आधार कार्ड से पैसे निकालने वाला ऐप डाउनलोड करे | Aadhar Card se Paise Nikalne Wala Apps

Aadhar Card se Paise Nikalne Wala Apps: दोस्तों, आज के समय हमारे पास Bank Account se Paise Nikalne के कई तरीके हैं, जिनके अंतर्गत UPI, Debit Card, Credit Card, Online Transaction Internet banking कई ऐसे तरीके हैं जिनके माध्यम से हम हमारे Bank Account से पैसे निकाल सकते हैं।

लेकिन क्या आप जानते हैं कि आप अपने Bank Account se Paise Nikalne के लिए अपने Aadhar Card का इस्तेमाल भी कर सकते हैं। अब आप सोच रहे होंगे कि इसके लिए कोई लंबी Process होगी, जिसका इस्तेमाल शायद ही कोई आम व्यक्ति कर सकें, लेकिन ऐसा नहीं है।

क्योंकि Aadhar Card se Paise Nikalne के लिए आपको केवल एक Mobile Application की आवश्यकता है, जिसके पश्चात आप घर बैठकर अपने Aadhar Card की सहायता से अपने Bank Account में से पैसे निकाल सकते हैं।

अब आप सोच रहे होंगे कि Aadhar Card se Paise Nikalne Wala Apps कौन-सा है? तो आप चिंता मत कीजिए, क्योंकि आज हम आपको बताएंगे कि क्या Aadhar Card से पैसे निकाल सकते हैं? Aadhar Card से पैसे कैसे निकाले? Aadhar Card se Paise Nikalne Wala Apps कौन सा है, Aadhar Card se Paise Nikalne का Process क्या है? Aadhar Card se Paise Nikalne wali Apps को कैसे इस्तेमाल किया जा सकता है, इन सब के बारे में आज की लेख में हम आपको विस्तार से जानकारी देंगे।

तो चलिए शुरू करते हैं-

Post Contents:

Aadhar Card क्या है?

मित्रों, आधार एक भारतीय भाषा हिंदी की शब्दावली है, या शब्द है जिसका अर्थ आधार ही होता है। इसे समझने के लिए हम इसे बुनियाद समझ सकते हैं। उसी प्रकार Aadhar Card एक बुनियादी Identification Card है जो सभी भारतीयों को जारी किया जाता है। Aadhar Card एक 12 अंकों का Number होता है जो सभी भारतीयों को अलग-अलग उपलब्ध कराया जाता है। यह Card उपलब्ध कराने का काम भारत सरकार की तरफ से Unique Identification Authority of India करती है।

Aadhar Card का इस्तेमाल किसी भी व्यक्ति के Biometric तथा Phone Number, ईमेल आईडी, इत्यादि के द्वारा किया जाता है। इन सभी के आधार पर व्यक्ति को 12 Number का एक Individual Identification Number उपलब्ध कराया जाता है, जिससे पूरे भारत में चाहे कोई भी भारतीय कहीं भी रहे, मात्र एक टच पर उसकी पूरी जानकारी भारत सरकार के किसी भी ऑफिस में प्राप्त की जा सकती है।

Aadhar Card के अंतर्गत नंदन नीलेकणी जो कि इंफोसिस के Co-founder और पहले चेयरमैन है। इनके अलावा जय सत्यनारायण जोकि Unique Identification Authority of India के चेयरमैन भी है, और पूर्व IAS भी रह चुके हैं। इनके अलावा सौरभ गर्ग जो एक IS है तथा Unique Identification Authority of India के CEO भी है।

इन सभी ने मिलकर Aadhar Card को Invent किया था। Aadhar Card को 28 जनवरी 2009 में लांच किया गया था। आज के समय तकरीबन 131 करोड लोगों के Aadhar Card उपलब्ध है। यह जानकारी अक्टूबर 2021 के आंकड़ों पर आधारित है।

क्या Aadhar Card से पैसे निकाल सकते हैं?

Aadhar Card का इस्तेमाल करके आप निश्चित रूप से ही पैसे निकाल सकते हैं। Aadhar Card आपके Verification के लिए एक बेहतरीन माध्यम है। यदि आप अपने आपको Aadhar Card के माध्यम से Verify कर पाते हैं, तो आप निश्चित रूप से अपने Bank खाते से पैसे निकाल पाते हैं।

क्योंकि जैसा कि हम जानते हैं कि हर व्यक्ति के पास एक अलग Aadhar Card होता है और अलग आधार Number होता है उसी प्रकार हर व्यक्ति के पास एक अलग Bank खाता होता है, और सभी लोगो का एक अलग Bank खाता Number भी होता है। यदि वह Bank खाता Aadhar Card से जुड़ा हुआ है, जो कि निश्चित रूप से ही होता है।

[Aadhar Card का इस्तेमाल Bank खाते के सृजन के समय ही हो जाता है और अगर Card Bank खाते के साथ में अटैच होता है। तभी Bank खाते के बनने की प्रक्रिया पूरी होती है और इसके पश्चात जब एक व्यक्ति अपने Bank खाते को इस्तेमाल करने के लिए अपने Aadhar Card का Verification करवा लेता है।]

यह भी पढ़ें – आधार कार्ड पर लोन ऑनलाइन

तो वह आसानी से Micro ATM के माध्यम से अपने Aadhar Card के द्वारा अपने Bank खाते से पैसे निकाल सकता है।

Aadhar Card से पैसे कैसे निकाले?

दोस्तों Aadhar Card से पैसे दो प्रकार से निकाले जा सकते हैं-

एक तो एक Online Application के माध्यम से Aadhar Card की सहायता से अपने Bank Account को एक्सेस करके उस Bank Account सेपैसे निकाल सकते हैं।

दूसरा तरीका Micro ATM के द्वारा पैसा निकालना होता है। Micro ATM के द्वारा Aadhar Card se Paise Nikalne के लिए आपको कुछ उपकरणों की या संसाधनों की आवश्यकता होती है-

  1. इसके लिए आपको सबसे पहले एक Aadhar Card चाहिए।
  2. जिसके पश्चात आपको एक Bank Account चाहिए जो Aadhar Card से लिंक है।
  3. इसके पश्चात आपको एक Micro ATM चाहिए जो Aadhar Card को Verify करके आपको आपके Bank Account का एक चीज उपलब्ध करवा सकता है।
  4. जिसके पश्चात आपको एक Biometric मशीन चाहिए जो Aadhar Card को Verify करने के लिए आपके बायोमैट्रिक Verification करने में आपकी मदद कर सकती है।
  5. इन सभी के पश्चात आप Aadhar Card से पैसे निकाल सकते हैं।

अब आप समझ चुके होंगे कि Aadhar Card से पैसे कैसे निकाले जाते हैं।

Aadhar Card se Paise Nikalne ki Process – Aadhar Card से पैसे निकाले इन हिंदी

जैसा कि हमने आपको पर बताया कि Aadhar Card se Paise Nikalne के लिए आप दो माध्यमों का इस्तेमाल कर सकते हैं पहला Online Application और दूसरा Micro ATM के द्वारा Aadhar Card से पैसे निकाल सकते हैं।

Aadhar Card se Paise Nikalne ki Process

Aadhar Card का इस्तेमाल करके Online Application के माध्यम se Paise Nikalne की Process कुछ इस प्रकार है-

  • सबसे पहले आपको वह संबंधित Application अपने Mobile Phone पर डाउनलोड कर लेनी है।
  • इसके पश्चात उस पर रजिस्ट्रेशन करके आपको अपने Aadhar Card की जानकारी दे देनी है।
  • इसके बावजूद आपका Aadhar Card का Verification किया जाएगा।
  • जिसके लिए एक OTP आपके Aadhar Card पर लिंक किए हुए Number पर भेजा जाएगा।
  • इसके पश्चात आपको वह OTP अपने Mobile Phone में इंटर करके अपना Aadhar Card Verify कर लेना है।
  • उस Aadhar Card से जितने भी Bank Account अटैच होंगे।
  • उन सभी की जानकारी आपके Mobile स्क्रीन पर आ जाएगी।
  • उनमें से किसी भी Bank का चेक करके आप पर कई कार्य कर सकते हैं, जैसे कि Online Transfer, Bill की Payment, Online Payment, Online Transaction, UPI Transaction, Internet banking, Loan EMI Payment, इत्यादि कार्य आप उस Online Application के माध्यम से कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें – बैंक से पैसे कैसे कमाए

Micro ATM के द्वारा Aadhar Card का उपयोग करके पैसा निकालने की Process कुछ इस प्रकार है-

  • Micro ATM की मदद से Aadhar Card का उपयोग करते हुए पैसा निकालने के लिए आपको सबसे पहले एक Micro ATM की आवश्यकता है।
  • यदि आपके पास Micro ATM नहीं है तो आप अपने नजदीक ही किसी डिजिटल दुकान, या साइबर कैफे, Internet शॉप, Internet कैफे, ई-मित्र, एजुकेशन सेंटर, कंप्यूटर सेंटर में जाकर आप Micro ATM का इस्तेमाल कर सकते हैं।
  • इसके पश्चात आपको Micro ATM में अपने Aadhar Card के बारे में जानकारी डालनी होगी।
  • Aadhar Card के बारे में जानकारी डालने के पश्चात आपके समक्ष उन सभी Bank Account के नाम आ जाएंगे, जिन पर वह Aadhar Card लिंक है।
  • इसके साथ ही जब आप उन Bank Account में से किसी भी Bank Account का चयन करेंगे तो उनका Access करने के लिए आपको अपने Aadhar Card को Verify करवाना होगा।
  • जिसके लिए आपको एक Biometric मशीन की आवश्यकता होगी।
  • Biometric मशीन पर अपने अंगूठे को टच करके आप अपने फिंगरप्रिंट के द्वारा Biometric Verification पूरा कर पाएंगे।
  • जिसके पश्चात और अपने Bank Account एक्सेस करके या तो पैसे निकाल सकते हैं, या किसी अन्य व्यक्ति को पैसे Transfer कर सकते हैं।
  • आप पैसा निकालना चाहते हैं तो Withdraw Money पर Click आप अपने Bank Account से पैसे निकाल सकते हैं।
  • यह Process Micro ATM का इस्तेमाल करके Aadhar Card के द्वारा Bank Account se Paise Nikalne की प्रक्रिया है।

Aadhar Card se Paise Nikalne Wale Best 5 Application

दोस्तो, Aadhar Card se Paise Nikalne के लिए आपके समक्ष हम ऐसे बेहतरीन Application लेकर आए हैं जिनका इस्तेमाल करके आप आसानी से अपने Bank Account से पैसे निकाल सकते हैं। उन पैसों को किसी अन्य व्यक्ति तक Transfer भी कर सकते हैं। ऐसा करके आप किसी थर्ड पार्टी Application का इस्तेमाल करते हुए अपने Aadhar Card के द्वारा अपने Bank Account को एक्सेस कर अपने पैसों को कंट्रोल कर सकते हैं। उन सभी एप्लीकेशंस के नाम कुछ इस प्रकार है-

Aadhar Card se Paise Nikalne Wale Top 5 Application

Pay Nearby Application, Spice Money Adhikari, CSC DigiPay, Fino Mitra, Aadhar ATM

Aadhar se  paise nikalne wale AppsFeatures
Aadhar ATM से आधार कार्ड से पैसे निकालेंonline money transactions, Credit Card Bill Payment, Loan EMI Payment, Challan Bill Payment, Mobile Bill Payment, Electricity Bill Payment, Rent Payment, School Fees Payment, Gas Booking, Gas Bill Payment, Water Bill Payment, Fastag Recharge, etc।
Fino Mitra से आधार कार्ड से पैसे निकालेंonline money transactions, Mobile Bill Payments, Electricity Bill Payment, Water Bill Payment, etc।
CSC DigiPay से आधार कार्ड से पैसे निकालेंonline money transactions, Credit Card Bill Payments, Loan EMI Payments, Challan Bill Payments, Mobile Bill Payments, Electricity Bill Payments, Rent Payments, School Fees Payment, Gas Bookings, Gas Bill Payments, Water Bill Payment, Fastag Recharge, etc
Spice Money Adhikari से आधार कार्ड से पैसे निकालेंonline money transactions, Mobile Bill Payments, Electricity Bill Payment, Water Bill Payment, etc।
Pay Nearby Application से आधार कार्ड से पैसे निकालेंonline money transactions, Internet banking

यह सभी आज के समय शीर्ष पांच mobile Applications है, जिनकी मदद से आप Aadhar Card का इस्तेमाल करते हुए अपने Bank Account को Access कर के अपने पैसे का इस्तेमाल कर सकते हैं।

“यदि आप पैसा कमाना चाहते हैं तो आपको सबसे पहले अपनी एक पहचान बनानी होगी। उस पहचान पर आपको एक लंबे समय तक काम करना होगा। आपके पहचान बनते ही पैसे या पैसे बनाने के अवसर आपके पास खींचे चले आएंगे। ”

BlogginCity.in
Prev1 of 3

About BloggingCity Editorial Team 243 Articles
BloggingCity.in आप लोगों के साथ Paise Kaise Kamaye, Blogging, SEO, Bussiness Ideas, Share Market, Apps, Gaming और सामान्य ज्ञान से सम्बंधित जानकारी साझा करने के लिए बनाई गयी है! यहाँ पर हम सिर्फ उन्हीं तरीकों के बारे में लिखते है जिन्हे हम खुद आजमाए हुए है की काम करते है या देख रहे है की दूसरे लोग उस काम से पैसे कमा रहे हैं! BloggingCity.in पर आने के लिए आपका दिल से धन्यवाद!

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*