रोज पैसे कैसे कमाएं (11 सबसे आसान तरीके) – Roj Paise Kaise Kamaye

आज के इस आर्टिकल में हम आपको Roj paise kaise kamaye? Share Market se roj paise kaise kamaye? Rozdhan ऐप से रोज पैसे कैसे कमाएं? रोज ऑनलाइन पैसे कैसे कमाएं? Part time job karke roj paise kaise kamaye? Ad देख कर रोज पैसे कैसे कमाएं? बैंक से रोज पैसे कैसे कमाएं? Big cash App से रोज पैसे कैसे कमाएं? Online marketing से रोज पैसे कैसे कमाएं? Roj earn 99 App से रोज पैसा कैसे कमाएं? आदि विषयों पर जानकारी देने वाले हैं।

हैलो दोस्तों, आज के दौर में हर कोई इंटरनेट use कर रहा है लेकिन बहुत कम लोग यह जानते हैं कि इंटरनेट द्वारा हम घर बैठकर भी पैसे कमा सकते है। क्या आप जानते हैं हम हर रोज online घर बैठकर भी पैसे कमा सकते हैं? आज हम अपने इस आर्टिकल में आपको ऑनलाइन पैसे कमाने के अनेक तरीके बताने वाले हैं जिससे आप घर बैठकर 1000 या उससे अधिक रुपए प्रति दिन कमा सकते हैं।

आप part time कार्य करके भी online पैसे कमा सकते हैं। अगर आप भी यह जानना चाहते है कि Roj paise kaise kamaye तो आप हमारे इस आर्टिकल में बताए गए तरीकों पर काम कर सकते हैं और घर बैठकर रोजाना पैसे कमा सकते हैं|

आज के internet के दौर में ऐसे अनेक तरीके मौजूद हैं जिनसे हम घर बैठकर online पैसे कमा सकते हैं। हम इस काम को एक पार्ट टाइम जॉब की तरह भी कर सकते हैं। आज हम online Paise Kamane ke tarike के बारे में जानेंगे।

Post Contents:

रोज पैसे कैसे कमाएं? – Roj paise kaise kamaye

आप अनेक तरीकों से हर रोज online पैसे कमा सकते हैं जैसे-

रोज पैसे कमाने के तरीकेकितना कमा सकते है?
Online game खेलकर रोज पैसे कमाएं1000 रुपये प्रतिदिन
Refer and earn से रोज पैसे कमाएं1000 रुपये प्रतिदिन
Network Marketing से रोज पैसे कमाएं1000 रुपये प्रतिदिन
Share Market से रोज पैसे कमाएं10,000 रुपये प्रतिदिन
Rozdhan App से रोज पैसे कमाएं500 रुपये प्रतिदिन
Ads देखकर रोज पैसे कमाएं700 रुपये प्रतिदिन
Big cash App से रोज पैसे कमाएं100 रुपये प्रतिदिन
Affiliate marketing  से रोज पैसे कमाएं5000 रुपये प्रतिदिन
Online Earning Applications से रोज पैसे कमायें1000 रुपये प्रतिदिन
Online माध्यम से रोज पैसे कमाएं500 रुपये प्रतिदिन

01. Online game खेलकर रोज पैसे कमाएं – Online Game Khelkar Roj Paise Kamaye

हमने आपको नीचे बताया है कि Online Game khelkar Paise Kaise kamaye.

इंटरनेट पर अनेक ऐसे प्लेटफार्म मौजूद हैं जहां पर आप गेम खेलकर भी पैसे कमा सकते हैं। Rummy Circle, Ludo Supreme, Gamezop, winzo gold , Game gully, 8 ball pool, zupee gold, MiniJoy Pro, Game gully pro, Ludo Ninja, Carrom Clash,Choco Crush  आदि कुछ gaming platform हैं जहां पर आप गेम खेलकर पैसा कमा सकते हैं।

और पढे – पैसे कमाने वाला गेम  

02. Refer and earn से रोज पैसे कमाएं – Refer and Earn se Roj paise kamaye

Play Store पर ऐसे बहुत से apps मौजुद है जो आपको refer करने से प्रति व्यक्ति 1000 रुपए तक दे सकते हैं। Amazon, Messho , Coin Switch, Upstox , One Code , Groww ,Five Paisa,Winzo,Cubber आदि कुछ ऐसे प्लेटफार्म हैं जहां पर आप refer करके पैसे कमा सकते हैं।

यदि आपकी refer की गई लिंक से कोई व्यक्ति उस ऐप को download करके लॉगिन कर लेता है तो वह ऐप आपको 100 से 1000 रुपए तक प्रति व्यक्ति देता है।

03. Network Marketing से रोज पैसे कमाएं – Network Marketing se Roz Paise kamaye

अनेक कंपनियां अपने products को बेचने के लिए network marketing का सहारा लेती हैं। इसमें वे कंपनियां आपसे शुरुवात में कुछ पैसे की investment करवाती हैं और फिर आप जेसे – जैसे लोगों को उस कंपनी के साथ जोड़ने का काम करते हैं तो वह कंपनी आपको commission देती है।

04. Share Market से रोज पैसे कमाएं – Share Market se Roj paise kamaye

शेयर मार्केट से पैसा कमाने के लिए सबसे पहले शेयर मार्केट की अच्छी समझ होना जरूरी है अन्यथा आप अपने शेयर मार्केट में लगाने वाले पैसों को भी खो सकते हैं।

शेयर मार्केट में कोई भी व्यक्ति किसी भी कंपनी के शेयर में तब पैसा लगाता है जब उन शेयर्स की कीमत कम होती है और ज्यादा कीमत होने पर उन शेयर्स को बेच देता है। इस प्रकार शेयर मार्केट से वह व्यक्ति भारी मुनाफा कमाता है।

Share Market में एक कहावत सबसे फेमस है – “अगर हारने की संभवाना प्रबल है, तो जीत का मज़ा अनोखा होगा”

BloggingCity.in

आपको शेयर मार्केट में पैसा लगाने से पहले ट्रेडिंग का अच्छा ज्ञान होना चाहिए अन्यथा आप अपना पैसा गवां सकते हैं। शेयर मार्केट में पैसा लगाने से पहले आपको यह अच्छी तरह से पता होना चाहिए कि आपको कहां पैसा लगाना है और किस समय पैसा लगाना है।

आपको यह भी जानकारी होनी चाहिए कि किस कंपनी के शेयर आपको खरीदने हैं और किस समय पर बेचने हैं ताकि आप इससे भारी मुनाफा कमा सकें।

05. Rozdhan App से रोज पैसे कमाएं – Rozdhan App se Roz Paise Kamaye

Rozdhan एप के माध्यम से आप जान पाएंगे कि Roj paise kaise kamaye? Rozdhan एक money earning ऐप  है जहां पर आप अनेक तरीकों से पैसा कमा सकते हैं। अगर आप Rozdhan ऐप को डाउनलोड करने के बाद इसमें इनवाइट कोड डालते हैं तो आपको तुरंत ₹50 मिल जाते हैं।

अगर आप इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करते हैं और वे आपके द्वारा दी गई लिंक से इस ऐप को डाउनलोड करके उसमें लॉगिन करते हैं तो आपको और आपके दोस्त दोनों को पैसे मिलते हैं।

Rozdhan ऐप से आप आर्टिकल पढ़कर,  गेम खेलकर और अनेक टास्क को पूरा करके पैसे कमा सकते हैं। इस ऐप को खोलने मात्र से भी आपको हर रोज coin मिलते हैं। यह ऐप आपको मनोरंजन के साथ-साथ पैसे कमाने का एक अच्छा अवसर उपलब्ध करवाता है।

विस्तारपूर्क जानें – Roz Dhan App Se Paise Kaise Kamaye

06. Ads देखकर रोज पैसे कमाएं – Ads Dekhkar Roj Paise kamaye

दोस्तों इंटरनेट पर ऐसे बहुत से ऐप्स और साइट मौजूद है जो आपको ऐड देखने और उन पर क्लिक करने के पैसे देती हैं।

Ads देखकर रोज पैसे कमाएं

(A). Neobux से ads देखकर रोज पैसे कमाएं

यह एक ऐसी साइट है जो आपको ऐड देखने और pay पर क्लिक के पैसे देती है मतलब आपको इस साइट पर दिखाई गई ads पर क्लिक करना है जिसके यह साइट आपको पैसे देगी। इसके लिए सबसे पहले आपको Neobux वेबसाइट पर जाना है और वहां पर अकाउंट बनाना है।

जिसके बाद आपको 30 से 35 सेकंड के बीच में ऐड दिखना शुरू हो जाएंगे और आपको adds पर क्लिक करके देखना है। ऐसा करने से आप इस साइट से पैसा कमा सकते हैं।

(B). Ysense से ads देखकर रोज पैसे कमाएं

Ysense एक ऐसी साइट है जो आपको ऐड देखने के पैसे देती है। इसके लिए आपको सबसे पहले  इस वेबसाइट पर अकाउंट बनाना है जिसमें आपसे कुछ basic इनफार्मेशन ली जाती है।

अकाउंट बनाते समय इस वेबसाइट पर आपसे आपकी उम्र और लोकेशन भी पूछी जाती है और उसके अनुसार ad दिखाए जाते हैं। इस वेबसाइट से आप ads के अलावा seveys से भी पैसा कमा सकते हैं।

(C). Bux Leader पर ads देखकर रोज पैसे कमाएं

यह  एक ऐसी वेबसाइट है जो आपको pay per क्लिक के हिसाब से पैसे देती है। इस वेबसाइट पर अकाउंट बनाने के बाद आपको adds का ऑप्शन दिखेगा, जिसके बाद आपको उस पर क्लिक करके उसे कुछ समय तक देखना है जिसके लिए यह साइट आपको पैसे देगी।

यह साइट आपको डॉलर के हिसाब से पैसे देती है।

7. Big cash App से रोज पैसे कमाएं – Big Cash App se Roj paise kamaye

Big cash एक gaming platform हैं जहां पर आपको आपकी पसंद के अनेक गेम मिल जाएंगे जिन्हें खेलकर आप पैसे कमा सकते हैं। Big cash App को आप प्ले स्टोर से डाउनलोड नहीं कर सकते क्योंकि यह प्ले स्टोर पर उपलब्ध नहीं है आप इसे इसकी ऑफिशियल  वेबसाइट पर जाकर  डाउनलोड कर सकते हैं।

बिग कैश एप से पैसे कमाने के लिए सबसे पहले आपको इसकी ऑफिशियल वेबसाइट से Big cash ऐप को डाउनलोड करना है और इसके बाद इस पर गूगल या फेसबुक किसी भी अकाउंट से login करना है। अगर आप फेसबुक अकाउंट से login करते हैं तो आपको ₹50 का बोनस भी मिलता है।

इसके बाद आपको इस ऐप को paytm wallet भी जोड़ लेना है क्योंकि यह पैसे direct paytm wallet में ही transfer करता है। इस ऐप पर आपको अपना मोबाइल नंबर भी OTP  के द्वारा verify करना पड़ता है।

8. Affiliate marketing  से रोज पैसे कमाएं – Affiliate Marketing se Roj paise kamaye

आज के internet के दौर में लोग अपना समय बचाने और अपनी मनपसंद चीजें खरीदने के लिए online apps का प्रयोग करते हैं। इसलिए online सामान को बेचने के लिए अनेक ऐप उपलब्ध हैं। इन सभी apps से हम affiliate marketing करके पैसे कमा सकते हैं।

Affiliate marketing  से रोज पैसे कमाएं

(A). Amazon पर Affiliate Marketing करके रोज पैसे कमाएं – Amazon Se Roj Paise Kamayen

Amazon एक online shopping ऐप हैं जो हमें दैनिक जीवन में उपयोग होने वाली हर वस्तु उपलब्द करवाता है। हम इस ऐप के products को यदि sell करते हैं तो यह ऐप हमें 3 से 5% तक का commission देता है।

इस ऐप के किसी भी product को अगर कोई व्यक्ति आपके द्वारा दी गई लिंक से खरीदता है तो आपको इस product के price के according commission मिलता है।

(B). Flipkart पर Affiliate Marketing करके रोज पैसे कमाएं – Flipkart Se Roj Paise Kamayen

यह भी एक online shopping ऐप है जिसके products को बेचकर आप पैसे कमा सकते हैं। इस एप का यदि आप कोई product बेचते हैं तो यह ऐप आपको उस product की category के अनुसार पैसे देता है।

और भी पढ़ेंएफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कैसे कमाए

9. Online Earning Applications से रोज पैसे कमायें – Online Earning Applications se Roj Paise Kamaye

हमने आपको निचे कुछ Online earning Applications के नाम बताएं है जिनके माध्यम से आप रोज़ पैसे कमा सकते हैं-

(A). Meesho से रोज पैसे कमाएं – Meesho se Roj Paise Kamaye

Meesho भी एक online shopping ऐप हैं। यह ऐप ज्यादा पुराना नहीं है और धीरे धीरे अपनी categories को बढ़ा रहा है । इस ऐप पर ज्यादातर females के product देखने को मिलते हैं। अगर कोई व्यक्ति इस ऐप से आपके द्वारा दी गई लिंक से कुछ खरीदता है तो यह ऐप आपको उस product के हिसाब से उसका commission देता है।

इन्हे भी पढ़ेंमीशो एप्प से पैसे कैसे कमाये

(B). Earn99 App से रोज पैसे कमाएं – Earn 99 App se Roj paise kamaye

यह भी एक gaming platform है जहां पर आपको अनेक प्रकार के गेम देखने को मिलते हैं। इस ऐप से आप गेम खेल कर और referral लिंक शेयर करके पैसे कमा सकते हैं।

इस ऐप को आप डायरेक्ट प्ले स्टोर से डाउनलोड नहीं कर सकते। इसको डाउनलोड करने के लिए आपको सबसे पहले Play Store से paytm first game  ऐप को डाउनलोड करना है जहां से आप roj earn 99 ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं। इस ऐप पर आपको शुरुआत में welcome बोनस भी दिया जाता है।

10. Online माध्यम से रोज पैसे कमाएं – Online Madhyam se Roj Paise kamaye

इंटरनेट पर ऑनलाइन माध्यम से रोज़ पैसा कमाने के अनेक तरीके उपलब्ध हैं-

(A). ऑनलाइन बिजनेस करके रोज पैसे कमाएं? – Online Business Karke Roj paise kamaye

आपको ऑनलाइन बिजनेस करने के लिए अधिक पैसे इन्वेस्ट करने की जरूरत नहीं पड़ती है इसके लिए बस आपको बिजनेस के बारे में अच्छी नॉलेज होनी चाहिए। ऑनलाइन बिजनेस करने के लिए आपको अपने products को बेचना आना चाहिए।

अगर आप अपनी किसी दुकान को ऑनलाइन लाना चाहते हैं तो आप amazon seller बन कर इसे ऑनलाइन ला सकते हैं।

(B). Online Content writing से रोज पैसे कमाएं – Content Writing se Roj Paise Kamaye

Content writing से भी आप पैसा कमा सकते हैं। इसके लिए आपको बहुत अधिक नॉलेज की जरूरत नहीं पड़ती। इसमें आपको किसीओर व्यक्ति की site के लिए आर्टिकल लिखना पड़ता है जिसके लिए आप शुरुआती दिनों में 150 रुपए प्रति आर्टिकल पर 1000 words के हिसाब से चार्ज कर सकते हैं।

जैसे-जैसे आपको आर्टिकल लिखने का अनुभव हो जाता है तो आप एक आर्टिकल 1000 words पर ₹300 तक चार्ज कर सकते हैं। आपको आर्टिकल लिखने के लिए क्लाइंट LinkedIn जैसी वेबसाइट पर आसानी से मिल जाते हैं।

(C). Blogging से रोज पैसे कमाएं – Blogging se Roj Paise Kamaye

आप blogging से भी घर बैठकर पैसा कमा सकते हैं। इसके लिए आपको google पर वेबसाइट बनाने और कंटेंट लिखने की समझ होनी चाहिए।

आपको website को चलाने की अच्छी खासी knowledge होनी चाहिए। Blogging से आपको शुरुवात में ही पैसा नहीं मिलता है इसके लिए आपको अपनी साइट पर बहुत अधिक मेहनत करने की जरूरत पड़ती है।

आपको शुरुवात में अपनी साइट पर traffic लाना भी जरूरी होता है। फिर जब गूगल को आपकी साइट पर भरोसा होना शुरु हो जाता है तो google आपकी साइट पर ऐड चलाना शुरु कर देता है।फिर जैसे- जैसे लोग आपकी website पर आना शुरु कर देते हैं तो गूगल आपको पैसे देना शुरु कर देता है।

और भी जानें ब्लॉगिंग से पैसे कैसे कमाए

Online माध्यम से रोज पैसे कमाएं

11. Social media apps से रोज पैसे कमाएं – Social Media Apps se Roj Paise Kamaye

(A). Youtube से रोज पैसे कैसे कमाएं? – Youtube se Paise Paise Kamaye

आप youtube से भी वीडियो डालकर पैसे कमा सकते है लेकीन इसके लिए आपको सबसे पहले youtube की कुछ conditions को follow करना पड़ता है। अगर youtube की conditions पूरी हो जाती हैं तो यह आपकी videos पर adds चलाता है और उसके अनुसार आपको पैसे देता है।

(B). Instagram से रोज पैसे कैसे कमाएं? – Instagram se paise kaise kamaye

हम instagram से भी पैसे कमा सकते है। इसके लिए सबसे पहले हमे instagram पर अकाउंट बनाना है और उसपर post डालकर आप अपने follower बढ़ा सकते है । फिर affiliate marketing करके आप पैसा कमा सकते हैं। 

(C). Whatsapp से रोज पैसे कैसे कमाएं? – Whatsapp Se Paise Kaise Kamaye

आप whatsapp से भी घर बैठकर पैसा कमा सकते है। इसके लिए आपको ज्यादा से ज्यादा लोगों को अपने व्हाट्सएप पर जोड़ना है। जिसके बाद आप नेटवर्क marketing कर सकते है और पैसे कमा सकते हैं।

Roj Paise Kaise Kamaye Video YouTube

YouTube video
Roj Paise Kaise Kamaye

Roj Paise Kaise Kamaye से संबंधित FAQs

रोज 1000 रुपए कैसे कमाएं?

Google Adsense, content writing , blogging, online gaming, affiliate marketing आदि ऐसे अनेक तरीके हैं जिनसे हम हर रोज 1000 रुपए तक पैसे कमा सकते हैं।

रोज 500 रुपए कैसे कमाएं?

किसी का demat account खुलवाकर और referral से हम हर रोज  500 रुपए तक कमा सकते है।

Social media apps से पैसे कैसे कमाएं?

आप network marketing और affiliate marketing करके social media apps से पैसे कमा सकते हैं।

गूगल से प्रतिदिन 1000 रुपए कैसे कमाएं?

Google Adsense, blogging और youtube आदि कुछ google के ऐसे प्लेटफार्म हैं जहां से आप हर दिन 1000 या उससे अधिक रुपए कमा सकते हैं।

निष्कर्ष: Roj Paise Kaise Kamaye

आज के इस आर्टिकल में हमने पैसे कमाने के अनेक तरीको के बारे में बताया हैं। आशा है कि आप “Roj paise kaise kamaye” सवाल का जवाब ढूंढ पाए होंगे। यदि आप को अपना पसंदीदा पैसे कमाने का तरीका हमारे आर्टिकल से मिला है तो हमें इस बात की बेहद ख़ुशी है. यदि आप के मन में कोई सवाल है तो आप कमेंट बॉक्स में कमेन्ट कर सकते है।

अगर आपको हमारे इस आर्टिकल द्वारा दी गई जानकारी पसंद आती है तो इसे शेयर जरूर करे।

About BloggingCity Editorial Team 243 Articles
BloggingCity.in आप लोगों के साथ Paise Kaise Kamaye, Blogging, SEO, Bussiness Ideas, Share Market, Apps, Gaming और सामान्य ज्ञान से सम्बंधित जानकारी साझा करने के लिए बनाई गयी है! यहाँ पर हम सिर्फ उन्हीं तरीकों के बारे में लिखते है जिन्हे हम खुद आजमाए हुए है की काम करते है या देख रहे है की दूसरे लोग उस काम से पैसे कमा रहे हैं! BloggingCity.in पर आने के लिए आपका दिल से धन्यवाद!

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*