Clickbank se Paise Kaise Kamaye: दोस्तों Affiliate Marketing के द्वारा पैसे कमाने के लिए आपको एक ऐसे Platform की आवश्यकता होती है, जहां पर आप Affiliate Link प्राप्त कर सके। क्योंकि Affiliate Marketing या Affiliate Selling Online माध्यम से किया जाता है, जिसके लिए आपको आपके अधिकारिक Link की आवश्यकता होती है।
इसके लिए कई Platform है जो आपको Multiple Affiliate Link उपलब्ध कराते हैं। इनमें से सबसे महत्वपूर्ण Platform का नाम Clickbank है। क्या आप जानते हैं कि Clickbank कैसे काम करता है? या Clickbank क्या होता है। यदि आप Clickbank के बारे में कोई जानकारी नहीं रखते हैं, तो कोई बात नहीं।
क्योंकि आज हम आपको बताएंगे कि Clickbank क्या है, Clickbank आपके लिए क्यों महत्वपूर्ण है, Clickbank कैसे काम करता है, और Clickbank से पैसे कमाने के हम आपको कुछ बेहतरीन तरीके बताएंगे जिनके माध्यम से आप जान पायेंगे कि Clickbank se Paise Kaise Kamaye और मात्र एक महीने में आप बैंक के माध्यम से 10,000 USD कमा पाएंगे।
तो चलिए शुरू करते हैं-
Post Contents:
Clickbank क्या है? – What is Clickbank in Hindi?
दोस्तों, Clickbank एक Online स्टोर जैसा है, जहां पर आप लोगों के Product बेच भी सकते हैं और लोगों को अपना Product बेचने के लिए कह भी सकते हैं। Clickbank की इससे सरल परिभाषा और कुछ नहीं हो सकती है।
हम Clickbank को इस प्रकार से समझ सकते हैं कि, Clickbank एक Global e-Commerce Platform है, और विश्व का सबसे प्रसिद्ध Affiliate Marketplace है। इसकी स्थापना सन 1998 में हुई थी, और आज के समय Clickbank के 60 लाख से भी अधिक ग्राहक पूरे विश्व भर में फैले हुए हैं।
यह अमेरिका की top-100 retailer companies में शामिल Best Internet Retailer Company है। इसी के साथ यहां पर तकरीबन 15 लाख से अधिक Affiliate Marketer काम करते हैं। यदि आपको दूसरों के Product बेचना आता है, या आपके पास कोई Product है जिसे आप बेचना चाहते हैं, तो दोनों ही मामलों में यह Affiliate Marketplace आपकी पूरी तरह से मदद करने को तैयार है।
हम एक नई तरीके से आप को समझाने का प्रयास करते हैं-
मान लीजिए कि आप एक व्यापारी हैं, और अपने Product को Online store के द्वारा बेचने का काम करना चाहते हैं, या आप चाहते हैं आपके Product को कोई बेचने का काम करें। तो आप Clickbank (Official Website) के पास जाते हैं, या फिर यदि आपको Product बेचना आता है तो आप Clickbank के पास जाते हैं।
दोनों ही मामलों में आप Clickbank के पास जाते हैं, और Clickbank आपकी दोनों समस्या सुलझा देता है। क्योंकि आज के समय Clickbank एक ऐसा Platform है, जिसके अंतर्गत आप अपने और दूसरों के Online Product को बेच सकते हैं।
Clickbank se Paise Kamane ka Tarika | कितने कमा सकते है? |
Vendor बनकर पैसे कमाए | 10,00,000 रुपये प्रतिमाह तक |
Affiliate Marketer बनकर पैसे कमाए | 8,50,000 रूपए प्रतिमाह तक |
Clickbank की खोज किसने की? – Who Discovered Clickbank?
मित्रों, Clickbank की खोज किसी ने नहीं की थी। इसे बनाया गया था। इसे 1996 में Tim तथा Eileen Barber के द्वारा बनाया गया था। जिस समय यह platform बनाया गया था, उस समय यह सबसे प्रसिद्ध internet Marketplace बन चुका था।
आज के समय भी यह विश्व का सबसे प्रसिद्ध Internet Marketplace है। इसके माध्यम से लोग करोड़ों रुपए कमाते हैं। भारत से भी कई ऐसे Marketing expert है जो यहां पर Product बेचने का काम करते हैं, साथ ही साथ यहां पर ऐसे लोगों की तादाद भी काफी अधिक है जो यह चाहते हैं कि उनके Product कोई बेच दे।
इसके बदले में वह बेचने वाले व्यक्ति को एक अच्छा Commission प्रदान करता है। यह Commission $1 से लेकर $1000 तक हो सकता है।
क्या Clickbank से पैसे कमा सकते हैं?
जी हाँ, Clickbank से पैसे कमा सकते है। हांलाकि इसकी उत्पत्ति ही पैसे कमाने के लिए की गयी थी। साथ ही। Clickbank से पैसे कमाने के एक नहीं, बल्कि दो तरीके है।
यह भी पढ़ें – Bina Video Banaye YouTube se paise kaise kamaye
Clickbank से पैसे कमाने के 2 तरीके निम्नलिखित होते हैं-
- पहला तरीका है खुद के Product बेच कर (Become a Vendor)
- दूसरा तरीका है दूसरों के Product बेच कर (Become a Affiliate)
यदि आप Clickbank से पैसा कमाना चाहते हैं तो यह अत्यंत ही खुशी की बात है। क्योंकि आप एक ऐसे Platform का इस्तेमाल करने वाले हैं जो मुफ्त में आपको एक Affiliate Marketplace देता है, और इस Platform का इस्तेमाल करके आप अपने Product भी बेच सकते हैं। साथ ही उनके Product भी बेच सकते हैं।
यदि आप यहां पर अपना Product चाहते हैं तो इसकी प्रोसेस अलग होती है, और यदि आप दूसरों के Product बेचना चाहते हैं तो उसकी प्रोसेस भी पूरी तरह से अलग होती है।
हमने आपको नीचे बताया है कि Clickbank se Paise Kamane ka Tarika क्या है। जिसके अंतर्गत हमने आपको विस्तार से जानकारी देते हुए बताया है कि Clickbank se paisa kamane ki process in Hindi क्या हो सकती है। इसे पढ़कर आप तो यह जान पाएंगे कि Clickbank se Paise Kaise Kamaye।
“सफलता मिलने पर पैसे अपने आप मिल जाती है, लेकिन पैसे मिलने पर सफलता मिल ही जाए, यह जरूरी नहीं। सफलता आपके ज्ञान और अनुभव का परिणाम है”
www.bloggingcity.in
Clickbank से पैसे कमाने का तरीका – Clickbank Se Paise Kamane Ki Process in Hindi
मित्रों, Clickbank se Paise Kamane ka Tarika हमने आपको ऊपर बताया है। उन्ही दो तरीकों की पूरी व्याख्या हमने आपको निचे बताई है-

खुद का Product बेचकर Clickbank से पैसे कमाने की प्रोसेस-
यदि आप Clickbank से पैसा कमाना चाहते हैं और इसके लिए आप यह चाहते हैं कि लोग आपके Product को Product को बेचे, तो इसके लिए आप Clickbank का इस्तेमाल कुछ इस प्रकार कर सकते हैं-
यह भी पढ़ें – बैंक से पैसे कैसे कमाए
- अपना Product बेचने के लिए आपको Clickbank पर व्यापारी के तौर पर login करना होगा।
- जिसके पश्चात आप अपना खुद का business Dashboard बना पाएंगे।
- इसके पश्चात आपको अपने Online store की Link Clickbank पर अपलोड करनी होगी।
- इसी के साथ आपको अपने Product की कुछ तस्वीरें भी क्लिक करके जीने आप बेचना चाहते हैं।
- उनकी तस्वीरों को Clickbank पर अपलोड करना होगा, और अपने Product की जानकारी भी डालनी होगी।
- यह बिल्कुल उसी प्रकार है जैसे अमेजॉन पर Product Description लिखा जाता है।
- इसके पश्चात आप आसानी से घर बैठकर अपने Clickbank के Account को Monitor सकते हैं।
- हालांकि आप यह चुन नहीं सकते कि कौनसा व्यक्ति आपके Product को बेचेगा, लेकिन इसके लिए आप चाहे तो अच्छे-अच्छे आकर्षक ऑफर दे सकते हैं।
- यदि आपकी ऑफर किसी भी Affiliate Marketer को पसंद आती हैं, तो वह आपका Product तो जरूर बेचने की कोशिश करेगा।
- इसके पश्चात जैसे ही आपके Product की बिक्री होगी आपको अपना फायदा प्राप्त करने से पहले, जिस भी Affiliate Marketer ने आप का Product बेचा है, उसे उसका Commission देना जरूरी होगा।
- बची हुई राशि आपके Product की राशि होगी, जिसे आप आसानी से ग्रहण कर सकते हैं।