Photo ka background kaise change kare – (Top 10 Apps)

Photo ka background kaise change kare: दोस्तों, आप तो जानते ही हैं कि आजकल लोगों को अलग-अलग बैकग्राउंड के साथ फोटो खिंचवाने का काफी शौक होता है। पर कई बार लोगों को अपने फोटो का बैकग्राउंड पसंद नहीं आता, जिसके कारण से उस बैकग्राउंड को बदलना चाहते हैं या Remove करना चाहते हैं।

कई बार लोग अपने फोटो को अलग-अलग बैकग्राउंड के साथ सजाना भी चाहते हैं, इसलिए उन्हें अपने फोटो का बैकग्राउंड चेंज करने की जरूरत पड़ती है। पर लोग यह नहीं जानते हैं कि Photo ka background kaise change kare?

तो इसलिए अगर आप यह ढूंढ रहे हैं कि Photo ka background kaise change kare? तो आप बिल्कुल सही जगह पर आए हैं। हम यहां आपको बताएंगे की फोटो के पीछे का बैकग्राउंड कैसे चेंज करें? साथ ही हम आपको बैकग्राउंड चेंज करने से संबंधित प्रक्रियाएं और अन्य जानकारी भी प्रदान करेंगे।

Post Contents:

फोटो बैकग्राउंड क्या होता है?

बैकग्राउंड कैसे चेंज करें से पहले हम यह जान लेते हैं कि फोटो बैकग्राउंड आखिर किसे कहते हैं? तो हम आपको यह बता दें कि जब हम किसी भी स्थान पर खड़े होकर या बैठकर फोटो क्लिक करवाते हैं तो हमारे पीछे जो भी Scene दिखाई देता है, वह Photo Background कहलाता हैं। फोटो बैकग्राउंड किसी भी तरह का हो सकता है, जैसे कोई सुंदर दृश्य, या कोई खराब दृश्य, या फूलों से भरा हुआ खेत इत्यादि।

फोटो बैकग्राउंड बदलने की जरूरत क्यों पड़ती है?

फोटो का बैकग्राउंड बदलने के कई कारण हो सकते हैं जैसे –

  • कभी-कभी हमारे फोटो का बैकग्राउंड बहुत ही साधारण होता है जिसके वजह से वह किसी को फोटो देखने के लिए आकर्षित नहीं कर पता है।
  • फोटो के बैकग्राउंड में यदि भीड़भाड़ आ जाती है तो भी फोटो बैकग्राउंड ज्यादा आकर्षक नहीं लगता।
  • कभी-कभी फोटो का बैकग्राउंड तो बहुत खराब आता है परंतु फोटो बहुत अच्छी आती है जिसके कारण भी लोग अपनी फोटो का बैकग्राउंड बदलना चाहते हैं।

फोटो का बैकग्राउंड चेंज करने वाला App कौन सा है?

भारत में कई Photo ka background change karne wala app हैं? जिसका उपयोग करके कोई भी व्यक्ति आसानी से अपने फोटो का बैकग्राउंड बदल सकता है। हम यहां आपको कुछ Photo background change online apss के बारे में जानकारी दे रहे हैं। जिसका उपयोग आप फोटो बैकग्राउंड रिमूव करने के लिए कर सकते हैं।

Sr. No.App Name
1.Remove.bg
2.Background Eraser
3.LightX
4.Adobe Photoshop
5.Picsart
6.Snapseed
7.Faceapp
8.Photo Lab
9.Superimpose    
10.Auto Photo Cut Paste

यह भी पढ़ें – Aadhar Card se Paise Nikalne Wala Apps

फोटो का बैकग्राउंड चेंज करने वाला App

फोटो का बैकग्राउंड कैसे चेंज करें? (Photo ka background kaise change kare)

जैसा कि हमने आपको फोटो बैकग्राउंड चेंज ऑनलाइन एप्स के बारे में जानकारी दी। तो हम अब आपको इन्हीं में से कुछ Best photograph change background app से बैकग्राउंड चेंज करने की प्रक्रिया बताएंगे। तो चलिए शुरू करते हैं –

Background बदलकर फोटो को आकर्षक बनाना कोई बड़ी बात नहीं जब तक की कोई आपके दिल से आकर्षित न हो।

www.bloggingcity.in

#01 Remove.bg द्वारा फोटो का बैकग्राउंड चेंज करें ऑनलाइन

सबसे पहले हम यह आपको बता रहे हैं कि किसी भी Photo ka background kaise change kare वह भी बिना किसी App को डाउनलोड किए। Remove.bg एक ऐसा वेबसाइट है जिसके माध्यम से आप अपने फोटो का बैकग्राउंड Remove भी कर सकते हैं और बैकग्राउंड चेंज भी कर सकते हैं।

ऐसा करने के लिए आपको नीचे दिए गए प्रक्रियाओं को फॉलो करना होगा।

  • सबसे पहले अपने क्रोम ब्राउज़र में जाएं और रिमूव बीजी वेबसाइट ओपन करें।
  • साइट ओपन कर लेने के बाद आपको यहां पर अपलोड इमेज का ऑप्शन दिख रहा होगा। आप उस अपलोड इमेज बटन पर क्लिक करें।
  • क्लिक करते ही आप की गैलरी आपके सामने खुलकर आएगी जिसमें से आप वह फोटो सेलेक्ट करें जिसका बैकग्राउंड आफ बदलना चाहते हैं।
  • फोटो सिलेक्ट करते ही केवल कुछ सेकंड में आपके फोटो का बैकग्राउंड रिमूव हो जाएगा।
  • अब आपके सामने डाउनलोड का ऑप्शन आएगा। और उसके नीचे कई सारे नए बैकग्राउंड भी मिलेंगे।
  • आप केवल अपने फोटो का बैकग्राउंड रिमूव करना चाहते हैं तो आप डाउनलोड बटन पर क्लिक कर सकते हैं नहीं तो आप नीचे दिए गए बैकग्राउंड में से किसी भी एक बैकग्राउंड को सिलेक्ट करके अपने फोटो में ऐड कर सकते हैं।
  • नया बैकग्राउंड चुन लेने के बाद आप डाउनलोड बटन पर क्लिक करें। इस तरह आप Remove.bg के द्वारा फोटो का बैकग्राउंड हटाए और नया बैकग्राउंड Create करें।

नोट -: आप चाहे तो Remove.bg की App को भी डाउनलोड कर सकते हैं। यदि आपको अक्सर फोटो बैकग्राउंड चेंज करने की जरूरत पड़ती है तो आप इस App का इस्तेमाल कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें – Mobile Phone Ko Hindi Me Kya Kahte Hai

#02 Pics Art से फोटो के पीछे का बैकग्राउंड कैसे चेंज करें?

Pics Art एक बहुत ही लोकप्रिय App है जो केवल फोटो बैकग्राउंड चेंज करने के लिए ही नहीं बल्कि फोटो को Edit करने की भी अनुमति देता है। यदि आप फोटो का बैकग्राउंड चेंज करने के साथ-साथ अपने फोटो को और सुंदर बनाना चाहते हैं तो आप Pics Art द्वारा यह कार्य कर सकते हैं।

लोग यह भी जानना चाहते हैं कि जियो फोन में किसी भी फोटो का बैकग्राउंड कैसे चेंज करें? तो हम आपको बता दें कि Pics Art सभी फोन पर कार्य करता है। तो आप किसी भी फोन में Pics Art app का इस्तेमाल कर सकते हैं।

यदि आप Pics Art से फोटो बैकग्राउंड चेंज करना चाहते हैं तो सबसे पहले आप रिमूव बीजी द्वारा अपने फोटो का बैकग्राउंड रिमूव कर ले। उसके बाद Pics Art app पर आए।

  • सबसे पहले अपने मोबाइल में प्ले स्टोर से Pics Art App को डाउनलोड करें।
  • App डाउनलोड करने के लिए आप प्ले स्टोर में जाएं और Pics Art सर्च करें। आपके सामने पहला option ही Pics Art का आ जाएगा।
  • App डाउनलोड करने के बाद App को ओपन करें।
  • अब आप सबसे नीचे बीच में दिए गए plus (+) के निशान पर क्लिक करें।
  • क्लिक करते ही आपके सामने कई सारे ऑप्शन खुल कर आएंगे, जहां पर आप Edit a Photo पर क्लिक कर सकते हैं।
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने फोटो choose करने का ऑप्शन आएगा, जिसमें से आप वह फोटो choose करें। जो बैकग्राउंड फोटो आप अपनी फोटो के साथ लगाना चाहते हैं।
  • अब आप सबसे नीचे दिए गए Add Photo पर क्लिक करें, और वह फोटो चुने जिसका आपने Background Remove किया है।
  • इस तरह आपका फोटो का बैकग्राउंड चेंज हो जाएगा और आप Next पर क्लिक करके अपने इस फोटो को Gallery में Save कर सकते हैं।
  • Pics Art App में भी आपको अलग-अलग प्रकार के बैकग्राउंड मिलते हैं लेकिन इसके लिए आपको Pics Art App का Subscription लेना होगा।

यदि कोई भी व्यक्ति फोटो का कलर चेंज करने वाला ऐप्स के बारे में जाना चाहता है तो हम आपको बता दें कि Pics Art App के माध्यम से आप फोटो का बैकग्राउंड कलर भी चेंज कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें – Paytm Spoof कैसे Download करें

# 03 Snapseed से फोटो का बैकग्राउंड कैसे चेंज करें?

Snapseed भी Photo ka background kaise change kare का एक लोकप्रिय App है? इस App के माध्यम से आप प्रोफेशनल तरीके से अपने फोटो बैकग्राउंड चेंज ऑनलाइन कर सकते हैं। हम यहां पर आपको बताने जा रहे हैं कि आप Snapseed एप द्वारा फोटो का बैकग्राउंड कैसे चेंज कर सकते हैं?

  • सबसे पहले प्ले स्टोर में जाकर Snapseed App को डाउनलोड कर ले।
  • डाउनलोड करने के बाद App को ओपन करें और plus (+) के निशान पर क्लिक करें।
  • आपके सामने फोटो चुनने का Option आएगा जहां से आप अपना फोटो Select करें जिसका बैकग्राउंड आप चेंज करना चाहते हैं।
  • फोटो चुनने के बाद पेंसिल के निशान वाले आइकन पर क्लिक करें।
  • अब सबसे नीचे आपको Double Exposer tool पर क्लिक करना है।
  • अब आप अपना Background image सिलेक्ट करें। यह इमेज सिलेक्ट करते ही आपकी मुख्य Image छुप जाएगी और केवल बैकग्राउंड इमेज ही दिखाई देगी।
  • अब आपके सामने एक नीले रंग का लाइन दिख रहा होगा जिस पर आप क्लिक करके उसको बढ़ाना है और बिल्कुल अंत तक ले जाना है।
  • अब आप ऊपर सबसे Side में दिए गए तीर वाले निशान पर क्लिक करें।
  • आपके सामने कई तरह के ऑप्शन दिख रहे होंगे जिसमें से आपको View edit वाला ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • अब आपको फिर से Double Exploser पर क्लिक करना होगा और आपके पास बैकग्राउंड चेंज करने का ऑप्शन आ जाएगा।
  • इसके बाद आप Brush वाले Icon पर क्लिक करें और अपने अनुसार Brush को अपनी फोटो पर उंगली के माध्यम से Brush करें इस तरह से आप का Background Change हो जाएगा।

#04 Photo Lab द्वारा किसी भी फोटो का बैकग्राउंड कैसे चेंज करें?

हमारे पास एक ऐसा एप्लीकेशन है जिसके माध्यम से आप केवल एक ही क्लिक में Photo Background change कर सकते हैं। इस एप्लीकेशन का नाम Photo Lab है।

Photo Lab द्वारा किसी भी फोटो का बैकग्राउंड कैसे चेंज करें

इस एप्लिकेशन का उपयोग अपनी photo Quality को बढ़ाने के लिए भी किया जाता है। इसके अलावा यहां पर आपको बैकग्राउंड से रिलेटेड कई सारे Templets भी मिलेंगे जिसका उपयोग आप Photo Background Change करने में कर सकते हैं। चलिए हम आपको बताते हैं कि Photo Lab द्वारा फोटो का बैकग्राउंड कैसे चेंज करें?

  • सबसे पहले आप Photo Lab App को डाउनलोड कर ले।
  • Download करने के बाद आप इस App को मोबाइल में Open करें और मांगे जा रहे परमिशन को Allow कर दे।
  • इसके बाद आपको यहां से एक Templet सिलेक्ट करना है और Apply बटन पर क्लिक करके अपना फोटो सिलेक्ट करना है। जिस का बैकग्राउंड चेंज करना चाहते हैं।
  • जैसे ही आप अपना फोटो सेलेक्ट कर लेते हैं उसके बाद आप अपनी सुविधा अनुसार उस फोटो को Adjust कर ले इस तरह आपका फोटो बैकग्राउंड आसानी से चेंज हो जाएगा।
  • Background Change Photo को अपने Gallery में Save करने के लिए आप three dot पर क्लिक करें और फोटो को सेव करें।

#05 Face App द्वारा फोटो का बैकग्राउंड हटाए

Face App भी एक काफी पॉपुलर एप्लीकेशन है जिसके माध्यम से लोग अपने फोटो का बैकग्राउंड चेंज करते हैं। इसमें भी आपको कई सारे Background Images मिलेंगे जिसका उपयोग आप अपनी फोटो का बैकग्राउंड चेंज करने के लिए कर सकते हैं।

यदि आप भी जानना चाहते हैं कि Face App द्वारा Photo ka background kaise change kare तो आप नीचे दी गई प्रक्रियाओं को पूरा पढ़ें।

  • सबसे पहले प्ले स्टोर में जाकर Face App को डाउनलोड करें।
  • डाउनलोड करने के बाद App द्वारा मांगी जा रही परमिशन को Allow करें।
  • अब सबसे पहले उस फोटो को सिलेक्ट करें जिसकी बैकग्राउंड को आप बदलना चाहते हैं।
  • फिर आपके सामने कई सारे बैकग्राउंड के Templet खुलकर आ जाएंगे जिसमें से आप किसी एक बैकग्राउंड इमेज को सिलेक्ट कर सकते हैं।
  • सिलेक्ट करने के बाद Apply बटन पर क्लिक करें
  • Click करते ही आपकी Photo ka Background Change हो जाएगा और आप डाउनलोड बटन पर क्लिक करके इसे अपनी गैलरी में सेव भी कर सकते हैं।
  • इस तरह आप केवल एक क्लिक में फोटो का बैकग्राउंड चेंज करें।

Photo ka background kaise change kare से संबन्धित FAQ’s

फोटो का कलर चेंज करने वाला एप्स कौन सा है?

Pics Art App द्वारा आप फोटो का कलर चेंज कर सकते हैं।

ऑनलाइन फोटो का बैकग्राउंड कैसे बदले?

ऑनलाइन फोटो का बैकग्राउंड बदलने के लिए आप Face एप Snapseed Pics Art रिमूव जीबी इत्यादि App का इस्तेमाल कर सकते हैं।

फोटो को कैसे काटा जाता है?

लगभग सभी ऑनलाइन App में क्रॉप का भी ऑप्शन होता है। तो आप क्रॉप ऑप्शन का उपयोग करके फोटो को काट सकते हैं।

बैकग्राउंड कैसे लगाते हैं?

हमने इस लेख में बैकग्राउंड लगाने की कई सारे तरीके बताए हैं, जिनका उपयोग आप कर सकते हैं। इसलिए कृपया लेख को पूरा पढ़ें।

निष्कर्ष: Photo ka background kaise change kare

दोस्तों आज के इस लेख में हमने आपको बताया कि Photo ka background kaise change kare? और साथ ही फोटो का बैकग्राउंड चेंज करने से संबंधित प्रक्रियाओं के बारे में भी जानकारी दी। उम्मीद है कि इस लेख के माध्यम से आप आसानी से अपने फोटो का बैकग्राउंड चेंज कर पाने में सक्षम होंगे।

आपको किसी अन्य लेख को पढ़ने की आवश्यकता नहीं होगी। यदि आपको इसलिए से संबंधित कोई प्रश्न है तो आप हमें कमेंट में बता सकते हैं।

About BloggingCity Editorial Team 243 Articles
BloggingCity.in आप लोगों के साथ Paise Kaise Kamaye, Blogging, SEO, Bussiness Ideas, Share Market, Apps, Gaming और सामान्य ज्ञान से सम्बंधित जानकारी साझा करने के लिए बनाई गयी है! यहाँ पर हम सिर्फ उन्हीं तरीकों के बारे में लिखते है जिन्हे हम खुद आजमाए हुए है की काम करते है या देख रहे है की दूसरे लोग उस काम से पैसे कमा रहे हैं! BloggingCity.in पर आने के लिए आपका दिल से धन्यवाद!

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*