Penny Stocks kya hai, Penny Stock kya hai in Hindi, penny stocks kya hai definition in hindi, Penny Stock kya hai details in hindi, Penny Stocks kya hai full details, Penny Stock kya hai full details in hindi, Penny stock kya hai full information in hindi, Penny Stocks खरीदने चाहिए या नही, penny stocks kya hota hai, what is penny stock in Hindi, penny stock kya hai list in Hindi, penny stock kya hai name list in hindi
दोस्तों आज हम इस आर्टिकल मे Penny Stock kya hai, Penny Stocks in hindi के बारे मे सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त करेंगे।
Penny Stocks Kya hai यह विषय शेयर मार्केट हमेशा सर्चा मे रहा है क्योंकि जब भी कोई न्यू investor मार्केट मे पैसे invest करने की सोचता है तो वो सबसे पहले Penny Stock के बारे मे जानकारी प्राप्त करता है ताकि उसे बहुत अधिक रिटर्न्स मिल सके।
दोस्तों यह बात वास्तव मे सही है की बहुत कम पैसो से आप Penny Stock मे ज्यादा मुनाफा कमा सकते हो लेकिन इसके लिए आपको सबसे पहले Penny Stocks kya hai के बारे मे जानकारी प्राप्त करनी चाहिए।
Penny Stock मे प्रॉफिट के साथ नुकसान भी ज्यादा है लेकिन आप सही तरीके से शेयर मार्केट मे invest करते है तो आपको प्रॉफिट ज्यादा और नुकसान बहुत कम होगा इसलिए आपको यह Penny Stocks kya hai in Hindi आर्टिकल को अंतिम बिंदु तक पढ़ना है ताकि आप Penny Stocks in Hindi से जुडी सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त कर पाहेगे।
Post Contents:
Penny Stocks क्या हैं? (What is Penny Stocks in Hindi)
Penny Stocks का मतलब ऐसे शेयर से है जिनकी Share Market मे बहुत कम कीमत होती है, यानी ऐसे स्टॉक share market की trading मे कम प्राइज पर ट्रेड होते है।
नये investor share market मे ज्यादातर Penny Stock पर invest करते है क्योंकि उन्हें कम पैसो मे ज्यादा stock मिल जाते है और उसके साथ ही penny stock मे रिटर्न भी ज्यादा होता है इसलिए जोखिम से बचने के लिए वे प्रारभिक दौर मे इन stock को खरीदना पसंद करते है।
Penny Stock definition in hindi
Share market मे जिन कंपनी के stock की प्राइज 10 या 20 rupaye से कम होती है उन्हें “Penny Stock” कहते है।
Penny Stock शेयर मार्केट के अन्य शेयरों से अलग होते है क्योकि उन दोनों की कीमतों में बहुत अंतर होता है, और Penny Stocks में मुनाफा भी अधिक होता है।
लेकिन Penny Stocks मे रिटर्न ज्यादा होने के साथ इसमें Risk भी बहुत होती है यानी जितनी सम्भावना प्रॉफिट कमाने की है उतनी सम्भावना लॉस होने की होती है
दोस्तों आपके मन मे ये सवाल आ रहा होगा की अगर Penny Stock मे भी Risk ज्यादा होती है तो फिर Share Market के अन्य Stock और Penny stock मे क्या अंतर रहा?
Share Market मे जो कंपनी बर्बाद हो चुकी हो या फिर उनकी वैल्यू खत्म हो गई हो, ज्यादातर उन कंपनी के Stock, Share Market मे Penny Stocks के रूप मे उपलब्ध होते है।
लेकिन फिर भी ज्यादातर लोग Penny Stock मे investment करते है इसका मुख्य कारण इनकी प्राइज कम होने से इसमें ज्यादा उप और डाउन आना हो सकता है।
विस्तार से पढ़ें: शेयर मार्केट की सम्पूर्ण जानकारी, और कैसे सीखें?- Share Market Kya hai
Investor Penny Stock को क्यों खरीदते हैं?
दोस्तों हम ये जान चुके है की Penny Stocks kya hai और ज्यादातर नये investor Share Market मे Penny Stocks in Hindi को खरीदना पसंद करते है लेकिन इसका क्या कारण हो सकता है की इसमें ज्यादा जोखिम होने पर भी investor penny stock मे पैसे लगाते है।
इसके कारणों को हम इन्हे कुछ पार्ट मे विभाजित कर समझने की कोशिश करेंगे।
अधिकांश Investor का Penny Stock को खरीदने के मुख्य कारण निम्न है-
01. Penny Stocks का मूल्य कम होता है
आमतौर पर जो बिज़नेस डाउन हो चूका हो या उस कंपनी के शेयर बहुत ही कम कीमत पर मार्केट मे मिलते है उन्हें हम Penny Stocks कहते है।
इसलिए ज्यादातर छोटे छोटे निवेशक Penny Stock की कीमत के तरफ ही आकर्षित होते हैं, क्योंकि उन स्टॉक की प्राइज अन्य शेयर की तुलना मे बहुत कम होती है।
दोस्तो यह भी सत्य है की हम Penny Stock को सिर्फ 1 रुपए में भी खरीद सकते हैं इसलिए अगर किसी के पास 10 रूपये भी है तो आपको उस कंपनी के 10 share मिल जाएंगे, जबकि वहीं पर अगर आप किसी अन्य कंपनी के शेयर खरीदते है तो उसके एक शेयर की कीमत हजारों मे होती है।
Share Market मे कम कीमत पर investor बहुत सारे Penny Stock खरीदकर पैसे कमाते है।
02. Penny Stock मे रिटर्न ज्यादा होता है
Penny Stock पर रिटर्न्स भी ज्यादा होता है क्योंकि कि अगर कोई शेयर सिर्फ 2 रुपये की कम कीमत पर मिल रहा है, तो उस शेयर की प्राइज दो से तीन गुना होने मे कोई समय नहीं लगता है।
जैसे की अगर किसी ने 10 हज़ार रुपयों मे Penny Stock के 5 हज़ार शेयर ख़रीदे है ( 2 रूपये per Stock ) और फिर Penny Stock की प्राइज 4 रूपये हो जाती है तो उस investor के लगाए हुए पैसे डबल हो जाते है यानी उसको दो गुना profit हो जाता है।
03. Penny Stock के वृद्धि की संभावना ज्यादा होता है
Penny Stock के शेयर की कीमत कम होने से उनके बढ़ने की संभावना ज्यादा होती है क्योंकि Penny Stock वाली कंपनियां बिल्कुल छोटी होती हैं या उनका बिजनेस छोटे जगह पर हो रहा होता है, जिसको भविष्य मे बड़े स्तर पर करते है तो उन शेयर की कीमत भी बढ़ जाती है।
इसलिए ज्यादातर लोग छोटे स्तर की कम्पनी के Penny Stock मे investor करने मे इच्छुक रहते है।
दोस्तों आपने HDFC Bank का नाम तो सुना ही होगा और आज हम ये भी जानते है की इस Bank के शेयर की कीमत बहुत ज्यादा है लेकिन क्या आपको पता है की कभी HDFC Bank के शेयर भी Penny Stock थे।
क्योंकि जब इस कंपनी या Bank की शुरुआत हुई थी तब इस Bank का बिज़नेस बहुत छोटे स्तर पर था और उस समय इसके Penny Stock कम कीमत पर उपलब्ध थे लेकिन जब से इस Bank ने अपने बिज़नेस को बड़े स्तर पर किया है तभी से इसके stock की कीमत बढ़ गई है।
इसीलिए लोग अगला एचडीएफसी बैंक का शेयर खरीदने के चक्कर में पड़े रहते हैं ताकि उन्हें आने वाले समय मे बहुत प्रॉफिट हो सके और इसीलिए वह अच्छे पेनी स्टॉक्स की तलाश करते रहते हैं।
मित्रो अगर आपने किसी बड़ी कंपनी मे उस समय invest किये होते जब वह कंपनी Penny Stock मे थी यानी की जब कंपनी का साइज और मार्केट वैल्यू बहुत कम थी तो आपका पैसा कई गुना होकर आपको रिटर्न दे चुका होता।
इन तीन मुख्य कारणों की वजह से ही अधिकांश छोटे investor Penny Stock मे पैसे Invest करने की रूचि रखते है।
Penny Stock लोकप्रिय क्यों होते हैं?
छोटे investor Penny Stock को ज्यादा पसन्द करते है इस कारण इन्हे लोकप्रिय बनाया गया है क्योंकि की ये बहुत कम कीमत पर मिलते है।
जो लोग शेयर मार्केट मे नये होते है वे ज्यादातर Tips के पीछे पड़े रहते है जिनकी कम पैसे मे अच्छा प्रॉफिट कमाने की मांग होती है फिर ऐसे लोग Penny Stock मे इन्वेस्टमेंट करने लग जाते है इसलिए Penny Stock ज्यादा लोकप्रिय है।
शेयर मार्केट मे Penny Stock स्थित नहीं रहता है यानी ये stock कभी भी High और low हो सकते है इसलिए कोई लोग इस स्टॉक से ज्यादा पैसे कमा लेते है और कोई बहुत सारा नुकसान कर लेते है और जिन्होंने इस शेयर मे अच्छा प्रॉफिट कमाया उनकी नज़र मे Penny Stock पॉपुलर हो जाता है।
पेनी स्टॉक्स के बारे में जानने योग्य बातें
- Penny Stocks का शेयर बाजार मे बहुत कम कीमत पर कारोबार किया जाता है।
- इंडिया के शेयर बाजार मे Penny Stock की कीमत 10 रूपये से भी कम होती है।
- शेयर मार्केट मे इनका कारोबार बहुत कम किया जाता है।
- Penny Stock की कीमतों मे बहुत उतार-चढ़ाव आते रहता है इसलिए Technical रूप से इन शेयर का अनुमान नहीं लगाया जा सकता है।
- Penny Stock को कम पैसो मे ज्यादा शेयर खरीद सकते है।
- Penny Stock मे रिटर्न दर ज्यादा होती है लेकिन उसके साथ लॉस भी होने की संभावना हो सकती है।
- जो कंपनी मार्केट मे नयी है या जिसका बिज़नेस कम स्तर पर है उसके स्टॉक शेयर मार्केट मे Penny Stock के रूप मे उपलब्ध होते है।
Penny Stock मे ज्यादा Risk क्यों होती हैं?
Share Market मे जिस कंपनी के शेयर बहुत अधिक होते है उसकी तुलना मे penny stock वाली कंपनी मे ज्यादा risk मानी जाती है।
लेकिन Penny Stock मे जितनी सम्भावना नुकसान होने की है उतनी ही सम्भावना Stock मे प्रॉफिट कमाने की होती है।
हर कंपनी जो शेयर मार्केट मे होती है उनके Stock होते है और हम सिर्फ शेयर मे पैसे invest नहीं करते है बल्कि हम उन Stock के जरिए उस कंपनी के बिज़नेस मे पैसे invest करते है।
इसलिए हम कभी कभी किसी गलत या जिसकी मार्केट मे वैल्यू डाउन हो रही हैं उनमे Penny Stock खरीद लेते है तो हमारा नुकसान हो जाता है।
Share Market के Penny Stock मे ज्यादा Risk को आसानी से समझने के लिए हम इनके कारणों को पार्ट मे विभाजित कर समझेंगे।
01. सही जानकारी नहीं होने से
अगर हम Penny Stock के बारे मे Internet पर जानकारी को खोजते है, तो हमें इस stock के बारे मे सही से जानकारी नहीं मिल पाती है।
आमतौर पर कोई कंपनी बड़े प्रोजेक्ट पर काम करती है या फिर उनके Stock मे अचानक Bull (उछाल) आ जाता है, तो ऐसी खबरों को ही इंटरनेट पर ज्यादा दिखाया जाता है।
इसलिए अगर हमें Penny Stock के बारे मे सही से जानकारी नहीं होती है या जानकारी का अभाव होने से Penny Stock हमारे लिए जोखिम भरे हो जाते है।
02. Technical जानकारी कम होने के कारण
दोस्तों हम जानते है की Penny Stock की प्राइज बहुत कम होती है, और इन Stock मे कभी भी उत्तराव-चढ़ाव आता रहता है इसलिए हम Penny Stock की Technical Information नहीं निकाल पाते है।
Share Market को सबसे ज्यादा Technical information से Analysis किया जाता है, लेकिन हम Penny Stock का सही से Analysis नहीं कर पाने के कारण ये हमारे लिए जोखिम भरा हो सकता है।
03. Penny Stock का ऑपरेटर के द्वारा प्राइज बढ़ाने या घटाने के कारण
Share Market मे किसी कंपनी के Stock मे अचानक तेजी से चढ़ाव आना किसी के द्वारा बढ़ा इन्वेस्टमेंट हो सकता है अर्थात कोई Oprater या बढ़ा investor अचानक किसी कम्पनी के स्टॉक के बहुत सारे लॉट खरीदता है तो उसकी प्राइज बढ़ जाती है।
ऐसी घटना Penny Stock मे ज्यादा देखने को मिलती है क्योंकि इस स्टॉक की प्राइज बहुत कम होती है इसलिए इन्हे कोई भी operator हैंडल कर सकता है यानी मार्केट मे उत्तराव-चढ़ाव ला सकता है।
किसी Operator के द्वारा छोटी कंपनी के स्टॉक को संचालित करना बहुत आसान है।
कई बार ऐसे Penny Stock मे तेजी लाने के लिए इन्हे प्रचारित कर दिया जाता है, जैसे कि YouTube पर विज्ञापन चलाकर या News लेख लिखने वाली वेबसाइट को पैसे देकर। C. O. D. E: SM1503MD
04. Penny Stock मे अचानक तेजी या घटाव आना
आपने हमेशा देखा होगा कि Share मार्केट मे सबसे ज्यादा तेजी या घटाव Penny Stock मे होती है और एक समय के बाद उन्हें upper सर्किट मिलने लगता है जिससे उन्हें खरीदना मुश्किल हो जाता है।
और अगर हम उस समय Penny Stock को खरीद लेते है तो जब किसी कारण वस Share Market मे घटाव या मंदिड़िया चलती है, या कोई कंपनी पूरी तरह से बर्बाद हो जाती है तो हमारे ख़रीदे हुए Share की कीमत भी घट जाती है।
इसलिए किसी भी कंपनी के share उनकी कीमत या चार्ट देखकर नहीं खरीदने चाहिए बल्कि उस कंपनी के कारोबार को देखना और उनकी financial स्थिति को देख कर खरीदना चाहिए।
बेहतर Penny Stock कैसे ढूंढे?
Share Market मे एक अच्छा Penny Stock ढूंढना बहुत मुश्किल होता है क्योंकि ऐसी कंपनीयों के बारे मे जानकारी बहुत कम है जिनके Stock की प्राइज बहुत कम है और future मे डिमांड ज्यादा है, इसलिए Penny Stock मे जोखिम बहुत अधिक है।
एक अच्छा Penny Stock खोजने के लिए आपको इंटरनेट की साहयता लेनी चाहिए जिसमे आपको Penny Stock से जुडी कंपनी की रिसर्च करनी है और उनके Share History और Chart को Analysis करना चाहिए।
Share Market के Chart मे दो color देखने को मिलगे जिसमे RED और Green शामिल है, जिसकी साहयता से इस बात का अनुमान लगाया जा सकता है की कौनसी कंपनी के Share मे उत्तराव-चढ़ाव हो रहा है।
Share Market मे RED और Green Color का मतलब निम्न प्रकार है-
RED Line का मतलब
दोस्तों सामान्य रूप से RED Color का मलतब खतरा होता है और Share Market मे भी RED line का मतलब खतरा होता है लेकिन ये उन सामान्य खतरे से थोड़ा अलग होता है।
यानी अगर किसी कंपनी के Chart मे उसके Share की स्थिति RED line की हो रही है तो इसका मतलब उस कंपनी के Share की प्राइज और वैल्यू कम हो रही है।
Green Line का मतलब
Share Market मे अगर किसी कंपनी के stock चार्ट मे Green Line प्रदर्शित हो रही है तो इसका मतलब की कंपनी के stock की वैल्यू और प्राइज बढ़ रही है।
Penny Stock मे भी ऐसे ही होता है आपको ज्यादा उन share को खरीदना चाहिए जिसके चार्ट मे Green line लगातार बढ़ रही होती है।
लेकिन कभी कभी Share Market मे गिरावट आने से Chart की Green line भी अचानक RED हो जाती है इसलिए ये उन Investor पर डिपेंड करता है की वो कितनी जोखिम ले सकता है।
भारत में सबसे अच्छे Penny Stock की List
- Vodafone Idea
- Trident
- Urja Global
- RVNL
- IRFC
- IRCON International
- IDFC First Bank
- Sawaca Business Machines Ltd
- FCS Software Solutions Ltd
Penny Stock के फायदे और नुकसान
जब हम शेयर मार्केट मे Penny Stock खरीदते है तो वहाँ पर हमारे लिए प्रॉफिट और नुकसान दोनों होने की संभावना होती है।
इसलिए हम इस पार्ट मे Penny Stock के फायदे और नुकसान दोनों को बहुत ही आसानी से समझेंगे।
Penny Stock के फायदे | Penny Stock के नुकसान |
Penny Stock की कीमत बहुत कम होती है इसलिए हम इसमें कम पैसो मे अधिक लाभ कमा सकते है। | इसमें कोई भी ऑपरेटर बहुत आसानी से Stock को ऑपरेट कर सकता है और शेयर की कीमत को ऊपर-नीचे करके आपको भर्मित कर सकते है। |
Penny Stock की प्राइज कम होने से कोई भी इन Stock को बड़ी संख्या मे खरीद सकता है और इस पर बहुत अधिक लाभ प्राप्त कर सकता है अर्थात जीतने ज्यादा Stock की Quinity होंगी उतना ही ज्यादा Stock पर प्रॉफिट होगा। | Penny Stock कीमतें बिना किसी वजह के ऊपर-नीचे होती रहती हैं, जब भी किसी Penny Stock वाली कंपनी की अचानक बुरी खबर आती है तो Penny Stock की प्राइज तेजी से डाउन हो जाती है जिससे investor को काफ़ी ज्यादा नुकसान हो जाता है। |
छोटी कंपनी होने के कारण इसमें ग्रोथ की संभावनाएं ज्यादा हैं। | Penny Stock मे ऐसी भी कंपनी आती है जो की बर्बाद हो चुकी हो या उसका मार्केट मे वैल्यू बहुत कम होती हैं। |
Penny Stock मे अचानक उत्तराव- चढ़ाव होता है जिससे Stock की प्राइज 2 से 4 गुना हो जाती है। | लेकिन कभी कभी Penny Stock लगातार डाउन भी जा सकता है, जिससे investor को बहुत नुकसान हो जाता है। |
ये भी पढ़े:
- Tangible Assets क्या है? (पूरी जानकारी) | Tangible Assets Kya hai
- Intangible Assets क्या है? (पूरी जानकारी) | Intangible Assets kya hai
- राजनीति में पैसे कैसे कमाए
- Instagram reels से पैसे कैसे कमाएं
- Online Paise Kaise Kamaye App (10 Apps)
- बिना पैसे के पैसे कैसे कमाए (40 तरीके)
- शेयर मार्केट की सम्पूर्ण जानकारी- Share Market Kya hai
Penny Stock kya hai से संबधित FAQs
भारत में पेनी स्टॉक क्या है?
Share Market मे ऐसी कंपनी जिनका बिज़नेस छोटे स्तर पर है या बर्बाद हो चूका हो, ऐसी कंपनी के share कम प्राइज मे उपलब्ध होते है उन्हें Penny Stock कहते है, जिनकी मार्केट prize 10 रुपय से कम होती है।
Share Market में कम कीमत वाले शेयर कौन कौन से हैं?
भारत में कम कीमत वाले शेयर निम्न प्रकार के है-
Suzlon Energy Ltd.
Reliance Power Ltd.
RattanIndia Power Ltd.
Jaiprakash Power Ventures Limited.
MSP Steel & Power Ltd.
Share मार्केट मे Stock खरीदने का सही समय क्या है?
Share मार्केट मे Stock खरीदने का सही समय 2:00 PM पर होता है इस समय शेयर की कीमत में उछाल भी आ चुका होता है।
ट्रेडिंग कैसे की जाती है?
शेयर मार्केट मे ट्रेडिंग करने के लिए आपके पास ट्रेडिंग अकाउंट और डीमैट अकाउंट होना बहुत जरूरी है, क्योंकि उनके बिना आप ट्रेडिंग नहीं कर सकते है।
ट्रेडिंग अकाउंट की साहयता से शेयर मार्केट मे कम कीमत पर Stock लेकर उन्हें प्राइज बढ़ने पर बेचना होता है।
Penny Stock में invest करने में कितनी Risk होती है?
शेयर मार्केट मे ऐसा कोई शेयर नहीं है जिसमे जोखिम नहीं होती है यानी अगर आपको शेयर मार्केट मे पैसे invest करने है तो उसमे risk तो होंगी और उसी तरह Penny Stock मे भी risk होती है।
निष्कर्ष : Penny Stock kya hai in Hindi
आज के इस लेख मे हमने Penny Stocks kya hai, Penny Stock kya hote hai, Penny Stock in hindi के बारे मे अच्छी तरीके से समझा है और इसके साथ ही हमने Penny Stock के लाभ और हानि के बारे मे पढ़ा है ताकि आप भी जान सको की Penny Stocks in Hindi को खरीदना चाहिए या नहीं।
दोस्तों हम आशा करते है की आपको आज Penny Stocks kya hai के बारे मे बहुत ही अच्छे तरीके से समझ मे आया होगा और आपको Penny Stocks kya hai in Hindi मे कोई प्रश्न नही रहा होगा।
Leave a Reply