा कैसे कमाए, तो आपको इस बारे में जानकारी होना बहुत ही ज्यादा जरूरी है कि पीटीसी साइट्स पर काम करने के लिए आपको किन जरूरतों को पूरा करना पड़ता है और एक पीटीसी साइट जैसे कि क्लिक्सेंस पर काम करने के लिए आपको इन चीजों की जरूरत पड़ती।
- मोबाइल या लैपटॉप जिसमें इंटरनेट चलता हो
- Gmail अकाउंट
- पर्सनल बैंक अकाउंट
- PayPal, Payza, Bitcoin या Skrill (Web Wallet)
आपको किसी पीटीसी वेबसाइट से पैसा कमाने के लिए certificate की या फिर degree की जरूरत नहीं पड़ती है। आप बहुत ही आसानी से थोड़ी बहुत जानकारी से ही किसी ट्रस्टेड और फेमस पीटीसी वेबसाइट से पैसा कमा सकते हैं और फिर उसे अपने बैंक के खाते में निकाल सकते हैं, लेकिन एक पीटीसी साइट से आप कितना पैसा कमा सकते हैं।
PTC Sites से कितना पैसा कमा सकते हैं?
बहुत से लोग यह सोचते हैं कि पीटीसी साइट को ज्वाइन करने के बाद हम हाल की हाल पैसा कमाना शुरू कर देंगे और इसी वजह से वह पीटीसी साइट से पैसे नहीं कमा पाते हैं। लेकिन पीटीसी साइट्स पर भी ज्वाइन करने के बाद आपको थोड़ा समय लगता है और फिर आप पैसा कमाना शुरू करते हैं, यहां पर आप शुरुआत में थोड़े बहुत काम करके और थोड़े ads देखकर भी पैसे कमा सकते हैं और यही पीटीसी साइट की सबसे बड़ी खासियत है।
साथ ही में, आप इस काम को बिना किसी नॉलेज के कर सकते हैं और महीने के 100 डॉलर से लेकर 150 डॉलर तक आसानी से कमा सकते हैं। जिसकी वजह से पीटीसी साइट से पैसा कमाना बहुत ही ज्यादा आसान है और आप यहां से एक बढ़िया कमाई करके उसे अपने बैंक खाते में निकाल सकते हैं।
लेकिन पीटीसी साइट्स से कम समय में ज्यादा पैसा कमाने का तरीका क्या होता है।
PTC Sites से ज्यादा कमाई कैसे करें? | पीटीसी साइट्स से पैसे कैसे कमाए
अगर आप पीटीसी साइट्स से ज्यादा कमाई करने के बारे में सोच रहे हैं, तो आप इन 2 तरीकों का इस्तेमाल कर सकते हैं।
- आप उस पीटीसी साइट के membership program को लेकर ज्यादा पैसे कमा सकते हैं और ज्यादा एड्स और टास्क पूरे करके एक ज्यादा बढ़िया इनकम बना सकते हैं।
- आप referral program का फायदा उठाकर ज्यादा लोगों को उस साइट पर एक मेंबर बना सकते हैं और रेफरल प्रोग्राम में आपको उस इंसान को ज्वाइन करवाने के बाद से 10% से लेकर 15% तक की इनकम दी जाती है।
जो बहुत ही ज्यादा होती है और जिसकी मदद से आप लाइफटाइम पैसा कमा सकते हैं और वह भी बिना कोई काम करें, क्योंकि आपके लिए वह इंसान काम कर रहा होगा।
इन दोनों तरीकों की मदद से आप पीटीसी साइट्स से कम समय में ज्यादा पैसा कमा सकते हैं और घर बैठे-बैठे बहुत ही आसानी से एक बढ़िया इनकम बना सकते हैं।
FAQs about PTC Sites Se Paise Kaise Kamaye
सबसे अच्छी PTC साईट कौन सी हैं? | पैसे कमाने के लिए सबसे अच्छी PTC साइट्स कौन सी हैं?
इस समय सबसे बढ़िया पीटीसी वेबसाइट ClixSense है और आप यहां पर रोजाना 2 से 3 घंटे काम करके एक बढ़िया साइड इनकम कमा सकते हैं।
साथ ही में आप ज्यादा पैसा कमाने के लिए NeoBux की वेबसाइट का भी उपयोग कर सकते हैं और ज्यादा पैसे कमा सकते हैं। लेकिन आपको इन पीटीसी वेबसाइट के अलावा दूसरी वेबसाइट पर थोड़ा ध्यान देना होगा, क्योंकि पीटीसी साइट्स में कई ऐसी भी साइट्स हैं, जो आपको पैसे नहीं देती हैं।
PTC वेबसाइट क्या होती हैं? | PTC site kya hoti hai?
पीटीसी वेबसाइट एक paid to click वेबसाइट होती है, जहां पर आपको एड्स देखने के लिए, टास्क और सर्वे कंप्लीट करने के लिए या फिर गेम खेलने पर पैसे दिए जाते हैं और यहां पर आप कई तरीकों से पैसा कमा सकते हैं और दोस्तों को रेफर करके भी एक लाइफ टाइम इनकम या फिर पैसिव इनकम कमा सकते हैं।
तो ऐसे में अगर आप आसानी से पैसा कमाना चाहते हैं या फिर घर बैठे पैसा कमाना चाहते हैं, तो पीटीसी वेबसाइट एक अच्छा ऑप्शन है।
कौन सी वेबसाइट ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए अच्छी है?
ऑनलाइन पैसा कमाने के लिए बढ़िया वेबसाइट है और आप freelancing वेबसाइट से भी महीने की एक बढ़िया इनकम कमा सकते हैं।
लेकिन अगर आप घर बैठे आसानी से पैसा कमाना चाहते हैं, तो आप पीटीसी वेबसाइट का इस्तेमाल करके घर बैठे-बैठे 2 से 3 घंटे काम करके महीने के 150 से 200 डॉलर तक कमा सकते हैं।
ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए सबसे भरोसेमंद PTC (पेड़-टू-क्लिक) साइट्स कौनसी हैं?
अगर आप सबसे भरोसेमंद पीटीसी वेबसाइट ढूंढ रहे हैं, तो आप ClixSense, NeoBux या फिर PrizeRebel की वेबसाइट पर जाकर रोजाना एड्स देखकर, टास्क और सर्वे पूरे करके पैसा कमा सकते हैं और यह तीनों सबसे ज्यादा भरोसेमंद पीटीसी साइट्स में से एक हैं।
हालांकि अब कई नई और बढ़िया पीटीसी साइट्स आ गई हैं, जहां से आप रोजाना कमाई कर सकते हैं। लेकिन यह तीनों सबसे ज्यादा पुरानी और भरोसेमंद हैं, जहां पर आपके साथ fraud नहीं हो सकता है।
निष्कर्ष
दोस्तों हमारे ब्लॉग के आज के इस आर्टिकल में हमने आपको बताया कि पीटीसी साइट्स से पैसे कैसे कमाए या फिर पीटीसी साइट से पैसे कमाने का तरीका क्या होता है और साथ ही में हमने आपको पीटीसी साइट्स के विषय से जुड़ी हुई सारी जानकारी देने की कोशिश की है। लेकिन अगर आपके मन में अभी भी पीटीसी साइट्स से पैसे कैसे कमाए के पैसे से जुड़ा हुआ कोई सवाल है।
तो उसके बारे में हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। ताकि हम आपको सवाल का जवाब दे सके और आपके लिए पीटीसी साइट्स से पैसे कैसे कमाए (PTC sites se paise kaise kamaye) का विषय समाप्त हो सके और आप इस लिस्ट में बताई गई 20 बेस्ट PTC websites 2022 से घर बैठे पैसा कमा सकें। लेकिन आपको एक चीज पर का ध्यान जरूर रखना होगा कि यह पीटीसी वेबसाइट केवल आपको एक short term इनकम दे सकती हैं।
पीटीसी वेबसाइट से आप कोई long टर्म इनकम नहीं कमा सकते हैं। तो ऐसे में पीटीसी साइट्स पैसे कमाने का एक बहुत ही ज्यादा बढ़िया जरिया है, लेकिन आपको उसके साथ में दूसरे income के sources भी बनाने होंगे।
हमारे ब्लॉग के इस article को अंत तक पढ़ने के लिए धन्यवाद!
यह भी पढ़ें…
Leave a Reply