Status banane wala app download? – Status बनाने वाला App Download? (10 Best Apps)

Status banane wala app download: दोस्तों, आज के समय हमारे युवाओं में Status बनाने का काफी शौक चढ़ा है। इसकी वजह से कई युवा ऐसे Application की तलाश में रहते हैं, जो उन्हें सबसे बेहतरीन Status बनाने का मौका देती है, और वह फ्री में बेहतरीन Status बना सके।

लेकिन कई बार ऐसे Application मिलना मुश्किल हो जाता है और हमारे युवाओं को पता भी नहीं चलता कि किस प्रकार वह एक गलत Application Download कर लेते हैं, जिससे Mobile में वायरस भी आ सकता है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि Status बनाने वाला App कौन सा है? या Status banane wala app download कैसे करें?

यदि आप नहीं जानते और जानना चाहते हैं तो आज के लेख में हम आपको इसके बारे में सारी जानकारी प्रदान करेंगे। आज हम आपको बताएंगे कि Status क्या होता है, Status बनाने वाला App कौन सा है, Status बनाने वाले Apps से Status कैसे बनाएं, Status banane wala app download कैसे करें, इन सब के बारे में आज हम आपको विस्तार से जानकारी देंगे।

यदि आप जानना चाहते हैं कि Status banane wala app download कैसे करें, तो आज हमारे साथ इस लेख में अंत तक हमारे साथ बने रहिएगा।

तो चलिए शुरू करते हैं –

Post Contents:

Status क्या है? – What is a Status?

आमतौर पर यदि कोई व्यक्ति अपने Mobile फोन में Status का इस्तेमाल कर रहा है, या Status अपलोड कर रहा है, तो उसका मतलब एक Edited Video होता है जिसके अंतर्गत अलग-अलग प्रकार के कुछ Effects डाले जाते है। Effects के साथ साथ Video के अंतर्गत कुछ Music sound भी डाला जाता है, और एक शानदार आकर्षक Video के तौर पर उसे Video को बना दिया जाता है।

हालांकि Status की size 15 सेकंड से लेकर 30 सेकंड तक होती है, जो कि 5 सेकंड से लेकर 1 मिनट तक की जा सकती है। Status एक Video format होता है जो कि Short Video के तौर पर समझा जा सकता है, इसे Short Edited Video की तरह ज्यादा अच्छी तरीके से समझा जा सकता है।

Status बनाने वाला Apps कौनसा है? – Best Status Banane Wala Apps?

कई प्रकार के Status बनाने वाले Application आज के समय आपके समक्ष मौजूद हैं, जिन्हें आप आसानी से इस्तेमाल कर सकते हैं। Status Banane wale Application के नाम कुछ इस प्रकार है-

Best Status Banane Wala Apps?
  1. Lyrical.ly
  2. mAst
  3. MBit
  4. Vido
  5. Boo
  6. Venlow
  7. Buzo
  8. InBeat
  9. Bit.ly
  10. MyPhotos Lyrical Video Status

यह भी पढे – Zomato me job kaise paye

इन सभी Application का इस्तेमाल करते हुए आप आसानी से Status बना सकते हैं। हमने आपको नीचे Application की कुछ खासियत बताइए कि यदि आपने Application को Status बनाने के लिए चुनते हैं तो आपको किस प्रकार के फायदे मिलते हैं।

Status Banane waale Apps के बारे मेंजानकारी (Rating / Size)
Lyrical.ly Status banane wala app download4.3 Star / 28 MB
mAst Status banane wala app download4.4 Star / 58 MB
MBit Status banane wala app download4.5 Star / 40 MB
Vido Status banane wala app download4.2 Star / 19 MB
Boo Status banane wala app download4.5 Star / 36 MB
Venlow Status banane wala app download4.2 Star / 36 MB
Buzo Status banane wala app download4.6 Star / 36MB
InBeat Status banane wala app download4.2 Star / 46 MB
Bit.ly Status banane wala app download4.4 Stars / 62 MB
MyPhotos Lyrical Video Status Status banane wala app download4.1 Stars / 39 MB

“Status मोबाइल फ़ोन में भी लगाया जाता है और इंसान अपने चरित्र पर भी लगा सकता है। फर्क बस इतना है कि जो स्टेटस चरित्र पर लगता है, वही आपकी पहचान बन जाता है।”

www.bloggingcity.in

#01. Lyrical.ly Status बनाने वाला App Download करके Status बनाएं

यह Application आप Play Store से Download कर सकते हैं। आज के समय यह एक बेहतरीन Editing वाला Application है जिसे इस्तेमाल करने पर आप एक शानदार Whatsapp Status Instagram Status बना सकते हैं। यहां पर आप मल्टीपल Video को एक साथ जोड़ कर भी Status बना सकते हैं।

इसके लिए यहां पर आप बर्थडे, शायरी, और रोमांटिक Status, Regional Songs, Sad Status, Love Status सब कुछ बना सकते हैं। इसके अलावा यहां पर IPL से जुड़े हुए कुछ Features में मिलते हैं जिनका इस्तेमाल कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें – App me Lock Kaise Lagaye

#02. mAst Status बनाने वाला App Download करके Status बनाएं

यदि आप चाहते हैं कि फोटो जोड़कर Status बनाए, तो यह इसके लिए आप यहां पर शानदार Status बना सकते हैं, क्योंकि इसमें आपको काफी सारे कूल Effects मिलते हैं जिनका इस्तेमाल करके आप शानदार Status बना सकते हैं।

यहां पर आपको 10,000 से भी अधिक टेंपलेट्स मिलते हैं जिनका इस्तेमाल करके आप Status बना सकते हैं। आज के समय यह 4।5 की रेटिंग वाला शानदार है, और 50,00,000 से अधिक लोगों ने Download किया है।

#03. MBit Status बनाने वाला App Download करके Status बनाएं

Video Editing Skill के लिए यह एक शानदार Status बनाने वाला Application है। यह एक Professional Status Maker Application है। इस फ्री Video Editing Application की मदद से आप फ्री हुए Video बनाकर उसे बेचकर पैसे भी कमा सकते हैं। यहां पर आपको अलग-अलग प्रकार के Effects तथा Features मिलते हैं, और सैकड़ों प्रकार के Ringtones मिलते हैं, जिनका इस्तेमाल आप अपने Video में कर सकते हैं।

आज के समय यहां पर 50,00,0000 से भी अधिक Video Music अवेलेबल है, जिनका इस्तेमाल करके आप अलग-अलग प्रकार के Status बना सकते हैं।

#04. Vido Status बनाने वाला App Download करके Status बनाएं

यह Application Latest Effects Theme वाले Application के तौर पर एक शानदार Application है, जहां पर आप विभिन्न प्रकार की तस्वीरों को ऐड करके उनका एक Video बना सकते हैं, और आज के समय कई लोग इस Application का इस्तेमाल करते हैं। 5 करोड़ से अधिक लोगों ने इस Application को Download किया है। यहां पर आपको नए नए प्रकार के मिलते हैं जो काफी आकर्षक है।

#05. Boo Status बनाने वाला App Download करके Status बनाएं

यह Application Magical Video बनाने के लिए शानदार है। इस Application से आप नए प्रकार के Video बना सकते हैं, जो वेडिंग एनिवर्सरी, बर्थडे, Love Status, Sad Status, फेक न्यूज़, फनी न्यूज़ इन सब के लिए आप इस Application का इस्तेमाल कर सकते हैं।

यह भी पढे – Recharge karke Paise Kamane Wala Apps

इसके नाम के according ही यहां पर जो भी Status बनाया जाता है उसे देखकर आप उछलने लगते हैं, क्योंकि यह इतना आकर्षक होता है इसे देखकर कोई भी एक जगह खड़ा नहीं रह सकता। आज के समय एक करोड़ से अधिक लोगों द्वारा Download किया जा चुका है।

#06. Venlow Status बनाने वाला App Download करके Status बनाएं

यदि आपको ऐसे Status बनाने हैं जिसकी Video क्वालिटी शानदार हो तो इसके लिए यह Application सबसे बेहतरीन Application है। इस Application को इस्तेमाल करने के तरीके कई प्रकार के हो सकते हैं। यहां पर आप 4K के मैं भी Video बना सकते हैं।

यानी कि Video की क्वालिटी इतनी बेहतरीन होती है कि उसे किसी साधारण Mobile फोन पर देखना भी मुश्किल होता है। इसके लिए Apple Mobile फोन या शानदार क्वालिटी के का होना आवश्यक है। लेकिन इस Application का इस्तेमाल आप किसी भी Mobile फोन में कर सकते हैं। आज के समय तकरीबन 10,00,000 से अधिक लोगों ने इस Application को Download किया है।

कम MB में होने की वजह से इसे लोग एक कमतर Application समझ लेते हैं। लेकिन इस Application को कम पर समझना आपकी भूल हो सकती है, यह एक शानदार Application है और इस Application को Play Store पर 4।2 की रेटिंग मिली हुई है।

#07. Buzo Status बनाने वाला App Download करके Status बनाएं

यह Application आपको Play Store पर भी आसानी से मिल जाएगा। यह Application न केवल एक Status में कर Application है बल्कि यह Status Downloadर Application भी है। अर्थात आप Whatsapp Instagram फेसबुक इन सभी के Status इस Application पर आसानी से Download कर सकते हैं।

हालांकि Application है इसलिए इसका इस्तेमाल करते हैं तो इसके लिए आप स्वयं जिम्मेदार हैं। इस Application को आज के समय 4।6 की कटिंग मिली हुई है, और 50,00,000 से भी अधिक लोगों ने इस Application को Download किया है। यह नए नए प्रकार के शानदार Status बनाने के लिए एक शानदार Application है।

Sad Status, Birthday Status, Love Status, Anniversary Status इसके अलावा भी और कई प्रकार के Status बनाने का काम इस Application के द्वारा आप कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें – Paytm Spoof कैसे Download करें

#08. InBeat Status बनाने वाला App Download करके Status बनाएं

यदि आप Instagram Status Whatsapp Status या फेसबुक Status बनाने के लिए टेंपलेट का इस्तेमाल करते हैं, और आपको नए-नए प्रकार की टेंपलेट के द्वारा अलग-अलग प्रकार के इफेक्टिव फीचर और Effects के द्वारा Status बनाना पसंद है, तो यह Application आपके लिए एक वरदान से कम नहीं है। आज के समय दस लाख से अधिक लोगों ने कृष्ण को Download किया है, जहां पर आप 30 सेकंड का Whatsapp Status और 1 मिनट का Instagram Status बना सकते हैं।

#09. Bit.ly Status बनाने वाला App Download करके Status बनाएं

यदि आप अपने Status के अंतर्गत हाई Quality Music को ज्यादा Preference देते हैं तो इसका मतलब यह है कि यह Application आपके लिए ही बनाई गई है। यह एक शानदार Video Clip Editing Application है। इसी के साथ यहां पर आप Photo Slide Show भी बना सकते हैं।

यहां पर आप जितनी चाहे उतनी फोटो ऐड कर सकते हैं, जिसकी कोई लिमिट नहीं है। इसके अलावा यहां पर आप बेहतरीन हाई Quality Music फ्री में इस्तेमाल कर सकते हैं। हालांकि Music को अलग से Download करने का ऑप्शन यहां पर अवेलेबल नहीं है, लेकिन यदि आप चाहें तो इस Music को आप आसानी से अपने Status में इस्तेमाल कर सकते हैं। आज के समय आज के समय 10 करोड से भी अधिक लोगों ने इस Application को इस्तेमाल किया है।

#10. MyPhotos Lyrical Video Status Status बनाने वाला App Download करके Status बनाएं

यह Application आज का समय Sticker Application के नाम पर जाना जाता है, यानी कि यहां पर आप अब Multiple Animation Video बना सकते हैं। यहां पर आपको Music का भी एक अच्छा Collection मिलता है, और इस Application के माध्यम से आप अलग-अलग प्रकार के फोटो को Add करके एक साथ उसका Video भी बना सकते हैं, और साथ ही यह Application Whatsapp Status Instagram Status बनाने के लिए जाना जाता है। आज के समय 50 लाख अधिक लोगों ने इस Application को Download किया है।

Status बनाने वाला Apps से Status कैसे बनाएं?

जो Applications हमने आपको ऊपर बताए है उन सभी Apps के अंतर्गत एक चीज कॉमन है, और वह चीज है Video बनाने का तरीका या प्रोसेस। अब वह प्रोसेस हम आपको बताते हैं कि आप किस प्रकार Status बनाने वाला App से Status बना सकते हैं –

Status बनाने वाला Apps से Status कैसे बनाएं
  1. आपको सबसे पहले Status बनाने वाला Application ओपन करना है।
  2. कौन सा App इस्तेमाल करना चाहते हैं यह चुनाव आप स्वयं कर सकते हैं।
  3. इसके पश्चात आपको अपनी Video Recoding शुरू कर दी है।
  4. Video रिकॉर्ड करते समय जैसा भी Record करना चाहे आप कर सकते हैं।
  5. यदि आपके पास अपना Video Recording किया हुआ पहले से पड़ा है, तो उसे आप इस्तेमाल करके उसे एडिट करना शुरू कर सकते हैं।
  6. एडिट करते इसमें आप इसमें विभिन्न प्रकार के Musical Sound, Features, Expression, या Stickers के साथ-साथ अन्य डिटेल भी ऐड कर सकते हैं।
  7. यदि आप चाहें तो कई प्रकार के फिल्टर आप अपने Video के साथ लगा सकते हैं।
  8. इसके पश्चात सभी प्रकार के Editing Features का इस्तेमाल करते हुए आप अपना Status Video बना सकते हैं।

इस प्रकार आप Status वाला App से Status बना सकते हैं। यह काफी आसान है जब आप चार-पांच बार ऐसा कर लेंगे, तब आपको Status में आने वाले Application से Status बनाना मुश्किल नहीं लगेगा।

यह भी पढ़ें – Penny Stocks Kya Hai

Status बनाने वाला App Download कैसे करें – Status banane wala app download

आज के समय कई ऐसे Application है जो आपको Status बनाने का मौका देते हैं। हालांकि उन सभी के नाम हमने आपको ऊपर बताए हैं। अब हम आपको बताते हैं कि उन सभी Application को Download करने का तरीका क्या है।

  • आपको ऊपर बताए गए इनमें से यदि कोई भी Application पसंद है तो आपको सबसे पहले अपने Mobile फोन का Play Store ओपन करना है।
  • Play Store को ओपन करके आपको वह Application सर्च करना है जिसे आप Download करना चाहते हैं।
  • इसके पश्चात वह Application आपके समक्ष आ जाएगा उस Application पर क्लिक करके आपको उसके इंस्टॉल बटन पर क्लिक करना है।
  • थोड़ी देर में आपका Application Download होना शुरू हो जाएगा।
  • Download होने के पश्चात ही आपको अपने Mobile फोन में वह Application open कर लेना है।
  • Play Store पर ही आपको ओपन करने का option मिल जाएगा, जिस पर क्लिक करके आपको Application open कर सकते है।
  • जिसके पश्चात आपको उस Application पर अपने आप को रजिस्टर करना है।
  • रजिस्ट्रेशन करने के पश्चात आप उस Application का इस्तेमाल करना शुरू कर सकते हैं, जिसके पश्चात आप सबसे बेहतरीन Video Status बनाना शुरु कर सकते हैं।
  • यह आपको कई प्रकार की Features मिलते हैं।
  • उन सभी का इस्तेमाल आप आसानी से कर सकते हैं।
  • अब आप जो भी Status बनाते हैं उन्हें अपने Storage में और कर सकते हैं।
  • इसके लिए आपको उस Application को स्टोStorageरेज के लिए और Internet के लिए Permission देनी होगी।
  • अब आप आसानी से Status Making Application का इस्तेमाल कर सकते हैं।

Status बनाने वाला App Download कैसे करें संबंधित FAQ’s

सबसे अच्छा Status App कौन सा है?

Status Saver Video Download सबसे बेस्ट Status Downloader and Maker Application है। आज के समय इस Application को 10 करोड़ से अधिक लोगों ने Download किया है। यह Application Shri Ganesha Labs के द्वारा बनाई गई है।
आज के समय इसकी प्लेस्टोर पर रेटिंग 4।6 पॉइंट की है। इसका मतलब यह है कि हर पांच में से 4।6 लोगों ने इस Application को सबसे बेहतरीन Application बताया है। इसलिए आप यह समझ सकते हैं कि यह Application कितना अच्छा है। इस Application के माध्यम से आप Photo, GIF Image, Video, News Status इत्यादि सब कुछ Download कर सकते हैं।

Status Download करने के लिए सबसे बेस्ट Application कौन सा है?

Whatsapp Status Saver आज के समय Whatsapp का Status Download करने के लिए बेस्ट Application है। यह Application आपको बेहतरीन क्वालिटी के अंतर्गत Whatsapp के Status Download करने का ऑप्शन प्रदान करता है, और इस Application के द्वारा आप किसी भी Whatsapp पर Status या स्टोरी को आसानी से Download कर सकते हैं।

सामने वाले व्यक्ति को पता भी नहीं चलता है, कि आपने कभी उनकी स्टोरी Download की है ,या आपने उनकी स्टोरी देखी है। यहां से आप किसी भी व्यक्ति की Whatsapp स्टोरी देख भी सकते हैं, और सामने वाले व्यक्ति को पता भी नहीं चलता है।

Whatsapp Status Download करने के लिए कौन सा App?

Whatsapp Status Download करने के लिए कई Application आज के समय मौजूद हैं। इनमें से सबसे पहला Application Whatsapp सेवर Application है, इसके पश्चात Status सेवर Downloader for Whatsapp है.
 
इन के पश्चात Status सेवर, Status Sticker Saver, Save Video Status for Whatsapp, Status Download for Whatsapp, Video Status for Whatsapp, Status saver Video Downloader, Save Video Status Story Saver यह सभी Whatsapp Status Download करने के महत्व इन Application है, जिन्हें आप आज Play Store से Download कर सकते हैं।
 

Video बनाने वाला App कौन सा है गूगल?

कई सारे Application आज के समय Video बनाने वाले Application हैं जैसे कि फेसबुक, टि्वटर, Instagram, lyrical.ly, mAst, MBit, vido, boo, venlow, buzo, bit।ly, inbeast, myphoto lyrical video, इत्यादि Video बनाने वाले बेस्ट Application है।
 
इन Application का इस्तेमाल करके आप Status बना सकते हैं और साथ ही साथ आकर्षक और Attractive Video बना सकते हैं। हालांकि इन Application को इस्तेमाल करने के लिए आपको एक भी रुपया देने की आवश्यकता नहीं है।

क्या Whatsapp Status Saver Free है?

Whatsapp Status Saver बिल्कुल मुफ्त है। इसे इस्तेमाल करने के लिए आपको किसी भी प्रकार से पेमेंट करने की आवश्यकता नहीं है। लेकिन यह एक Third Party Application है, जिसका मतलब यह है कि यदि आप इस Application के द्वारा अपने Whatsapp को इस्तेमाल करना चाहते हैं तो आपको अपने Whatsapp का एक्सेस इस Application के अंतर्गत देना होता है।
 
जो कि कई बार कुछ Application के अंतर्गत खतरा भी पैदा कर सकता है, कि आप अपने Privacy का Access Third Party को दे रहे हैं। लेकिन यदि पैसे की बात है तो यह बिल्कुल मुफ्त है। आपको Whatsapp Status saver इस्तेमाल करने के लिए पैसे देने की आवश्यकता नहीं है।

निष्कर्ष: Status banane wala app download

दोस्तों, आज के लेख में हमने आपको बताया है कि Status banane wala app download कैसे करें। इसके अलावा हमने Status वाला Application के बारे में आपको और भी कई प्रकार की जानकारी उपलब्ध कराई है।

हम आशा करते हैं कि आज का हमारा यह लेख पढ़ने के पश्चात आप यह समझ चुके होंगे, कि Status banane wala app download कैसे करें। यदि आप कोई सवाल पूछना चाहते हैं तो कमेंट बॉक्स में कमेंट कर सकते हैं।

About BloggingCity Editorial Team 243 Articles
BloggingCity.in आप लोगों के साथ Paise Kaise Kamaye, Blogging, SEO, Bussiness Ideas, Share Market, Apps, Gaming और सामान्य ज्ञान से सम्बंधित जानकारी साझा करने के लिए बनाई गयी है! यहाँ पर हम सिर्फ उन्हीं तरीकों के बारे में लिखते है जिन्हे हम खुद आजमाए हुए है की काम करते है या देख रहे है की दूसरे लोग उस काम से पैसे कमा रहे हैं! BloggingCity.in पर आने के लिए आपका दिल से धन्यवाद!

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*