Post Contents:
Google AI Bard और Chatgpt में अंतर – Google AI Bard Vs Chatgpt
आज के समय में Google AI Bard चैटबोट और Chat gpt के बिच में जबरदस्त कम्पटीशन चल रहा है लेकिन लोगो का मानना है की दोनों चैटबोट के अपने अपने फायदे है और ये दोनों सभी के लिए उपयोगी हो सकते है।
जब दो पॉपुलर कंपनी चैटबोट कोई लॉन्च करती है तो उसमे कोई न कोई अंतर तो जरूर होता है इसलिए इस भाग में हम जानेगे की Google AI Bard और ChatGpt में क्या अंतर है?
लेकिन गूगल ने अभी तक बार्ड चैटबोट की ज्यादा जानकारी साझा नहीं की है लेकिन अलग अलग लोगो के लिए बार्ड और चैटजीपीटी के अलग मत सामने आरहे है।
Google AI Bard | Chat gpt |
Google AI Bard ताज़ा से ताज़ा सवालों के जवाब देने में सक्षम है। | Chatgpt 2021 के बाद की जानकारी के सवालों के जवाब देने में असक्षम है इसके पास सिर्फ 2021 से पहले का Data है। |
Google AI Bard अभी तक लोगो के उपयोग में नहीं आया है यानि की अभी तक इसका सिर्फ नोटिफिकेशन ही जारी किया है। | Chatgpt लोगो के उपयोग में भी है और बहुत ही लोग इसका उपयोग भी कर रहे है। |
इसके पास अपना खुद का Data है यानी Google के पास हर डाटा है जो डायरेक्ट Bard से लिंक है। | Chatgpt भी Data Reading Google से ही करता है इसलिए इसका access Direct नहीं है। |
AI Bard Google और alphabet का ही एक न्यू AI प्रोडक्ट है। | Chatgpt एक AI कंपनी OpenAI का एक चैटबोट प्रोडक्ट है। |
Google AI Bard के आने से Google Search में क्या फर्क आहेगा
अभी यह अनुमान लगाना मुश्किल है की AI Bard के आने से गूगल सर्च में क्या फर्क आहेगा क्योंकि एआई Bard अभी तक टेस्ट मोड में भी नहीं लाया गया है अभी तक सिर्फ इसकी जानकारी लोगो में भी साझा की है।
लेकिन गूगल ने AI Bard के ब्लॉग में कुछ फोटो सैंपल साझा की है जिसमें यह दिखाया गया है की बार्ड चैटबोट का उपयोग आप सीधे सर्च बार से कर सकते है वहाँ पर आपको आपके सवालों के जवाब एक चैटबोट के फॉर्मेट में निचे ही प्रदान किया जाहेगा।
लेकिन कुछ विशेषज्ञ का मानना है की AI Bard के आने के बाद गूगल ब्लॉग पर भी ट्रैफिक कम हो जाहेगा क्योंकि बार्ड का चैटबोट सर्च परिणाम से जुडा होगा तो लोगो के सवालों के जवाब गूगल बार्ड के माध्यम से डायरेक्ट ही प्रदान करेगा जिससे लोगो को अपने उत्तर के जवाब मिल जाहेगे तो लोग ब्लॉग वेबसाइट पर जाना कम पसंद करेगें।
लेकिन दोस्तों जो भी हो अभी तक ऐसा कुछ भी नहीं हो रहा है क्योंकि गूगल ने एआई बार्ड को अभी पब्लिक्ली उपयोग में नहीं लाया है।
Google AI Bard Kya Hai से संबंधित FAQS
Google AI Bard कब लॉन्च किया जा रहा है?
Google AI Bard चैट बोट कोई फरवरी 2023 में लाँच किया जा रहा है।
AI Bard क्या है?
AI Bard गूगल द्वारा बनाया गया एक AI Chatbot है जो कठिन से कठिन सवालों के जवाब देने में कारगर है और Bard में LaMDA लैंग्वेज मॉडल का उपयोग किया गया है।
Google AI Bard में कौनसी टेक्नोलॉजी उपयोग में आई है?
Google AI Bard चैटबोट में LaMDA टेक्नोलॉजी का उपयोग किया गया है जिसमें यह एक लैंग्वेज मॉडल है जोगी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस में भाषा के उपयोग में की जाती है।
ये भी पढ़े:
- Tangible Assets क्या है? (पूरी जानकारी) | Tangible Assets Kya hai
- Intangible Assets क्या है? (पूरी जानकारी) | Intangible Assets kya hai
- राजनीति में पैसे कैसे कमाए
- Instagram reels से पैसे कैसे कमाएं
- Online Paise Kaise Kamaye App (10 Apps)
- बिना पैसे के पैसे कैसे कमाए (40 तरीके)
- शेयर मार्केट की सम्पूर्ण जानकारी- Share Market Kya hai
निष्कर्ष: Google AI Bard Kya Hai in Hindi
दोस्तों आज के इस लेख में हमने जाना की Google AI Bard Kya Hai, और Google AI Bard कैसे काम करता है? और Google AI Bard से संबंधित विभिन्न प्रकार की जानकारी कोई प्राप्त किया है।
AI Bard चैटबोट में हमने ये भी जाना की Google AI Bard और Chatgpt में क्या अंतर है? और हमने विभिन्न गहरे मुद्दों पर भी बात की जिमसे हमने जाना की AI Bard के आने के बाद क्या होगा।
मित्रो हम आशा करते है की आपको Google AI Bard Kya Hai से संबंधित लेख पसंद आया होगा और Google AI Bard चैटबोट की जानकारी भी आपके लिए उपयोगी रही होंगी।
Leave a Reply