एसबीआई पर्सनल लोन कैसे ले, Eligibility, लोन के नियम व शर्तें | SBI Personal Loan Kaise le (30min में)

क्या आप इस बारे में पूरी जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं कि sbi personal loan kaise le (एसबीआई पर्सनल लोन कैसे ले) या फिर Personal loan kaise milega sbi se और SBI पर्सनल लोन की ईएमआई क्या होती है। 

साथ ही में, हम आपको एसबीआई बैंक से जुड़े हुए बाकी सवालों के भी जवाब देंगे, जैसे कि स्टेट बैंक लोन स्कीम क्या है, महिला पर्सनल लोन SBI क्या होता है, तो आपको चिंता करने की बिल्कुल भी जरूरत नहीं है। 

क्योंकि हमारे ब्लॉग के आज के इस आर्टिकल में हम आपको इस बारे में पूरी जानकारी देने वाले हैं कि sbi personal loan kaise le, तो आपको केवल हमारे इस आर्टिकल को ध्यान से पढ़ना होगा। 

उसके बाद, हमारा आपसे वादा यह है कि हमारे ब्लॉग के इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आपको इस विषय के बारे में कही और ढूंढने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी कि एसबीआई पर्सनल लोन कैसे ले।

दोस्तों, जैसा कि आपको मालूम ही होगा कि आजकल हर कोई इंसान अपनी जरूरतों को पूरा करने के लिए कई बैंकों की मदद से पर्सनल लोन ले रहा है, लेकिन एसबीआई बैंक हमारे भारत के सबसे ज्यादा पुराने बैंकों में से एक है। 

साथ ही में, यह (एसबीआई) बैंक कई सालों से बहुत से जरूरतमंद लोगों को पर्सनल लोन दे रहा है और इसी वजह से आज भी बहुत से लोग यह सवाल पूछ रहे हैं कि एसबीआई पर्सनल लोन कैसे ले।

ऐसे सवालों को देखते हुए ही हमने आपके लिए यह आर्टिकल लिखा है, जिसमें हम आपको एसबीआई बैंक के पर्सनल लोन वाले विकल्प से जुड़ी हुई पूरी जानकारी देंगे। 

हमारी यही कोशिश है कि हमारे ब्लॉग के इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आप बड़ी ही सरलता से एसबीआई बैंक से पर्सनल लोन ले सके और आपको कहीं भी sbi personal loan kaise le के बारे में ढूंढने की जरूरत नहीं पड़े।

दोस्तों, चाहे आपको अपने किसी भी निजी जरूरत को पूरा करने के लिए पर्सनल लोन चाहिए हो, भारत का सबसे ज्यादा भरोसेमंद बैंक, एसबीआई बैंक आपके साथ है। 

तो क्या आप इस बारे में information प्राप्त करने के लिए तैयार हैं कि sbi personal loan kaise le?

sbi personal loan kaise le

SBI Personal loan apply online (sbi personal loan kaise apply karen)

दोस्तों, हमारे आर्टिकल में बाकी की जानकारी देने से पहले, हम आपको आपके सबसे ज्यादा जरूरी सवाल का जवाब देना चाहते हैं कि SBI Personal loan कैसे ले या फिर एसबीआई बैंक की मदद से ऑनलाइन पर्सनल लोन लेने का तरीका क्या है। 

  • आपको पर्सनल लोन में यह चुनाव करना होगा कि आपको किस तरह का पर्सनल लोन चाहिए, जैसे ही आप उसका चुनाव कर लेंगे।
  • तो आपके पास एक application फॉर्म आ जाएगा, जिसमें आपको अपनी सारी जरूरी जानकारी भरनी होगी। 
  • उसके बाद आपको आवेदन पत्र को सबमिट करने से पहले, एसबीआई बैंक आपसे जो भी डाक्यूमेंट्स या दस्तावेज मांगता है। 
  • वह आपको अपलोड करने होंगे और यह सब करने के बाद आपका आवेदन पत्र एसबीआई बैंक तक पहुंच जाएगा। 
  • फिर कुछ ही घंटों में आपके पास एसबीआई बैंक की तरफ से कॉल आएगा, यह बताने के लिए कि आपका पर्सनल लोन approve कर दिया गया है या नहीं। 

आशा करते हैं दोस्तों, अब आपको समझ में आ गया होगा कि एसबीआई पर्सनल लोन कैसे ले या SBI personal loan kaise lete hain. 

लेकिन एसबीआई बैंक की मदद से पर्सनल लोन लेने पर आपको कितना ब्याज या इंटरेस्ट रेट देना पड़ता है। 

SBI पर्सनल लोन पर ब्याज दर कितना लगता है? (SBI Personal loan interest rate for salary account)

दोस्तों, आप में से बहुत से लोगों के मन में यह सवाल आ रहा होगा कि एसबीआई पर्सनल लोन लेने पर हमें कितना ब्याज दर देना पड़ता है। 

तो हम आपको इसका जवाब देना चाहते हैं कि अगर आप एसबीआई पर्सनल लोन लेना चाहते हैं, तो इसका ब्याज दर इस चीज पर निर्भर करता है कि आप किस तरह का पर्सनल लोन ले रहे हैं।

1. एक्सप्रेस क्रेडिट (PAXC पहले से approved Xpress Credit) 

A) डिफेंस, पैरामिलिट्री,  इंडियन कोस्ट गार्ड के लिए  

i) टर्म लोन:  

  • आपको 2 साल तक 7.20% का ब्याज दर देना होगा। 
  • 2 साल के बाद 3.40% से लेकर 3.90% का ब्याज दर। 
  • अगर आप बिना किसी reset के एक ज्यादा इफेक्टिव ब्याज दर लेना चाहते हैं तो यह 10.60% से लेकर 11.10% तक होता है।

ii) ओवरड्राफ्ट:  

  • आपको 7.20% लोन 2 साल तक देना होगा। 
  • 2 साल के बाद 3.90% से लेकर 4.40% तक का ब्याज दर देना होगा।
  • वही बिना किसी रिसेट के इफेक्टिव ब्याज दर पर आपको 11.10 से लेकर  11.60% तक का ब्याज दर देना होगा।

B) दूसरे Applicants के लिए

i) टर्म लोन: 

  • आपको 2 साल तक 7.20% तक का ब्याज देना पड़ेगा।  
  • 2 साल के बाद 3.40 से लेकर 5.04% होगा।
  • यहां पर एक ज्यादा बेहतर ब्याज दर 10.60% से लेकर 12.60% तक का होता है।

ii) ओवरड्राफ्ट:

  • आपको 2 साल तक 7.20% तक का ब्याज दर देना होगा। 
  • 2 साल के बाद 3.91% से लेकर 5.90% का ब्याज दर होगा। 
  • अगर आप बिना किसी रिसेट के एक बेहतर ब्याज दर की ओर देख रहे हैं तो आपको 11.10% से लेकर 13.10% का ब्याज देना होगा। 

2. एक्सप्रेस इलाइट स्कीम

i) एसबीआई सैलरी पैकेज अकाउंट holders के लिए:

  • दो साल तक 7.20% का ब्याज दर।
  • दो साल के बाद 2.40% से लेकर 3.90% का ब्याज।
  • बिना किसी रिसेट के एक बेहतर इंटरेस्ट रेट के लिए 9.60% से लेकर 11.10% का ब्याज।

अब आपको पता चल गया होगा कि एसबीआई interest rate for salary account क्या होता है।

ii) सैलेरी पैकेज के अलावा दूसरे applicants के लिए:

  • पहले दो साल तक 7.20% ब्याज दर।
  • दो साल के बाद 2.65% से लेकर 4.15% का इंटरेस्ट रेट।
  • बिना रिसेट के एक बेहतर इंटरेस्ट में 9.85% से लेकर 11.35% का ब्याज दर।

3. एक्सप्रेस क्रेडिट- नॉन परमानेंट Employees (NPES)

i) सेंट्रल और स्टेट कि सरकार, क्वासी सरकार, सेंट्रल पीएसयू, डिफेंस पर्सनल, नेशनल Repute की एजुकेशनल Institutions के लिए:

  • पहले 2 साल के लिए 7.20% का ब्याज दर। 
  • 2 साल के बाद 4.30 % से लेकर 6 पॉइंट 4 0% का ब्याज दर। 
  • बिना किसी रीसेट के बेहतर ब्याज दर 11.50% से लेकर 13.60%  तक।

ii) कॉपरेटिव, वह इंस्टीट्यूशंस जोकि एक्सप्रेस क्रेडिट लोन स्कीम के अंदर नहीं है और दूसरी दूसरे अनरेटेड कॉरपोरेट्स:

  • पहले 2 साल के लिए 7.20% का ब्याज दर। 
  • 2 साल के बाद 5.05% से लेकर 6.65% का ब्याज दर। 
  • बिना किसी रिसेट के एक बेहतर ब्याज दर 12.25% से लेकर 13.85% तक।

4. दूसरे Unsecured पर्सनल लोन

इस कैटेगरी में एसबीआई के बिना सिक्योरिटी वाले पर्सनल लोन आते हैं।

पेंशन लोन: 

  • पहले 2 साल के लिए 7.20 % का ब्याज दर।
  • 2 साल के बाद 2.55 % से लेकर 3.05 % का ब्याज दर।
  • बिना किसी रिसेट के एक बेहतर ब्याज दर के लिए 9.5 से लेकर 10.25% का ब्याज दर।

क्लीन ओवरड्राफ्ट:

  • पहले 2 साल के लिए 7.20 % का ब्याज दर।
  • 2 साल के बाद 8.45% का ब्याज दर।
  • बिना किसी रिसेट के एक बेहतर ब्याज दर के लिए 15.65% का ब्याज दर।

एक्सप्रेस क्रेडिट इंस्टा Top-Up:

  • पहले 2 साल के लिए 7.20 % का ब्याज दर।
  • 2 साल के बाद 3.50 % का ब्याज दर।
  • बिना किसी रिसेट के एक बेहतर ब्याज दर के लिए 10.70% का ब्याज दर।

अब आपको पता चल गया होगा कि एसबीआई के अलग-अलग loans में कितना ब्याज दर लगता है। लेकिन एसबीआई बैंक की तरफ से पर्सनल लोन लेने के लिए किन दस्तावेजों की जरूरत पड़ती है।

भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) पर्सनल लोन पात्रता मानदंड : SBI Personal Loan Eligibility 

दोस्तों अगर आप भी एसबीआई पर्सनल लोन लेना चाहते हैं तो आपके पास यह दस्तावेज होना बहुत ही ज्यादा जरूरी है।

  • आवेदन पत्र जिस पर आपके साइन होने चाहिए
  • पहचान पत्र (पैन कार्ड, वोटर आईडी, पासपोर्ट आदि) 
  • पिछले 3 महीने की बैंक की स्टेटमेंट या 6 महीने की बैंक की पासबुक की स्टेटमेंट 
  • पते का प्रमाण पत्र 
  • आय प्रमाण पत्र 
  • अलग-अलग लोनों के लिए आपसे दूसरे डाक्यूमेंट्स भी मांगे जा सकते हैं।

आशा करते हैं दोस्तों, कि अब आपको समझ में आ गया होगा कि एसबीआई बैंक से पर्सनल लोन लेने के लिए आपको किन दस्तावेजों की जरूरत पड़ेगी। लेकिन एसबीआई की ओर से पर्सनल लोन लेने की elgibility क्या होती है।

SBI Personal Loan की Eligibility क्या होती है?

दोस्तों, अगर आप भी एसबीआई की ओर से पर्सनल लोन लेना चाहते हैं, तो यह जानकारी आपके लिए बहुत जरूरी है।

  • आयु – कम से कम 21 साल और ज्यादा से ज्यादा 65 साल
  • नेशनेलिटी – भारतीय
  • रोजगार का टाइप – वेतनभोगी या सेल्फ- employed 
  • न्यूनतम 2 साल की रोजगार और न्यूनतम 1 साल का बिजनेस
  • चार हजार की कम से कम मंथली सैलरी
  • क्रेडिट स्कोर – 750

अगर आप भी यह सोच रहे थे की sbi personal loan kaise le, तो आपको यह एलिजिबिटी क्राइटेरिया पार करना होगा, तभी आपको एसबीआई पर्सनल लोन मिलेगा।

अब हम आपको यह बताते हैं की एसबीआई की ओर से मिलने वाले अलग-अलग पर्सनल लोन कौन से हैं और आप उन्हें किस तरह से ले सकते हैं।

एसबीआई पर्सनल लोन कितने प्रकार के होते हैं?

एक्सप्रेस क्रेडिट पर्सनल लोन:

  • पात्रता: यह लोन केंद्र और राज्य सरकार की केंद्रीय सार्वजनिक संस्थाओं, राज्य की कुछ सार्वजनिक संस्थाओं और अर्ध सरकारी संस्थाओं के काम करने वालों लोगों को दिया जा रहा है।
  • आय: यह लोन लेने के लिए आपकी महीने की इनकम होना बहुत ज्यादा जरूरी है।
  • लोन राशि: इसमें आपको 15 लाख रुपए मिल सकते हैं।

एसबीआई सरल पर्सनल लोन:

  • पात्रता: यह लोन वेतन भोगी इंसान और सेल्फ एंप्लॉयड लोग भी ले सकते हैं।
  • आय: यह लोन लेने के लिए आप ही आए और वापस लौटाने की क्षमता होना भी जरूरी है।
  • लोन राशि: इस तरह के लोन में आपको दस लाख रुपए मिल सकते हैं।

पेंशनरों को लोन:

  • पात्रता: केंद्र और राज्य सरकार के कर्मचारियों के लिए जोकि पेंशन ले रहे हैं और जिनकी आयु 76 साल से ज्यादा नहीं है। 

पत्नी या पति जोकि काम करने वाले कर्मचारी की मौत होने के बाद पेंशन प्राप्त कर रहे हैं, वह भी इस लोन को ले सकते हैं।

  • लोन राशि: लोन की राशि 18 महीनों की पेंशन के ऊपर निकली जाती है।

SBI फेस्टिवल लोन:

एसबीआई फेस्टिवल लोन त्योहारों के संग में आने वाले दूसरे खर्चों को कवर करने के लिए लोगों को दिया जाता है।

  • पात्रता: कम से कम 2 साल की सेवा केंद्र या राज्य सरकार के साथ, सार्वजनिक या निजी सम्मिलित सीमित कंपनियों के लोगों के लिए।
  • सेल्फ एंप्लॉयड लोगों के लिए कम से कम न्यूनतम 3 साल का अनुभव और वेरीफाइड चैनलों की मदद से आय पाने वाले लोग इस लोन को लेने के पात्र हैं।
  • आय: यह लोन लेने के लिए एक न्यूनतम महीने की आय होनी चाहिए और लोन की राशि की गणना करते समय। 

आपकी पत्नी या फिर पति की आय को भी शामिल कर लिया जाता है और यदि वह लोन की गारंटी ले लेते हैं या फिर लोन को साथ में ही ले लिया जाता है, तो लोन की राशि दे दी जाती है।

  • लोन राशि: लोन की राशि आपकी आए और लोन को वापस करने की क्षमता के ऊपर निर्धारित की जाती है और आपकी महीने की आय के आधार पर 5000 रुपए से लेकर 50 हजार रुपए, लोन की राशि के तौर पर  दिए जाते हैं।

अब आपको पता चल गया होगा कि sbi personal loan kaise le और यह कितने प्रकार के होते हैं। तो अगर आपको सरकारी बैंक से लोन लेना है या फिर भारतीय स्टेट बैंक से लोन लेना है, तो अब आपको अपना जवाब मिल गया होगा।

लेकिन सरकार के लोगों के लिए एसबीआई पर्सनल लोन लेने की क्या eligibilty होती है।

गवर्नमेंट एम्प्लाइज  के लिए एसबीआई पर्सनल लोन की Eligibility क्या होती है?

  • आवेदन करने वाले इंसान या व्यक्ति की उम्र या age 21 साल से लेकर 58 साल तक होनी चाहिए।
  • एसबीआई पर्सनल लोन वही सरकार के एंपलॉयर्स ने सकते हैं जिनकी महीने की इनकम ₹20000 से ज्यादा हो।
  • एसबीआई पर्सनल लोन लेने के लिए आपके पास वर्तमान की नौकरी में 6 महीने का अनुभव होना जरूरी है और पूरा अनुभव 3 साल या उससे भी ज्यादा होना चाहिए।
  • आपका सीआईबीएल (CIBL) स्कोर बढ़िया होना बहुत ही ज्यादा जरूरी है।
  • अगर आपका सीआईबीएल स्कोर 700 या फिर उससे ज्यादा है और साथ में आपकी क्रेडिट हिस्ट्री भी बढ़िया है, तो आपको बहुत ही आसानी से एसबीआई से पर्सनल लोन मिल सकता है।

FAQs about sbi personal loan kaise le

एसबीआई बैंक से लोन कैसे लें?

एसबीआई बैंक से लोन लेना लेने के लिए सबसे पहले तो आपको एसबीआई बैंक की वेबसाइट या नजदीकी ब्रांच में जाना होगा और वहां पर जाकर आपको जिस भी तरह का लोन चाहिए। उसे select करना होगा और आवेदन पत्र भरने के बाद अपने जरूरी दस्तावेज सबमिट करने होंगे और फिर आपको खुशी घंटों में वह लोन दे दिया जाएगा।

एसबीआई बैंक से 50000 का लोन कैसे लें?

एसबीआई e-Mudra लोन योजना लेने के लिए आप एक माइक्रो entrepreneur होने चाहिए और आपका एसबीआई का बचत खाता 6 महीने से पहले तक चालू होना चाहिए। तो आपको 1 लाख का लोन मिल सकता है, जिसमे से 50,000 हाल की हाल मिलेंगे।

१५००० की सैलरी पर कितना लोन मिल सकता है?

अगर आपकी 15,000 की सैलरी है तो आप 3.6 लाख का लोन ले सकते हैं, क्योंकि पर्सनल लोन आपकी महीने की इनकम या सैलरी के 24 गुना तक मिल सकता है।

₹ 50000 का लोन कैसे मिलेगा?

आपको शिशु लोन योजना के तहत 50,000 रुपए तक का लोन मिल सकता है और किशोर लोन योजना के अंतर्गत 50,000 से लेकर 5 लाख तक का लोन मिल सकता है, इन दोनो योजनाओं में आपको 50,000 का अमाउंट लोन के तौर पर मिल सकता हैदोस्तों, अलग-अलग बैंकों में कई तरह के लोन होते हैं, जिनपर सैलरी के ऊपर लोन देने के लिए अलग-अलग गाइडलाइन हो सकती है। जैसे कि एक गाइडलाइन के तहत आपको अपनी सैलरी के 60 गुना तक लोन मिल सकता है जैसे कि अगर आपकी सैलरी 40000 रुपए है तो आपको 24 लाख रुपयों की एक मोटी रकम का होम लोन मिल सकता है।

कितनी सैलरी पर कितना लोन मिलेगा?

दोस्तों, अलग-अलग बैंकों में कई तरह के लोन होते हैं, जिनपर सैलरी के ऊपर लोन देने के लिए अलग-अलग गाइडलाइन हो सकती है। जैसे कि एक गाइडलाइन के तहत आपको अपनी सैलरी के 60 गुना तक लोन मिल सकता है जैसे कि अगर आपकी सैलरी 40000 रुपए है तो आपको 24 लाख रुपयों की एक मोटी रकम का होम लोन मिल सकता है।

निष्कर्ष

दोस्तों हमारे ब्लॉग (Blog) के आज के इस article या लेख में हमने आपको बताया कि एसबीआई पर्सनल लोन कैसे ले (Sbi personal loan kaise milta hain) या फिर sbi personal loan kaise liya jata hain. 

साथ ही में एसबीआई पर्सनल लोन से जुड़ी हुई पूरी जानकारी आपको देने की कोशिश की है।

लेकिन अगर आपके मन में अभी भी एसबीआई पर्सनल लोन पर्सनल लोन कैसे ले से जुड़ा हुआ कोई भी सवाल है, तो उसके बारे में हमें हाल की हाल कमेंट बॉक्स में बताएं। 

ताकि हम आपको जल्दी से जल्दी आपके उस सवाल का जवाब दे सके और आपके लिए एसबीआई पर्सनल लोन कैसे ले का विषय क्लियर हो जाए और आप आसानी से एसबीआई बैंक से पर्सनल लोन ले सकें।

हमारे ब्लॉग के article SBI Personal Loan Kaise le को अंत तक पढ़ने के लिए आपका दिल से, धन्यवाद!

यह भी पढ़ें…

About BloggingCity Editorial Team 243 Articles
BloggingCity.in आप लोगों के साथ Paise Kaise Kamaye, Blogging, SEO, Bussiness Ideas, Share Market, Apps, Gaming और सामान्य ज्ञान से सम्बंधित जानकारी साझा करने के लिए बनाई गयी है! यहाँ पर हम सिर्फ उन्हीं तरीकों के बारे में लिखते है जिन्हे हम खुद आजमाए हुए है की काम करते है या देख रहे है की दूसरे लोग उस काम से पैसे कमा रहे हैं! BloggingCity.in पर आने के लिए आपका दिल से धन्यवाद!

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*