Post Contents:
Aadhar Card se Paise Nikalne Wala Apps
दोस्तों, हमने आपको पर बताया है कि वह कौन से Application से जिनकी मदद से आप Aadhar Card की सहायता से पैसे निकाल सकते हैं। यह Aadhar Card se Paise Nikalne वाले Apps कौन से हैं? आज हम आपको बताते हैं कि उन सभी Application की मदद से आप किस प्रकार Aadhar Card से पैसे निकाल सकते हैं।
तो चलिए जानते हैं-
#01. Pay Nearby Application से आधार कार्ड से पैसे निकालें
यह Application मूल रूप से Aadhar Card se Paise Nikalne के लिए बनाया गया है। यह एक Online Transaction Application है जिसकी मदद से पैसा निकालना काफी आसान है इसका इस्तेमाल आप बिल्कुल उसी प्रकार कर सकते हैं। जैसे आप Paytm, Google Pay, Phone pay या अन्य किसी Online Transaction Application का इस्तेमाल करते हैं।
इसके लिए आपको अपने Bank Account को यहां पर अटैच करने की आवश्यकता नहीं है। बल्कि आप अपने Bank Account को यहां पर add करने के लिए Aadhar Card का इस्तेमाल कर सकते हैं।
Aadhar Card Number डालकर और अपने Aadhar Card Number को Verify करके आप अपने Bank Account को 15 कर सकते हैं, जिसके पश्चात आप मल्टीपल काम कर सकते हैं, जैसे कि Broadband Recharge, DTH Recharge, Mobile Recharge, Water Bill Payment, Electricity Bill Payment, Ticket Book करने का काम, यह सारे कार्य आप चुटकी बजाते ही कर पाएंगे।
#02. Spice Money Adhikari से आधार कार्ड से पैसे निकालें
Spice Money Adhikari Application का logo एक प्रकार से गोलाकार लोगो की तरह नजर आता है, जोकि लाल और नीले रंग में रंगा हुआ है। यह Application आप प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं। इस Application को डाउनलोड करने के पश्चात आप इसे बिल्कुल एक साधारण Online Transaction की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं। यह RBI के द्वारा प्रमाणित किया गया है।
यहां पर Aadhar Card की मदद से अपने Bank Account को Verify करके उन सभी Bank Account का एक सर्च कर सकते हैं, और अपने Bank Account के माध्यम से ही मल्टीपल Bank Account की सहायता से आप किसी भी Online Transaction को पूरा कर सकते हैं। इसके लिए आप यहां पर Mobile Phone Recharge, DTH Recharge, गैस का बिल भरना, पानी का बिल भरना, इलेक्ट्रिसिटी का बिल भरना, टिकट बुक करना और भी कई ऐसे काम है जो आप आसानी से कर सकते हैं।
इन सबके अलावा भी आप Online Money Transaction, Credit Card Bill Payment, Loan EMI Payment, Insurance Premium Payment, Challan Bill Payment, Mobile Recharge, कुकिंग गैस के बिल का Payment, फास्टैग Recharge एक अधिकारी ऑफिस Application के माध्यम से पूरा कर सकते हैं। यह Online Transaction के लिए एक अच्छा और भरोसेमंद Application है।
#03. CSC DigiPay से आधार कार्ड से पैसे निकालें
CSC DigiPay भी बाकी Payment Application के तरह इस्तेमाल किया जा सकता है। इसका इस्तेमाल करने के लिए भी आपको यहां पर इस Application को प्ले स्टोर से डाउनलोड करके इस Application पर अपना रजिस्ट्रेशन पूरा करना होगा। जिसके पश्चात पर आपको अपना Aadhar Card Verify करवाना होगा। वेरीफिकेशन की प्रक्रिया पूरी होने के पश्चात आप यहां पर अपने Aadhar Card के साथ अटैच Bank Account का सिलेक्शन कर सकते हैं।
Selection का काम पूरा होते ही आप यहां पर मल्टीपल Online Transaction के काम पूरे कर सकते हैं। इसके अंतर्गत इस Application का इस्तेमाल करते हुए आप अपने User ID और Password बनाकर इस Application को सिक्योर भी कर सकते हैं।
यह Application मूल रूप से Aadhar Card se Paise Nikalne के लिए ही बनाया गया है। इस Application का इस्तेमाल ग्रामीण इलाकों में अधिक किया जाता है। यदि आप चेक करना चाहते हैं तो Bank में जाकर भी आप इसके द्वारा Transfer किए गए Payment का ब्यौरा ले सकते हैं। यह Application सरकारी USER ID के द्वारा ऑपरेट किया जाता है। यहां पर आप अपनी पासबुक चेक कर सकते हैं, क्योंकि इसमें आपको Online पासबुक चेक करने की सुविधा दी जाती है।
#04. Fino Mitra से आधार कार्ड से पैसे निकालें
Fino Mitra Application एक शानदार banking कंपनी है। यह भारत समेत विश्व के कई देशों में सुविधाएं दे रही है। यह Aadhar Card से आपको पैसे Transfer करने का Bank Account को Accept करने का अधिकार देती है। इसके अंतर्गत Fino Mitra Application को Playstore से डाउनलोड करके उस Application पर अपने Aadhar Card को Verify करके अपने Bank Account का एक चीज प्राप्त कर सकते हैं।
जिसके पश्चात इस Application का इस्तेमाल भी आप अन्य किसी Online Transactional Application की तरह कर सकते हैं। इस Application के माध्यम से आप किसी भी प्रकार के Online Transaction किया Internet banking की सुविधा प्राप्त कर सकते हैं। यह RBI के द्वारा प्रमाणित किया गया Application है, और यहां पर आप अपने Bank का खाता भी खुला सकते हैं।
इसके अलावा यहां पर आप अन्य पैसों की लेनदेन संबंधी Bank का काम भी कर सकते हैं। इसके अलावा यहां पर Recharge और Online Transaction संबंधित सभी प्रकार की Transaction किए जाते हैं। इसका विश्वास ग्रामीण इलाकों में सर्वाधिक है। यदि आप चाहें तो इसका इस्तेमाल करके बीमा और इंश्योरेंस भी करवा सकते हैं।
यह भी पढ़ें – Game Khelo Mobile Jeeto
#05. Aadhar ATM से आधार कार्ड से पैसे निकालें
Aadhar ATM का इस्तेमाल भी आप बिल्कुल उसी प्रकार कर सकते हैं, जैसे आप अन्य किसी Online Transaction कर सकते हैं। लेकिन इसमें खास बात यह है कि यह Application मूल रूप से Aadhar Card के द्वारा ही Verify किया जाता है। इसके लिए आपको यदि अपना Bank Account Verify करना है, तो इसके लिए आपको सबसे पहले अपना Aadhar Card Verify करना होगा।
इसके लिए आपको प्ले स्टोर से डाउनलोड कर लेना है, और रजिस्ट्रेशन के दौरान जहां पर आपको अपना Aadhar Card Verify करना है। Aadhar Card Verify करने के लिए आपको Aadhar Card पर लिंक अपने Mobile Number के ऊपर ओटीपी प्राप्त होगा, तथा उस ओटीपी को आपको Aadhar ATM Mobile Application पर डालना है। जिसके पश्चात आपका Aadhar Card मिल पाए हो जाएगा और आप के Aadhar Card पर attached जितने भी Bank Account है, वह सभी आपके समक्ष भी नजर आने लगेंगे।
इस app का इस्तेमाल आप बिना किसी पासवर्ड या यूजर आईडी के कर सकते हैं, क्योंकि इसके लिए आपने पहले से ही अपना Aadhar Card Verify कर दिया है। इसके पश्चात आप इस Application पर Online Transaction UPI Transaction Internet banking इत्यादि कार्य आसानी से कर सकते हैं।
Leave a Reply